सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news

  • Home
  • सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news

सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news, Media/News Company, .

SACHCHAI KI SOCH Newspaper Is Registered with Government of India by RNI,Under Ministry of Information and Broadcasting (India) This is Official social media Facebook Account page.

दूर दूर तक कोई नहीं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का तीसरा चंद्र मिशन चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग किया।
23/08/2023

दूर दूर तक कोई नहीं।
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) का तीसरा चंद्र मिशन चंद्रयान-3 चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग किया।

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त...
15/08/2023

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की अनेकानेक शुभकामनाएं। आइए, इस ऐतिहासिक अवसर पर अमृतकाल में विकसित भारत के संकल्प को और सशक्त बनाएं। जय हिंद!

27/07/2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राजकोट दौरा:

03:10 हीरासर हवाई अड्डे पर आगमन

03:15 बाईरोड टर्मिनल बिल्डिंग पर पहुंचेगी

03:15 से 3:30 बजे तक एयरपोर्ट के टर्मिनल भवन का निरीक्षण कर उद्घाटन

03:40 टर्मिनल बिल्डिंग से बाय रोड एमआई-17 हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।

03:45 हीरासर हवाई अड्डे से राजकोट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान

04:05 राजकोट हवाई अड्डे पर आगमन

04:10 राजकोट हवाई अड्डे से बायरोड रेसकोर्स स्थल तक

04:15 रेसकोर्स स्थल पर आगमन

04:15 से 5:30 बजे तक रेसकोर्स मैदान में सभा को संबोधित करेंगे

05:30 रेसकोर्स ग्राउंड से राजकोट हवाई अड्डे के लिए प्रस्थान

05:40 से 6:30 बजे राजकोट से बोइंग से प्रस्थान कर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचेंगे

कुन्नूर में जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर दुर्घटना: "गहरे अफसोस के साथ, अब यह पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनर...
08/12/2021

कुन्नूर में जनरल बिपिन रावत हेलिकॉप्टर दुर्घटना: "गहरे अफसोस के साथ, अब यह पता चला है कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और उसमें सवार 11 अन्य लोगों की मौत हो गई है।"

05/10/2021

और उसके सहयोगी और कल रात डाउन हो गए थे

यह पहला मामला होगा जहां दुनिया भर के तीनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सेवा घंटों के लिए बंद कर दी गई है

तीनों साइटों ने आज सुबह 4 बजे परिचालन फिर से शुरू कर दिया। हालांकि, गति अभी भी धीमी है

03/10/2021

सतीश मानशिंदे लड़ेंगे केस- सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, जानें माने वकील सतीश मानशिंदे गिरफ्तार आरोपियों का केस लड़ेंगे. रिया चक्रवर्ती का केस सतीश मानशिंदे ने ही लड़ा था. वे बॉम्बे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.

03/10/2021

एनसीबी की एक टीम ने क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में शनिवार शाम को गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर छापा मारा था.

03/10/2021

क्रूज़ ड्रग्स मामले में शाहरुख के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को NCB ने किया गिरफ्तार, शाम 7 बजे आरोपियों की होगी कोर्ट में पेशी.

26/08/2021

Govt has forwarded 9 names recommended by the Supreme Court collegium for appointment of judges in the top court to the President for final approval, a call is expected to be taken "shortly", say govt sources

24/08/2021

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को जमानत मिली।

24/08/2021

Big Braking
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे.
Narayan Rane arrested.

दिल्ली: 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
15/08/2021

दिल्ली: 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये ...
13/08/2021

मेरे ट्विटर को बंद करके वो हमारी राजनीतिक प्रक्रियाओं में दखल दे रहे हैं। ये देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर एक हमला है, ये राहुल गांधी पर हमला नहीं है। मेरे 19-20 मिलियन फॉलोअर्स हैं, आप उन्हें नकार रहे हो: राहुल गांधी, कांग्रेस.

हमारा लोकतंत्र खतरे में है, हमें संसद में बोलने की अनुमति नहीं है, मीडिया पर नियंत्रण है और मुझे लगा कि ट्विटर एक प्रकाश की किरण है जिस पर हम अपने विचार लिख सकते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, ट्विटर एक निष्पक्ष प्लेटफॉर्म नहीं है: राहुल गांधी, कांग्रेस.

22/06/2021

जूनागढ़ से द्वारका तक आसमान में लगभग 1 मिनट तक चमकती चीजें देखने को मिली।

रात के समय आसमान में उल्का जैसी चीज देखने को मिली।

भायावदर और आसपास में पहले जमीन मैं संदिग्ध धमाके हुए और फिर रौशनी वाली चीजें आसमान में दिखी।

21/06/2021

गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में वैष्णो देवी पुल और गांधीनगर खोदियार पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद रहे।

21/06/2021

ईरान के नए राष्ट्रपति को इसराइली पीएम ने बताया ‘तेहरान का जल्लाद’.

ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के चुनाव जीतने के बाद दुनियाभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

इसी बीच उसके धुर प्रतिद्वंद्वी इसराइल ने दुनिया को ‘जाग जाने’ के लिए कहा है.

इसराइल के नए प्रधानमंत्री नेफ़्टाली बेनेट ने कहा है कि यह ‘क्रूर जल्लाद का शासन’ है.

बेनेट ने दुनिया की शीर्ष ताक़तों को आगाह किया है कि ईरान के साथ परमाणु समझौते में लौटने से पहले यह अंतिम बार ‘जाग जागने’ वाली कॉल है.

बेनेट ने यह टिप्पणी रविवार को अपनी कैबिनेट की पहली बैठक के दौरान कही.

कट्टरपंथी नेता रईसी शनिवार को 62% मतों के साथ ईरान के नए राष्ट्रपति चुने गए थे. इस चुनाव के दौरान ऐतिहासिक रूप से ईरान में सबसे कम मतदान हुआ था.

1988 में ईरान-इराक़ युद्ध के बाद राजनीतिक क़ैदियों को सामूहिक फांसी देने में भागीदारी के कारण अमेरिका ने रईसी पर प्रतिबंध लगाए थे. रईसी ने उस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

यरूशलम में हुई इसराइल के नए प्रधानमंत्री बेनेट की कैबिनेट की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि ‘ख़ामेनेई (ईरान के सर्वोच्च नेता) उन सभी लोगों में से जिन्हें चुन सकते थे, उन्होंने तेहरान के जल्लाद को चुना, जो ईरानियों के बीच में बदनाम है और जो मौत की समितियों का नेतृत्व करता रहा और सालों तक हज़ारों ईरानी नागरिकों को मारा.’

ईरान के परमाणु समझौते का भविष्य फिर अधर में, बातचीत रुकी.
Credit

18/06/2021

गुजरात :राज्य के 28 जिलों के 121 तालुकाओं में भारी से हल्की बारिश दर्ज की गई,

गुरुवार को राज्य के 28 जिलों के 121 तालुकाओं में भारी से हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, राज्य में औसतन 11 इंच बारिश हुई है। नवसारी के गणदेवी तालुका में सबसे अधिक 6 इंच बारिश दर्ज की गई है। हालांकि, राज्य में 42 तालुका ऐसे हैं जहां बारिश नहीं हुई है। राज्य के 150 तालुकों में, शून्य से पचास मिलीमीटर तक, 48 तालुकों को दो से पांच इंच और 11 तालुकों को पांच से दस इंच मिला है। सबसे ज्यादा बारिश नवसारी में हुई। नवसारी जिले के गणदेवी तालुका में 6 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है. नवसारी और जलालपुर तालुकों में 3 इंच बारिश हुई है। खेरगाम तालुका में 2 इंच बारिश हुई है जबकि चिखली तालुका में एक इंच से अधिक बारिश हुई है। समय पर बारिश होने से नवसारी जिले के किसान खुश हैं। इसके अलावा कुछ अन्य जिलों में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है। अंबाजी, कच्छ, मेहसाणा, जूनागढ़, जामनगर, राजकोट ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई। अगले दो से तीन दिनों तक राज्य के अधिकांश शहरों में सामान्य से भारी बारिश का अनुमान है। उधर, दक्षिण गुजरात में भारी बारिश की भविष्यवाणी के बाद एसडीआरएफ की टीम को दक्षिण गुजरात भेजा गया है.

क्रेडिट :खबर डीडी गुजरात.

18/06/2021

मुंबई में ब्लैक फंगस के शिकार हुए तीन बच्चों की आंख निकालनी पड़ी है
ब्लैक फंगस का कहर, मुंबई में 3 बच्चों को गंवानी पड़ी आंख, एक लड़की डायबिटीज की शिकार ,जानकारी के मुताबिक, तीनों ही बच्चे कोरोना से रिकवर हो चुके थे, लेकिन बाद में ब्लैक फंगस का शिकार हो गए.

09/06/2021

नितिन गडकरी की जुबान फिसली:केंद्रीय मंत्री बोले- मुझे बहुत खुशी है कि कोविड से देश में अनेक लोगों को ऑक्सीजन की कमी के कारण जान गंवानी पड़ी.

05/06/2021

ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम.वेंकैया नायडू के निजी ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया: उपराष्ट्रपति कार्यालय.

27/05/2021

रामदेव की बढ़ती जा रहीं मुश्किलें, IMA ने दिल्ली पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत

27/05/2021

Sputnik V, the third vaccine approved in India will be available through the Apollo Hospitals from the 2nd week of June: Shobana Kamineni, Executive Vice-chairperson, Apollo Hospitals.

सुबोध कुमार जायसवाल ने आज CBI निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।
26/05/2021

सुबोध कुमार जायसवाल ने आज CBI निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला।

Night curfew timing has been changed in 36 cities of Gujarat. Now, the curfew will remain in force between 9 pm and 6 am...
26/05/2021

Night curfew timing has been changed in 36 cities of Gujarat. Now, the curfew will remain in force between 9 pm and 6 am (instead of 8 pm to 6 am): Chief Minister Vijay Rupani

26/05/2021

We are searching news reporters & typing expert if already knowledge in this field please contact.

16/05/2021

चक्रवात ‘ताउते’ ने मचाई तबाही, केरल-कर्नाटक-गोवा के बाद अब गुजरात की तरफ बढ़ा, कई लोगों की मौत.

04/05/2021

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ANI को बताया है कि IPL को इस सत्र के लिए स्थगित जा रहा है।

02/05/2021

उत्तराखंड: हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर के जिलाधिकारी ने 'कोरोना कर्फ्यू' को 6 मई सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है।

बिग ब्रैकिंग  :दीदी  ने ठीक ही कहा था खेला होबे...हो गया खेल. लेकिन ममता अपनी सीट नंदीग्राम नहीं बचा पाई. 1620 वोट से सु...
02/05/2021

बिग ब्रैकिंग :दीदी

ने ठीक ही कहा था खेला होबे...हो गया खेल. लेकिन ममता अपनी सीट नंदीग्राम नहीं बचा पाई. 1620 वोट से सुवेंदु अधिकारी जीत गए.

Address


Telephone

+919422667992

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सच्चाई की सोच Sachchai ki soch news:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share