The Voice of Thane Citizens

The Voice of Thane Citizens This forum is to raise the voice of the public on different issues of Thane city.

28/04/2024
25/04/2024
29/03/2024

सुडाच्या राजकारणाचा जाहीर निषेध!

Arvind Kejriwal Aam Aadmi Party Maharashtra Manish Sisodia


28/11/2023
15/10/2023

आतंकवादी हमास संगठन का समर्थन करने वाले इस्लामिक देश दिन रात इजराइल को युद्ध की चेतावनी/धमकी दे रहे हैँ, मगर आज तक एक बार भी हमास से बंधक बनाये गये इजराइली नागरिकों छोड़ने की बात नही कर रहे हैँ।
इसलिए भारत इजराइल के साथ खड़ा है

Those who support   Its Mean They are also Supporter of 9/11 Mumbai   Attack
12/10/2023

Those who support Its Mean They are also Supporter of 9/11 Mumbai Attack






हत्यारे जान की भीख मांग रहे हैं ।घड़ियाली आँसू
12/10/2023

हत्यारे जान की भीख मांग रहे हैं ।
घड़ियाली आँसू

When Hamas attacked Israelians they were cherishing and celebrating. Now, why they are crying when they get the taste of...
10/10/2023

When Hamas attacked Israelians they were cherishing and celebrating. Now, why they are crying when they get the taste of their own medicine?

20/09/2023

दोस्तों आपको ऐसे लोगों से बचना जरुरी है,

जो "बात" पकडकर "रिश्ते" तोड़ देते हैँ।

08/09/2023

धारा ३७० हटाया
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण कराया
फैज़ाबाद से पुनः अयोध्या जिला किया।
योग को बढ़ावा दिया
भारतीय संस्कृति को बढ़ावा
हिन्दुओं मे हिन्दु चेतना की जनजागृति

अब इंडिया से पुनः भारत का नामकरण की प्रक्रिया शुरु

एक राष्ट्र एक कानून

मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त।

अंग्रेजी त्याग कर भारतीय भाषा में सरकारी काम

मैकाले शिक्षा त्याग कर भारतीय शिक्षा पद्धति

भारतीय ज्ञान को बढ़ावा
इत्यादि ऐसे कई मुद्दे है जो भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते है बाकी है।
कितना विरोध करोगे भारतीय संस्कृति का ।
२०२४ ही नहीं २०२९ तक की तैयारी है बीजेपी की।
मोदी ही नहीं योगी भी तैयार है अगले दस पंद्रह साल राज करने के लिए ।
अब मोदी जो मुद्दे उठाता है वो भारतीय परम्परा या संस्कृति से जुड़े होते हैं।
भले ही वो मुद्दे राजनीति से प्रेरित क्यों न हो किन्तु भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देते हैँ।
उसके मुद्दे का विरोध मतलब भारतीय संस्कृति का विरोध हो जाता है।

अब विपक्ष को चाहिए कि ऐसे मुद्दे को ज्यादा तूल न दे और सामाजिक मुद्दे भ्रष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर अड़ी रहे या फिर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले मुद्दे उठाये जहाँ सरकार है विपक्ष की वहां ये मुद्दे उठाये।
विपक्ष की कमजोरी ये है कि सामाजिक मुद्दे भ्रष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों की समस्या वहाँ भी है जहाँ विपक्ष की खुद की सरकार है ।
ऐसे मे सिर्फ 🅰️🅰️🅿️ ही सामाजिक मुद्दे भ्रष्टाचार, महगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे पर काम करती नज़र आ रही है बाकी सब तो सत्ता के मोह मे मोदी का विरोध करने के चक्कर में भारतीय संस्कृति का विरोध कर रहे है ।
जय हिंद🇮🇳
जय श्रीराम🚩

01/09/2023

आपला गौरवशाली "कळवा"

17/08/2023

मोदी सरकार के 7 बड़े घोटालों का CAG ने किया खुलासा-

1. भारतमाला प्रोजेक्ट की बिडिंग में फर्जीवाड़ा
2. द्वारका एक्सप्रेस-वे में 1 किमी. सड़क बनाने में 250 करोड़ खर्च
3. टोल नियमों का उल्लंघन कर NHAI ने जनता से वसूले 132 करोड़
4. आयुष्मान भारत योजना के 7.5 लाख लाभार्थी एक ही नंबर से लिंक
5. अयोध्या डेवलपमेंट प्रोजेक्ट में ठेकेदारों को अनुचित लाभ
6. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने पेंशन स्कीम का पैसा किया प्रचार में खर्च
7. HAL पर विमान इंजन की डिजाइन-प्रोडक्शन में गंभीर खामी के आरोप, 154 करोड़ का नुकसान

06/08/2023

कालिदास बोले :- "माते पानी पिला दीजिये बड़ा पुण्य होगा"
स्त्री बोली :- बेटा मैं तुम्हें जानती नहीं, अपना परिचय दो...!
मैं अवश्य पानी पिला दूंगी...!
कालिदास ने कहा :- मैं "पथिक" हूँ, कृपया पानी पिला दें...!
स्त्री बोली :- "तुम पथिक कैसे हो सकते हो" ? , पथिक तो केवल दो ही हैं सूर्य व चन्द्रमा, जो कभी रुकते नहीं...!
हमेशा चलते रहते हैं...!
तुम इनमें से कौन हो सत्य बताओ...!
कालिदास ने कहा :- मैं मेहमान हूँ, कृपया पानी पिला दें...!
स्त्री बोली :- "तुम मेहमान कैसे हो सकते हो" ? संसार में दो ही मेहमान हैं। पहला धन और दूसरा यौवन...!
इन्हें जाने में समय नहीं लगता, सत्य बताओ कौन हो तुम...?
(अब तक के सारे तर्क से पराजित हताश तो हो ही चुके थे)
कालिदास बोले :- मैं सहनशील हूँ, अब आप पानी पिला दें...!
स्त्री ने कहा :- "नहीं, सहनशील तो दो ही हैं...! पहली, धरती जो पापी-पुण्यात्मा सबका बोझ सहती है"
उसकी छाती चीरकर बीज बो देने से भी अनाज के भंडार देती है, दूसरे पेड़ जिनको पत्थर मारो फिर भी मीठे फल देते हैं...!
तुम सहनशील नहीं, सच बताओ तुम कौन हो...?
(कालिदास लगभग मूर्च्छा की स्थिति में आ गए और तर्क-वितर्क से झल्लाकर बोले)
कालिदास बोले :- मैं हठी हूँ
स्त्री बोली :- "फिर असत्य. हठी तो दो ही हैं- पहला नख औऱ दूसरे केश, कितना भी काटो बार-बार निकल आते हैं...!
सत्य कहें कौन हैं आप" ?
(पूरी तरह अपमानित औऱ पराजित हो चुके थे)
कालिदास ने कहा :- फिर तो मैं मूर्ख ही हूँ
स्त्री ने कहा :- "नहीं तुम मूर्ख कैसे हो सकते हो...!
मूर्ख दो ही हैं, पहला चौथी पास राजा जो बिना योग्यता के भी सब पर शासन करता है, औऱ दूसरा दरबारी मीडिया है जो राजा को प्रसन्न करने के लिए ग़लत बात पर भी तर्क करके उसको सही सिद्ध करने की चेष्टा करता है"...!
(कुछ बोल न सकने की स्थिति में कालिदास वृद्धा के पैर पर गिर पड़े औऱ पानी की याचना में गिड़गिड़ाने लगे)
वृद्धा ने कहा :- उठो वत्स (आवाज़ सुनकर कालिदास ने ऊपर देखा तो साक्षात माता सरस्वती वहां खड़ी थी, कालिदास पुनः नतमस्तक हो गए)
माता ने कहा :- दो दो बार गलती कर चुके हों, 2024 में फिर से गलती न करना...!! अब INDIA आ गया है आप, लोगों को कंस के शासन से मुक्ति दिलाने l

CPD...✍️

30/07/2023

*कलयुग के लक्षण*

1. कुटुम्ब कम हुआ . 2 सम्बंध कम हुए 3. नींद कम हुई. 4. बाल कम हुए 5. प्रेम कम हुआ 6. कपड़े कम हुए 7. शर्म कम हुई• 8 लाज-लज्जा कम हुई 09 मर्यादा कम हुई 10. बच्चे कम हुए 11. घर में खाना कम हुआ 12. पुस्तक वाचन कम हुआ 13. भाई-भाई प्रेम कम हुआ 15. चलना कम हुआ 16. खुराक कम हुआ 17. घी-मक्खन कम हुआ 18. तांबे - पीतल के बर्तन कम हुए 19. सुख-चैन कम हुआ 20. मेहमान कम हुए 21. सत्य कम हुआ 22. सभ्यता कम हुई 23. मन-मिलाप कम हुआ 24. समर्पण कम हुआ...😔 *संतान को दोष न दें...*
*बालक या बालिका को 'इंग्लिश मीडियम'* में पढ़ाया...
*'अंग्रेजी'* बोलना सिखाया...
*'बर्थ डे'* और *'मैरिज एनिवर्सरी'*
जैसे जीवन के *'शुभ प्रसंगों'* को *'अंग्रेजी कल्चर'* के अनुसार जीने को ही *'श्रेष्ठ'* मानकर...
माता-पिता को *'मम्मा'* और
*'डैड'* कहना सिखाया...

जब *'अंग्रेजी कल्चर'* से परिपूर्ण बालक या बालिका बड़ा होकर, आपको *'समय'* नहीं देता, आपकी *'भावनाओं'* को नहीं समझता, आप को *'तुच्छ'* मानकर *'जुबान लड़ाता'* है और आप को बच्चों में कोई *'संस्कार'* नजर नहीं आता है,
तब घर के वातावरण को *'गमगीन किए बिना'*... या...
*'संतान को दोष दिए बिना'*...
कहीं *'एकान्त'* में जाकर *'रो लें'*...

*क्योंकि...*
पुत्र या पुत्री की पहली वर्षगांठ से ही,
*'भारतीय संस्कारों'* के बजाय
*'केक'* कैसे काटा जाता है ? सिखाने वाले आप ही हैं...
*'हवन कुण्ड में आहुति'* कैसे डाली जाए...
*'मंदिर, मंत्र, पूजा-पाठ, आदर-सत्कार के संस्कार देने के बदले'...*
केवल *'फर्राटेदार अंग्रेजी'* बोलने को ही,
अपनी *'शान'* समझने वाले आप...

बच्चा जब पहली बार घर से बाहर निकला तो उसे
*'प्रणाम-आशीर्वाद'* के बदले
*'बाय-बाय'* कहना सिखाने वाले आप...

परीक्षा देने जाते समय
*'इष्टदेव/बड़ों के पैर छूने'* के बदले
*'Best of Luck'*
कह कर परीक्षा भवन तक छोड़ने वाले आप...

बालक या बालिका के *'सफल'* होने पर, घर में परिवार के साथ बैठ कर *'खुशियाँ'* मनाने के बदले...
*'होटल में पार्टी मनाने'* की *'प्रथा'* को बढ़ावा देने वाले आप...

बालक या बालिका के विवाह के पश्चात्...
*'कुल देवता / देव दर्शन'*
को भेजने से पहले...
*'हनीमून'* के लिए *'फाॅरेन/टूरिस्ट स्पॉट'* भेजने की तैयारी करने वाले आप...

ऐसी ही ढेर सारी *'अंग्रेजी कल्चर्स'* को हमने जाने-अनजाने *'स्वीकार'* कर लिया है...

अब तो बड़े-बुजुर्गों और श्रेष्ठों के *'पैर छूने'* में भी *'शर्म'* आती है...

गलती किसकी..?
मात्र आपकी *'(माँ-बाप की)'*...

अंग्रेजी International *'भाषा'* है...
इसे *'सीखना'* है...
इसकी *'संस्कृति'* को,
*'जीवन में उतारना'* नहीं है...

*मानो तो ठीक...*
*नहीं तो भगवान ने जिंदगी दी है...*
*चल रही है,चलती रहेगी...*
*आने वाली जनरेशन बहुत ही घातक सिद्द्ध होने वाली है, हमारी संस्कृति और सभ्यता विलुप्त होती जा रही है,बच्चे संस्कारहीन होते जा रहे हैं और इसमें मैं भी हूं,अंग्रेजी सभ्यता को अपना रहे*

*सोच कर, विचार कर अपने और अपने बच्चे, परिवार, समाज, संस्कृति और देश को बचाने का प्रयास करें...*

*हिन्दी हमारी राष्ट्र और् मातृ भाषा है इसको बढ़ावा दें, बच्चों को जागरूक करें ताकि वो हमारी संस्कृति और सभ्यता से जुड़ कर गौरवशाली महसूस करें..!!*🙏🙏

देश को बचाने के लिए इस मोहिम में जरूर साथ दे अपनी DP change कर   जी का होसला बड़ाए ‼️मैंने तो कर लिया आप भी करे 👇👇  Chan...
11/06/2023

देश को बचाने के लिए इस मोहिम में जरूर साथ दे अपनी DP change कर जी का होसला बड़ाए ‼️

मैंने तो कर लिया आप भी करे 👇👇


Change DP link 👇👇
linksroot.com/AAP

  fatah आजीवन सत्य के साथ अडिग रहे...अपने अकाट्य तर्कों और व्यक्तव्य से सभी हिन्दुस्तानियों का दिल जीतने वाले तारेक फतेह...
25/04/2023

fatah आजीवन सत्य के साथ अडिग रहे...
अपने अकाट्य तर्कों और व्यक्तव्य से सभी हिन्दुस्तानियों का दिल जीतने वाले तारेक फतेह साहब अब इस दुनिया में नहीं रहे...ईश्वर उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

19/04/2023

*नगरसेवकांची खरोखरच आवश्यकता आहे का?*

ठाणे महानगरपालिकेत गेल्या १४ महिन्यांपासून प्रशासकराज कारभार सुरू आहे. त्यामुळे नगरसेवकांचे मानधन व वाहन खर्चापोटी होत असलेला ४ करोडों रुपयांचा खर्च वाचला आहे. खरे तर महापालिकेत नगरसेवकांची खरोखरच आवश्यकता आहे का? नगरसेवकांमुळे खरंच शहराचा विकास होतो का? सर्वसामान्य नागरिकांची कामे ते करतात का? दरवर्षी नागरिकांच्या माथी करवाढीचा बोजा टाकून व आता तर पानपट्टी करदेखील आकारला जाणार आहे. आतापर्यंत नगरसेवकांनी रस्ते, पाणी, वीज, शिक्षण, कचरा समस्या, सार्वजनिक वाहतूक व्यवस्था, पार्किंग, मैदाने, क्रीडांगणे, आरोग्यविषयक सुधारणा, ड्रेनेज, पदपथ, सार्वजनिक दवाखाने, बागा यांमध्ये किती सुधारणा केल्या व त्यामुळे करदात्यांना किती फायदा झाला? पण पाच वर्षांनी नगरसेवकांच्या संपत्तीत वाढ झालेली पाहायला मिळते! हा मात्र संशोधनाचा विषय आहे. करदात्या नागरिकांकडून दरवर्षी हजारो कोटी रुपये कर वसूल केला जातो. मग विकास कामे का होत नाहीत?
यामुळे एक सर्वसामान्य नागरिक म्हणून विचार केला तर महापालिकेत खरोखरच नगरसेवकांची आवश्यकता आहे का? याचा विचार करदात्यांनी व मतदारांनी करण्याची वेळ आली आहे आणि तो केलाही पाहिजे. यामुळे महापालिका निवडणुकीत दर पाच वर्षांनी होणारा कोट्यवधी रुपयांचा खर्चही वाचेल.

*'करदाता जागा हो, लोकशाहीचा धागा हो.'*

01/09/2022

🇮🇳 आता आपला मुलगा किंवा मुलगी सुद्धा घेऊ शकते दिल्ली मॉडेलचे आदर्श शिक्षण ...👍

✅ केजरीवालच्या दिल्ली सरकारने देशातील पहिली व्हर्चुअल शाळा सुरू केली आहे... भारत देशातील कोणत्याही कानाकोपऱ्यात असलेला विद्यार्थी आपल्या घरात बसून जगप्रसिद्ध दिल्ली मॉडेलचे शिक्षण घेऊ शकतो..👍

🎓 ऍडमिशन साठी खालील लिंक वर क्लीक करा👇
: https://dmvs.ac.in/

Address

Thane

Telephone

+919322496697

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Voice of Thane Citizens posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Voice of Thane Citizens:

Videos

Share

Category