01/06/2023
15 लाख की लागत से बनी यज्ञशाला का किया शुभारंभ
हर रोज होगा कन्या गुरूकुल खेड़ा में हवन
उचाना। कन्या गुरूकुल खेड़ा में यज्ञशाला का शुभारंभ हवन करके किया गया। यहां पर छात्राओं सहित स्कूल स्टॉफ सदस्य एवं प्रमुख लोग मौजूद रहे। प्रधान हवा सिंह करसिंधु ने बताया कि चंदा राशि एकत्रित करके कन्या गुरूकुल में यज्ञशाला का निर्माण करवाया गया। 15 लाख की लागत से बनी यज्ञशाला में एक साथ हवन के दौरान 600 लोग बैठ सकते है। करसिंधु, गुरूकुल खेड़ा, अलीपुरा, काब्रच्छा गांव के ग्रामीणों का सहयोग चंदा राशि में रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में नारी शिक्षा की अलख जगाने का काम कन्या गुरूकुल खेड़ा कर रहा है। यहां पर आस-पास के एक दर्जन से अधिक गांवों से छात्राएं पढ़ाई करने आती है। निरंतर कन्या गुरूकुल की छात्राएं खेलों, शिक्षा के मामले में स्थान प्राप्त करके गुरूकुल का नाम रोशन कर रही है।
वजीरानंद महाराज ने कहा कि नारी शिक्षा को लेकर अलख जगाने का काम करने वाले स्वामी गौरक्षानंद महाराज का सपना था कि कन्या गुरूकुल में यज्ञशाला बने जहां पर हर रोज छात्राएं हवन करें। यज्ञशाला बनने के बाद यहां पर हर रोज हवन हुआ करेगा। चंदा राशि एकत्रित करके यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। गुरूकुल हमारी प्राचीन संस्कृति का प्रतीक है। इस मौके पर मा. धूप सिंह काब्रच्छा, ओमदत्त शर्मा, प्राचार्या बंतो बैनीवाल, पूर्व सरपंच सुरेंद्र, पूर्व तेलूराम, पूर्व सरपंच शमशेर, संदीप सरपंच, हरिकेश शास्त्री, रणबीर, राजपाल खेड़ा मौजूद रहे।