श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गोगुन्दा

  • Home
  • India
  • Udaipur
  • श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गोगुन्दा

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गोगुन्दा जो_दृढ़_राखे_धर्म_को_ताही_रखे_करतार

05/12/2024
02/09/2024

4 सितंबर पाली
आप सभी करनी सैनिक ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे

02/09/2024

4 सितंबर पाली "जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है उसूलो पर आंच आए तो टकराना जरूरी है"श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर जिला अध्यक्ष श्री जीवन सिंह सेनवाडा और पूरी टीम के साथ 4 सितंबर को पाली उपस्थित होंगे आप सब ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे

02/09/2024

बहन खुशबू कुंवर जल्दी से जल्दी नहीं ढूंढा पुलिस ने तो बहुत जल्द अहमदाबाद में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आंदोलन करेगी और उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन और गुजरात सरकार की रहेगी

31/08/2024

4 सितंबर पाली चलो
जब पूरा समाज एक है तो हमें किसी विधायक या नेता की जरूरत नही आखिर कब तक हाथ फैला कर भरोसे बैठे रहेंगे इनके, इस बार सभी भाई ज्यादा से ज्यादा पाली पहुंचे और एकता बताए, अभी नही तो कभी नही

31/08/2024

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष शीला सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी आज़ दोपहर 12:15 लाइव रहेंगे

सामाजिक समर्पण के महानायक हुकुम श्री लोकेन्द्र सिंह जी कालवी साहब की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं सादर ...
27/08/2024

सामाजिक समर्पण के महानायक हुकुम श्री लोकेन्द्र सिंह जी कालवी साहब की जन्म जयंती पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं सादर नमन। जीवन पर्यंत समाज सेवा में अग्रणी रहने वाले दाता हुकुम कालवी साहब का व्यक्तित्व हमेशा सर्वसमाज के हित का रहा। उन्होंने जीवन पर्यंत सर्वसमाज के लिए सड़क पर संघर्ष किया। ये उनके भव्य व्यक्तित्व का जीवंत उदाहरण है कि सर्वसमाज से उन्हें हमेशा स्नेह, सहयोग व मान सम्मान मिला।

"नारी जद जौहर करे,नर देवण सिर होड़मरणो अठे मसखरी,यो मेवाड़ी चित्तौड़ ||आज 26 अगस्त 1303 को  #जौहर_दिवस पर  #महाराणी_पद्म...
26/08/2024

"नारी जद जौहर करे,नर देवण सिर होड़
मरणो अठे मसखरी,यो मेवाड़ी चित्तौड़ ||

आज 26 अगस्त 1303 को #जौहर_दिवस पर #महाराणी_पद्मिनी एवं साथ मे जौहर करने वाली #सोलह_हजार_क्षत्राणियों को नमन 💐💐💐💐

करीब 700 वर्ष पूर्व 1303 को चितौड़ की महारानी पद्मनी ने सतीत्व की रक्षा के लिये 16000 राजपूतानियों के साथ जौहर किया था!

जौहर' एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनकर हमारी 'रुह कांप' जाती है, परन्तु उसके साथ ही साथ यह शब्द राजस्थानी क्षत्राणियोँ के अभूतपूर्व 'बलिदान' का स्मरण कराता हैँ! जो जौहर शब्द के अर्थ से अनभिज्ञ हैँ! उन्हेँ मेँ बताना चाहुँगा....॥ जब किसी राजस्थानी राजा के राज्य पर मुस्लिम आक्रमणकारीयोँ का आक्रमण होता तो युध्द मेँ जीत की कोई संम्भावना ना देखकर राजस्थानी क्षत्रिय और क्षत्राणी आत्म समर्पण करने के बजाय लड़कर मरना अपना धर्म समझते थे! क्योकिँ कहा जाता है ना "वीर अपनी मृत्यु स्वयं चुनते है!" इसिलिए राजस्थानी वीर और वीरांगनाए भी आत्मसमर्पण के बजाय साका (साका= केसरिया+जौहर) का मार्ग अपनाते थे! पुरुष (क्षत्रिय) 'केसरिया' वस्त्र धारणा कर प्राणोँ का उत्सर्ग करने हेतु 'रण भूमि' मेँ उतर जाते थे! और राजमहल की महिलाएँ (क्षत्रणियाँ) अपनी 'सतीत्व की रक्षा' हेतु अपनी जीवन लीला समाप्त करने हेतु जौहर कर लेती थी! महिलाँए एसा इसलिए करती थी क्योँकि मुस्लिम आक्रमणकारी युध्द मेँ विजय के पश्चात महिलाओँ के साथ बलात्कार करते थे! अत: क्षत्राणी विरांगनाएँ अपनी अस्मिता व गौरव की रक्षा हेतु जौहर का मार्ग अपनाती थी! जिसमेँ वे जौहर कुण्ड मेँ अग्नि प्रज्जवलित कर धधकती अग्नि कुण्ड मेँ कुद कर अपने प्रणोँ की आहुती दे देती थी!! जौहर के मार्ग को एक क्षत्राणी अपना गौरव व अपना अधिकार मानती थी! और यह मार्ग उनके लिए स्वाधिनता व आत्मसम्मान का प्रतिक था! ये जौहर कुण्ड एसी ही हजारोँ वीरांगनाओ के बलिदान का साक्ष्य हैँ! नमन हे एसी क्षत्राणी विरांगनाओँ को...और गर्व है हमेँ हमारे गौरवपूर्ण इतिहास पर......गर्व से कहो हम क्षत्रिय है...॥
जय जय राजस्थान...॥ जय माँ भारती!!

#जौहर #पद्मावती #क्षत्राणी
#रावल_रतन_सिंह #महारावल

23/08/2024
भाई-बहन के असीम प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।इस सुअवसर पर म...
19/08/2024

भाई-बहन के असीम प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

इस सुअवसर पर मैं कामना करता हूँ कि हर भाई-बहन के अटूट विश्वास एवं स्नेहभरा यह रिश्ता सदैव खुशियों से भरा रहे।🙏🙏

ख़ाकी वर्दी में भी जातिवाद की मानसिकता ओर ऊपर से बोलते है देश सविधान से चलता है देश के सैनिक को पुलिस द्वारा नंगा करके प...
13/08/2024

ख़ाकी वर्दी में भी जातिवाद की मानसिकता ओर ऊपर से बोलते है देश सविधान से चलता है देश के सैनिक को पुलिस द्वारा नंगा करके पिटा गया जब ज़िम्मेदार लोगो के विरुद्ध थोड़ी बहुत लीपापोती हुई तो पूरी जातिवादी जमात उनके पक्ष में उतर आई कास फ़ोजी राजपूत न होता तो इस देश में नंगा नाच होता बस बेचारा राजपूत है ..

सूरत Advocate Sheela Sukhdev Singh Shekhawat Gogamedi Sheela Shekhawat
12/08/2024

सूरत
Advocate Sheela Sukhdev Singh Shekhawat Gogamedi
Sheela Shekhawat

12/08/2024

वन विभाग के 200 करोड़ के भ्रष्टाचार मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर जल्दी करेगी। घेराव
जीवन सिंह सेनवाड़ा
जिला अध्यक्ष
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर
Jeevan Singh Deora Senwara

11/07/2024

*विशेष सूचना*
उदयपुर के समस्त करनी सैनिक को
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू हृदय सम्राट ठा, श्री सुखदेवसिंह गोगामेड़ी के जन्मदिवस 12 जुलाई को सभी श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी वह सुखदेव सिंह गोगामेडी में विश्वास रखने वाले व्यक्ति अपने-अपने गांव तहसील जिला उदयपुर कार्यालय मे मनाएंगे वह पास की गौशाला अनाथालय वह जरूरतमंदों की मदद करके और हर एक करनी सैनिक को पोधा लगाकर श्री सुखदेव सिंह गोगामेडी का जन्मदिन मनाएंगे मैं सभी से निवेदन करूंगा कि जिस व्यक्ति ने अपना सम्पूर्ण जीवन समाज और 36 कौम के लिए बलिदान कर दिया उसे व्यक्ति का जन्मदिन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है जन्मदिन हर जगह मनाया जाए
जीवन सिंह सेनवाड़ा
जिला अध्यक्ष उदयपुर
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर
अमर सिंह राठौड़
जिला मीडिया प्रभारी
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना उदयपुर

श्री राष्ट्रीय  #राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष  #शिला_शेखावत भाभीसा हुक्म को जन्मदिन की हार्दिक शुभक...
07/06/2024

श्री राष्ट्रीय #राजपूत करणी सेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष #शिला_शेखावत भाभीसा हुक्म को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मां नागणेची माता का ओम बन्ना सा का आशीर्वाद सदा बना रहे

19/05/2024

Address

Udaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना गोगुन्दा posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share