माता कुआ देवी मंदिर दौलतपुर चौक से निकली श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा लाइव
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री वृंदावन में मिले संत प्रेमानंद जी से
रामनगर नकड़ोह श्री रामेश्वर धाम में श्रीमद्भागवत कथा -प्रसिद्ध कथाव्यास श्री कृष्ण कन्हैया जोशी जी के मुखारविंद से
राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज का आशीर्वाद लेने पहुंचे डेरा पण्डित हरीशाह गौसेवक बाबा राकेश शाह
"💐मेरे दाता के दरबार में सब लोगों का खाता 💐" डेरा रुद्रानन्द आश्रम अमलैहड़ में डंगास पर्व के नाम से प्रसिद्ध कुशोत्पाटिनी अमावस्या पर भक्ति रंग में डूबा वातावरण
बुधवार सुबह की बारिश से गगरेट क्षेत्र की खड्डे व नाले उफान पर-दियोली में दिखा ऐसा डरावना मंजर
लोकर लो दर्शन --/ हिमाचल केसरीलाईव की ओर से ज्वाला मां के प्रकटोउत्सव की सभी माँभक्तों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ज्वाला माताश्री का आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे
गोन्दपुर बनेहड़ा में टिप्पर व कार में टक्कर गगरेट/ अम्ब 14 जुलाई / स्टाफ रिपोर्टर/ क्षेत्र में दुर्घटनाओं का ग्राफ निरन्तर बढ़ता जा रहा है सड़कों पर सफर कितना असुरक्षित बनता जा रहा है , आये दिन होरही दुर्घटनाओं से हालाते मंजर बयां हो रहा है । बीते रोज मवा कोहलां में कार , बाइक में एक गाय के आगे आने से दुर्घटना के शिकार हुए। वही रविवार दोपहर कोमुबारिकपुर दौलतपुर सड़क पर गोन्दपुर बनेहड़ा के पास एक टिप्पर व कार में टक्कर हुई । आसपास के लोगों की माने तो टक्कर का धमाका ऐसे सुनाई दिया जैसे कोई अनहोनी घटना घटी हो । टिप्पर से टकराने के बाद कार आगे से ड्राइवर साइड से काफी क्षतिग्रस्त होगई । कर में सवार लोगों को दौलतपुर अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया ।
"संसार मे जो अपने हैं वोह कहाँ अपने हैं "- दियोली में कथाव्यास श्री कृष्ण कन्हैया जोशी वर्णन करते हुए
#पतंजलि योगपीठ का जन्म ही संघर्षो में हुआ है l
न डरा है,न डरेगा
न रुका है न रुकेगा
न झुका है न झुकेगा
भारतीय संस्कृति का अपमान
अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान
भारत की संस्कृति से जो धूर्त खिलवाड़ करेगा ।
पतंजलि योगपीठ उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏🕉️🙏
🔴LIVE - अंदौरा में अनुराग ठाकुर ने नुक्कड़ सभा में प्रियंका गांधी को दिया जवाब ।
.
#LokSabhaElection2024 #Gagret
LIVE - ब्रह्मपुर से चैतन्य शर्मा लाइव