Niraj prashar

Niraj prashar दैनिक जागरण
(2)

05/04/2024
05/04/2024

अमलेहड़ का घना जंगल ☺️

" कुछ छोटे लोगों को बड़ा कहना पड़ा है अक्सर, एक तक़लीफ़ कई बार सही है मैनें! "
18/02/2024

" कुछ छोटे लोगों को बड़ा कहना पड़ा है अक्सर,

एक तक़लीफ़ कई बार सही है मैनें! "

...सर्दी में धूप का आनंद ऐसे ही तो लिया जाता है ☺️
09/02/2024

...सर्दी में धूप का आनंद ऐसे ही तो लिया जाता है ☺️

राम भक्तों ने कहा, अयोध्याजी में पहुंचकर मिली आध्यात्मिक ऊर्जा-आस्था एक्सप्रेस में राम लला के दर्शनों को गए श्रद्धालुओं ...
07/02/2024

राम भक्तों ने कहा, अयोध्याजी में पहुंचकर मिली आध्यात्मिक ऊर्जा

-आस्था एक्सप्रेस में राम लला के दर्शनों को गए श्रद्धालुओं ने व्यवस्था को बताया शानदार

आस्था एक्सप्रेस से अयोध्याजी में पुहंचे राम भक्तों ने जब मंगलवार सुबह रामलला के दर्शन किए तो किसी ने इन क्षणों को स्वर्ग की अनुभूति होने जैसा बताया तो किसी को लगा, जैसे इस पावन नगरी में उन्हें अाध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त हुई है। कोई सरयू के तट पर अयोध्या जी के आलौलिक स्वरूप के दर्शन कर रहा था ताे कोई हनुमानगढ़ी में रामराज्य के सपने को साकार होने के अनुभव को महसूस कर रहा था। तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच जो एक बात सामान्य थी, वो यह कि प्रभुश्री राम के जय उद्घोषों, भजनों और जयकारों के बीच सभी राम भक्तों ने अयोध्या के मंदिर को भव्य व रामलला की मूर्ति को अनूठा, अद्भुत और अकल्पनीय बताया। यह विशेष रेलगाड़ी देर रात दो बजकर पचपन मिनट पर अयोध्याजी में पहुुंच गई थी और रात्रि विश्राम करने के बाद मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक राम भक्त इस तीर्थ स्थल की वैभवता के दर्शन करते रहे। रामभक्तों ने रामलला के मंदिर, हनुमानगढ़ी मंदिर और सरयू नदी के किनारे पहुंचकर पूजा-अर्चना की और भगवान श्रीराम और हनुमानजी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस यात्रा वृतांत के बारे में भगड़ाह पंचायत के उपप्रधान कृ़पाल सिंह ने दैनिक जागरण को दूरभाष पर बताया कि अयोध्या जी में हर कंठ पर प्रभु श्री राम का नाम ही विराजमान है। ऐसा लग रहा था कि रामलला साक्षात अयोध्या नगरी में विराजमान हैं। सुबह दस बजे से रामलला के दर्शनों को पंक्ति में लगे थे और दोपहर बाद साढ़े बारह बजे के करीब श्रीराम के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। नंदपुर पंचायत की पूर्व प्रधान रंजना देवी ने बताया कि अयोध्याजी में पहुंचकर ऐसा लगा कि हर रामभक्त राम के रंग में रंग चुका है। प्रभु के प्रति ऐसा उल्लास, उमंग, जोश व उत्साह पहले नहीं देखा था। बताया कि हनुमानगढ़ी में रामभक्त हुनमान जी का स्वरूप अद्वितीय व निराला है। यहां पर राम भक्तों द्वारा सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ करने से जो ध्वनि कानों में गूंज रही थी, उसे शब्दों में नहीं बताया जा सकता। बधमाणा गांव से पंचायत समिति सदस्य ज्योति ठाकुर ने कहा कि आस्था एक्सप्रेस में जितना सफर आरामदायक रहा, उतनी ही बेहतर व्यवस्था अयोध्याजी में भी देखने को मिली। यहां रात्रि विश्राम के लिए टेंटों में व्यवस्था की गई थी, जिसमें राम भक्तों की हर सुविधा का ख्याल रखा जा रहा था। सुबह व दोपहर को हिमाचल बीजेपी के सहयोग से संचालित लंगर में भोजन ग्रहण किया। नारी पंचायत के महेंद्र सिंह दीवाना ने बताया कि अयोध्याजी में पहुंचने पर बढ़िया व्यवस्था को देखने को मिली। जब आस्था एक्सप्रेस अयोध्या कैंट के प्लेटफार्म पर पहुंची तो रामभक्तों को ले जाने के लिए सरकारी व्यवस्था की गई थी। टेंटों के भीतर बेहतर सफाई व्यवस्था थी तो सर्दी के इस मौसम में कंबल व रजाई का भी विशेष प्रबंध किया गया था। वाशरूम में ठंडे व गर्म पानी के नलके थे। सुबह जब राम भक्तों को पहले चाय के साथ ब्रेड दी गई तो उसके कुछ देर बाद पूरी-चने दिए गए। सिंह ने बताया कि शानदार व्यवस्था के लिए योगी सरकार बधाई की पात्र है। कटोहड़ खुर्द से संजय, नारी-चिंतपूर्णी से सरला देवी व राजकुमारी और लोहारा लोअर से अजय कुमार ने बताया कि राम मंदिर में पारदर्शी तरीके से दशर्न करवाए गए आैर वापसी पर श्रद्धालुओं को प्रसाद भी वितरित किया जा रहा था। इस ट्रेन में सफर कर रहे श्रद्धालुओं प्रमोद कुमार, ओमप्रकाश, पवन कुमार, जीत सिंंह और सुरेंद्र कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम की यह यात्रा उनके लिए जीवन भर अविस्मरणीय रहेगी। राम भक्तों ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया।

इतिहास गवाह है-गली, मोहल्ले या गांव के क्रिकेट में आज तक किसी ने टॉस जीतकर यह नहीं कहा होगा कि "हम फील्डिंग करेंगे"
31/01/2024

इतिहास गवाह है-गली, मोहल्ले या गांव के क्रिकेट में आज तक किसी ने टॉस जीतकर यह नहीं कहा होगा कि "हम फील्डिंग करेंगे"

स्वां दे कंडे-मिट्टी ते घरां च हुंदी थी रिश्तेयां दी मजबूतीहुण पिंडां आलेयां दा हाल बी शहरां बरगा हो गया है। बिना कम्म त...
28/01/2024

स्वां दे कंडे-

मिट्टी ते घरां च हुंदी थी रिश्तेयां दी मजबूती

हुण पिंडां आलेयां दा हाल बी शहरां बरगा हो गया है। बिना कम्म तों इत्थे बी किसे नाल मतलब नहीं रखेया जांदा है। ओ बी टाइम सी जद पिंडां दा माहौल बखरा हुंदा सी। उस बेले पिंड दी हवावां च अपनापण घुलेया हुंदा था। पिंड दा कोई काका दसवीं च पास हाे जावे या किसे गबरू नू नौकरी मिल जावे तां घर वाले पूरे मोहल्ले ते देहात च मिठाई बंडदे सी। खुशी दी एह बेला पिंड दी सांझी कामयाबी जेही नजर ओंदी थी। किसे इक घर दे अंगण च सर्दी दे मौसम च अलाव जलेया हुंदा था, सारे गुंआडी कट्ठे होके गप्प-शप्प लंगादे सी। किसे किसान दी लहलहांदी फसल नू वेख के दूजे ते होंठ ते बी मुस्कान खिल जांदी थी। गम या उदासी दे दौर बिच्च बी सारे लाेकी इक मुट्ठ हो जांदे सी। सच कहिए तां मिट्टी दे कच्चे घरां च रिश्तेयां दी बादू मजबूती थी। सुविधावां दी कमी या आधुनिक साधनां दी थोड़ तों बावजूद लोकी इक-दूजे दे हौसले नाल बेहतर तरीके नाल जिंदगी कट लैंदे थे। पर हुण एह गल्लां अव्यवहारिक हो गइयां हन। हर कोई रस्म अदायगी तक सीमित होके रह गया है। बेशक कोरोनाकाल च कुछ हद तक लोकां दे दिमाग च रिश्तेयां नू लैके रल-मिल के चलन दी सोच आई थी, पर उसतों बाद कुछ इस तरां ही नजर आया, जिवें तालाब दे ठहरे पानी पत्थर सुटण तों बाद सब कुछ फेर तों शांत हो जांदा है। हालात बदलेयां ही लोकां नू बी बदलदे देर नहीं लगी। दरअसल समाज ने अपणा दायरा बेहद सीमित कर लिया है। हर परिवार प्राइवेसी चाह रेहा है। ठीक वैसे ही जिस तरां शहरां च पता नहीं हुंदा कि नाल वाले फ्लैट च कौन रह रेहा है। राह चलदेयां किसे नाल हंसी-मजाक कर लिया जावे तां इसनू चंगा नहीं समझेया जांदा है। किसे दा हाल-चाल पुच्छणा बी बेवजह लगदा है। नवीं पीढ़ी नू बुजुर्ग आउट डेटेड लगदे हन। हल्ले बी पिंड दी हवा च ताजगी ते रौनक है, फेर बी कुछ लोकी खुद नू चारदीवारी च बंद करके रखणा चांहदे हन। बीमारियां ते डिप्रेशन दी इक बड़ी वजह एह बी हो सकदी है।

28/01/2024

"उसी को जीने का हक़ है, जो इस ज़माने में इधर का लगता रहे और उधर का हो जाए "
बिहार नरेश नीतीश जी की जय हो। ☺️

24/01/2024

दवाइयां जब महंगी हो जाती हैं...
तब गरीब ताजीब पर यकीन करने लगता है!!!

Address

Chintpurni
Una
177110

Telephone

+919129999992

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Niraj prashar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Niraj prashar:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Una

Show All

You may also like