आपन मोतिहारी

  • Home
  • आपन मोतिहारी

आपन मोतिहारी डिजिटल प्रचार-प्रसार के लिए संपर्क करें ... www.motiharidiary.blogspot.com

विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए सकीबुल  के हाथ मे बिहार की कमान बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता विजय ह...
19/12/2024

विजय हजारे टूर्नामेंट के लिए सकीबुल के हाथ मे बिहार की कमान

बीसीसीआई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता विजय हजारे क्रिकेट टूर्नामेंट(50 ओवर) के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) ने बिहार टीम की घोषणा कर दिया हैं।सकीबुल गनी को एक बार फिर बिहार टीम का कप्तान नियुक्त किया गया हैं।

ज्ञात हो कि हाल ही में सम्पन्न मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी बिहार की कमान सकीबुल गनी के हाथ मे ही थी।इस टूर्नामेंट में 353 रन बनाकर सकीबुल गनी सर्वोच्च स्कोरर भी रहे थे।

इस सत्र के रणजी ट्रॉफी में भी बतौर बल्लेबाज उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।रणजी ट्रॉफी के पदार्पण मैच में व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी सकीबुल गनी के नाम पर हैं।सकीबुल गनी पू.चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से सम्बद्ध खिलाड़ी हैं।

इसीडीसीए सचिव रवि राज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विगत वर्षो में रणजी ट्रॉफी,विजय हजारे टूर्नामेंट और मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में सकीबुल गनी ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया।वह अपने प्रदर्शन के बदौलत विगत 4-5 वर्षो से लगातार बिहार टीम की बल्लेबाजी के स्तंभ बने हुए हैं।

21 दिसंबर 2024 से 18 जनवरी 2025 तक आयोजित इस टूर्नामेंट में बिहार का पहला मुकाबला 21 दिसंबर को मध्यप्रदेश से होगा।यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

सकीबुल गनी के बतौर कप्तान के रूप में चयन पर बीसीए गवर्निंग काउंसिल कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम, इसीडीसीए अध्यक्ष आकर्षण आदित्व,सचिव रवि राज, संयुक्त सचिव कन्हैया प्रसाद, क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, सेलेक्शन कमिटि सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन व अमित कुमार गुड्डु,वरिष्ठ खिलाड़ी संत कुमार, रवि चुटुन,शैलेन्द्र मिश्र बाबा,गुलाब खान,अभिषेक कुमार छोटू(कोच) ने बधाई व उनके भविष्य के लिए शुभकामना दिया हैं।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय   के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति.मोतिहारी। महात्मा गाँधी कें...
07/12/2024

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति.

मोतिहारी। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय द्वारा राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि भारत गणराज्य के उपराष्ट्रपति माननीय श्री जगदीप धनखड़ थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबे के राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर थे। सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह उपस्थित थे। इस दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति महेश शर्मा ने की व विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।

दीक्षांत समारोह की शुरुआत शैक्षणिक शोभा यात्रा के साथ सशस्त्र सीमा बल की धुन पर हुआ। राष्ट्रगान के पश्चात विश्वविद्यालय की कुलगीत का गायन हुआ। मां सरस्वती की प्रतिमा व बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के द्वारा उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, सूबे के राज्यपाल राजेंदे विश्वनाथ आर्लेकर, सांसद राधामोहन सिंह, कुलाधिपति डॉ. महेश शर्मा एवं सांसद राधा मोहन सिंह को उत्तरीय, संकट मोचन की प्रतिमा व महात्मा गांधी का जीवन चक्र चरखा देकर सम्मानित किया गया।

विश्वविद्यालय के कूलानुशासक प्रो. प्रसून दत्त सिंह ने विवि के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव को उत्तरीय, संकट मोचन की प्रतिमा व महात्मा गांधी का जीवन चक्र चरखा देकर सम्मानित किया।

स्वागत वक्तव्य के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय शोध का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। विश्वविद्यालय नित प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। हाल ही में एनआरआईएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय 20वां स्थान प्राप्त की है और भविष्य में नेक विजिट की तैयारी भी विश्वविद्यालय कर रहा है। विश्वविद्यालय अनेक संस्थाओं के साथ एमओयु हस्ताक्षर कर रहा है। विद्यार्थियों के लिए कहा कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय के ब्रांड एंबेसडर हैं।

स्वागत भाषण के पश्चात विश्वविद्यालय के कुलानुशासक द्वारा उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची जारी की गई। जिसमें 121 छात्र स्नातक से, 265 स्नातकोत्तर और 47 छात्र पीएचडी से शामिल थे।
स्वर्ण पदक उपराष्ट्रपति के द्वारा दिया गया जिसमें, अंजली सिंह- कुलाधिपति स्वर्ण पदक, सुनीधी- कुलाधिपति स्वर्ण पदक, श्वेता सिंह- कुलाधिपति स्वर्ण पदक, द्विज्यपाल- कुलाधिपति स्वर्ण पदक, राहुल राजेश गुप्ता- कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया।
हेमंत वर्मन- स्वर्ण पदक, हिमांशु रंजन- स्वर्ण पदक, नवीन कुमार- स्वर्ण पदक व मानवी भार्गव- स्वर्ण पदक को स्वर्ण पदक दिया गया।

मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा की यह धरती ऐतिहासिक पृष्ठभूमि है। सत्याग्रह के लिए, अहिंसा के लिए। जिसका नतीजा आजादी के आंदोलन में बड़ा बदलाव लाने के लिए सक्रियता से लोग जुड़े। यहां के लोग राष्ट्रवाद व राष्ट्र चेतना की भावना से ओत-प्रोत है। इस विश्वविद्यालय से जो भी अध्ययन होगा वह राष्ट्रीय चेतना के लिए समर्पित है। नेशन फर्स्ट के लिए समर्पित है। इस विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू आयी थी और द्वितीय दीक्षांत समारोह में मैं खुद यहां आया हूं, इस क्षण को मैं हमेशा याद रखूंगा। उन्होंने कहा कि नदी में एक स्थान पर रहने के लिए भी कदम ताल जरूरी है। वैसे ही हमारे जीवन में भी अध्ययन बेहद ही जरूरी है। बच्चा जब जन्म लेता है तो आगे बढ़ता है गिरता है और वह वही से चलना सीखता हैं। हमे कभी नही डरना चाहिए। आगे बढ़ते रहना चाहिए। आज भारत अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में अपना मिसाल कायम कर रहा है। सभी निर्णय पारदर्शिता के साथ लिए जा रहे हैं। विकसित भारत की संकल्पना किसी एक व्यक्ति से नहीं बल्कि 140 करोड़ लोगो के मेहनत से होगी। गांधी जी ने प्रकृति से प्रेम करने को कहा था लेकिन जिसे हम भूल गए हैं। इसे वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री जी का योजना एक पेड़ मां के नाम काम आएगा। हमें स्वदेशी की तरफ आने की भी जरूरत है। हमें वोकल फोर लोकल होने की जरूरत है। पहले देश की विदेशी मुद्रा भंडार काफी कम हुआ करती थी, लेकिन वर्तमान समय में विदेशी मुद्रा भंडार भरा हुआ है।
उन्होंने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रण लेना चाहिए कि वह विश्वविद्यालय को फंड दे चाहे वह कितना भी हो। हमें अपने परिवेश से बाहर निकल कर सोचने की जरूरत है। बिहार की है धरती सांस्कृतिक विरासत की मिसाल है । यहां डॉ. राजेंद्र प्रसाद से लेकर कर्पूरी ठाकुर हुए। आज के समय में भारत की प्रगति समुद्री ,धरती और आकाश तीनों क्षेत्र में प्रगति कर रहा है । 2047 की मैराथन मार्च की कर्मधार युवा है।

सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सभी उपाधि प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई व मंगलकामना दिया। कहा, यह दीक्षांत समारोह चंपारण के लिए गर्व का विषय है,जो इतनी भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व समर्पण का फल आज उन्हें मिल रहा है। विद्यार्थी इस विश्वविद्यालय के प्राण व धुरी हैं। भले आज यहां से उपाधि प्राप्त करके जा रहे हैं लेकिन उनका संबंध विश्वविद्यालय से सदैव रहेगा। छात्रों की प्रसिद्ध ही हमारे विश्वविद्यालय की भी प्रसिद्ध है। विद्यार्थियों से कहा कि जीवन का हर दिन सीखने का अनुभव होगा और हर दिन नई परीक्षा देनी होगी। भविष्य में जब भी विद्यार्थी विश्वविद्यालय आए तो सफल होकर आये।

राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा की सभागार मे उपस्थित सभी लोग बधाई के पात्र है। आज उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों का दीक्षा का अंत हो रहा है, शिक्षा का नही। शिक्षा बाहर से हर हर व्यक्ति, हर चुनौतियों से प्राप्त होगी। शिक्षा आप सभी के व्यक्तित्व का निर्माण करेगा तो ही राष्ट्र का निर्माण संभव हो पाएगा।

कार्यक्रम का समापन राष्टगान के साथ शैक्षणिक शोभायात्रा के विपरीत चलने से हुई।

शादी विवाह में सुरक्षा देने का मोतीहारी पुलिस Motihari Police का पहल काफी सराहनीय है. (Copy Past) ... शादी समारोह में सु...
20/11/2024

शादी विवाह में सुरक्षा देने का मोतीहारी पुलिस Motihari Police का पहल काफी सराहनीय है.

(Copy Past) ... शादी समारोह में सुरक्षा देने के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात की पहल की हो रही है सराहना.

हरसिद्धि थाना को राजद के प्रदेश महासचिव नवल किशोर प्रसाद ने पुत्री की शादी समारोह में आने का दिया आमंत्रण.

22 नवंबर को मुरारपुर में होनी है शादी....नवल ने कहा, भगवान स्वरूप है मोतिहारी के एसपी।



Motihari Police

Hurry up, come and choose your own collection
03/11/2024

Hurry up, come and choose your own collection

16/10/2024
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगों का जीवन अब हो जाएगा आसान: महापौरमोतिहारी। शहर अंतर्गत मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तका...
29/09/2024

कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगों का जीवन अब हो जाएगा आसान: महापौर

मोतिहारी। शहर अंतर्गत मेन रोड स्थित नवयुवक पुस्तकालय परिसर में रोटरी क्लब मोतिहारी की ओर से तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू हो गया। भगवान महाबीर विकलांग सहायता समिति, रांची के सहयोग से शुरू शिविर का समापन मंगलवार को होगा। सोमवार को बड़ी संख्या में शहर-शहर, गांव-गांव से पहुंचे दिव्यांगों की अधिकृत टीम ने जांच की।

विदित हो कि पिछले एक माह से रोटरी क्लब की ओर से शिविर को लेकर सामाजिक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा था, जिसमें दो सौ से अधिक दिव्यांगों ने अपना ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन कराया था।

पहले दिन टीम ने करीब सौ लोगों की पैर व हाथ ने मापी ली। इससे पहले नगर निगम की महापौर प्रिति गुप्ता, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव, उप महापौर लालबाबू गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्धाटन किया।

महापौर ने कहा कि कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण से दिव्यांगजनों का जीवन अब आसान हो जाएगा। रोटरी का यह कार्य ना सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है।

शिविर में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र से भी पहुंचे थे दिव्यांग

नगर आयुक्त ने कहा कि रोटरी क्लब ने नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाकर समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ी मिशाल पेश की है। उप महापौर ने कहा कि रोटरी क्लब का समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान है। बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान करना अपने आप में बड़ी सेवा है।

रोटरी क्लब ऑफ मोतिहारी के अध्यक्ष डॉ. विवेक गौरव व सचिव अरविंद सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि क्लब की ओर से शुरू ऑनलॉइन रजिस्ट्रेशन अंतर्गत दो सौ दिव्यांगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं ऑन द स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन का कार्य चल रहा। पहले दिन सौ दिव्यांगों के पैर व हाथ की मापी ली गई। कृत्रिम अंग तैयार कर सभी दिव्यांगों को लगाया जाएगा।

शिविर में कार्यक्रम संयोजक राहुल अग्रवाल के अलावा रोटरी क्लब के पदाधिकारियों में अभिमन्यु कुमार, मनीष कुमार, संजय जायसवाल, विभूतिनारायण सिंह, डॉ. एलबी प्रसाद, डॉ. सुबोध कुमार, राजीव जायसवाल, अभिषेक केडिया आदि सक्रिय थे।

अन्नपूर्णा रसोई में बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया भोजन शिविर परिसर में सीता देवी-ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान की ओर से अन्नपूर्णा रसोई लगाया गया था। जहां बड़ी संख्या में दिव्यांग व उनके परिवारिक सदस्यों के अलावा टीम में शामिल सदस्यों ने भोजन ग्रहण किया।

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी चम्पारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्व...
23/09/2024

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन

पूर्वी चम्पारण। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय ( ) राजभाषा प्रकोष्ठ तथा हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वरचित काव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हिंदी पखवाड़ा 2024 के अंतर्गत आयोजित स्वरचित काव्य प्रतियोगिता के निर्णायक समिति में हिंदी विभाग के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह बडगूजर,समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉ.अनुपम वर्मा , पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉक्टर मधु पटेल एवं वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर रवीश चंद्र वर्मा उपस्थित रहे। शिक्षाशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ रश्मि श्रीवास्तव कार्यक्रम की संयोजक थी तथा स्वागत वक्तव्य दिया। हिंदी विभाग की प्रियंका सिंह एवं अपराजिता , अमनदीप कार्यक्रम के सह-संयोजक थे।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह बडगूजर ने कार्यक्रम में उपस्थित निर्णायक समिति एवं सभी प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही ज्ञानग्रह पत्रिका की अगले अंक की घोषणा की गई। समाज कार्य विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर अनुपम वर्मा ने हिंदी भाषा के प्रति अपनी रुचि दिखाई और अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।

उन्होंने कहा कि कविता ज्ञान की भाषा है जो अज्ञानता से ज्ञान की ओर ले जाती है। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ मधु पटेल ने भी सभी प्रतियोगियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

वाणिज्य विभाग के सहायक आचार्य डॉक्टर रवीश चंद्र वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा अपनी स्वरचित कविता का पाठ किया।विश्वविद्यालय के राजभाषा अधिकारी श्रद्धानंद पांडेय ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता के अवसर पर लोकेश पांडेय, निखिल पांडेय, मनीष दिवाकर, कुलदीप , मुकेश , संजीत , आशीष कुमार , विवेक , अनुराग , आयुष रंजन, रूपेश , संजना पांडेय , कविता ,मदन सिन्हा ने अपनी कविता प्रस्तुत की। स्वरचित काव्य प्रतियोगिता के विजेताओं का नाम घोषित किया गया। जिसमें सांत्वना पुरस्कार निखिल पांडेय, तृतीय पुरस्कार संजीत , द्वितीय पुरस्कार लोकेश पांडेय तथा प्रथम पुरस्कार मनीष दिवाकर को प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम के अंत में हिंदी विभाग की शोधार्थी प्रियंका सिंह ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम का सफल संचालन हिंदी विभाग की शोधार्थी अपराजिता द्वारा किया गया।

भागलपुर एवं बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर  14 एवं अंडर 17 टीम रवाना पूर्वी चम्पारण। खेल विभाग, ...
23/09/2024

भागलपुर एवं बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 14 एवं अंडर 17 टीम रवाना

पूर्वी चम्पारण। खेल विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 23/09/2024 से 27/09/2024 तक बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय वॉलीबॉल अंडर 17 बालक प्रतियोगिता 2024-25 एवं दिनांक 20/ 09 /2024 से 29/09/ 2024 तक भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल अंडर 14 बालक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पूर्वी चम्पारण जिला दल बेगूसराय एवं भागलपुर के लिए प्रस्थान किया।

विभिन्न प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों से चयनित जिला वॉलीबॉल एवं फुटबॉल दल को टीम कोच एवं टीम प्रबंधक श्री विजय शंकर राय, म. इस्तेयाक अहमद एवं अनिमेष कुमार एवं सुनील कुमार के देख-रेख में बेगूसराय एवंभागलपुर के लिए रवाना किया गया।

जिला खेल पदाधिकारी श्री अमरेश कुमार ने खिलाड़ियों को अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शारीरिक शिक्षा शिक्षकों में शैलेंद्र कुमार मिश्र, अरविन्द कुमार, सुनिल कुमार, अमित कश्यप, भानु प्रकाश,अरुण कुमार गुप्ता, एवं कार्यालय कर्मी मोहम्मद मोबशिर तथा रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

भाषा, हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक :: प्रो. संजय श्रीवास्तवमोतिहारी: महात्मा गाँधी केंद्रीय ...
23/09/2024

भाषा, हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक :: प्रो. संजय श्रीवास्तव

मोतिहारी: महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के मीडिया अध्ययन विभाग में "हिंदी पत्रकारिता में भाषागत चुनौतियाँ" विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, मुख्य वक्ता भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के संस्कृत विभाग के आचार्य प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय थे। विषय प्रवर्तन मीडिया अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने की। स्वागत संगोष्ठी संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने की।

अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि पत्रकारिता के विद्यार्थी जिस भी क्षेत्र में अपनी पत्रकारिता करना चाहते हैं, उस विषय में उनकी अच्छी पकड़ होनी चाहिए। जिस भी भाषा का उपयोग करें वह संपूर्ण रूप से शुद्ध और तथ्य से परिपूर्ण होनी चाहिए।

उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि विद्वान वक्ताओं को सुनना चाहिए और कौशल को विकसित करना चाहिए। शुद्ध भाषा एक दूसरे को प्रभावित करती है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि अधिकाधिक अपने भाषा में वार्तालाप करें और निज भाषा पर गर्व करें। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हमारी भाषा, हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति व संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक है। जिस का ख्याल पत्रकारिता के विद्यार्थियों को रखनी चाहिए।

हमें अंग्रेजी भाषा से अधिक अपनी मातृ भाषा हिंदी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : सौरभ जोरवाल

बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि हम देशवासी अंग्रेजों के प्रभुत्व से आजाद हो गए परंतु हम आज भी मानसिक तौर पर उनकी भाषा के गुलाम है। हमें अंग्रेजी भाषा से अधिक अपनी मातृ भाषा हिंदी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, ताकि देश को नई दशा दिशा मिले।

उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा पत्रकारिता में अत्यधिक महत्व रखता है तथा पत्रकारिता के विद्यार्थियों को हिंदी भाषा की शुद्धता पर ध्यान देने की आवश्यकता हैं। हम सभी हिंदी भाषा में सोचते हैं तथा एक पत्रकार का अहम कार्य यह होता है कि वह समाज को सरल भाषा में जानकारी उपलब्ध कराएं, जिससे लोगों को सहजता से समझ आ जाएं।

मुख्य वक्ता प्रो. श्रीप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हम भारतवासियों को अपनी मातृभाषा हिंदी पर गर्व होनी चाहिए। आज हिंदी भाषा में अंग्रेजी भाषा का सम्मिलन और व्याकरणीय अशुद्धियां देखी जा रही हैं, जो की हमारे भाषा की गिरावट की ओर संकेत दे रही है।

उन्होंने कहा कि एक पत्रकार में सुनने, बोलने ,लिखने और पढ़ने के गुण विद्यमान होनी चाहिए, जिससे वे शुद्धता पूर्वक अपनी जानकारी को समाज तक पहुंच सकें। उन्होंने विद्यार्थियों में हिंदी भाषा के प्रति शुद्धता व उच्चारण सम्बन्धी विशेष बातों पर बल देते हुए कहा की भाषा से संस्कार का निर्माण होता है तथा संस्कार से संस्कृति का निर्माण होता है।

पत्रकारिता के विद्यार्थियों का आह्वाहन करते हुए कहा कि मातृभाषा को अपने समाज में लोकप्रिय बनाने की जरूरत है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी भाषा में अध्ययन करें और अपने दैनिक जीवन में इसका अधिक से अधिक उपयोग करें।

विषय प्रवर्तन करते हुए विभागाध्यक्ष डॉ. अंजनी कुमार झा ने कहा कि डिजिटल मीडिया के आने से हिंदी पत्रकारिता में भाषागत चुनौतियाँ बढ़ी है। हिंदी पत्रकारिता में भाषा को समृद्ध करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में सरल भाषा के साथ शुद्ध भाषा हो इसकी चिंता करनी होगी। विभिन्न समाचारपत्रों में भाषा की शुद्धता और अशुद्धता का भी जिक्र किया और विद्यार्थियों को हिंदी भाषा के प्रति प्रेरणा प्रदान की।

अतिथियों का स्वागत संगोष्ठी संयोजक डॉ. सुनील दीपक घोड़के ने की। उन्होंने हिंदी और हिंदी पत्रकारिता के प्रति अनुराग विकसित करने और भाषागत चुनौतियों का जिक्र किया।

धन्यवाद ज्ञापन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. परमात्मा कुमार मिश्र ने की। कार्यक्रम में मुख्य नियंता एवं गाँधी परिसर के निदेशक प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डीडीयू के निदेशक प्रो. शिरीष मिश्र, संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉ. श्याम कुमार झा, मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. साकेत रमण, डॉ. उमा यादव, डॉ. सुब्रतो रॉय, डॉ. शिवेंद्र सिंह, डॉ.रवीश चंद्र वर्मा, डॉ. शेफालिका मिश्रा आदि मौजूद थे। मंच का संचालन तुशाल कुमार और पूजा कुमारी के द्वारा किया गया।

अतिथियों का परिचय अंशिका कुमारी, अपूर्वा त्रिवेदी एवं राशि कुमारी ने दिया। चर्चा सत्र में रुचि भारती, गजेंद्र कुमार, अदिति सिंह एवं अंशिका कुमारी द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समुचित जवाब मुख्य वक्ता प्रो श्रीप्रकाश पांडेय के द्वारा दिया गया। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान से हुई।

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता और हिंदी' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजितलखनऊ विश्वविद्य...
13/09/2024

हिंदी दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता और हिंदी' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेन्द्र नगर, लखनऊ के हिंदी विभाग की 'नवज्योतिका' संस्था द्वारा हिंदी दिवस की पूर्व संध्या के अवसर पर 'राष्ट्रीय एकता और हिंदी' विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित की गयी इस संगोष्ठी में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार, के सहायक आचार्य डॉ. श्याम नन्दन विशिष्ट वक्ता के रूप में शामिल हुए। लखनऊ विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के प्रो. पवन अग्रवाल, श्री जयनारायण मिश्र पी .जी .कालेज के डा. रमेश प्रताप सिंह, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय, हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो मंजुला यादव, प्रो अमिता रानी सिंह, डा. अपूर्वा अवस्थी, श्रीमती अंकिता पांडेय, सुश्री मेघना यादव उपस्थित रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वन्दना से हुआ।
अतिथियों का स्वागत पुष्प-पौध और स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। विशिष्ट वक्ता डा. श्याम नंदन ने अपने वक्तव्य में कहा कि साहित्य के स्वरूप निर्माण में जनता की चित्तवृत्ति महत्वपूर्ण होती है।

जनता की चित्तवृत्ति सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कारकों से प्रभावित होती है । साहित्य में ये प्रवृत्तियाँ परिलक्षित होती हैं। साहित्य में प्रकट होने वाली प्रवृत्ति केवल जन- समुदाय की ही नहीं होतीं।

इन‌ प्रवृत्तियों से भाषा के स्वाभाव को भी समझा जा सकता है। हिंदी स्वभावत: समन्वयवादी है। हिंदी सभी भाषाओं के साथ मिलकर चलती है। हिंदी भारत की सभी भाषाओं के साथ भगिनी-भाव रखती है। हिंदी का अन्य भारतीय भाषाओं के साथ भगिनी-भाव और समन्वयवादी स्वभाव देश की एकता को मजबूत करता है।

हिंदी ने राष्ट्रीय आंदोलनों में निर्णायक भूमिका निभाई है। हिंदी ही है, जो देश की सभी भाषाओं के साथ चलकर देश की‌ एकता के सूत्र को मजबूत करती है। हिंदी का सामर्थ्य ही है कि संपर्क भाषा के रूप में हिंदी लगातार बढ़ती जा रही है। तकनीकी के युग में हिंदी तकनीकी से जुड़कर युगीन आवश्यकताओं के साथ खुद को समायोजित कर रही है।

हिंदी सभी भारतीय भाषाओं के सुरक्षा और संवर्धन की गारंटी है। कोई भी विदेशी भाषा भारतीय भाषा के साथ न तो भगिनी भाव रखती है, न ही मैत्री भाव। राजनीतिक कारणों से हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के बीच विभेद उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन राष्ट्रीयता का भाव सभी भाषाओं में समान रूप से दिखाई पड़ता है और यही राष्ट्रीयता का भाव सभी भाषाओं को एक साथ जुड़ने का सूत्र प्रदान करता है।

राष्ट्रीयता के भाव और एकता को मजबूत करने में हिंदी सभी भारतीय भाषाओं का प्रतिनिधित्व करती है। हिंदी भाषा में प्रायः सभी भाषाओं के शब्द मिलते हैं और हिंदी भाषी समाज तथा भारत सरकार लगातार भारतीय भाषाओं की प्रचलित शब्दावली को हिंदी के साथ जोड़ने के लिए काम कर रही है।

निकट भविष्य में हिंदी पूरे भारत की भाषाओं के साथ सांस्कृतिक और राजनीतिक एकता की संवाहक और नेतृत्वकर्ता भाषा के रूप में विकसित होगी।
संगोष्ठी को प्रो. पवन अग्रवाल, डॉ. रमेश प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया। संगोष्ठी के अंत में हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित भाषण प्रतियोगिता और काव्यपाठ प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किये गये।

" #रोटरीवनम" अभियान के तहत जिले में  #शहरी_जंगल का विकास करेगी रोटरी क्लब. 55 हजार पौधे लगाए जाएंगे.मोतिहारी। रोटरी क्लब...
08/07/2024

" #रोटरीवनम" अभियान के तहत जिले में #शहरी_जंगल का विकास करेगी रोटरी क्लब. 55 हजार पौधे लगाए जाएंगे.

मोतिहारी। रोटरी क्लब मोतिहारी के तत्वावधान में रविवार को ढाका में वृहद स्तर पर आयोजित वृक्षारोपण संबंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर अतिथि "रोटरीवनम" के तहत मुख्य अतिथि के रूप मे निशा ग्रेवाल,आईएएस,अनुमंडल पदाधिकारी,सिकरहना शामिल हुई। इस दौरान ग्लोबल वार्मिंग, वृक्षारोपण, शहरी जंगल का विकास, कृत्रिम हाथ-पैर लगवाया जाना आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप मे #निशा_ग्रेवाल_आईएएस, #अनुमंडल_पदाधिकारी_सिकरहना ने बताया कि
भारत में रोटरी के द्वारा बहुत सी सेवाएं दी जा रही हैं।रोटरी एक अंतरराष्ट्रीय, गैर राजनीतिक, गैर धार्मिक संगठन है,जिसके 1.4 मिलियन सदस्य पूरे विश्व में शांति, शिक्षा, फैलोशिप, फ्रेंडशिप एक्सचेंज, भूख, रेन वाटर हार्वेस्टिंग इत्यादि का कार्य निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा के लिए कर रहे हैं.उन्होंने पिछले दिनों ढाका में रोटरी क्लब मोतिहारी द्वारा आयोजित 'सर्वाइकल कैंसर की जांच शिविर' की भी भूरी भूरी प्रशंसा की.

वहीं रोटरी क्लब मोतिहारी के #अध्यक्ष_डॉ_विवेक_गौरव ने बीते दिनों पड़ी भीषण गर्मी पर चिंता जाहिर करते हुए बताया कि हाल में अपने जिले में जिस तरह की भीषण गर्मी पड़ी है उसको देखते हुए हमारी संस्था ने सोचा की सिर्फ वृक्ष लगाने से काम नहीं चलेगा इसके लिए बृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम करना होगा.

✍🏻 रोटरीवनम अभियान के तहत शहरी जंगल का विकास

उन्होंने बताया कि उनकी संस्था द्वारा पूरे जिले में कई चरणों में शहरी जंगल का विकास किया जाएगा और इसे "रोटरीवनम" के रूप में पहचान दी जाएगी. इसके तहत ही प्रथम चरण का कार्यक्रम ढाका में आयोजित किया गया है.

उन्होंने बताया कि रोटरी क्लब मोतिहारी इस वर्ष अपनी स्थापना के 55 वाँ वर्ष मना रही है और हमलोगों ने तय किया है कि इस वर्ष हम लोग पूरे जिले में 55 हजार वृक्ष लगाएंगे. मां प्रकृति के लिए हम लोगों की ओर से यह रिटर्न गिफ्ट होगा।

✍🏻 कृत्रिम हाथ-पैर वितरण के लिए तीन दिवसीय शिविर

क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले माह में रोटरी मोतिहारी सैकड़ो मरीजों का जिनके हाथ पांव नहीं है उनके लिए मुफ्त में कृत्रिम हाथ-पाँव लगाने की तीन दिवसीय शिविर का आयोजन करेगी जिसकी विस्तृत घोषणा शीघ्र की जाएगी.

उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोजेक्ट डायरेक्टर रोटरीयन ई. विभूति नारायण सिंह ने कहा कि हमारा क्लब हंड्रेड परसेंट पीएचएफ क्लब है, जिसके प्रत्येक सदस्यों ने एक हजार डालर का दान सामाजिक कार्यों के लिए रोटरी फाउंडेशन में किया है.

कार्यक्रम के दौरान आज वृक्ष लगाने के साथ-साथ रोटरी क्लब मोतिहारी के द्वारा दिया हुआ RO, वाटर कूलिंग सिस्टम का उद्घाटन भी एसडीओ निशा ग्रेवाल के द्वारा किया गया।

ढाका नगर परिषद के अध्यक्ष जमील अख्तर ने भी कहा कि रोटरी के ऐसे कार्यों में नगर परिषद हमेशा सहयोग करेगी. हरित ढाका की जो हमारी सोच है उसके लिए जो रोटरी के द्वारा कार्य किया जा रहा है, प्रशंसनीय है, और ढाका को हरा भरा बनाने के लिए हम लोग निश्चित रूप से रोटरी क्लब मोतिहारी का सहयोग लेंगे.

जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम का संयोजन डॉ सुधीर कुमार गुप्ता ने किया. वहीं रोटरी क्लब के सचिव अरविंद सर्राफ ने धन्यवाद ज्ञापन किया. इस दौरान रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डॉ एल बी प्रसाद ,डॉ विनेश चौधरी,मनीष कुमार,रोहित शाह, विकास कुमार,डॉ अमित कुमार,धर्मेंद्र नारायण डॉ सुबोध सिंह,आशीष सोनी,अभिमन्यु कुमार,श्रवण कुमार, विद्याव्रत जायसवाल,श्याम कुमार, राहुल गुप्ता के साथ-साथ अनुमंडलीय अस्पताल के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण एवं ढाका नगर के सम्मान्यीय नागरिक उपस्थित रहें.

28/04/2024

U-16 क्रिकेट टीम(पू.च.) के चयन के लिए ट्रायल शुरू

पूर्वी चम्पारण। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन(बीसीए) द्वारा आयोजित श्यामल सिन्हा(U-16) क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन(इसीडीसीए) ने जिला क्रिकेट टीम पू.च.(U-16) के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल का शुभारंभ कर दिया.

इसीडीसीए सचिव रवि राज के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि स्थानीय स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी के क्रिकेट ग्राउंड पर यह चयन प्रक्रिया 28 अप्रैल और 29 अप्रैल को चलेगा।

इसीडीसीए चयनसमिति सदस्य रामप्रकाश सिन्हा, सुबोध कुमार,संजय कुमार टुन्ना,इब्राहीम लोधी और अभिषेक कुमार छोटू के देख रेख में चयन प्रक्रिया संपादित होगी।इसके लिए इसीडीसीए ने विवेक कुमार को बतौर कन्वेनर नियुक्त किया है।

आज 28 अप्रैल को 108 खिलाड़ियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया।कल के ट्रायल के उपरांत कैम्प के लिए खिलाड़ियों की सूची इसीडीसीए जारी करेगा।

मौके पर बीसीए टूर्नामेंट कमिटि कन्वेनर सह इसीडीसीए उपाध्यक्ष ज्ञानेश्वर गौतम,क्लब प्रतिनिधि अय्याज अहमद,खिलाड़ी प्रतिनिधि मधुरेन्द्र सिंह व ब्यूटी कुमारी, गुलाब खान,मो.आलम,मनी बनर्जी,फैसल,रेहान इत्यादि की उपस्थिति रही।

Address

Motihari
845401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपन मोतिहारी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आपन मोतिहारी:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share