RRB 100

RRB 100 Media

पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम निकला
10/07/2022

पुलिस भर्ती का परीक्षा परिणाम निकला

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेतागण प्रियंका गांधी से मिलते हुए
09/07/2022

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के नेतागण प्रियंका गांधी से मिलते हुए

09/07/2022

जगेरू कसौली रोड पर पहाड़ से नीचे गिरा पत्थर

चौपाल में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, करोड़ों का नुकसानऊना, शिमला, RRB 100 NEWSहिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपाता नजर आ रहा...
09/07/2022

चौपाल में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, करोड़ों का नुकसान
ऊना, शिमला, RRB 100 NEWS
हिमाचल प्रदेश में मानसून कहर बरपाता नजर आ रहा है। जिला शिमला के चौपाल इलाके में इमारत की नींव कच्ची होने की वजह से चार मंजिला इमारत मिट्टी के मलबे में तबदील हो गई। जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से इमारत की नींव कच्ची हो गई थी।
घटना के समय इमारत में कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। इस इमारत में यूको बैंक की शाखा के साथ कई अन्य रेस्टोरेंट और ढाबे भी चल रहे थे। इमारत गिरने की वजह से करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया है।

09/07/2022

चौपाल मेन बाजार में बिल्डिंग गिरी इस बिल्डिंग में एक ढाबा और एक होटल भी था

09/07/2022

NBCC के पूर्व CGM डीके मित्‍तल के घर CBI और इनकम टैक्‍स की टीम ने छापेमारी की। छापेमारी में बंपर कैश मिला है।

09/07/2022
08/07/2022

YouTube ने फेमस पंजाबी सिंगर कंवर ग्रेवाल के गाने ‘रिहाई’ को हटाया, सिख कैदियों की रिहाई का किया गया है जिक्र

08/07/2022

कश्मीर में अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, कैंप के बीच से गुजरा सैलाब, NDRF ने बताया- 10 लोगों की मौत

08/07/2022

जो लोग पेट्रोल की गाड़ियां खरीद रहे है ,उनकी गाड़ियां कबाड़ में होगी 5 साल बाद , नितिन गडकरी जी के बयान के अनुसार

मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 लाभार्थियों को मिली 6.22 लाख की आर्थिक सहायताऊना, RRB 100 NEWS छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष...
08/07/2022

मुख्यमंत्री राहत कोष से 40 लाभार्थियों को मिली 6.22 लाख की आर्थिक सहायता
ऊना, RRB 100 NEWS
छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज रक्कड़ काॅलोनी स्थित विद्युत विभाग के विश्राम गृह में मुख्यमंत्री राहत कोष सेे 40 लाभार्थियों को 6.22 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि राज्य के गरीब और जरुरतमंद व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर गरीब और पात्र व्यक्तियों तक पहंुचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता हैै। इस दिशा में मुख्यमंत्री राहत कोष भी गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए वरदान सिद्ध हो रहा है।
सत्ती ने कहा कि राज्य के नागरिकों, संगठनों सहित अन्य समर्थ व्यक्तियों को समय-समय पर मुख्यमंत्री राहत कोष में समुचित अंशदान देना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में दान की गई राशि गरीब व असहाय लोगों को राहत प्रदान करने के लिए बतौर आर्थिक सहायता वितरित की जाती है। इसके अतिरिक्त से प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों, परिवार के कमाने वाले मुखिया की आकस्मिक मृत्यु की स्थिति में तथा गंभीर बीमारियों में चिकित्सा उपचार के लिए भी इस निधि के माध्यम से मदद प्रदान की जाती है। सत्ती ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के लाखों लोगों को करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारियों से पीड़ित रोगियों और उनके परिचारकों को प्रतिमाह 3 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के माध्यम से 56 करोड़ रुपये से 16820 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने बताया कि बीपीएल परिवारों की बेटियों को विवाह पर 31 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरंभ की गई मुख्यमंत्री शगुन योजना से 2389 लाभार्थियों को 7.41 करोड़ की राशि प्रदान की गई है।
इस अवसर पर खादीे बोर्ड के निदेशक सागरदत्त भारद्वाज, बीडीसी सदस्य नरेदव सिंह, रायपुर सहोड़ां के प्रधान रोहित कुमार व उपप्रधान सुरजीत सिंह, पूर्व बीडीसी सदस्य पिशोरी लाल, लाल सिंगी के उपप्रधान हरबंस लाल तथा हरमेश प्रभाकर सहित अन्य उपस्थित रहे।

एसडीएम ने 10वीं व 12वीं में उच्च रैंक हासिल करने वाली 5 बेटियों को किया सम्मानित ऊना, RRB 100 NEWS: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ...
08/07/2022

एसडीएम ने 10वीं व 12वीं में उच्च रैंक हासिल करने वाली 5 बेटियों को किया सम्मानित
ऊना, RRB 100 NEWS
: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में मेरी गांव की बेटी मेरी शान के तहत वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं कक्षा में पहले 10 स्थानों पर अव्वल रहने वाली बेटियों को आज एसडीएम ऊना डाॅ निधि ने सम्मानित किया। इस अवसर पर 12वीं कक्षा की कुमारी अरशद्वीप कौर, कुमारी सैज़ल व कुमारी हर्षद्वीप कौर जबकि 10वीं कक्षा की कुमारी सिया ठाकुर व कुमारी सिमरन को मेरी गांव की बेटी मेरी शान योजना के फलैक्स बोर्ड देकर सम्मानित किया गया। एसडीएम ने कहा कि बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से अनेंको योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि ऊना ब्लाॅक की इन पांच बेटियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पहले 10 स्थानों पर उच्च रैंक हासिल कर ऊना जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने इन बेटियों सहित उनके अभिवावकों से बातचीत की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
एसडीएम ऊना ने कहा कि आज के समय में बेटियां किसी से कम नहीं हैं। वर्तमान में बेटियां जहां शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत कर उच्च रैंक हासिल कर रही हैं, तो वहीं सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्रों में भी उच्च पदों पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि जिला ऊना का शिशु लिंगानुपाल 938 है जबकि ब्लाॅक ऊना का शिशु लिंगानुपाल 957 है।
इस अवसर पर सीडीपीओ कुलदीप दयाल, सुपरवाईज़र सुलेंद्र पाल कौर, मीनू वाला, कंचन देवी, नरेश देवी, ब्लाॅक काॅर्डिनेटर गुरमुख सिंह सहित बच्चों के अभिवावक उपस्थित रहे।
-

मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देकर लौट रहा था आर्केस्ट्रा ग्रुपग्रुप के 9 साथियों की मौत, एक लड़की क...
08/07/2022

मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देकर लौट रहा था आर्केस्ट्रा ग्रुप
ग्रुप के 9 साथियों की मौत, एक लड़की को बचा लिया
ऊना नैनीताल, पटियाला RRB 100 NEWS
उत्तराखंड के जिला नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई। सभी मृतक पटियाला जिला के अलग-अलग इलाकों से संबंधित हैं और ऑर्केस्ट्रा ग्रुप से जुड़े हुए थे। हादसे में ग्रुप की एक लडक़ी को बचा लिया गया।हादसा उस समय हुआ जब पटियाला का ऑर्केस्ट्रा ग्रुप उत्तराखंड में मसूरी के पास एक कार्यक्रम की बुकिंग पर परफॉर्मेंस देकर लौट रहा था। गुरुवार रात हुई भारी बारिश का पानी सडक़ पर आ गया था। रामपुर के लिए वापसी के दौरान वाहन चालक नाले के बहाव का सही अंदाजा नहीं लगा पाया। ग्रुप की गाड़ी रामनगर ढेला गांव में शुक्रवार सुबह 5:00 बजे नाले के तेज बहाव में बह गई।
सभी 10 लोग गाड़ी में ही फंसे रह गए। हादसे में पवन जैकब (45) पुत्र सुरजीत जैकब और इकबाल (35) निवासी भीम नगर सफाबादी गेट झुंगियां पटियाला, कविता पत्नी भूपिंदर सिंह निवासी गुरु अंगददेव कॉलोनी राजपुरा (पटियाला), जाह्नवी उर्फ सपना पुत्री बलविंद्र सिंह, हिना, माही गांव इंदिरापुरम (पटियाला), अमनदीप सिंह पुत्र मनोहर सिंह चेलां भट्टी भवानीगढ़ (संगरूर) की मौत हो गई। वहीं एक मृतक आशिया रामनगर (उत्तराखंड) की भी बताई जा रही है।
वहीं एक युवती को बचा लिया गया है, जिसे रामनगर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवती की स्थिति अभी कुछ भी बताने लायक नहीं है। इसलिए अभी पुलिस को मामले की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल में भर्ती युवती का नाम नाजिया पत्नी कान्हे आलम निवासी कार्बेट है।

08/07/2022

मुख्यमंत्री ने कहा - कमरे में CAMERA ऑन करके बोलते है अग्निहोत्री, चुनाव नजदीक देख मानसिक दबाव में आए
AGNIHOTRI

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की  चुनावी जनसभा के दौरान एक शख्स ने गोलियां मारी और मौत हो गईं
08/07/2022

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभा के दौरान एक शख्स ने गोलियां मारी और मौत हो गईं

पंजाब : विजिलेंस ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (ifs) विशाल चौहान को एक करोड़ रिश्वत मांगने में गिरफ्तार किया गया
08/07/2022

पंजाब : विजिलेंस ने इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (ifs) विशाल चौहान को एक करोड़ रिश्वत मांगने में गिरफ्तार किया गया

3 वर्षीय बच्चे को उठाकर भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ा,ट्रक मैकेनिक ने पकड़ा ऊना RRB 100 News( रोहित शर्मा)ऊना मुख्यालय क...
08/07/2022

3 वर्षीय बच्चे को उठाकर भाग रहे तीन आरोपियों को पकड़ा,
ट्रक मैकेनिक ने पकड़ा
ऊना RRB 100 News( रोहित शर्मा)
ऊना मुख्यालय के धर्मशाला चंडीगढ़ रोड पर गांव लालसिंघी में आज स्थानीय निवासि द्वारा बच्चा चुराने वाले तीन लोगों को पकड़ लिया। बच्चे की दादी के शोर मचाने पर साथ लगती दुकानदार के ट्रक मकैनिक ने तीन लोगो से एक 3 वर्षीय बच्चे को जद्दोजहद के साथ इससे बच्चा छीना और उसे सुरक्षित किया । घर के बाहर से उठाने का प्रयास कर रहे थे। पंजाब के तीन युवकों को बाइक समेत रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
आज सुबह करीब 11:30 पर तीन युवक जो कि बाइक नंबर पीबी 06 एक्यू 7553 पर सवार होकर एक घर के बाहर वारदात को अंजाम देने के मक़सद से खड़े हुए थे ,ओर ये कामजाब भी हो गए थे लेकिन बच्चे की माँ ने इन्हें बच्चा उठाते हुए देख लिया और शोर मचाना शुरू कर दिया इतनी देर में साथ लगती वर्कशॉप से युवक बाहर निकला ओर तुरंत उन तीनों के चुंगल से बच्चे को छुड़ा लिया , तब तक स्थानीय लोग और सड़क पर जा रहे राहगीर इकठ्ठा हो गए और तीनों युवकों को धर दबोचा। तब तक डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे और तीनों युवकों को भीड़ से बचाते हुए अपने कब्जे में लेकर पुलिस थाना ले गए और आगामी जांच जारी है और पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

सेक्टर 9 के कार्मेल कान्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, 15 बच्चे घायलऊना, चंडीगढ, RRB 100 NEWSपंजाब के चंड...
08/07/2022

सेक्टर 9 के कार्मेल कान्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत, 15 बच्चे घायल
ऊना, चंडीगढ, RRB 100 NEWS
पंजाब के चंडीगढ़ से आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया है। चंडीगढ़ के सेक्टर 9 में स्थित कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पेड़ गिरने से बच्चियों के घायल होने की सूचना मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे में एक बच्ची की मौत होने की भी ख़बर है। जानकारी अनुसार हादसे में जिस बच्ची की मौत हुई है उसका नाम हिराक्षी है। बच्ची के पिता की सेक्टर-35 में स्वीट शाप है। मृतका सेक्टर-42 की रहने वाली थी।
हादसे में चार बच्चियां घायल
वहीं इस हादसे में कई बच्चियां घायल बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि 15 स्कूली बच्चे घायल हुए हैं। हादसा उस समय हुआ जब स्कूल में लंच टाइम था और कई बच्चियां इस पेड़ के पास खेल रहे थी। तभी अचानक पेड़ बच्चियों के ऊपर गिर गया। घायल बच्चियों को जीएमएसएच-16 में भर्ती करवाया गया है।

3 बच्चियों की हालत गंभीर
स्कूल परिसर के भीतर जो पेड़ गिरा है वह 200 साल पुराना पीपल का हेरिटेज ट्री है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही परिवार वाले भी स्कूल पहुंच गए हैं। गेट पर परिवार वाले हंगामा कर रहे हैं। बता दें कि गर्मी की छुट्टियां खत्म होने के बाद एक जुलाई से दोबारा स्कूल शुरू हुए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 बच्चियों की हालत गंभीर है, जिनका जीएमएसएच-16 में इलाज चल रहा है। वहीं स्कूल में राहत व बचाव का कार्य चल रहा है। पुलिस के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जायजा लेने पहुंचे डीआइजी दीपक पुरोहित
चंडीगढ़ पुलिस के डीआइजी दीपक पुरोहित और आइजी सहित एसपी सिटी श्रुति अरोड़ा और पुलिस टीम भी पहुंची। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी स्कूल पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष प्रेम गर्ग और एरिया पार्षद भी मौके पर पहुंचे हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी भी जीएमएसएच 16 में घायल बच्चों की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुंचे हुए हैं।

चंडीगढ़ सैक्टर 9 के स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत,13 घायल , चार बच्चो की हालत गम्भीर
08/07/2022

चंडीगढ़ सैक्टर 9 के स्कूल में पेड़ गिरने से एक बच्चे की मौत,13 घायल , चार बच्चो की हालत गम्भीर

08/07/2022

लालसिंगी ऊना में बच्चा को उठा कर भाग रहे तीन लोगों को पकड़ा , मोटर मकैनिक ने दबोच लिए,

08/07/2022

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Japan Former PM Shizo Abe Murder) का निधन हो गया है. उन्हें पश्चिमी जापान में एक चुनावी कार्यक्रम में भाषण के दौरान गोली मारी गई थी

07/07/2022

कांग्रेस नेता राज बब्बर को 26 साल पुराने केस में 2 साल की सजा

07/07/2022

वन विभाग के 10 अधिकारियों के तबादले

ऊना शहर से चार बेसहारा पशुओं को पकड़कर पहुंचाया गौशाला, जून में पकड़े 91 पशुउप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन बोले, विभाग का अभि...
07/07/2022

ऊना शहर से चार बेसहारा पशुओं को पकड़कर पहुंचाया गौशाला, जून में पकड़े 91 पशु
उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन बोले, विभाग का अभियान आगे भी जारी रहेगा
ऊना, RRB 100 News
ऊना शहर में घूम रहे चार बेसहारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में पहुंचाया गया है। यह जानकारी देते हुए उप-निदेशक डॉ. जय सिंह सेन ने कहा कि विभाग ने आज शहर में बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान छेड़ा तथा अब अगले दो दिन बंगाणा उपमंडल के रायपुर मैदान व मंदली से बेसहारा पशुओं को हटाया जाएगा। इसके बाद पशु पालन विभाग गगरेट उपमंडल में भी इसी प्रकार का अभियान छेड़ेगा। उन्होंने बताया कि जून माह में हरोली उपमंडल के तहत बीत क्षेत्र से 91 बेसहारा गौवंश को पकड़ कर बाथड़ी सहित जिला ऊना की विभिन्न गौशालाओं में पहुंचाया गया था तथा इससे पहले चिंतपूर्णी क्षेत्र में लगभग तीन माह पूर्व इसी प्रकार का अभियान छेड़ा गया था, जिसमें करीब 200 बेसहारा पशुओं को पकड़ा गया था और उन्हें कटौहड़ कलां गौशाला सहित अन्य गौशालाओं में आश्रेय प्रदान किया गया है।
डॉ. सेन ने कहा कि विभाग का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और पशु पालन विभाग सड़कों को बेसहारा पशुओं से मुक्त करने के लिए प्रयासरत है।
-0-

दूल्हा बने सीएम मान...लाल लहंगे में दिखा डॉक्टर दुल्हनिया का स्वैगऊना,चंडीगढ़, RRB 100NEWSपंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवा...
07/07/2022

दूल्हा बने सीएम मान...लाल लहंगे में दिखा डॉक्टर दुल्हनिया का स्वैग
ऊना,चंडीगढ़, RRB 100NEWS
पंजाब के सीएम भगवंत मान गुरुवार को हरियाणा की डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ विवाह बंधन में बंध गए। सीएम हाउस में शादी सिख रीति रिवाज से हुई। 48 साल के सीएम मान की यह दूसरी शादी है। 32 साल की गुरप्रीत कौर ने शादी के दिन ट्वीट किया... दिन शगना दा चढ़ेया...
गुरप्रीत कौर कुरुक्षेत्र के पिहोवा के गांव गुमथला गढू की हैं। डॉ. गुरप्रीत कौर का परिवार खुद भी सियासी रसूख रखता है। उनके मामा जसवंत सिंह कांग्रेसी हैं। वहीं, उनके फुफेरे भाई एडवोकेट अमन चीमा भी कांग्रेस के नेता हैं। उनके पिता के चचेरे भाई एडवोकेट गुरिंद्र सिंह नत आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने नगर निकाय चुनाव से पहले ही कांग्रेस छोड़कर आप का दामन थामा था। डॉ. गुरप्रीत कौर के पिता भी गांव के पूर्व सरपंच रहे हैं।
आपको बता दें कि दूल्हा बने सीएम भगवंत मान पीले रंग के कुरते में काफी जंच रहे थे। वहीं डॉ. गुरप्रीत कौर ने लाल रंग का लहंगा पहना था। शादी में सांसद राघव चड्ढा भी मौजूद रहे। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी परिवार के साथ शादी में शरीक हुए।
पूर्व मंत्री स्व. जसविंद्र सिंह संधू के छोटे बेटे हरकीरत संधू की पत्नी रिश्तेदारी में डॉ. गुरप्रीत कौर की बहन लगती है। इस नाते से हरकीरत संधू पंजाब के सीएम के साढू बन गए हैं। गुरप्रीत कौर के चाचा एडवोकेट गुरविंदर जीत सिंह नत ने पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। उन्होंने 1991 में पिहोवा विधानसभा से आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव भी लड़ा था। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हरमोहिंद्र सिंह चट्ठा के भी नजदीकी रहे हैं। बाद में कांग्रेस छोड़कर वह आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान की शादी में पिता की तरफ रस्में निभाईं। केजरीवाल ने भगवंत मान को शादी की बधाई देते हुए ट्वीट किया कि भगवंत मान और गुरप्रीत भाभी को विवाह की ढेरों शुभकामनाएं। आप दोनों को भगवान खूब खुश रखे और दुनिया की सारी खुशियां दें। सीएम मान की शादी के बाद सीएम हाउस के कर्मचारियों ने बाहर आकर पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाई।
तस्वीरों में देखिए सीएम मान और डॉक्टर गुरप्रीत की शादी...

07/07/2022

जिला के समस्त मतदान केंद्रों की सूचियों का प्रारूप प्रकाशित
ऊना, RRB 100 News
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 41-चिंतपूर्णी(अ.जा.), 42-गगरेट, 43-हरोली, 44-ऊना व 45- कुटलैहड़ के वर्तमान मतदान केंद्रों में संशोधन/नए मतदान केंद्रों के सृजन हेतू विद्यमान मतदान केंद्रों की सूचियों के प्रारूप प्रकाशित कर कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारूप में प्रकाशित मतदान केंद्रों की सूचियां जिला निर्वाचन कार्यालय ऊना सहित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में निरीक्षण हेतू निःशुल्क उपलब्ध रहंेगी।
उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों की सूचियों से संबंधित यदि कोई दावा अथवा आक्षेप हो तो उसे 13 जुलाई तक जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

07/07/2022

बरसात में ऊना के 154.28 हैक्टेयर भूमि पर रोपे जाएंगे 1.06 लाख पौधे
ऊना, RRB 100 News
: जिला ऊना में इस बार मानसून के मौसम में वन विभाग ने 154.28 हैक्टयर क्षेत्र भूमि पर कुल 1,06,708 पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा है।
बरसात के मौसम में जिला में मुख्य रूप से खैर के 21,342 पौधे, शीशम के 21,341, चीड़ के 10,670, द्रेक के 8004, कचनार के 5335, सिरिस के 3201, सागवान के 2134, आंवला के 4035, बहेड़ा के 3201, यूकेलिप्टिस के 3201, तुन के 3201, किकर के 2134 तथा अन्य किस्मों के 19,743 पौधे लगाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए डीएफओ ऊना मृत्युंजय माधव ने बताया कि पौधा रोपण पर कुल 112.69 लाख रूपए व्यय किए जाएंगे।
डीएफओ ने बताया कि राज्य सरकार की वित्त पोषित ऊंचे प्लांट योजना के तहत 70 हैक्टेयर भूमि पर 500 पौधे प्रति हैक्टेयर के हिसाब से 35 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत ऊना में 15 हैक्टेयर भूमि, बंगाणा में 20 हैक्टेयर, अंब में 15 हैक्टेयर व भरवाई में 20 हैक्टेयर भूमि पर पौधे रोपित करने के लिए 53.27 लाख रूपये खर्च किए जाएंगे। एनपीवी कैम्पा द्वारा वित्त पोषित एनरीचमेट स्कीम के तहत 70 हैक्टेयर भूमि पर 800 पौधे प्रति हैक्टेयर के हिसाब से 56 हज़ार पौधे रोपित किए जाएंगे। इस योजना के तहत रामगढ़ रेंज में 40 हैक्टेयर भूमि, बंगाणा में 20 हैक्टेयर व भरवाईं में 10 हैक्टेयर भूमि पर 30.73 लाख रूपये की राशि व्यय करके विभिन्न किस्मों के पौधे रोपित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रतिपूरक वनरोपण योजना के अंतर्गत 14.28 हैक्टेयर क्षेत्र पर 1100 पौधे प्रति हैक्टेयर के हिसाब से 15,708 पौधे रोपित किए जाएंगे। इस योजना के तहत 28.69 लाख रूपये व्यय करके रामगढ़ रेंज में 10.58 हैक्टेयर भूमि, बंगाणा में 0.70 व भरवाई में 3 हैक्टेयर भूमि पर अलग-अलग किस्मों के पौधे रोपे जाएंगे।

07/07/2022

मनकीरत औलक के गनमैन सहित दो पुलिस वाले गिरफ्तार 19000 का रिश्वत लेते और हेरोइन बरामद

टीम ऊना ब्लड सर्विस की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए आज समर्पण संस्था बैजनाथ द्वारा अवॉर्ड सेरेमनी में टीम को समानित किया ...
07/07/2022

टीम ऊना ब्लड सर्विस की बेहतरीन सेवाओं को देखते हुए आज समर्पण संस्था बैजनाथ द्वारा अवॉर्ड सेरेमनी में टीम को समानित किया गया
ऊना RRB 100 NEWS
टीम ऊना ब्लड सर्विस के लगातार बेहतरीन सेवाओं के चलते आज बैजनाथ में समर्पण संस्था द्वारा सम्मान समारोह में टीम को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर टीम के अध्यक्ष लवीश कपिला,उपाध्यक्ष रमन दरोच,कोषाध्यक्ष अनूप कुमार और विकास कुमार इस सम्मान समारोह में गए थे।टीम के अध्यक्ष लवीश कपिला ने इस खुशी के अबसर पर पूरी टीम को शुभकामनाएं दी और सभी टीम मेंबर्स को हमेशा ऐसे ही सहयोग बनाए रखने के लिए कहा।संस्था के उपाध्यक्ष रमन दरोच ने कहा की टीम दिन रात 24 घंटे जरूरतमंदों के साथ हमेशा खड़ी थी खड़ी है और खड़ी रहेगी।कोई भी जरूरतमंद हो टीम ऊना ब्लड सर्विस हर समय उसके साथ खड़ी है।टीम ऊना ब्लड सर्विस लगातार जरूरतमंदो को ब्लड,जरूरतमंद बहनों की शादी में राशन सामग्री,मरीजों के इलाज का खर्चा,बच्चो को किताबे इत्यादि की सहायता की जा रही है।टीम के सभी साथी दिन रात जरूरतमंद की सहायता में लगे है।और किसी को भी टीम के सहयोग की जरूरत है तो बह कभी भी संस्था से संपर्क कर सकते है।

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RRB 100 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share