Riyan Rahul

Riyan Rahul NCWC

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।कंप्यूटर एवं दूरसंचार क...
21/05/2024

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करता हूं।

कंप्यूटर एवं दूरसंचार क्रांति, पंचायतीराज व्यवस्था का सशक्तिकरण, राजनीति में युवाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने जैसे अद्वितीय, ऐतिहासिक एवं अविस्मरणीय कार्य राजीव गांधी जी द्वारा किए गए।

सबसे युवा प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने अपनी दूरदर्शिता एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से देश के विकास को नई गति, दिशा व ऊर्जा प्रदान की।

कांग्रेस द्वारा लाए गए खाद्य सुरक्षा क़ानून में ग़रीबों का अनाज दोगुना होगा - 5 किलो के बजाय अब 10 किलो!कांग्रेस पार्टी ...
17/05/2024

कांग्रेस द्वारा लाए गए खाद्य सुरक्षा क़ानून में ग़रीबों का अनाज दोगुना होगा - 5 किलो के बजाय अब 10 किलो!

कांग्रेस पार्टी 2013 में क़रीब दो तिहाई भारतीयों को राशन की गारंटी देने के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून लेकर आई थी। 2024 का हमारा न्याय पत्र खाद्य सुरक्षा सुधारों को और आगे ले जाने की गारंटी देता है।

हम वादा करते हैं —

🔸हम राशन प्रणाली का विस्तार करेंगे, दाल और कुकिंग ऑयल को भी इसमें शामिल करेंगे‌।

🔸जनसंख्या बढ़ने पर राशन के लिए पात्रता को नियमित रूप से अपडेट करेंगे।

🔸राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट, 2013 के आधार पर पी.डी.एस., आई.सी.डी.एस. (ICDS) और मध्याह्न भोजन योजना (Mid Day Meal) को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि आवंटित की जाएगी।

🔸कांग्रेस इंदिरा कैंटीन खोलने के लिए राज्य सरकारों के साथ सहयोग करेगी जो रियायती भोजन की पेशकश करेगी जैसा कि कर्नाटक और राजस्थान में किया गया है।

🔸कक्षा 8 से कक्षा 12 तक मध्याह्न (Mid Day Meal) भोजन की गारंटी।

डॉ मनमोहन सिंह जी व श्रीमती सोनिया गाँधी जी द्वारा पारित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा क़ानून, 2013 ने 10 वर्षों के लिए भुखमरी और ग़रीबी के ख़िलाफ़ सुरक्षा जाल प्रदान किया है।

नया पी.डी.एस. इस पहल को एक कदम आगे ले जाएगा। इससे बेहतर पोषण मिलेगा, महँगाई से राहत मिलेगी और श्रमिकों एवं स्कूली बच्चों को विशेष रूप से लाभ होगा।

हाथ बदलेगा हालात

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी। कांग्रेस इस पहल का स...
11/05/2024

स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी।

कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है।

देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा करता है।

08/05/2024
04/05/2024

NCWC OBC प्रकोष्ठ टीम

17/04/2024

प्रिय मतदाताओ,

लगभग 97 करोड़ मतदाताओं, 10.5 लाख मतदान केंद्र और 1.5 करोड़ चुनाव अधिकारियों के साथ, भारतीय आम चुनाव 2024 मानव और सामग्री के लिए दुनिया का सबसे बड़ा चुनाव जुटाना अभ्यास है।

हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप अपने अमूल्य मतदान अधिकार का प्रयोग कर सामूहिक अभिव्यक्ति और सशक्तीकरण के इस पर्व में हमारे साथ शामिल हों।

- अनुसूची: 543 संसदीय क्षेत्रों में सात चरणों में होगा मतदान। मतदाता अपनी मतदान तिथि और मतदान केंद्र विवरण https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर देख सकते हैं
- गिनती की तिथि: 4 जून, 2024 को परिणाम घोषित होंगे।
- वोटिंग में आसानी: पानी, शेड, शौचालय, रैंप, स्वयंसेवक, व्हीलचेयर और बिजली जैसी विशेष व्यवस्था और सुविधाएं की गई हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि हर मतदाता, जिनमें बुजुर्ग और विकलांग व्यक्ति भी शामिल हैं, आसानी से अपना वोट डाल सके।

आपकी सुविधा के लिए चुनाव संबंधी सभी आवश्यक जानकारी, रजिस्ट्रेशन से लेकर मतदान केंद्र तक, चुनाव की तिथियों तक, सभी ECI Apps ECI official platform https://elections24.eci.gov.in/ पर पाई जा सकती है।

इस वीडियो को देखें और हमारे साथ "चुनाव का पर्व" मनाने में शामिल हों जहां हर वोट मायने रखता है!!

अपने लोकसभा क्षेत्र अलवर की विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से आशीर्वाद लिया एवं अगामी चुनावों में कांग्रेस के...
13/04/2024

अपने लोकसभा क्षेत्र अलवर की विधानसभा में जनसंपर्क अभियान के तहत लोगों से आशीर्वाद लिया एवं अगामी चुनावों में कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का आह्वान किया।
विधानसभा तिजारा के ग्राम हसनपुर माफ़ी।

#ललित_जिताओ_बाहरी_भगाओ
ांगे_ललित
#अलवर

अलवर में आएगा नया दौरजब युवा को मिलेगी बागडोरआज अलवर लोकसभा क्षेत्र की जनता से नई सोच के साथ खुशहाल और समृद्ध अलवर बनाने...
12/04/2024

अलवर में आएगा नया दौर
जब युवा को मिलेगी बागडोर

आज अलवर लोकसभा क्षेत्र की जनता से नई सोच के साथ खुशहाल और समृद्ध अलवर बनाने का आह्वान किया।

कांग्रेस प्रत्याशी श्री ललित यादव जी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा जी, एआईसीसी महासचिव श्री भँवर जितेन्द्र सिंह जी एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली जी ने जनसभा को संबोधित किया।

#हाथ_बदलेगा_हालात

10/04/2024

मिल रहा स्नेह और समर्थन,
अलवर में होगा परिवर्तन..!!

अलवर संसदीय क्षेत्र की विधानसभा अलवर ग्रामीण में संविधान बचाने के महासंग्राम में जनता जनार्दन ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान का संकल्प लिया।

संविधान बचाने की इस लड़ाई में पग-पग पर भारी समर्थन मिल रहा है... आपका येजोश सामंती और अहंकारियों को पराजित करने जा रहा है।
Ashok Gehlot Govind Singh Dotasra Sachin Pilot Bhanwar Jitendra Singh Tika Ram Jully Indian National Congress - Rajasthan
#ललित_जिताओ_बाहरी_भगाओ
ांगे_ललित
#अलवर

03/04/2024
गारंटी
03/04/2024

गारंटी

Address


Opening Hours

09:00 - 17:00

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Riyan Rahul posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share