97 K Secret

97 K Secret You See Street Food Video And How To Make Things In Factory

04/12/2023
02/12/2023

Fake cack challange in india।।

02/12/2023

Fake cack challange।

आज मुझे लाइक और फॉलो कर दो बालक
29/11/2023

आज मुझे लाइक और फॉलो कर दो बालक

कहने की जरूरत नहीआना ही बहुत हैंमाँ काली के भक्ति मेंतेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं–जय माता दी–
22/10/2023

कहने की जरूरत नही
आना ही बहुत हैं
माँ काली के भक्ति में
तेरा शीश झुकाना ही बहुत हैं
–जय माता दी–

Jai Mata Di is a Hindi album released in 2001. There is one song in Jai Mata Di. The song was composed by talented music...
21/10/2023

Jai Mata Di is a Hindi album released in 2001. There is one song in Jai Mata Di. The song was composed by talented musicians such as Lakhbir Singh Lakha and Bhushan Dua. Listen to all of Jai Mata Di online on JioSaavn.

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, जाने क्या चढ़ाने से प्रसन्न होंगे भगवान और भक्त क्या खाएं क्या ना खाए...
21/10/2023

Hanuman Jayanti 2023: हनुमान जी को चढ़ाएं ये चीजें, जाने क्या चढ़ाने से प्रसन्न होंगे भगवान और भक्त क्या खाएं क्या ना खाएं
हनुमान जी को पान का बीड़ा और मीठी चीजें पसंद हैं. भक्तों को उन्हें पान का बीड़ा, गुड़ और चना, चूरमा, केले, लड्डू, बूंदी, इमरती और पंच मेवे जैसी मीठी चीजे चढ़ानी चाहिए. इसके साथ ही पवनपुत्र को केसरी भात का चढ़ावा भी चढ़ाया जा सकता है.

Jay mata di
21/10/2023

Jay mata di

हनुमानजी को लड्डू बेहद पसंद हैं- केसरिया बूंदी का लड्‍डू, दूसरा बेसन के लड्डू और तीसरा मलाई-मिश्री के लड्‍डू. इसमें बूंद...
21/10/2023

हनुमानजी को लड्डू बेहद पसंद हैं- केसरिया बूंदी का लड्‍डू, दूसरा बेसन के लड्डू और तीसरा मलाई-मिश्री के लड्‍डू. इसमें बूंदी के लड्‍डू उन्हें बेहद प्रिय हैं. लड्डू चढ़ाने से हनुमानजी भक्तों पर अतिशीध्र प्रसन्न होकर मनचाहा वरदान देते है. लड्डू या बूंदी चढ़ाने से आपके ग्रह जो आपको परेशान करते हैं काबू में रहते हैं

Jai Ho
21/10/2023

Jai Ho

Ignore mat karna
21/10/2023

Ignore mat karna

1- जिनके मन में सदैव दूसरे का हित करने की अभिलाषा रहती है। अथवा जो सदा दूसरों की सहायता करने में लगे रहते हैं, उनके लिए ...
21/10/2023

1- जिनके मन में सदैव दूसरे का हित करने की अभिलाषा रहती है। अथवा जो सदा दूसरों की सहायता करने में लगे रहते हैं, उनके लिए संपूर्ण जगत में कुछ भी दुर्लभ नहीं है।

2- व्यक्ति सामने ना होने पर भी नाम से उसको जाना जा सकता है, परंतु नाम के बिना व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकती।

यह तिथि 7 अक्टूबर 5077 ईस्वी पूर्व को आती है तब अमावस्या थी।इस वर्ष में श्रीराम की मुलाकात हमनुमानजी से हुई थी। हनुमान औ...
21/10/2023

यह तिथि 7 अक्टूबर 5077 ईस्वी पूर्व को आती है तब अमावस्या थी।

इस वर्ष में श्रीराम की मुलाकात हमनुमानजी से हुई थी। हनुमान और सुग्रीव से मिलने के बाद जिस रोज भगवान राम ने बाली का वध किया था तब अषाड़ मास की अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण था। नासा के प्लेटिनियम सॉफ्टवेयर अनुसार यह ‍तिथि 3 अप्रैल 5076 ईस्वी पूर्व की निकलती है।

AaI Laxmi Ma Ko Kon Like Karega 2000 Like Target.
21/10/2023

AaI Laxmi Ma Ko Kon Like Karega 2000 Like Target.

Aaj Laxmi ma ko kon kon like and follow karega
21/10/2023

Aaj Laxmi ma ko kon kon like and follow karega

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,कल हो सके...
20/10/2023

अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,

होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,

बिखर जाएंगे तुमसे अगर जो दूर हो गए,

कल हो सके न हो सके आज चंद बातें कर लो

जब सवाल ही पैदा नहीं होताज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,हाथों में किसी का हाथ काफी है,दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,प्या...
20/10/2023

जब सवाल ही पैदा नहीं होता

ज़िन्दगी में किसी का साथ काफी है,

हाथों में किसी का हाथ काफी है,

दूर हो या पास फर्क नहीं पड़ता,

प्यार का तो बस अहसास ही काफी है

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,मैं…मैं न...
20/10/2023

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊँ,
तेरी साँसो से मिलकर तेरी खुश्बू बन जाऊँ,
फासले ना रहें कोई तेरे मेरे दरमिआँ,
मैं…मैं ना रहूँ, बस तू ही तू बन जाऊँ

आखों की गहराई में तेरीखो जाना चाहता हूँआज तुझे बाँहों में लेकरसो जाना चाहता हूँतोड़ कर हदे मैं आज सारीअपना तुझे बना लेना ...
20/10/2023

आखों की गहराई में तेरी

खो जाना चाहता हूँ

आज तुझे बाँहों में लेकर

सो जाना चाहता हूँ

तोड़ कर हदे मैं आज सारी

अपना तुझे बना लेना चाहता हूँ

जिस स्थान पर भगवान राम शबरी से मिले थे, वह जगह अब गुजरात में स्थित है. जिसे अब शबरी धाम कहा जाता है. शबरी धाम गुजरात के ...
20/10/2023

जिस स्थान पर भगवान राम शबरी से मिले थे, वह जगह अब गुजरात में स्थित है.
जिसे अब शबरी धाम कहा जाता है. शबरी धाम गुजरात के डांग जिले के पास अहवा-नवापुर रोड से दूर सुबीर नामक गांव से लगभग 4 किलोमीटर दूर है.
इस स्थान को रामायण में वर्णित दंडकारण्य माना जाता है. मंदिर परिसर में तीन पत्थर के स्लैब हैं जिन पर राम, लक्ष्मण और शबरी बैठे थे. वहीं भगवान राम से जुड़ी पम्पा झील शबरी धाम से करीब 6 किलोमीटर की दूरी पर है.
शबरी देवी ने भाइयों को मीठे फल खिलाए और फिर कुछ ही दूर पम्पा सरोवर के लिए निर्देशित किया. उन्होंने भगवान राम से कहा कि वह वहां किसी ऐसे व्यक्ति से मिलेंगे जो उनकी खोज में उनकी मदद करेगा. भगवान राम ने जाने से पहले शबरी देवी को वैकुंठ में निवास करने का आशीर्वाद दिया.

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,प्यार लिखो तो...
20/10/2023

हर अल्फाज़ में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पानी को भी प्यार लिखा जाता है,
मेरे जज्बात से वक़िफ़ है मेरी कलाम भी,
प्यार लिखो तो तेरा नाम लिखा जाता है

श्रीराम को 5 जनवरी 5089 ईसा पूर्व को वनवास हुआ। उस समय उनकी आयु 25 वर्ष थी। वनवास के 13वें साल में उनका खर और दूषण से यु...
20/10/2023

श्रीराम को 5 जनवरी 5089 ईसा पूर्व को वनवास हुआ। उस समय उनकी आयु 25 वर्ष थी। वनवास के 13वें साल में उनका खर और दूषण से युद्ध हुआ था। यह तिथि 7 अक्टूबर 5077 ईस्वी पूर्व को आती है तब अमावस्या थी।

इस वर्ष में श्रीराम की मुलाकात हमनुमानजी से हुई थी। हनुमान और सुग्रीव से मिलने के बाद जिस रोज भगवान राम ने बाली का वध किया था तब अषाड़ मास की अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण था। नासा के प्लेटिनियम सॉफ्टवेयर अनुसार यह ‍तिथि 3 अप्रैल 5076 ईस्वी पूर्व की निकलती है।

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,हमने उम्र लगा दी आप ज...
20/10/2023

बहुत वक़्त लगा हमें आप तक आने में,

बहुत फरियाद की खुदा से आपको पाने में,

कभी तुम यह दिल तोड़कर मत जाना,

हमने उम्र लगा दी आप जैसा सनम पाने में

Address

(Moradabad)
Thakurdwara
244602

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when 97 K Secret posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to 97 K Secret:

Videos

Share


Other Digital creator in Thakurdwara

Show All