लावा से बना दक्षिण कोरिया का बेहद खूबसूरत द्वीप
आज आपको दिखाते हैं दक्षिण कोरिया के सबसे खूबसूरत द्वीप "जेजू" की एक झलक।। ये द्वीप ज्वालामुखी के लावा से बना है और यहां पर अनेक ऐसी भौगोलिक संरचनाएं हैं जो आपको हैरत में डाल देंगी।।
जैसा कि आमतौर पर द्वीपों पर होता है,, सी फूड का बहुतायत में होना लेकिन ये द्वीप संतरों के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है, यहां आपको संतरों की और संतरों से बनी चीज़ों की बहुत वैरायटी मिलेगी।। एक तरह से जेजू की पहचान हैं ये।।
देखिए इस ख़ूबसूरत द्वीप की एक झलक।।
महाकाल की शयन आरती 🙏🏼
महाकाल की शयन आरती देखना एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव था।। आप जब भी महाकाल के दर्शन करने उज्जैन जाएँ तो शयन आरती ज़रूर देखें ।। #travrist #mahakal #ujjainmahakaal #mahadev #travelwithtravrist
बिना किसी बड़े, ताम-झाम वाले यंत्र के भी कितना अच्छा लग रहा है 🎶 #travrist #indianmusic #folkmusic #tribesofindia #IndianRoots #DekhoApnaDesh
ऐसा ही शीशा लगवाऊंगा मैं भी 🤩🤩 #travrist #amazingthingsinjapan #japantravel #greatideasgreatlife #greatideas #japanwithtravrist
क्या हाई-टेक और शानदार टॉयलेट्स हैं 😱😱
ऐसा मैंने सुना था कि जापान तो अभी से 2050 में जी रहा है,, पर जब वहाँ जाकर उनकी टेक्नोलॉजी और इनोवेशन देखी तो ऐसा लगा कि वो अलग देश नहीं बल्कि अलग ही ग्रह है😲 हर छोटी छोटी चीज़ का बहुत ख्याल रखा गया है और वहाँ के टॉयलेट्स किसी छोटे मोटे जहाज़ के कंसोल को फेल कर दें😝 ट्रेन में ही इतनी अलग अलग तरह के टॉयलेट्स बना दिए हैं..वो भी इतनी डिटेलिंग के साथ🤯 आप ख़ुद ही देखिए।।। #travrist #japantravel #japanesetoilets #amazingthingsinjapan #greattechnology #japanwithtravrist
समुद्र के ऊपर का अनुभव डरावना था😰😰
केबल कार से,, पहाड़ के नीचे से ऊपर तक तो बहुत बार गया हूँ लेकिन इस बार का अनुभव कुछ अलग था।। इस बार समुद्र के एक छोर से दूसरे छोर पर जाना था।। पहले तो बहुत रोमांचित था पर जैसे जैसे समुद्र के ऊपर पहुँचते गए,, रोमांच डर में बदलता गया😰 बड़ा ही ख़तरनाक रोमांचकारी अनुभव था।।। #travrist #cablecarride #crazyexperience #southkoreawithtravrist #goodthingsinsouthkorea #travelwithtravrist
दक्षिण कोरिया से सीखने वाली बात #travrist #southkoreatravel #travelcouplelife #goodthingsinsouthkorea #southkoreawithtravrist
गैंडे से आमना सामना😰
जब आप किसी जानवर को देखने नेशनल पार्क जाएं और वो जानवर आपको ही देखने आ जाए तो....??!!
ये देखने और सुनने में अच्छा लगता है कि काश!! शेर सामने से दिख जाता या बाघ मिल जाता पर असल में जब वो सामने आते हैं तो हालत खराब हो जाती है।।
हमारे साथ ऐसा हुआ जब असम के Pobitara wildlife sanctuary में ये एक सींग वाला गैंडा हमसे मिलने आ पहुंचा।।
शुरू में तो हम थोड़ा रोमांचित हुए पर जब वो हमारी तरफ थोड़ा चार्ज करने लगा तो दिल की धड़कने सी बंद हो गई😰 आपको बता दूं कि ये अति भारी भरकम सा जीव बहुत ही तेज़ दौड़ता है और वैसे तो शांत सा रहता है पर चिढ़ने में भी देर नहीं लगाता ।।
वो तो भला हो हमारे छोटे से हाथी की मम्मी का,, जिसने सही समय पर चिंघाड़ के गैंडा महाशय को दूर भगा दिया😮💨।।
.
#travrist #assamdiaries #pobitorawildlifesanctuary #onehornedrhino #travelwithtravrist
मस्त जुगाड़ है😃
दक्षिण कोरिया की लगभग सभी नॉन वेज मार्केट में अच्छे रेस्टोरेंट्स खुले हुए हैं, वहीं से ख़रीदकर वहीं पकवा कर खा लो या सिर्फ़ खा लो।। लेकिन मैं जो आपको बताना चाह रहा हूँ वो ये है कि वहाँ की इन मार्केट्स में बिल्कुल भी बदबू, गंदगी और मक्खियाँ नहीं है।। इसी वजह से आप वहाँ बैठकर आराम से खा सकते हैं।। उसके बावजूद वहाँ कई दुकानों पर जहाँ ऐसी मछलियाँ बेचते है, मक्खियाँ उड़ाने का ऐसा मस्त जुगाड़ कर रखा है।। #travrist #southkoreatravel #jugaadlife #southkoreawithtravrist
Grand Canyon of India🇮🇳 #travrist #GrandCanyonOfIndia #chambalriver #kotarajasthan #dekhoapnadesh #travelwithtravrist
जापान का फेमस खाना- टेंपूरा 🍛
जापान की कला ना सिर्फ़ वहाँ की इमारतों और चीज़ों में दिखती है बल्कि उनका खाना भी काफ़ी कलात्मक होता है।। जैसे इस थाली को ही देख लीजिए,,इसे जापान में “टेंपूरा” कहते हैं।।इसमें सी-फ़ूड के साथ साथ कई सब्ज़ियाँ, सूप और फ्राइड पकोड़ा भी होता है जिन्हें चावल या नूडल्स के साथ खाते हैं।। तो अगर आप वेजीटेरियन हैं तो मेरी तरह आप सब्ज़ियों वाला टेंपूरा ले सकते हैं ।। उन्हें समझाने में थोड़ी मुश्किल होती है पर खाना है तो समझना तो पड़ेगा ही वरना अंडा, फिश सब रख के ले आयेंगे ये प्लेट में 😅।। क्यूंकि टेंपूरा का मेनू फिक्स होता है तो जैसे भारत में थाली सेलेक्ट करते हैं वैसी आपको टेमपूरा सेलेक्ट करना होता है,, जिसमें आप चीज़ें कम तो करवा सकते हैं पर बढ़वा नहीं सकते।। थोड़ा महँगा भी होता है लेकिन जापान जायें तो ये वेज टेंपूरा ज़रूर ट्राई करें ।। #travrist #JapaneseTempura #japanesefood #japantraveltips #japanwithtravrist
ये सी-फ़ूड मार्केट किसी मॉल से कम नहीं है😲
दक्षिण कोरिया का बुसान शहर आधुनिकता और टेक्नोलॉजी ने किसी भी बड़े शहर को मात देता है ।। यहाँ हर चीज़ के लिए अलग मॉल है ।। और तो और,,सी-फ़ूड बेचने कि लिए भी एक मॉल बना दिया है,, ये पहली बार किसी शहर में देखा।। वाक़ई ये लोग हमसे बीस साल आगे हैं😮 #travrist #busankorea #southkoreatravel #southkoreawithtravrist