Ghumakkad 2.0

Ghumakkad 2.0 Hello guys iam a traveler | Blogger | Video Creator & Entrepreneur. If you are travel lover then y

20/03/2024
बिडम्बना देखो, मां-बाप गांव का घर छोड़ के शहरों में बस गए और अब उनके बेटा-बेटी ब्लॉगर बनकर गांव जाकर उन खंडहर बने घरो को ...
07/03/2024

बिडम्बना देखो, मां-बाप गांव का घर छोड़ के शहरों में बस गए और अब उनके बेटा-बेटी ब्लॉगर बनकर गांव जाकर उन खंडहर बने घरो को दिखाकर पलायन पर ज्ञान पेल रहे है । वाह रे मेरे पहाड़ियों

Dukh dard peeda 🥲
05/03/2024

Dukh dard peeda 🥲

25/02/2024
13/02/2024
बगलामुखी या बगला हिंदू धर्म में बड़ी श्रद्धा से पूजी जाने वाली दस महाविद्याओं में से एक महत्वपूर्ण देवी हैं। बगलामुखी की...
27/01/2024

बगलामुखी या बगला हिंदू धर्म में बड़ी श्रद्धा से पूजी जाने वाली दस महाविद्याओं में से एक महत्वपूर्ण देवी हैं। बगलामुखी की पूजा का परम लाभ भक्तों के भ्रम को दूर करता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने का स्पष्ट मार्ग प्रदान करता है। देवी बगलामुखी अपने भक्तों के संकटों को दूर करने के लिए अपने हाथों में एक छड़ी रखती हैं।

बगलामुखी शब्द बगला या वल्गा शब्द से बना है जिसका अर्थ घोड़े को नियंत्रित करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली काठी है। अत्यंत शक्तिशाली देवी को स्तम्भिनी देवी या ब्रह्मास्त्र रूपिणी भी कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि वह इतनी शक्तिशाली है कि लक्ष्य को गतिहीन और स्थिर बना सकती है। शत्रुओं को वश में करने और उन पर विजय पाने के लिए मां बगलामुखी की आराधना अचूक उपाय है।



Benefits Of Baglamukhi locket - बगलामुखी कौन है ? बगलामुखी या बगला हिंदू धर्म में बड़ी श्रद्धा से पूजी जाने वाली दस महाविद्याओं में से ....

27/01/2024

As our journey through Himachal Pradesh continues, the Maa Bajreshwari Temple remains etched in our hearts. It’s not just a place of worship; it’s an experience that goes beyond the material realm.

13/01/2024
जितना खूबसूरत हिमाचल  है, उतना ही सुंदर यहां का नैना देवी मंदिर है। माँ नैना देवी को 52 शक्तिपीठों में से  एक  सुप्रसिद्...
09/01/2024

जितना खूबसूरत हिमाचल है, उतना ही सुंदर यहां का नैना देवी मंदिर है। माँ नैना देवी को 52 शक्तिपीठों में से एक सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ के रूप में जाना जाता है, आपको बता दें, यहां माता सती के नयन गिरे थे, जिस वजह से ये नैना देवी मंदिर के नाम से मशहूर है। नैना देवी मन्दिर मेंन बस स्टैंड से लगभग 1km की पैदल दूरी पर है। मंदिर में जाने के लिए भाखड़ा वाले रास्ते पर बस स्टैंड से लगभग 3km की दूरी पर ट्रॉली की भी व्यवस्था की गई है। मन्दिर में पहुंचते ही मन्दिर का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है। मंदिर का जो टॉप हेड है वो पूरा सोने की लेयर से कवर्ड है और साथ ही मंदिर के दरवाजे ओर भीतर की दिवारें पूरी चांदी की बनी हुई हैं। मंदिर में एक सदियों पुराना पीपल का पेड़ है जिसके पास में ही एक हवन कुंड भी है । इस हवन कुंड के बारे में मन्दिर के पुजारियों ने बताया कि इस हवन कुंड में कितनी भी सामग्री डाल दो वो सब चीजें इस कुंड मे समा जाती हैं । और अचंभित करने वाली बात ये है इस हवन कुंड से न तो राख को कभी भी हटाया जाता है और न ही इसका कुंड में कभी भी लेवल बढ़ता है , ये राख खुद ही कुंड के अंदर समा जाती है। मंदिर प्रांगन में भगवान श्री गणेश , श्री लक्ष्मी नारायण, श्वेत बटुक भगवान, हनुमानजी , और माता काली देवी के भी बहुत ही प्यारे मन्दिर देखने को मिलेंगे , दोस्तों माता नैना से जुड़ी एक रोचक बात ये है कि सालभर में बारिश के महीनों में माता ज्वाला देवी 3 से 4 बार माता नैना देवी से मिलने जरूर आती है , और जब माता ज्वाला देवी यहाँ पर आती हैं तो उस समय पूरे शहर की लाइट चली जाती है और साथ ही बहुत तेज़ तूफान ओर बारिश देखने को मिलती है। भक्तजन माता ज्वाला देवी की इस प्रजेंस महसूस कर सकते हैं.

एक Video में माँ नैना देवी सम्पूर्ण दर्शन || Full Temple Darshan|| Shaktipeeth Naina Devi JI

जितना खूबसूरत हिमाचल है, उतना ही सुंदर यहां का नैना देवी मंदिर है। माँ नैना देवी को 52 शक्तिपीठों में से एक सुप्रसिद.....

https://youtu.be/-_ZEavAQFTw
24/12/2023

https://youtu.be/-_ZEavAQFTw

About World's Longest Trishool - काशी विश्वनाथ मंदिर बहोत ही ज्यादा खूबसूरत मंदिर है और और यहाँ वह त्रिशूल है जिसकीउँचाई 26 फ़ीट है ,और इस ...

21/12/2023
13/12/2023
13/12/2023

शहर में आप कितने ही बड़े आदमी क्यों न हो अगर आप ज़िंदगी में एक बार हिमालय को देख लेते हो तो खुद को चींटी के सामान पाते हो , और अगर अपने अपनी ज़िंदगी में कभी भी हिमालय नहीं देखा है तो आप एक बहोत बड़ी चीज़ से चूक रहे हो , ज़िंदगी में किसी काम के न रह जाने से पहले आपको हिमालय जरूर देखना चाहिए , क्युकी हिमालय ऊर्जा का केंद्र है यहाँ बड़े बड़े योगी , साधू संत साधना में लीन रहते है और जब वो अपने ध्यान में होते है एक उनसे एक ऊर्जा निकलती है और वो ऊर्जा पूरे वातावरण में हमेशा हमेशा के लिए फ़ैल जाती है जो सदियों तक वहां से जा नहीं पाती, अपने कभी ध्यान दिया होगा जितने संत योगी , महात्मा होते है वो ध्यान लगाने हिमालय में ही क्यों जाते है , क्युकी जब भी वो ध्यान लगते है उन्हें अपने चारो और ठोस पदार्थ की आवकश्यकता होती है , ज्यातर योगी गुफाओ में साधना करते है और हिमालय में कुदरती गुफाये बहोत सारी है वो अपनी अपनी ऊर्जा वही संचालित करते है बहोत से योगिओ ने उन गुफाओ को ही अपना घर बना लिया है , हम आम लोगो के लिए वो बस एक गुफा है लेकिन उन संतो के लिए पूरी दुनिया , आप दुनिया में कही भी चले जाइये आध्यात्मिक लोग आपको बस हिमालय में मिलेंगे।
केदारनाथ जो की हिमालय में बसा है , और दुनिया का सबसे शक्तिशाली मंदिर है , यहाँ बहुत से योगियों ने तप किया है ध्यान लगाया है, और भी हज़ारो संत आज भी साधना में लीन रहते है और उनकी साधना से जो एनर्जी निकलती है वो यहाँ आये हुए लोगो को एक अलग तरीके से महसूस होती है, यह सिर्फ एक मंदिर नहीं कहा जा सकता , ये जगह अनोखी उर्जाओ से भरपूर है , जो लोग यहाँ पर आ चुके है वो इस एनर्जी के बारे में आपको बता सकते है , यहाँ पर आये हुए अनेको लोग बस उस एनर्जी को फील करके रोते रहते है , ये एक ऐसी जगह है जो पल भर में बता सकती है कि आप कौन हो ,

22/11/2023

Pahad ghoomna hai yo sardiyo me aao

21/11/2023

इंडिया में जो मना होता है लोग उसे करने में शान समझते है, में इस वक़्त उत्तरकाशी सुरंग में हूँ जो गंगोत्री की पॉट जाती है , इस टनल की हालत बहुत ज़्यादा ख़राब है और केवल ये एक मात्र रास्ता है तो उत्तरकाशी को गंगोत्री से जोड़ताहै. अगर ये टूट गया तो यात्रियों को बहुत दिक़्क़त आयेगी , इसीलिए यह चेतावनी लिखी है की हॉर्न ना बजाए, जिससे सुरंग में कंपन पड़ा ना हो और सुरंग लंबी चले, लेकिन यह से गुजरने वाले यात्री को इस चीज़ से कोई मतलब नहीं है .

इसका का सुधार हो सकता है कॉमेंट में करोड़ बताये

20/11/2023

*Share the story : Jai Hanol Mahasu Devta

महासू देवता कश्मीर के देवता है जिनकी पूजा अर्चना वह के लोग ज्यादा करते है लेकिन इस जगह पर इनके आने की कहानी अपने आप में हैरान कर देने वाली है , उस वक़्त इस इलाके में एक किरमिर नाम के राक्षस का आतंक बहोत ज्यादा फ़ैल गया था वो राक्षस नर भक्षी था और हर हफ्ते उसे एक इंसान की बलि उसे दी जाती थी उसी गांव में होना भट्ट नाम का एक ब्राह्मण था जिसके 7 बच्चे थे और 7 में से 6 बच्चो को वो राक्षस खा चूका था और अब 7 वे की बारी थी लेकिन हुना भट्ट अपने 7 सातवे बेटे को बचने के लिए कुछ भी करने को तैयार था , तभी वह एक अकस्वानी होती है की इस राक्षस से अगर तुमको बचना है और पूरे गांव को बचाना है तो अभी कश्मीर के लिए प्रस्थान करो वहां एक महासू देवता है जो तुम्हे इस राक्षस से बचा सकते है ये बात पता चलते ही हुना भट्ट कश्मीर के लिए निकल गए और वहां जाकर महासू ददेवता से अपनी गुहार लगाई , और उनको अपनी पूरी आप बीती बताई , दोस्तों महासू देवता कोई एक देवता नहीं है ये 4 भाइयो का एक समूह है जिनका नाम है , बसिक महाराज , चलदा महाराज, बोथा महाराज , पबासिक महाराज और ये चारो देवता भगवन शिव के अवतार है जो कश्मीर में रहते है , और जब इन चारो भाइयो से हुना भट से मदद मांगी तो चारो देवता इनके आग्रह पर चकरपुर आने को तैयार हो गए तब उन्होंने हुना भट्ट को कुछ चावल और फल दिए और कहा इसे जा कर अपने खेत में डाल देना और उनकी बताई गयी तिथि को हल लगाना हम वहां प्रकट होंगे लेकिन इंसान हर बार जल्दी में होता है तो हुना भट ने दिए गए वक़्त से पहले हल लगा दिया तो जो सबसे बड़े भाई होते है जब वो निकल रहे होते तो उनके आंख में लग जाती है तो यहाँ की ये मान्यता है की जो सबसे बड़े भाई बसिक महाराज जी है उनको दिखता नहीं है , तो जैसे ही हल आएगी चलता है आगे बोथा महाराज जी होते है हल उनके पैर में लगता है तो इनके हल लगने के कारण ये भ्रमण नहीं करते है , और इनको हनोल सँभालने की जिम्मेदारी दी गयी है, तीस देवता पबासिक महाराज जी है जो हल है इनके कान में लगता है इस आज से से सुनने में असमर्थ है और जो चौथे देववता है चलदा महाराज वो सही समय पर निकलते है इसीलिए वो सेफ रहते ह। तो जब चारो देवता प्रकट हुए तो उस किरमिर नाम के रक्षः का अंत हुआ और इस जगह को महासू देवता मिले हुना भट्ट और समस्त गाओ वालो के के आग्रह पर महासू देवता इसी गांव में हमेशा के लिए विराजमान हुए , और इस गांव का नाम चकरपुर से हुना भट्ट के नाम पर अप्ब्रंश होने के कारन हनोल पड़। हनोल में चारो भइओ की शक्ति है है इसिलए यह मंदिर सबसे ज्यादा प्रसिद्द मंदिर है , .
Subscribe my YT Channel - https://www.youtube.com/
Share this

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉
11/11/2023

I've received 100 reactions to my posts in the past 30 days. Thanks for your support. 🙏🤗🎉

पुलिस और क़ानून व्यवस्था बनाये रखे पुलिस अपनी सुरक्षा के लिये हैपुलिस से डरने की जरुरत नहीं है कोई भी परेशानी हो पुलिस क...
04/11/2023

पुलिस और क़ानून व्यवस्था बनाये रखे
पुलिस अपनी सुरक्षा के लिये है
पुलिस से डरने की जरुरत नहीं है
कोई भी परेशानी हो पुलिस को बताये

ये सब सुनने में अच्छा लगता है असल में ये सब एक फ़्रॉडहै
ना हमारे देश में पुलिस और क़ानून व्यवस्था है
ना हमे लगता है पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है , और पुलिस को देख कर हमे ज़्यादा दर लगता है , कभी हमारे घर अगर पुलिस आ जाये तो इसे हम अपशगुन मानते है.

आप बताइए में कहाँ ग़लत हूं:-

पुलिस सामने है हेलमेट नहीं है तो हमे पता है या तो हमारा चलन करेगा या तो हमे 500 रुपए देने होंगे हम ये उम्मीद नहीं लगा सकते कि बात को समझ कर हमको एक हेलमेट दे दिया जाये उसी 500 रुपये का.

आम आदमी से कुछ हो जाये तो पुलिस ऐसे ऐसे सुलूक करती है जैसे आप छटे अपराधी हो.

पुलिस सामने से गुजर रही होती है तो अंदर से डर लगता है कि हमारे पास ना आ जाये, बस यही कारण है पुलिस से दूर जाने का .

हालाँकि सभी पुलिस वाले ऐसे नहीं होते , लेकिन जैसी सरकार रहेगी पुलिस वैसा बर्ताव करेगी, लेकिन ये बात तो सच है पुलिस आम आदमी की सुरक्षा के लिए तो बिलकुल नहीं है , लेकिन ज़िम्मेदार नागरिकहोने के नाते मुझे ये कहना पड़ेगा की , पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए है, और हमे पुलिव से डरने की ज़रूरत नहीं है

25/10/2023
❤️
01/10/2023

❤️

08/09/2023

https://youtu.be/uK3tO0wfAqk
04/09/2023

https://youtu.be/uK3tO0wfAqk

वीडियो को देखने के लिए धन्यवाद , अगर आपको वीडियो पसंद आई तो वीडियो को लाइक करे और चैनल को सब्सक्राइब करे हमे इं...

30/08/2023

Address

Tehri-Garhwal

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ghumakkad 2.0 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ghumakkad 2.0:

Videos

Share

Category