Shailesh Hadiyal

Shailesh Hadiyal Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Shailesh Hadiyal, Publisher, Tharad.

✊ये पोस्ट २१ अगस्त तक ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे।
15/08/2024

✊ये पोस्ट २१ अगस्त तक ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करे।

10/08/2024
🍀🍂આપ સૌ ને વિશ્વ આદિવાસી દિવસ (મુળનિવાસી દિવસ) ની મંગલ કામનાઓ.જય ભીમ જય બિરસા જય જોહાર🏹
09/08/2024

🍀🍂આપ સૌ ને વિશ્વ આદિવાસી દિવસ (મુળનિવાસી દિવસ) ની મંગલ કામનાઓ.

જય ભીમ જય બિરસા જય જોહાર🏹

बाबासाहब का “ #शासक” बनने का सपना और मान्यवर कांशीराम साहेब ने बहुजनों में जगाए “होऊ सकत है” का “आत्मविश्वास जागरण” एवम्...
08/08/2024

बाबासाहब का “ #शासक” बनने का सपना और मान्यवर कांशीराम साहेब ने बहुजनों में जगाए “होऊ सकत है” का “आत्मविश्वास जागरण” एवम् “बहुजन मूवमेंट” के सामने #प्रतिक्रांति के रूप में #आरक्षण में वर्गीकरण करने की कोशिश की गई है।

या इस बात को सिम्पली ऐसे समझें, कि गठरी की लकड़िओं को अलग-थलग करके फिर आसानी से तोड़ा जाएगा इन मनुवादी भाजपा-कांग्रेस-सपा और दूसरी जातिवादी पार्टियों द्वारा।

दोनों महापुरुषों की भावनाएँ ख़तरे में है। बहन मायावतीजी ने सही कहा-दलितों, आदिवासियों के लिए ये एक आपातकालीन समय है। इसका असर ओबीसी-मुस्लिम पर भी पड़ेगा। भले ही ओबीसी की जनसंख्या ज़्यादा हो लेकिन फिर भी SCST के बग़ैर ओबीसी-मुस्लिम समाज जातिवादी पार्टियों का सिर्फ़ एक टूल बनकर रह जाएगा, कभी शासक नहीं बन पाएगा।

वैसे भी बहुजन मूवमेंट की अवधारणा “OBC-SC-ST-Minority” चारों को मिलाकर ही बनती है। चारों एक दूसरे पर निर्भर है। चारों को राजनीतिक तौर पर किसी भी हालत में एक रहना होगा। भाजपा-कांग्रेस-सपा जैसी जातिवादी पार्टियाँ कभी नहीं चाहेंगी कि आप चारों एक साथ रहो और जागरूक बनो, आपको ग़ुलाम बनाकर ही ये लोग आपका दुरुपयोग कर पाएँगे।

अपना दिमाग़ लगाकर सोचो- आपको अलग-थलग करने की साज़िश क्यों की जा रही है?! किसी भी हाल में एकदूसरे का सहारा बनना है। भेड़ की खाल में भेड़ियों को पहचान लो। अभी भी वक्त है।



✍️ Shaileshkumar Hadiyal

जो असली स्वतंत्र सेनानी हैं उन्हे केवल उनकी जातियों के वजह से सामने नही लाया जाता , उनकी फिल्में नही बनाते उनकी किताबे न...
05/08/2024

जो असली स्वतंत्र सेनानी हैं उन्हे केवल उनकी जातियों के वजह से सामने नही लाया जाता , उनकी फिल्में नही बनाते उनकी किताबे नही लिखी जाती।
जो नकली अंग्रेजो के डर से भागे हुए है,उन्हे उच्च जाति के वजह स्वतंत्र सेनानी होने मेडल दिया जा रहा है,भले वो अंग्रेजो से पेंशन क्यू ना लेते हो।
मुझे गर्व है देश के मूलनिवासी हमारे आदिवासी भाई #टंट्या "भील पर।
जय भील, जय आदिवासी, जय जोहार।🙏🏻

Cp

चंद्रचूड़ की अनुसूचित जाति से नफ़रत का राज 1818 के भीमा कोरेगाँव में छिपा है। चंद्रचूड़ का परिवार पेशवा के वंश का है। पु...
03/08/2024

चंद्रचूड़ की अनुसूचित जाति से नफ़रत का राज 1818 के भीमा कोरेगाँव में छिपा है।

चंद्रचूड़ का परिवार पेशवा के वंश का है। पुणे में पेशवा के महल से एक घंटे की दूरी पर चंद्रचूड़ परिवार का महल चंद्रचूड़ वाड़ा आज भी अपनी पुरानी शान की गवाही देता है। अरबों की जायदाद है।

पेशवा ने शिवाजी महाराज के वंशजों से उनका राज छीनकर मराठा साम्राज्य अपने हाथ में ले लिया था। मराठा राजा सातारा के क़िले में क़ैद रह गए। जनता सख़्त नाराज़ थी।

रही सही कसर पेशवा की अय्याशी ने पूरी कर दी। उनका महल वेश्याओं के नाच का अड्डा बन गया। उसका थोड़ा साफ़ रूप आप बाजीराव मस्तानी में देख सकते हैं। आज भी पुणे को पुराने लोग शनिवार वाड़ा को अनैतिक जगह मानते हैं। परिवार समेत वहाँ नहीं जाते।

पेशवा के दलित संबंधी विचार किसी से छिपे नहीं हैं। गले में थूकने के लिए हांडी और कमर पर झाड़ू सिर्फ पेशवाई में हुई। बाक़ी देश के हिंदू तो यूँ ही बदनाम हो गए। पेशवा ने हिंदुओं को बदनाम कर दिया।

पेशवा ने सिंधिया-ब्रिटिश युद्ध में अंग्रेजों का साथ दिया, जिससे भारत में ब्रिटिश राज का रास्ता साफ़ हुआ। सिंधिया ने इस हार के लिए पेशवा की दग़ाबाज़ी को ज़िम्मेदार माना।

लेकिन अंग्रेज पेशवा को कहाँ छोड़ने वाले थे।

जब पेशवा पर हमला होने वाला था तो दलितों ने पेशवा से कहा कि हम भी आपकी ओर से लड़ना चाहते हैं। योद्धा तो वे थे ही। पेशवा इसके लिए तैयार नहीं हुए। जाति की नफ़रत बाधा बन गई।

फिर भीमा कोरेगाँव हुआ। अय्याशी में डूबे पेशवा ये लड़ाई हार गए।

चंद्रचूड़ के वंश के वैभव का भी अंत हुआ। बाबा साहब की प्रिय जगह थी भीमा कोरेगांव का विजय स्तंभ। ये मानव की गरिमा बहाली का प्रतीत बन गया। एक तीर्थ।

चंद्रचूड़ ने सुप्रीम कोर्ट को उस युद्ध का अगला मैदान बना दिया। बदला लेने के लिए इस केस का इस्तेमाल किया। बाँट दिया। तोड़ दिया।

लेकिन 2024 में जागरूक लोगों के मुक़ाबले वे कहाँ जीत पाएँगे।

न उनकी हार नई है, न अपनी जीत नई है।

फ़ोटो - पुणे का चंद्रचूड़ वाड़ा

✍️ Dilip C Mandal

💙
01/08/2024

💙

આપ સૌ સાદર આમંત્રિત છો🙏
20/07/2024

આપ સૌ સાદર આમંત્રિત છો🙏

Address

Tharad

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailesh Hadiyal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shailesh Hadiyal:

Videos

Share

Category