07/10/2023
*सादर प्रणाम !🙏*
इस उत्तराखंडी युवक की मदद में आपका साथ चाहिए।
-------------
*उत्तराखंडी* युवाओं के *लुटने-पिटने और घुटने* की यह नयी दास्तां है, जिसमें पुनः आपके *सहयोग* की नितांत आवश्यकता है।
आज किसी सुबह एक शुभचिंतक ने यह वीडियो प्रेषित कर मदद का अनुरोध किया।
*मसला !*
बड़ी राशि वसूल कर रसोई का अच्छा-भला हुन्नर रखनेवाले उत्तराखंडी युवाओं को विदेश भेज कर शौचालय साफ करने के काम में लगा देना...और इन्कार करने पर उन्हें बंधक बना कर पिटाई करने के आम हो चले मामलों में यह एक ताज़ा गंभीर मसला है।
वीडियो में इस युवा की आपबीती सुनिएगा और इसकी पहचान करने में मदद कीजिएगा कि यह *उत्तराखंड* में किस *गांव-पट्टी और जिले* का है। ताकि इसके परिजनों अथवा उसके किसी निकटस्थ के जरिये संपूर्ण जानकारी हासिल की जा सके।
*इस वीडियो से तय नहीं हो पा रहा कि यह कब का है और युवक किस गांव-घर से है।*
युवक जिस *एजेंसी* का ज़िक्र कर रहा है, उस एजेंसी का फोन नंबर *google* पर उपलब्ध तो है, पर कोई उठा नहीं रहा।
*अतः* आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप इस वीडियो को अपने निजी संपर्क और सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर *forward* कर युवक के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाने में मदद करें। ताकि उसकी सकुशल *स्वदेश वापसी* हो सके और संबंध लोगों के खिलाफ *कानूनी कार्रवाई* की जा सके।