तिनसुकिया में आज PCV टीकाकरण की शुरुआत की गई
तिनसुकिया शहर के बरदले नगर स्थित आशा गृह में PCV टीकाकरण का शुभारंभ किया गया।जिसमें तिनसुकिया जिला स्वास्थ्य संयुक्त निदेशक डॉ अल्ताफ अहमद सहित चिकित्सक तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति में तिनसुकिया जिला उपायुक्त पावार नरसिंग संभाजी द्वारा PCV टीकाकरण प्रक्रिया का शुभ उद्घाटन किया गया।
एक वर्ष से लेकर पाँच वर्ष तक के बच्चों को होने वाले निमोनिया सहित अन्य रोगों से बचाव हेतु प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए यह टीकाकरण सहायक सिद्ध होगा।
नगांव और कछार कागज कारखानों के नीलामी के विरोध में तिनसुकिया में प्रतिवाद।
नगांव और कछार कागज कारखानें के नीलामी को लेकर पूरे राज्य में प्रतिवादी माहौल देखा गया,जिसके विरोध में नेशनल ट्रेड यूनियन तथा असम कर्मचारी फेडरेशन संयुक्त मंच के द्वारा तिनसुकिया के थाना चाराली समक्ष हाथों में कार्ड व पोस्टर लेकर प्रतिवाद किया गया।
उक्त संगठनों द्वारा सरकार से विभिन्न मांग की गई ।
1) नगांव तथा कछार कागज कारखाना के संदर्भ में सरकार द्वारा नीलामी प्रक्रिया को अतिशीघ्र खारिज की जाय।
2)केरल सरकार की तरह असम सरकार को भी नगांव और कछार कागज कारखानें को क्रय कर पुनः जीवित करने हेतु मांग की गई।
3)कागज कारखानों के कर्मचारियों का बकाया वेतन अतिशीघ्र दिए जाने की मांग की गई।
उक्त संगठनों के सदस्यों द्वारा इन सभी मांगो के साथ सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई।
शिवसागर सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान किया गया।
देश में बढ़ते कोरोना की परिस्थिति के रोक थाम हेतु सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए, व्यापारियों तथा उनके कर्मचारियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए,आज तिनसुकिया के नेशनल चैम्बर ऑफ कॉमर्स के भवन परिसर में कोरोना के टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सुबह 9 बजे से आरम्भ हुए इस टीकाकरण कार्यक्रम का लाभ उठाने हेतु लोगों में उत्साह व जागरूकता का भाव देखा गया।
तिनसुकिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
तिनसुकिया के पानीतोला पुलिस द्वारा दो ड्रग्स तस्करों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा प्रायः 6 लाख रुपये का ड्रग्स किया गया जब्त।
गैस सिलेंडर से भरे हुए ट्रक से जब्त किया गया यह ड्रग्स।
बीते रात राष्ट्रीय राजमार्ग नo 37 में पानीतोला पुलिस द्वारा तलाशी अभियान चलाने के दौरान डिब्रुगढ़ की ओर से आ रही, एक सिलेंडर भर्ती ट्रक संख्या AS 23 BC 8179 से पुलिस द्वारा भारी मात्रा में ड्रग्स सहित दो लोगों को धर दबोचा गया।जिसकी अनुमानिक कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी जा रही है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गये लोगों की पहचान गाड़ीचालक प्रोजेन फूकन तथा एक अन्य की जमुनाराम लिम्बू के रूप में की गयी है।इसी संदर्भ में आज तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक देवजीत देवरी के तत्वाधान में एक पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक श्री देवरी के अनुसार कुछ
कोरोना महामारी के बीच मार्घेरिटा टाउन हाई स्कूल से आई भयानक तस्वीर।
वर्तमान समय में कोरोना महामारी से निजात पाने हेतु सरकार विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता का अभाव देखा गया, ठीक ऐसी ही खबर मार्घेरिटा के टाउन हाई स्कूल में हो रहे टीका केन्द्र से आयी है जहाँ टीकाकरण के नाम पर सभी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाते हुए लोग एक दूसरे के ऊपर गिर रहे हैं।
लिडू पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
पुरे राज्य में जारी है ड्रग्स विरोधी अभियान। इस बार तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा महकमा अन्तर्गत लिडू पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर ड्रग्स सहित विकास छेत्री नामक ड्रग्स व्यवसायी को रंगे हाथ पकड़ा। लिडू थानांतर्गत कलपाड़ा गांव से ड्रग्स के साथ विकास छेत्री नामक ड्रग्स व्यवसायी को पकड़ा गया, मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति लंबे अर्से से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ड्रग्स का कारोबार चला रहा था।ड्रग्स के खिलाफ असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद तिनसुकिया जिला समिति के महा सचिव कंचन बोरा के अनुसार इस प्रकार के असामाजिक लोगों को कठोर दण्ड दिया जाना चाहिए,तथा साथ ही पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया है ।
तिनसुकिया के जिला उपायुक्त द्वारा अग्रसेन भवन में कोविड सेंटर का शुभारंभ किया गया।
मार्घेरिटा में भयंकर पथ दुर्घटना।
एक व्यक्ति की मौत।
मार्घेरिटा के केटेटोंग में भयंकर पथ दुर्घटना। दुर्घटना में एक बाइक सवार की घटना स्थल पर हुई मौत।
तिनसुकिया जिला के मार्घेरिटा थानांतर्गत केटेटोंग के बाबू पथार में दो मोटर साईकल के बीच हुई भिड़न्त में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया। मृतक की पहचान केटेटोंग नाकांग पथार निवासी राजू कलिता के रूप में की गई है तथा घायल हुए व्यक्ति की पहचान सुनील शय के रूप में की गई है। दुर्घटना हुए बाइकों को पुलिस द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया।
असम गण परिषद दल के प्रांतीय संगठन असम युवा परिषद के सौजन्य तथा असम छात्र परिषद, असम महिला परिषद के सहयोग से आज तिनसुकिया शहर के विभिन्न स्थानों पर सेनिटेशन का कार्य शुभारंभ किया गया।
असम युवा परिषद के केंद्रीय सभापति श्री जीतू बरगोहाई द्वारा आज के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस संकट की घड़ी में इस प्रकार के सराहनीय कार्य करने हेतु लोगों ने धन्यवाद ज्ञापन किया है।
इस कार्यक्रम में असम छात्र परिषद के केंद्रीय सभापति श्री त्रिनयन बरुआ,असम युवा परिषद के साधारण सचिव प्रवाल चेतिया, असम गण परिषद के केंद्रीय सचिव प्रवीण दत्त,असम महिला परिषद तिनसुकिया जिला समिति की सभानेत्री श्रीमती नमिता नंद तांती,असम छात्र परिषद तिनसुकिया जिला के सभापति श्री प्रियवत मोरान के अलावा और भी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी परिवेश सुरक्षा समिति के तत्वाधान में भाषा के ओझा हेमचंद्र बरुआ स्मृति वर्षीय वृक्ष रोपण, वितरण तथा संरक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस बार वर्ष 2021 में विश्व पर्यावरण दिवस को भाषा के ओझा हेमचंद्र बरुआ के स्मृति में परिवेश सुरक्षा समिति, असम तथा तिनसुकिया जिला खेल संस्था के सौजन्य से असम के नव-नियुक्त मुख्यमंत्री व असम के लोकप्रिय नेता श्री डॉ हिमंत विश्व शर्मा को अभिनंदन व शुभकामना ज्ञापन के साथ वृक्ष रोपण तथा वितरण कार्यक्रम को पूरे वर्ष के तहत मनाया जाएगा। आज के कार्यक्रम के तहत तिनसुकिया जिला खेल संस्था के इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में वृक्ष रोपण का शुभारंभ किया गया।
आज के इस कार्यक्रम में परिवेश सुरक्षा समिति के केंद्रीय सभापति ऋतुराज बरुआ,तिनसुकिया जिला खेल संस्था के प्राक
तिनसुकिया के मरुत नंदन कानन नौ- पोखरी पार्क में एक युवक के मृत अवस्था में पेड़ से लटके शव बरामद होने पर मचा अफरा-तफरी का माहौल।
मौके पर पहुंच कर पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान तिनसुकिया के आशा नगर निवासी, 27 वर्षीय गोविंद सहनी के रूप में की गई है।मजिस्ट्रेट संजीव कुमार फूकन द्वारा आत्महत्या पर संदेह किया गया है,लेकिन वास्तविक कारण जानने हेतु पुलिस का खोज-बीन जारी है।