11/11/2021
Wecome,
दोस्तो अगर आप credit कार्ड का इस्तेमाल करते है और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी कुछ बातें जानना चाहते है, तो आज हम आपके credit कार्ड से जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं।
नीचे CRED app का लिंक दिया है, आप उसे अपना bill आसानी से भर सकते है।
https://app.cred.club/spQx/50fd855b
Credit कार्ड क्या होता है ?
क्रेडिट कार्ड आपको बैंक की तरफ से दी जाने वाली एक सुविधा है, जो पहले पैसे खर्च करने और बाद में उसे चुकाने की सहूलियत देता है. आप क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं.
साधारण सी भाषा मे क्रेडिट कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमे आपको क्रेडिट लिमिट प्रोवाइड की जाती है। क्रेडिट लिमिट का मतलब उस पैसे से है जिसे आप अपने क्रेडिट कार्ड से use कर सकते है या आप कह सकते है कि बैंक की तरफ उधार दिया गया पैसा है।
अगर आप समय पर क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं चुकाते तो आपको उस पर जुर्माना भरना पड़ता है. हर बिलिंग साइकिल के अंत में आपको बिल की न्यूनतम रकम जरूर चुकानी चाहिए. क्रेडिट कार्ड का बिल जेनरेट होने और खरीदारी करने के बीच आपको 50-60 दिन की कर्जमुक्त अवधि मिलती है.
और सबसे अच्छी बात यहा है कि जो क्रेडिट कार्ड पर आपको दिया गया उधार पैसा या लिमिट आप use करते है तो आपको ब्याज(Interest)नही देना होता है।
पर ये पैसा आपको 50-60दिन के भीतर आपको वापस बैंक को भरना पड़ता है।
Credit लिमिट कैसे दी जाती है ?
आपको credit लिमिट आपके बैंक ट्रांसेक्शन और अगर आपके ऊपर कोई loan है तो उनका स्टेटस देख कर दी जाती है, उसे हम CIBIL या CREDIT स्कोर कहते है।
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है?
भारत में क्रेडिट कार्ड के प्रकार
ट्रैवल क्रेडिट कार्ड ट्रैवल क्रेडिट कार्ड की मदद से आप फ्लाइट, बस और रेल टिकट, कैब बुकिंग व अन्य बहुत कुछ पर छूट प्राप्त कर सकते हैं. ...
फ्यूल क्रेडिट कार्ड ...
रिवॉर्ड क्रेडिट कार्ड ...
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड ...
सेक्योर्ड क्रेडिट कार्ड
कितनी सैलरी होनी चाहिए?
बैंकों ने ₹15000₹ की न्यूनतम मासिक वेतन
आप अपनी पसंद से या फिर उन्हें जो बैंक ज्यादा पसंद है वह क्रेडिट कार्ड उस बैंक से लेते हैं क्रेडिट कार्ड को लेने के लिए भारत के अधिकतर ब
Credit कार्ड को Apply कैसे करे।
क्रेडिट कार्ड को Apply करना बेहद आसान है,
1.पहला तरीका :
इसके लिए आपको, आपके उसे बैंक से सम्पर्क करना पड़ेगा जिस बैंक में आपका खाता है। अगर आपके बैंक में अच्छा ट्रांसक्शन है तो बैंक आगे रहकर आपको कॉल कर देगा, अगर आपके पास कॉल आता है तो आप बैंक जाकर संपर्क करे।
ऐसे डायरेक्ट किसी को अपने डाक्यूमेंट्स न दे।
2. तरीका नंबर 2 क्र :
आपको हम ये बता बता दे कि कई ऐसे बैंक है जो आपको आपके cibil स्कोर के आधार पर क्रेडिट कार्ड देते है, उसमे ये जरूरी नही है कि आपका उस बैंक में खाता हो। आप उन बैंक से सम्पर्क कर सकते है।
3. तरीका नम्बर 3:
बैंक बहुत सारे ऐसे employee को hire करके रखती है जो क्रेडिट कार्ड का काम करते है आप उनसे संपर्क कर सकते है।
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार का होता है?
क्रेडिट कार्ड से क्या लाभ होता है?
क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान सही समय पर करने पर आपका क्रेडिट स्कोर (Credit score) भी काफी अच्छा बना रहता है. ऐसी स्थिति में इस बात की पूरी संभावना है कि आपको दूसरे बैंकों से भी नए क्रेडिट कार्ड के ऑफर मिलेंगे.
नीचे की Linkसे Cred App डाउनलोड करे।
https://app.cred.club/spQx/50fd855b
अगर आपको जानकरी अच्छी लगी हो तो पेज को लाइक और फॉलो करें।
ओर अपने दोस्तों को शेयर करें।