19/11/2021
फुटपाथ के काम से खफा दुकानदार
नेशनल हाई-वे विभाग द्वारा गुरुवार को शुरू किए फुटपाथ बनाने के कार्य को लेकर व्यापारियों ने विरोध जताया है। रोटरी चौक ऊना के समीप से शुरू किए जा रहे कार्य को लेकर व्यापारियों द्वारा विरोध करने के चलते कार्य देरी से शुरू हुआ। व्यापारियों नितिन शर्मा, राजेश लखनपाल, वरिंद्र शर्मा, अनुज, अनंतवीर सिंह, मोहिंद्र, इरफान अंसारी, राशिद अंसारी, एडवोकेट वरिंद्र धर्माणी, वरुण कपिल, रोहित शर्मा, प्रिंस राजपूत का कहना है कि पहले बरसात के दिनों में आने वाली पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए, उसके बाद फुटपाथ का कार्य शुरू किया जाए। अगर ऐसे ही फुटपाथ बनाया जाता है, तो पानी दुकानों के अंदर चला जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि फुटपाथ बनने के चलते दुकानदारों को काफी दिक्कत पेश आएगी।
उन्होंने कहा कि पहले बरसाती पानी की उचित व्यवस्था करनी चाहिए, उसके बाद फुटपाथ का कार्य शुरू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दुकानों में पानी न आए, इसके लिए दुकानों के आगे दो-दो फीट इंटेें लगा रखी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि पहले दुकानदारों से चर्चा करनी चाहिए थी, उसके बाद काम शुरू करना था। उन्होंने कहा कि फुटपाथ बने, इससे हमें कोई ऐतराज नहीं है, लेकिन एक सिस्टम के तहत कार्य शुरू किया जाना चाहिए था। बताते चले कि शहर में राहगीरों को चलने में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर जिला प्रशासन ने ऊना कालेज से लेकर रोटरी चौक तक फुटपाथ बनाने का निर्णय लिया था। इस पर करीब 65 लाख रुपए का खर्च आएगा। जिसका कार्य नेशनल हाई-वे द्वारा शुरू कर दिया गया है। वहीं, एनएच विभाग के एसडीओ आरके शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर रोटरी चौक से लेकर ऊना कालेज तक फुटपाथ बनाने का कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने विरोध किया था, जिसके बाद बातचीत कर कार्य को शुरू करवा दिया गया है।
#ऊना_की_खबरें
Just CLICK it👍👊✊
➡️
➡️
➡️ https://www.facebook.com/UnaHimachalNews