JG TV

JG TV Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from JG TV, News & Media Website, .

24/02/2024

पचम्बा के नए थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार यादव ने सम्हाला प्रभार। कहा आम लोगो के लिए हमेसा उपलब्ध हूँ

नरेंद्र कुमार यादव बने पचम्बा थाना प्रभारीगिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दूसरे दिन जिले के 11 थानों में थाना प्रभारियो...
23/02/2024

नरेंद्र कुमार यादव बने पचम्बा थाना प्रभारी
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने दूसरे दिन जिले के 11 थानों में थाना प्रभारियों की नियुक्ति की जिसमे नरेंद्र कुमार यादव को पचम्बा, गौतम कुमार को पीरटांड़, राणा जंग बहादुर को निमियाघाट, जितेंद्र कुमार सिंह को बेंगाबाद,ब्रजेश कुमार को भेलवाघाटी,श्रीकांत कुमार को गुनियथर,अंकित कुमार मनसाडीह,आकाश भरद्वाज भरकट्टा, दीपक कुमार हरलाडीह ,रघुनाथ सिंह गांडेय,मुकेश कुमार पंडित को ताराटांड़ का थाना प्रभारी बनाया गया है

23/02/2024

एक ऐसा पदाधिकारी जिसकी विदाई ने सबको रुला दिया। हमारे चैनल को फॉलो करें

आईपीएल 2024 शिड्यूल जारी हो गया।चुकी इसी दरम्यान लोक सभा चुनाव भी है जिसे देखते हुए सिर्फ 15 दिन का शिड्यूल जारी किया गय...
22/02/2024

आईपीएल 2024 शिड्यूल जारी हो गया।चुकी इसी दरम्यान लोक सभा चुनाव भी है जिसे देखते हुए सिर्फ 15 दिन का शिड्यूल जारी किया गया । बाकी मैचों की शिड्यूल बाद में जारी किया जाएगा

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह के एक दर्जन थाना में थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है  ।जल्दी ही कई अन्य थानों...
22/02/2024

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने गिरिडीह के एक दर्जन थाना में थाना प्रभारियों की नियुक्ति की है ।जल्दी ही कई अन्य थानों के थाना पर प्रभारियों की नियुक्ति की जाएगी। ज्ञात हो गिरिडीह के सभी थाना प्रभारियों का स्थान्तरण दूसरे जिलों में हुवा है जिससे सभी थाना प्रभारी का पद रिक्त हो गया है।

20/02/2024

गिरिडीह को क्या सौगात देंगे मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन

मुख्यामंत्री चम्पई सोरेन गिरिडीह पहुँच गए हैं । वे गिरिडीह स्टेडियम में अबुवा आवास योजना की शुरुवात करेगे इस दौरान कई ला...
20/02/2024

मुख्यामंत्री चम्पई सोरेन गिरिडीह पहुँच गए हैं । वे गिरिडीह स्टेडियम में अबुवा आवास योजना की शुरुवात करेगे इस दौरान कई लाभुकों को पहली किस्त की राशि भी उसके खाते में ट्रांसफर करेगे। मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता,महिला विकास मंत्री बेबी देवी, सत्यानन्द भोक्ता, भी गिरिडीह आये हैं

19/02/2024

मदरसा इमदादिया पचम्बा गिरिडीह में हुवा तालीमी मुजाहरा व खेल मुकाबला।मदरसा के बच्चें हाफिज आलिम के साथ बन रहे डॉक्टर
हमारे चैनल को फॉलो करे

19/02/2024

रेंगते शहर को मिलेगी निजात, गिरिडीह पचम्बा फ़ॉर लाइन का विधायक सुदिब्य सोनू ने किया शिलान्यास

17/02/2024

झारखण्ड।
मंत्री ने कहा अपने सचिव के कप्तानी में बेहतर काम करेगे

17/02/2024
कोंग्रेस की कीच कीच का नुकसान बैधनाथ राम को उठाना पड़ा। दरअसल चम्पई मंत्रिमंडल का आज गठन हुवा जिसमे कोंग्रेस के तीन और जे...
16/02/2024

कोंग्रेस की कीच कीच का नुकसान बैधनाथ राम को उठाना पड़ा। दरअसल चम्पई मंत्रिमंडल का आज गठन हुवा जिसमे कोंग्रेस के तीन और जेएमएम के छह लोगों का नाम शामिल था ।जिसमे बैधनाथ राम का नाम भी शामिल था। राजभवन से उनको सूचना भी आ गई थी। इसी बीच कोंग्रेस के 12 विधायकों ने कोंग्रेस के पुराने मंत्रियों का विरोध कर दिया। जिससे कोंग्रेस समेत पूरी सरकार सकते में आ गई । कोंग्रेस के कीच कीच को देखते हुए चम्पई सोरेन ने एक मंत्री का पद खाली रखने का फैसला लिया। बताया जाता है वैधनाथ राम बीच रास्ते से वापस हो गए। इधर बैधनाथ राम ने इस पर गुस्से का इजहार किया है और कहा है अगर दो दिनों में उन्हें मंत्री नही बनाया गया वो इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने इस घटना को न सिर्फ अपनी बल्कि पूरे दलित समुदाय का अपमान बताया।
इधर कॉंग्रेस के 12 विधायक पुराने मंत्री बनाये जाने से नराज है और अब भी हर हाल में पुराने मंत्रियों को हटाने पर अड़े हुए हैं

16/02/2024

चम्पई सोरेन मंत्री मंडल विस्तार। हफीजुल हसन ने उर्दू में लिया शपथ

15/02/2024

थाना प्रभारी के विदाई में हम हुई लोगों की आँखे
पचम्बा थाना प्रभारी मुकेश दयाल सिंह ने लोगो के दिलो पर राज किया।
हमारे चैनल को फॉलो करे

14/02/2024

मो रफी । नरेंद्र सिंह

कर्मचारियों की लेट लतीफी से डीसी हुए नराज ।गेट पर लगवाया ताला,दो घण्टे बाहर खड़े रहे कर्मीJG TVमंगलवार को गिरिडीह के समाह...
13/02/2024

कर्मचारियों की लेट लतीफी से डीसी हुए नराज ।गेट पर लगवाया ताला,दो घण्टे बाहर खड़े रहे कर्मी
JG TV
मंगलवार को गिरिडीह के समाहरणालय में एक अलग सा ही नजारा देखने को मिला। समाहरणालय के मेन गेट पर ताला लगा हुआ था और करीब करीब सभी विभाग के कर्मी बाहर खड़े थे। समाहरणालय के दोनों गेट बंद थे, जिस कारण कर्मी अंदर नही जा पा रहे थे। करीब दो घंटे तक सभी को बाहर खड़ा रहना पड़ा। बताया जाता है यह नजारा देख आम लोग की सोच में थे आखिर माजरा क्या है । तो माजरा हम बताते हैं बताया जाता है कि समाहरणालय के मुख्य गेट पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर ताला लगाया था।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को उपायुक्त की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक होनी थी। जिसे देखते हुए उपायुक्त श्री लकड़ा ने सभी कर्मियों को नौ बजे तक कार्यालय पहुंचने का निर्देश दिया था, लेकिन आदत से मजबूर सभी कर्मी फिर लेट से पहुंचे थे। उपायुक्त जब कार्यालय पहुंचे तो उनके चैम्बर में भी ताला लटका हुआ था और कई विभागीय कर्मी भी अनुपस्थित थे, जिससे उपायुक्त नाराज हो गए और समाहरणालय के मुख्य गेट पर ही ताला लगवा दिया। परिणाम स्वरूप करीब दो घंटे तक कार्यालय कर्मी मुख्य गेट से बाहर खड़े रहे और बारिश में भीगते रहे। उपायुक्त के इस सख्त रुख की आम लोगों में काफी चर्चा है और लेट लतीफी के आदि कर्मियों के खिलाफ इस कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं.

12/02/2024

साइबर अपराध मुक्ति की ओर गिरिडीह, भागे भागे फिर रहे हैं साइबर अपराधी, ईडी को सौंपी जा सकती है एक साइबर अपराधी की रिपोर्ट
हमारे चैनल को follow ( फॉलो करे)

9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 25 मोबाइल फोन सहित कई समान बरामद।साइबर अपराधियों के लिए काल बनी गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर 9 स...
12/02/2024

9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 25 मोबाइल फोन सहित कई समान बरामद।
साइबर अपराधियों के लिए काल बनी गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 25 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 23 एटीएम,17पासबुक,4पेनकार्ड और 13आधार कार्ड भी बरामद की गई है। पुलिस कप्तान दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की विभिन्न थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर रहे है। सूचना मिलते ही साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी करते हुए 9 साइबर अपराधियों को दबोचा गया. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे,गूगल पर पंच किए हुए नंबर पर कॉल आने पर सेक्सटॉर्सन करने एंव सकॉट सप्लायर बन कर पैसे की ठगी करते है।वर्क फ्रॉम होम का झांसा देकर,फर्जी सिम का इस्तेमाल कर आम लोगों को झांसा में लेकर ठगी करते है,जिसमें मुख्य सरगना चंदन कुमार जो बजाज फायनांस का बैंक कर्मी बनकर लोगों से पैसे का ठगी करता है।

गिरिडीह के अकरम अंसारी ने बढ़ाया झारखंड का नामगिरिडीह के तेलोडीह निवासी अकरम अंसारी ने मुंबई के बाद कोलकाता मैराथन में भ...
11/02/2024

गिरिडीह के अकरम अंसारी ने बढ़ाया झारखंड का नाम

गिरिडीह के तेलोडीह निवासी अकरम अंसारी ने मुंबई के बाद कोलकाता मैराथन में भी बाजी मारकर गिरिडीह का नाम रोशन किया है। अकरम अंसारी ने 21 जनवरी 2024 को मुंबई मैराथन को कम्पलीट करके मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद अकरम ने कोलकाता मैराथन को भी कम्पलीट करके मेडल अपने नाम किया है। अकरम ने मुंबई व कोलकाता मैराथन में मेडल जीतकर गिरिडीह जिले के साथ झारखंड का भी मान बढ़ाया है। वह अब 25 फरवरी को दिल्ली मैराथन में भी भाग लेंगे। बताया कि कोलकाता मैराथन में 42 किमी की दौड़ को 6 घंटे 45 मिनट में पूरा करना था। जिसे उन्होने 4 घंटे 50 मिनट में पूरा कर लिया।

10/02/2024

पुलिस आम लोगों की दोस्त, लेकिन अपराधियो की खैर नही। एसपी दीपक कुमार शर्मा -
हमारे चैनल को follow करें

झारखण्ड के चतरा में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो जवान शहीद हो गए और तीन घायल  हो गए । एक जवान ...
07/02/2024

झारखण्ड के चतरा में पुलिस और TPC उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें दो जवान शहीद हो गए और तीन घायल हो गए । एक जवान को एयरलिफ्ट कर राँची ले जाया गया है।

07/02/2024

झारखण्ड में खेल प्रतिभा का खान

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लोगो को दी बड़ी सौगात अब 100 यूनिट की जगाह  125 यूनिट बिजली मुफ्त झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सो...
07/02/2024

मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन लोगो को दी बड़ी सौगात अब 100 यूनिट की जगाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त

झारखण्ड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन मुख्यमंत्री का पद संभालते ही पूरे जोश के बाद पूरे एक्शन मुड़ में है। बुधवार को
मुख्यमंत्री ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित समीक्षा बैठक मे कई निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के मुख्य निर्देश....

अब बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट की जगाह 125 यूनिट बिजली मुफ्त

अबुआ आवास योजना की स्थाई प्रतीक्षा सूची बने। इस योजना के तमाम विसंगतियों को तुरंत दूर करने का निर्देश। इसके साथ इस योजना के दुरुपयोग और गलत इस्तेमाल किए जाने पर कार्रवाई का भी प्रावधान किया जाए।

सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश।

सरकार द्वारा धान क्रय को लेकर किसानों को समय पर राशि का भुगतान सुनिश्चित करें।

हरा राशन कार्डधारियों को हर महीने अनाज देने और पीडीएस डीलरों के कमीशन बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द पूरी करें।

जनजातीय भाषाओं के लिए शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द पूरी हो।

12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को गुरुजी क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने की पहल जल्द शुरू होनी चाहिए।

5 वर्ष से पुराने सभी सड़कों की मरम्मत कराने का भी मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 15000 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का मरम्मत किया जाना है। इसमें 9000 किलोमीटर सड़क की मरम्मति की स्वीकृति दी जा चुकी है ।

सिदो- कान्हू क्लब के गठन की प्रक्रिया जल्द पूरी करने को कहा। अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूरे राज्य में 28 हज़ार सिदो-कान्हू क्लब का गठन हो चुका है और इसके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है। सभी रजिस्टर्ड क्लब को हर वर्ष 25 हज़ार रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ग्रामीण गाड़ी योजना को तुरंत चालू करने का भी निर्देश दिया। अधिकारियों ने कहा कि इस योजना के तहत 80 गाड़ियां खरीदी जा चुकी है और एक सप्ताह में इसे चालू कर दिया जाएगा।

रांची और बोकारो में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर हो रही पहल की भी जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि बोकारो मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति मिल चुकी है और रांची मेडिकल कॉलेज के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। वहीं, रिनपास, रांची के परिसर में मेडिको सिटी बनाया जाएगा। मंत्रीपरिषद से इस प्रस्ताव को अप्रूवल मिलने के बाद इंफ़्रास्ट्रक्चर तैयार करने का काम शुरू कर दिया जाएगा।

यूनिवर्सल पेंशन स्कीम के लिए 50 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाली महिलाओं के चयन का अभियान शुरू करने का दिया निर्देश।

अनुसूचित जाति- अनुसूचित जनजाति छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों के भोजन इत्यादि की व्यवस्था और बहूमंजिला छात्रावास के निर्माण को लेकर भी दिया निर्देश।

325 प्रखंड स्तरीय स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का विस्तार करें

नावाडीह, पोटका चाकुलिया और बंदगांव में बनेंगे नए कॉलेज।

विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया जल्द शुरू हो।

मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत सभी जिलों में पशु मेला लगाया जाय।

एक लाख बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण शीघ्र शुरू हो।

दाखिल -खारिज का निष्पादन और लगान रसीद समय पर निर्गत हो ।

06/02/2024

चम्पई सोरेन के विश्वास मत के समर्थन में गरजे गिरिडीह विधायक सुदिब्य कुमार

06/02/2024

बदले जायेगे गिरिडीह के सभी थाना प्रभारी। अपराधियो के लिए गिरिडीह में कोई जगह नहीं-एसपी दीपक कुमार शर्मा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड के बोकारो से रांची जाने के दौरान रामगढ़ में राहुल गाँधी की नजर साइकिल में कोयला ढ...
05/02/2024

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान झारखण्ड के बोकारो से रांची जाने के दौरान रामगढ़ में राहुल गाँधी की नजर साइकिल में कोयला ढो रहे लोगों पर पड़ी। राहुल गाँधी ने यात्रा रोक कर उनसे बात की और कोयला साइकिल भी चलाया

02/02/2024

चम्पई सोरेन बने मुख्यमंत्री। आलमगीर आलम और सत्यानन्द भोगता बने मंत्री । 37 विधायक निकले हैदराबाद। हमारे पेज को फॉलो करें।

02/02/2024

गिरफ्तारी के बाद हेमन्त सोरेन ने कहा मन की बात

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JG TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share