Anoop Bijalwan

Anoop Bijalwan Love to help someone ❣️

“The journey of a thousand miles begins with a single step.” ...🛤️✌️😸
23/10/2022

“The journey of a thousand miles begins with a single step.” ...

🛤️✌️😸

20/10/2022
कोई भी रंग नही होता बर्षा के पानी में ,फिर भी मौसम को रंगीन बना देती है ।।♥️✌️
01/10/2022

कोई भी रंग नही होता बर्षा के पानी में ,
फिर भी मौसम को रंगीन बना देती है ।।
♥️✌️

23/09/2022

हमें हमेशा यही लगता है कि हमारे गुस्से का, हमारी नफरत का शिकार केवल एक वही इंसान होगा, जिसके लिए यह सारा गुस्सा, यह सारी नफरत है, यहीं हमसे सबसे बड़ी भूल हो जाती है..

यह सारी बुराईयां उस दुर्गंध के समान है जो हर ओर, हर दिशा में फैलती है, ऐसे लोग जिनसे हम प्यार करते है इसकी चपेट में वो लोग भी आ जाते है, इन बुराइयों को अपने अंदर पालने की, इन्हें सहलाने की, दिन रात इसका अभ्यास करने की, हमारे लिए यही सबसे बड़ी सजा है, ये ओर बात है कि हमें कभी इसका अहसास नही होता और अगर अहसास होता भी है भी तो हम इसे कभी स्वीकार नहीं करना चाहते, क्योंकि हम बखूबी जानते है कि हमारे अंदर बसी इन बुराइयों पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है..

अगर हमारा खुद पर, इन बुराइयों पर, इस दुर्गंध की दिशा पर इतना ही अधिक नियंत्रण होता तो हम सबसे पहला काम यह करते कि हम इन बुराइयों को कभी अपने अंदर पनपने ही न देते..

शुभ रात्रि ✨

21/09/2022

सिर्फ इतना ही नही कही कोई है जिसको आपकी कुशलता पे अटूट भरोसा है कि आप पार उतर सकते हो, आप जब हथियार डाल देने को तैयार हो उस वक़्त कान में आकर वो ये मंत्र फूंके की तुजे विश्वास हो या ना हो - में भरोसा करता हूँ/ या करतीं हूं --- फिर वो रामबाण शस्त्र की तरह काम करता है कि कोई मुझ पे मुझसे भी ज्यादा यकीन करता है कि अब तो में ये कर ही लूंगा, ( वो आपका अपना कोई भी हो सकता है, मां-पापा भाई दीदी बेस्ट फ्रेंड- कोई भी )

आपके प्रयासों को वही से गति मिलती है, उनके उस भरोसे पे खरा उतरने के लिए ही सही आप ज़मीन-आसमान एक कर देते हो . और सफलता वहीं पर कदम चुमतीं है।

इतिहास गवाह है, देख लो पन्ने फेर के ....... जब जब कोई इंसान के हारने के आसार दिखते है, थीक उसी वक़्त उसका कोई अपना आ के बस इतना बोल..... दें फिर क्या क्या चमत्कार होतें है, लोगों ने कर के दिखाया भी है....... ऐसा में नही कह रही --- / इतिहास खुद गवाह है

जरूरत है महज किसी के आप पे अटूट भरोसे की, की वो आपके लिए प्रेरणा बन जाये और आदमी सच मे इतिहास बदल देता है,

✨ शुभ रात्रि ✨

Bholenath 🕉️🔱♥️
19/07/2022

Bholenath 🕉️🔱♥️

This is a PRICELESS photo for Me,With My favourite teacher 💖 and with that person who always Motivated Me.🎯💖🌺   { Pawan ...
24/12/2021

This is a PRICELESS photo for Me,
With My favourite teacher 💖 and with that person who always Motivated Me.🎯💖🌺
{ Pawan Kudwan sir }

Address

Tehri-Garhwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anoop Bijalwan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Anoop Bijalwan:

Share