16/09/2024
हर जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है
आओ इस चुनाव में पढ़े-लिखे लाखों नौजवानों को बेरोजगारी में धकेलने वाले लाखों नौजवानों को नशे पर लगाकर अपनी नशलें खत्म करने वाले, अपना हक मांगने वाले किसान मजदूर कर्मचारी दुकानदार नौजवान महिलाओं को लाठियां मरवाने वाले राजनेताओं को सबक सिखाएं
सरकारों और राजनेताओं की नियत और नीति सही हो तो मिल सकती है पढ़े लिखे 20,22 लाख बेरोजगार नौजवानों को सरकारी नौकरी
सभी टोहाना हल्का वासियों को मेरी नमस्कार, हरियाणा में पढ़े लिखे नौजवानों की संख्या अनुमानित 20-22 लाख के लगभग है अगर एक नौजवान को ₹20000 महीने का दिया जाए तो साल का 240000 रुपये बनता है 20 लाख नौजवानों को 240000 के हिसाब से दिया जाए तो 48000 करोड़ रुपये बनता है जो बजट का सिर्फ 24% है "इतने में दी मिल सकती हैं सबको सरकारी नौकरी और मिटाई जा सकती है बेरोजगारी" इसके लिए सरकार ने सिर्फ मनरेगा की तरह कुशल रोजगार गारंटी कानून बनाने की जरूरत है जिसका बजट 25% निर्धारित किया जाए । आज हरियाणा में ढाई लाख सरकारी कर्मचारी ही बचे हैं जबकि इनकी संख्या 24-25 लाख भी हो सकती है।
क्यों नहीं देना चाहती सरकारें और राजनेता सरकारी नौकरियां इसके तीन कारण है -पहले कॉर्पोरेट जिसे पूंजीपति भी कहते हैं आज सभी सरकारें बनाने चलाने और सरकारों को बदलने में इनका बहुत बड़ा हाथ है पूंजीपति नहीं चाहते बेरोजगारी कम हो या खत्म हो क्योंकि बेरोजगारी जितनी ज्यादा होगी इन पूंजीपति/ उद्योगपतियों को उतना ही सस्ता कर्मचारी / मजदूर उपलब्ध होगा ।
दूसरा प्राइवेट सेक्टर आज जितने भी राजनीति करने वाले राजनेता हैं प्राइवेट सेक्टर में काम करके जनता का खून चूस रहे हैं और मोटा मुनाफा कमा रहे हैं यह राजनेता प्राइवेट कंपनियां बनाकर, ठेकेदारी करके, प्राइवेट कॉलेज, स्कूल, अस्पताल आदि में अपनी हिस्सेदारी डाले हुए हैं या इनसे इनका धंधा बढ़ाने के लिए मोटा पैसा ले रहे हैं इस बात का सबको पता भी है यहां भी यह यही सोचते हैं कि जितनी ज्यादा बेरोजगारी होगी उतना ही सस्ता मजदूर/ कर्मचारी प्राइवेट सेक्टर को मिलेगा।
तीसरा जो ये खुद के लिए नही देना चाहते नोकरियाँ,आज राजनीति करने वाला हर राजनेता चाहे किसी भी पार्टी के लिए काम करता हो वह नौजवानों को नौकरी लगवाने का झूठा दिलासा देकर नौजवानों को या उसके घर वालों को अपने पीछे लगाए रखता है कि मेरी सरकार बनने या मेरे को विधायक, मंत्री, चेयरमैन आदि बनने पर तुम्हारी नौकरी लगवा दूंगा ऐसा सालों से चल रहा है यह नौजवानों से नौकरी के नाम पर चुनाव में अपने साथ लगाकर प्रचार करवाते हैं रैलियों में भीड़ बढवाते हैं अपने घरों के आगे चक्कर कटवाते रहते हैं तुम्हारे घरों में इन राजनेताओं का चाय का प्रोग्राम करवाते रहते हैं लोगों को इकठ्ठा करवाते हैं और ऐसा करते-करते उम्र निकलवा देते हैं बस यही वजह है जिस कारण आज हर घर में पढ़ा लिखा नौजवान बेरोजगार है ।
आज यही राजनेता नौजवानों को नशे, अपराध की तरफ धकेल रहे हैं ताकि कोई नौजवान आवाज ना उठा सके तुमसे सवाल ना करे, नशा व अपराध को बढ़ाने में इन्हीं राजनेताओं का बड़ा हाथ है नशा व अपराधियों को पकड़ने पर पुलिस अधिकारियों को फोन करके यही लोग छुड़वाते हैं ।
आज नौजवान प्राइवेट सेक्टर में 6 से 12हजार में काम करने पर मजबूर है अगर सरकार कौशल रोजगार गारंटी कानून बना देती है जिसमें एक न्यूनतम योग्यता रखकर जैसे कि 12वीं के बाद आईटीआई, डिप्लोमा, कोई टेक्निकल कोर्स, डिग्री या इससे अधिक करेगा उसको उसी हिसाब से सरकारी नौकरी मिलेगी जिससे समाज में जो आरक्षण का झगड़ा है जिस कारण हर रोज समाज में तनाव बना रहता है वह भी खत्म हो जाएगा और नौजवानों में जो निराशा है की नौकरी तो मिलती नहीं क्या करना है पढ़कर- वह भी दूर होगी और एक पढ़ा लिखा समाज बनने में भी मदद मिलेगी। जिससे समाज में बढ़ रहा नशा, अपराध, चोरी, गुंडागर्दी भी कम होगी और जब सबके घर में स्थाई आमदनी होगी तो बाजारों में भी जो मंदी का दौर है वह भी खत्म होगा, जब इतनी संख्या में नौकरियां दी जाएगी तो सरकारी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बिजली, पानी, पर्यावरण, सड़क भी अच्छा होगा। तीन चार लाख नौजवानों को पुलिस में लगाकर सबको सुरक्षा की गारंटी दी जा सकती है ।
खेती, मजदूरी, दुकानदारी करने वाले परिवारों में जब नौकरियां होगी तो उन परिवारों की आय भी बढ़ेगी और एक खुशहाल जिंदगी सभी की होगी इसलिए इस चुनाव में जो भी नेता वोट मांगने आए उनकी जय जयकार करने, इनकी रैलियों में भीड़ बढ़ाने की बजाय इनसे पूछो की नौकरियां क्यों नहीं दे रहे, नशा,अपराध क्यों बढ़ रहा है आज अपना हक मांगने वाले किसान, मजदूर, दुकानदार, महिलाएं, नौजवान की आवाज को लाठी गोली से दबाया जा रहा है।
आइये इस चुनाव में इन झूठे राजनेताओं का साथ देने की बजाय क्रांतिकारी,संघर्षशील, इमानदार आपका भाई, आपका बेटा, आपका साथी को विधानसभा में अपनी आवाज बनाएं।
हल्का टोहाना से आजाद उम्मीदवार नरेंद्र सिवाच टीनू का साथ दें।