Al hind news

Al hind news हर खबर सच के साथ

27/01/2022
28/04/2021

साइकिल पर इंसानियत की लाश ढोता बुज़ुर्ग: गाँव वालों की अमानवीयता के चलते साइकिल पर पत्नी की लाश रख कर श्मशान की तलाश ...

27/04/2021

188 /353/269/270/03 जैसी विभिन्न धराओ में मुझ पर प्रकरण दर्ज कर मेरी आवाज़ दबाने की कोशिश की जा रही है Noori Khan

27/04/2021

मोदी ने देश को स्वर्ग का सपना दिखा कर समशान बना दिया है : शिवसेना

27/04/2021

दिल्ली में जलती सामूहिक चिताओं की ये तस्वीर डरावनी हैं , मगर यही हकीकत है । सरकारी आंकड़ों से कई गुना ज्यादा हो रही हैं मौतें ।

27/04/2021
25/04/2021

इसका जिम्मेदार कौन है?

मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं। शिवराज सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने और बढ़ते मामलों ...
25/04/2021

मध्य प्रदेश में कोरोना से हालात सुधरने की जगह बिगड़ते जा रहे हैं। शिवराज सरकार ने संक्रमण की चेन तोड़ने और बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के 6 शहरों में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। जिसमें राजधानी भोपाल समेत, छिंदवाड़ा, जबलपुर, सागर, गुना और रतलाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पहले इससे पहले बैतूल और अशोकनगर में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया गया था।

22/04/2021

*कुछ चैनल, न्यूज़ पेपर इत्यादि को समर्पित..*

इतनी घटिया स्तर की रिपोर्टिंग केवल अपने देश मे होती है..!
🙊🙉🙈

धधकती हुई चिताएं,
मरीजों से भरे हॉस्पिटल,
श्मशान मे मुर्दो की कतार,
परेशान परिजन,

आखिर
यह सब दिखा कर क्या जताना चाहते है आप..???

महामारी है,
सबको पता है 🥸
आउट ऑफ कंट्रोल है
यह भी सबको पता है 🥸

रिपोर्टिंग करिए

ठीक हुए मरीजों का इंटरव्यू करिए,

ऑक्सिजन सिलिंडर कहां मिल रहा है यह बताइए।

प्लाज्मा डोनर्स का डेटा बेस बनाइये ,

किस हॉस्पिटल में बेड खाली है यह बताइए ,

एम्बुलेंस सर्विस का डिटेल दे।

*लेकिन आपको तो सनसनी चाहिए........*

घबराहट फैला कर क्या साबित करना चाहते हैं आप ???

22/04/2021

OXYGEN ka bhi langar laga diya
in sardar ji ne... salute 👏👏

फ्रांस में इस्लाम की दुश्मनी बढ़ती जा रही है फ्रांस के दो शहरों में उग्रवादियों ने दो मस्जिदों में आग लगा दी ।
12/04/2021

फ्रांस में इस्लाम की दुश्मनी बढ़ती जा रही है फ्रांस के दो शहरों में उग्रवादियों ने दो मस्जिदों में आग लगा दी ।

12/12/2020

Today Protest against CAA in Kolkata.

09/12/2020

अमेरिकी मुस्लिम महिलाओं के बुर्क़ा पहनने पर लगी रो’क समाप्त

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस जल्द ही राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्र...
04/12/2020

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि फ्रांस जल्द ही राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन से छुटकारा पाएगा, जो उन्हें फ्रांस पर बोझ के रूप में वर्णित करता है जो खतरनाक समय को सहन कर रहा था।

“मैक्रॉन फ्रांस पर बोझ है। मैक्रॉन और फ्रांस वास्तव में बहुत खतरनाक दौर से गुजर रहे हैं। मेरी उम्मीद है कि फ्रांस जल्द से जल्द मैक्रॉन की परेशानी से छुटकारा पा ले, "एर्दोगन ने शुक्रवार की प्रार्थना के बाद इस्तांबुल में संवाददाताओं से कहा।

मुझे लगता है कि केंद्र सरकार ने फिर से एक ऐसे वर्ग पर प्रहार किया है जिनकी बदौलत देश चलता है। देश के लोगों का पेट भरता ह...
01/12/2020

मुझे लगता है कि केंद्र सरकार ने फिर से एक ऐसे वर्ग पर प्रहार किया है जिनकी बदौलत देश चलता है। देश के लोगों का पेट भरता है। यह चिंता का विषय है जब अन्नदाता ही सड़कों पर उतर जाएं : हेमंत सोरेन, झारखंड CM

हमारा आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से कुछ लेकर जाएंगे। सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे। हम मुलाकात के लिए...
01/12/2020

हमारा आंदोलन जारी रहेगा। सरकार से कुछ लेकर जाएंगे। सरकार अगर शांति चाहती है तो लोगों का मुद्दा हल करे। हम मुलाकात के लिए परसों फिर आएंगे : दिल्ली में केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद किसान प्रतिनिधिमंडल के सदस्य चंदा सिंह

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुं...
01/12/2020

भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुंचे।

135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 2021 में आम लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में लोगों की जान ...
01/12/2020

135 करोड़ की आबादी वाले इस देश में 2021 में आम लोगों को वैक्सीन मिल पाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है। ऐसे में लोगों की जान बचेगी तो योग से बचेगी, आयुर्वेद से और जीवन शैली में बदलाव से बचेगी : योग गुरु रामदेव

29/11/2020

बांग्लादेशी और रोहिंग्या को लेकर बोले अमित शाह – ‘ओवैसी मुझे लिखकर दे दें, फिर देखें सरकार की प्रतिक्रिया’
November 29, 2020


हैदराबाद: ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झौंक दी है। अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सिकंदराबाद में एक रोड शो किया। इस दौरान उनके निशाने पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और हेदरबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) निशाने पर रहे।

अमित शाह ने कहा कि ओवैसी मुझे लिखकर दे दें कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या को बाहर करना है, सिर्फ चुनाव में बात करने से नहीं होता है, जब मैं इनके खिलाफ कार्रवाई करता हूं तो संसद में इतना हाय-तौबा मचाते हैं, लेकिन चुनाव में कुछ और कहते हैं।

 #फलिस्तीनियों के बहते खून, उनके घरों पर चलते बुल्डोजर, उनके घरों पर गिरती मिज़ाइलें, उनकी जमीनों पर इस्राइल के अवैध क़ब...
29/11/2020

#फलिस्तीनियों के बहते खून, उनके घरों पर चलते बुल्डोजर, उनके घरों पर गिरती मिज़ाइलें, उनकी जमीनों पर इस्राइल के अवैध क़ब्ज़े पर ख़ामोश रहने वाली दुनिया, किस ज़बान से मानवतावाद की बात करती है.?
फलिस्तीनी अपने वजूद अपनी बक़ा की लड़ाई लड़ रहे हैं और 56 मुस्लिम मुल्क समेत दुनिया तमाशाबीन बनी हुई है!

 #इंडोनेशिया: एक नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले को इस्लामिक शरिया लॉ के अनुसार 169 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई, उसे 150 ...
28/11/2020

#इंडोनेशिया: एक नाबालिग बच्ची से रेप करने वाले को इस्लामिक शरिया लॉ के अनुसार 169 कोड़े मारने की सजा सुनाई गई, उसे 150 कोड़े ही मारे गए थे की आरोपी बेहोश होकर गिर पड़ा, डॉक्टरों के चेकअप के बाद अनफिट बताकर उसकी सजा 169 कोड़ो से 150 कर दी गई

लव और जिहाद से क्यों डरता है संघ परिवार ?    धर्म परिवर्तन से डरने वाले संघ परिवार की मुस्लिम विरोधी सरकारों ने “लवजिहाद...
26/11/2020

लव और जिहाद से क्यों डरता है संघ परिवार ?

धर्म परिवर्तन से डरने वाले संघ परिवार की मुस्लिम विरोधी सरकारों ने “लवजिहाद” के ख़िलाफ़ क़ानून बनाने का बवंडर पूरे ज़ोर-शोर से मचाना शुरू कर दिया है। लेकिन सवाल यह है कि यह लवजिहाद है क्या ? संघ परिवार का प्रोपेगण्डा यह है कि मुस्लिम नौजवान हिन्दू लड़कियों को प्रेम के जाल में फांस कर उनसे शादी करते हैं और शादी से पहले या शादी के बाद लड़की का धर्म परिवर्तित करा देते हैं। प्रेम के नाम पर इस तरह की धोखेबाज़ी अगर कहीं है भी तो इसे जिहाद कैसे कहा जा सकता है और संघ परिवार इसे लव-जिहाद क्यों कहता है ?

http://hindi.millattimes.com/archives/12859

सलामत से शादी के बाद प्रियंका बनीं आलिया, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी दी इजाजत कहा- ‘हम इसे हिंदू-मुस्लिम नहीं देखते’लखनऊ :...
24/11/2020

सलामत से शादी के बाद प्रियंका बनीं आलिया, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने भी दी इजाजत कहा- ‘हम इसे हिंदू-मुस्लिम नहीं देखते’

लखनऊ : कोर्ट ने कहा, “हम प्रियंका खरवार और सलामत अंसारी को हिंदू और मुस्लिम के रूप में नहीं देखते हैं, बल्कि वे दोनों अपनी मर्जी और पसंद से एक साल से ज्यादा समय से खुशी और शांति से रह रहे हैं । लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार लव जिहाद (Love Jihad) को लेकर सख्त कानून बनाने की तैयारी में जुटी है ।
इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कथित लव जिहाद के एक मामले में सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सलामत अंसारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा, “एक व्यक्तिगत संबंध में हस्ताक्षेप करना दो लोगों की पंसद की स्वतंत्रता के अधिकार पर गंभीर अतिक्रमण होगा.” ।
http://1livenews.in/priyanka-become-aaliya/

18 लाख उइगर कैद, 613 इमाम गायब; इस्लामिक तरीके से दफनाने भी नहीं दे रहा है चीनचीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों...
23/11/2020

18 लाख उइगर कैद, 613 इमाम गायब; इस्लामिक तरीके से दफनाने भी नहीं दे रहा है चीन

चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों के सरकारी दमन को लेकर कई रिर्पोटें सामने आ चुकी है। अब पता चला है कि सैकड़ों इमाम भी हिरासत में लिए जा चुके हैं। इमामों को हिरासत में लिए जाने से उइगरों के बीच दहशत का माहौल है। वे मरने से भी डरते हैं, क्योंकि इस्लामिक तरीके से उन्हें दफनाने वाला भी कोई नहीं है। रेडियो फ्री एशिया के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने य​ह ​बात कही है।नॉर्वे में रहने वाले इंटरनेशनल सिटीज़ ऑफ़ रिफ्यूज नेटवर्क (ICORN) के अब्दुवेली अयुप ने बताया कि शिनजियंगा के उइगरों से बातचीत के बाद यह तथ्य सामने आया। इससे पता चला कि करीब 613 इमाम गायब हैं। 2017 से ही करीब 18 लाख उइगरों और अल्य अल्पसंख्यक मुस्लिमों को कैंपों में कैद करके रखा गया है।

 #विश्व_स्तर पर नस्ली सफ़ाए से संबंधित जांच करने वाले विशेषज्ञों ने भारत में मौजूदा सरकार की निगरानी में 20  #करोड़_मुसल...
22/11/2020

#विश्व_स्तर पर नस्ली सफ़ाए से संबंधित जांच करने वाले विशेषज्ञों ने भारत में मौजूदा सरकार की निगरानी में 20 #करोड़_मुसलमानों के क़त्ले आम की आशंका जताई है और विश्व समुदाय से इस ओर ध्यान केन्द्रित करने की मांग की है।

डान अख़बार में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में #भारतीय_मुसलमानों की ओर से जारी किए गए घोषणा पत्र में कहा गया है कि जातीय सफ़ाए के दस चरण और भारतीय मुसलमान के विषय पर एक डिबेट हुई जिसमें भाग लेने वालों ने भारत सरकार पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग की और साथ ही विश्व समुदाय से अपील की कि मानवता के विरुद्ध अपराध पर रोक लगाने के लिए क़दम बढ़ाए।

#इंडियन_अमरीकन_काउंसिल के अनुसार जेनोसाइड वाच के संस्थापक डाक्टर ग्रेगोरी स्टेन्टन ने कहा कि भारत में जातीय क़त्ले आम की तैयारी भरपूर तरीक़े से जारी है। उन्होंने कहा कि असम और कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार क़त्ले आम से पहले का चरण है और इसके बाद वाला चरण जातीय सफ़ाया होगा।
घोषणापत्र के अनुसार ग्रेगोरी स्टेन्टन ने 1990 के दशक में अमरीकी विदेश मंत्रालय में सेवा की थी और उस समय उन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव तैयार किए थे जिस पर रवांडा के लिए इंटरनैशनल क्रिमनल कोर्ट की स्थापना की गई थी।

डाक्टर ग्रेगोरी का कहना था कि भारत में मानवता के ख़िलाफ़ अपराध संगठित रूप में जारी है, #बाबरी_मस्जिद शहीद करके वहां मंदिर का निर्माण जातीय सफ़ाए के लिए सांस्कृतिक पहिचान मिटाने की दिशा में उठाया गया क़दम है।

दिल्ली में पुलिस की ओर से मुसलमानों की गिरफ़तारियां और मुसलमानों के क़त्ल का आरोप मुसलमानों पर ही लगाए जाने का हवाला देते हुए डाक्टर ग्रेगोरी ने कहा कि इस अत्याचार का इंकार जातीय सफ़ाए का आख़िरी चरण है।
उनका कहना था कि इंकार किसी भी जातीय सफ़ाए का आख़िरी चरण होता है जिसकी शुरुआत दरअस्ल आरंभ में ही हो जाती है और यह आख़िर तक जारी रहता है बल्कि इसके बाद भी चलता रहता है और यह सब कुछ मुसलमानों के साथ हो रहा है, क्योंकि कोई यक़ीन नहीं कर सकता कि मुसलमान ख़ुद को ही क़त्ल कर रहे हैं, मुझे तो इस पर हरगिज़ विश्वास नहीं है और मेरे विचार में किसी को भी इस पर यक़ीन नहीं होगा।
भारत की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ का कहना है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ अत्याचार से उनकी आर्थिक स्थिति और जीवन तबाह हो चुका है और साथ ही उनके ख़िलाफ़ नफ़रत भी जारी है। उनका कहना था कि यह हालात संभावित जातीय सफ़ाए का इशारा हैं।

इस डिबेट में एडिन्बरा युनिवर्सिटी की शोधकर्ता रितम्भरा मीनवी भी शामिल थीं जिन्होंने असम में लागू किए गए एनआरसी पर शोध किया है।

https://www.facebook.com/111876827280219/posts/168591524942082/

अफ़ग़ानिस्तान में 2009 से 2013 के बीच ऑस्ट्रेलिया के सैनिकों ने 39  #अफ़ग़ान_नागरिकों की हत्या सिर्फ इसलिये कर दी क्योंक...
20/11/2020

अफ़ग़ानिस्तान में 2009 से 2013 के बीच ऑस्ट्रेलिया के सैनिकों ने 39 #अफ़ग़ान_नागरिकों की हत्या सिर्फ इसलिये कर दी क्योंकि 'जिन जूनियर सैनिकों ने कभी किसी की हत्या नहीं की थी, उनसे कहा गया कि वो क़ैदियों को गोली मारकर अपना हाथ साफ़ कर सकते हैं।' ऑस्ट्रेलियाई डिफ़ेंस फ़ोर्स ( #एडीएफ़) ने अपनी एक बहुप्रतीक्षित जाँच-रिपोर्ट में लिखा है कि👇
"उन्हें इस बात के पुख़्ता सुबूत मिले हैं कि अफ़ग़ान युद्ध के दौरान कुछ ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने ग़ैर-क़ानूनी ढंग से 39 अफ़ग़ान लोगों की हत्या की।"

#ऑस्ट्रेलियाई_डिफ़ेंस_फ़ोर्स जाँच के अनुसार पॉल ब्रेरेटन के नेतृत्व में इन सभी वारदातों की जाँच की गई जिसके लिए क़रीब 400 चश्मदीदों के बयान दर्ज किये गए। उन्होंने पाया कि "अपने अपराध को छिपाने के लिए ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के माध्यम से मारे गये बेगुनाह अफ़ग़ान लोगों के आसपास जानबूझकर बंदूक़ें और अन्य हथियार रखे ताकि कहानी को बदला जा सके।" 531 पन्नों की इस जाँच-रिपोर्ट ने हज़ारों अफ़ग़ान नागरिकों के ज़ेहन में दिल दहला देने वाली तस्वीरों को फिर से ताज़ा कर दिया होगा।

ध्यान दीजिये ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों ने कुल 39 अफग़ान नागरिकों को अपना ‘हाथ साफ’ करने के मक़सद से मौत के घाट उतार दिया। यह संख्या पेरिस में तथाकथित आतंकी हमलों में मारे गए फ्रांसीसी नागरिकों की संख्या से कहीं अधिक है। लेकिन पूरी दुनिया में आतंकवाद के लिये एक ही शब्द प्रचलित है, और वह है #इस्लामिक_आतंकवाद, इस के लिये दुनिया में कहीं भी नरसंहार हो जाए, हिंसा हो जाए, उसके लिये किसी धर्म का नाम नहीं दिया जाता है। ऐसा क्यों है.?🤔

#सिर्फ_प्रशिक्षण के तौर पर 39 इंसानों की हत्या कर देना क्या आतंकवाद नहीं है? इसे आतंकवाद कौन कहेगा? और कौनसा आतंकवाद कहेगा? क्या इसे सैन्य आतंकवाद कहा जाएगा? या फिर आरोपियों का धर्म पता करके इन हत्याओं का ज़िम्मेदार उनके धर्म को माना जाएगा? नहीं, इस पर ऐसा कुछ नहीं होगा। मगर क्यों? यही वह सवाल है जिसका जवाब नहीं मिल पाता।

देखते-देखते पश्चिमी दुनिया में #इस्लाम_धर्म को आतंकवाद से जोड़ दिया गया, उसके लिये दुनिया की डिक्शनरी में इस्लामिक आतंकवाद शब्द भी इज़ाद कर लिया गया। उल्टे आतंकवाद का शिकार पूरी दुनिया में कहते रहे कि वे इस्लाम का आतंकवाद से कोई रिश्ता नहीं है, जिहाद का आतंकवाद से कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन किसने सुनी? किसी ने भी नहीं। बड़े-बड़े ‘ #उदारवादी_सेकुलर’ जब पेरिस में घटित घटना को आतंकवाद का नाम देते हैं, तब उनके “ज्ञान” पर तरस आता है। जो यह भी नहीं पता लगा पाया कि दुनिया में अगर आतंकवाद का कोई सबसे अधिक शिकार हुआ है, तो वह इस्लाम के अनुयायी ही हैं। अफगानिस्तान में ऑस्ट्रेलिया ने जिन अफग़ान नागरिकों की हत्या की हैं उसके लिये कठघरे में कौनसा धर्म, पंथ, या संगठन खड़ा किया जाएगा.?🤔

https://t.co/J3YSw1H8wH‎

Address

Ujjain

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Al hind news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Al hind news:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Ujjain

Show All