02/01/2024
विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज से गुजरेगी, जो बनकर तैयार हो चुका है और ट्रायल किया जा रहा है. दरअसल चिनाब नदी पर जो ब्रिज तैयार किया गया है, उसकी ऊंचाई 359 मीटर है और आपको ये जानकार हैरानी होगी दिल्ली में मौजूद 73 मीटर के 5 कुतुब मीनार इस ब्रिज की ऊंचाई तक पहुंच पाएंगे. इतना ही नहीं पेरिस का एफिल टॉवर भी इस चिनाब ब्रिज के सामने छोटा है. एफिल टॉवर की ऊंचाई 324 मीटर है, जबकि चिनाब का ये आर्च ब्रिज उससे 35 मीटर लंबा है.
*कुछ और खास बातें*
ये 272 KM लंबा रेलवे ट्रैक है
जम्मू को कश्मीर घाटी से जोड़ेगा
इस परियोजना में 38 सुरंगें हैं
इस रूट में मौजूद कुल सुरंगों की लंबाई 119 KM है
सबसे लंबी टनल T-49 है
T-49 की लंबाई- 12.75 किलोमीटर है
ये देश की सबसे लंबी सुरंग है
इस ट्रैक पर 927 पुल बने हैं
इस रूट में पुल की कुल लंबाई 13 किलोमीटर है