Teghra news

Teghra news News updates, Information, events in your town.

गोली लगने से एक कि मौततेघरा बेगुसराय से👍👍👍👍 दयानंद गुप्ता की रिपोर्टदीपावली के पूर्व रात्रि तेघरा नगर पंचायत वार्ड 12 मे...
27/10/2019

गोली लगने से एक कि मौत
तेघरा बेगुसराय से👍👍👍👍 दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
दीपावली के पूर्व रात्रि तेघरा नगर पंचायत वार्ड 12 में अज्ञात अपराधी ने गोली मार कर एक कि हत्या कर दी मृतक रामराजीव साह का 35 वर्षीय पुत्र संजीत साह था।पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया। घटनाक्रम कालीस्थान चौक पर रात्रि में कुछ लोग ताश खेल रहे थे कि कुछ अपराधी टाइप के युवक पहुच कर लोगो के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देने लगे इस पर संजीत साह अपराधी से उलझ गये की इसी बीच अपराधी ने तीन गोली मार दी। तत्काल उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया,जहाँ उसे मृत को घोषित कर दिया गया। पोस्मार्टम के बाद लाश आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने तेघरा बाजार मस्जिद चोक पर लाश को रख सड़क जाम कर दिया।करीब 1 घण्टा तक बाजार में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना की सूचना पर एसडीओ डॉ निशान्त,डीएसपी आशीष आनंद थानाप्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने चोक पर पहुच कर लोगो को समझा बुझा कर समाजिक सुरक्षा योजना के तहद 20 हजार रुपये पीड़ित परिवार को दे लाश को उठवा कर जाम को हटाया। डीएसपी ने कहा कि घटना के बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है एवम अन्य अपराधी को पकड़ने हेतु छापेमारी कर रही है। बहुत जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगी। मौके पर पूर्व उप मुख्य पार्षद शुरेश रोशन,भाजपा नेता कृष्णनदंन सिंह,पार्षद महबूब आलम,डव्लू साह आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

चिल्हाय ग्राम में गाँधी संकल्प सभातेघरा बेगुसराय से👍👍👍 दयानंद गुप्ता की रिपोर्टभाजपा ग्रामींण मंडल तेघरा के चिल्हाय पंचा...
20/10/2019

चिल्हाय ग्राम में गाँधी संकल्प सभा
तेघरा बेगुसराय से👍👍👍 दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
भाजपा ग्रामींण मंडल तेघरा के चिल्हाय पंचायत में " गाँधी संकल्प " कार्यक्रम के तहत एक समारोह किया गया जिसमें बेगुसराय के लोकप्रिय सांसद सह केंद्रीय मंत्री माननीय गिरिराज सिंह जी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गाँधी कि सोच के अनुरुप भारत का निर्माण करने का संकल्प हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने लिया है । इसके लिए हम सबों को एक टाईम यूज प्लास्टिक का वहिस्कार, जल संचय सहित जनसंख्या नियन्त्रण करने सहित वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए । कार्यक्रम का अध्यक्षता महादलित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुनील राम ने किया एवं संचालन सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला संयोजक राजेश कुमार गुड्डू ने किया । कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , बेगुसराय के पुर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता एवं श्री कृष्ण सिंह , तेघडा के पुर्व विधायक ललन कुंवर, बछ्वारा के पुर्व प्रत्याशी सह वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेन्द्र कुमार अमर , कीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक कुंदन सिंह , भाजपा के लोकप्रिय नेता केशव शांडिल्य, वाणिज्य मंच के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक गौतम, भाजपा नेता सह पूर्व मुखिया संजीव कुमार सिंह, नवीन कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष प्रेम शंकर राय, कुंदन भारती,बरौनी नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुड्डू , बिहट नगर के पुर्व अध्यक्ष सुनील सिंह, मंडल महामंत्री मनोहर कुमार, अति पिछड़ा मंच के मंडल अध्यक्ष भरत कुमार चौरसिया, दीपक राय , शंभु सिंह , बलराम सहनी,कृष्ण कुमार सिंह,उपेन्द्र पाठक,राम चरित्र महतो सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता एवं अन्य लोग शामिल होकर संकल्प लिया ।

19/10/2019

हथियार के बल पर मालवाहक गाड़ी का अपहरण
तेघरा बेगुसराय👍👍👍से दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
शनिवार के अहले सुबह एन एच 28 ओवर ब्रिज के निकट अज्ञात बोलेरो सवार अपराधियो ने हथियार के बल पर महिंद्रा मालवाहक गाड़ी का अपहरण कर लिया। पीड़ित वाहन के मालिक सह ड्राइवर सीतामढ़ी जिला के डुमरी कला निवासी सुजीत कुमार पटेल ने थाना में आवेदन देकर कहा कि मैं अपनी महिंद्रा मालवाहक वाहन नम्बर बीआर06जीसी,,1129 पर मुजफ्फरपुर से सीसा लाद कर भागलपुर जा रहा था कि अहले सुबह तेघरा एन एच 28 ओवर ब्रिज के निकट बेलेरो गाड़ी पर सवार 5 अज्ञात अपराधी गाड़ी को ओवर टेक का रोक दिया एवम पिस्तौल सटा कर मुझे नीचे उतार कर में गाड़ी को लेकर जीरो माइल को ओर भाग चला।मैं किसी तरह थाना पहुच कर इसकी सूचना थाना प्रभारी को दिया।थानाप्रभारी इस घटना की सुचना मिलते ही अगल बगल के थाना को सूचित कर मामला की छानबीन शुरू कर दी है।

10/10/2019

1 पिस्तौल के साथ दो अपराधी गिरफ्तार
#तेघरा बेगुसराय * दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
बुधवार की देर संध्या को बिसोआ ग्राम में नशे की हालत में पिस्तौल लहराते दो अपराधी कोे किया गिरफ्तार। थाना प्रभारी हिमांशु कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि विसौआ ग्राम में लोगो मे दहशत पैदा करने के उद्देश्य से दो अपराधी हाथ मे पिस्तौल ले कर लहरा रहे। तब इसकी सूचना गस्ती कर रहे एस आई संजीत पासवान एवम मोबाइल टाइगर के जवान राधेकृष्ण ,राधेश्याम को दिया गया तब त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर अपराधी को पकड़ने का प्रयास किया तब अपराधी और पुलिस में उठा पटक शुरू हो गया। काफी मेहनत से पिस्तौल सहित दोनों अपराधी को पकड़ने में कामयाब रहा। इस उठा पटक में एस आई संजीत पासवान को पैर में में चोट भी लगी। तब मोके पर थानाप्रभारी सहित एस आई मनोज कुमार ने पहुच कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना ले आई।आगे उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पिडोली ग्राम के श्याम कुँवर के पुत्र विपुल कुमार उर्फ विपिन कुमार एवम संतोष कुमार उर्फ चट्टान सिंह है। पुलिस ने आर्म्स कांड संख्या 354/19 दर्ज कर जेल भेज दिया।

बाढ़ पीड़ितों को अविलम्ब राहत मुहैया कराने को लेकर धरना #तेघरा बेगुसराय से * दयानंद गुप्ता की रिपोर्टप्रखण्ड के सात पंचायत...
24/09/2019

बाढ़ पीड़ितों को अविलम्ब राहत मुहैया कराने को लेकर धरना

#तेघरा बेगुसराय से * दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट

प्रखण्ड के सात पंचायत में आई बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। करीब 20 हजार एकड़ में लगी मकई,अरहर, परबल, सोयाबीन सहित पशु चारा पानी मे डूब कर बर्बाद हो गई है। जिसके कारण पशुओं को चारा नही मिल पा रहा है। मगर प्रशासन द्वारा कोई भी राहत कार्यक्रम नही चलाया जा रहा है। इस बात को लेकर लोगो मे काफी आक्रोश व्याप्त है। इस बात को लेकर 24 सितम्बर को प्रखण्ड कार्यालय पर सर्व दलीय धरना दिया गया। धरना की अध्यक्षता पूर्व मुखिया चंद्रभूषण सिंह ने की। धरना को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने बाढ़ क्षेत्र में नाव, चुरा-गुर, पॉलीथिन, भोजन हेतु अनाज एवम नगद राशि, किरासन तेल, मोमबत्ती सलाई, दवा सहित मवेशियों के लिए अबिलम्ब चारा उपलब्ध कराने की मांग प्रशासन से की है। वक्ताओं में मुख्य रूप से भाजपा के कृष्णनंदन सिंह, विजय सिंह, राजेश कुमार गुड्डू, रामानंद सिंह, मार्क्सवादी के रमेश सिंह, विवेकानंद सिंह राजद के जिला पार्षद जनार्दन यादव, भाकपा के सनातन सिंह, परमान्द सिंह, किसान नेता दिनेश सिंह, जुलुम सिंह, सनातन सिंह युवा नेता रविंदर सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में किसान एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इसके पूर्व बेगुसराय के सांसद श्री गिरिराज सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का भ्रमण कर एसडीओ को अविलम्ब राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया था। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बाढ़ क्षेत्र का दौरा कर बताया कि सांसद के निर्देश के बाद भी बाढ़ पीड़ित के बीच कोई राहत सामग्री नही दी गई है जिसके कारण पशु के साथ लोगो को भी भुखमरी का दंस झेलना पड़ रहा है।

23/09/2019

बाढ़ के पानी मे डूबने से एक की मौत
तेघरा बेगुसराय
रविवार की रात्रि बाढ़ के पानी मे डूबने से एक बृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया। मृतक तेघरा थाना क्षेत्र के निपनिया मधुरापुर वार्ड 8 निवासी स्व0 शनिचर साह का 75 वर्षीय पुत्र लखन साह था।मृतक के पुत्र राजेश कुमार साह ने बताया कि पूरा घर बाढ़ के पानी से घिरा हुआ है। रात्रि में मेरे पिताजी खाना खाकर दरवाजा पर बने मचान पर सोने चले गये। सबुह उठ कर देखा कि मचान के बगल के पानी भरे गड्ढे में गिरे हुए थे देखने के बाद पता चला कि पानी मे डूबने के कारण उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी परमानंद पंडित अचलाधिकारी आदित्य विक्रम ने पहुच कर पीड़ित परिवार को सामाजिक सुरक्षा योजना के तहद 20 हजार की राशि उपलब्ध कराई तथा बाद में आपदा योजना के तहद अन्य राशि देने का आश्वासन दिया।

एक शाम शहीदों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन #तेघड़ा बेगुसराय से* दयानन्द गुप्ता की रिपोर्टदेश की सीमा पर रक्षा करते ह...
19/09/2019

एक शाम शहीदों के नाम रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन
#तेघड़ा बेगुसराय से* दयानन्द गुप्ता की रिपोर्ट
देश की सीमा पर रक्षा करते हुए देश के लिए अपना बलिदान देने वालो सैनिकों के परिवारों सहायता देने हेतु मुहिम के तहद सैनिक सहायता कोष हेतु तेघड़ा गोशाला परिसर में एक शाम शहीदों के नाम पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम बछवारा विधायक माननीय रामदेव राय, अनुमंडलाधिकारी डॉ निशान्त कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी आशीष आनंद, राज्यपाल द्वारा मनोनीत कार्यक्रम प्रभारी राजेश कुमार वर्मा जी गोशाला समिति के सचिव शिवकुमार केजरीवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की ।
शुरुआत में कलाकार अनवर आलम ने " हम उस देश के वासी है,जिस देश मे गंगा बहती है, दुनिया बनाने वाले, बस यही अपराध करता हु,आदमी हु आदमी से प्यार करता हु गीतों की जो शमा बांधी की दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। उदघोषक सतीश कुमार के चुटकले पर लोगो की हंसी रुकने का नाम नही ले रही थी। महिला सिंगर पूर्णिमा सोनू मीठी सुरीली आवाज में , दिल दिया है,जान भी देगे ये वतन तेरे लिए, पंख होती तो उर आती रे रसिया,,,एवम निगाहे मिलाने को जी चाहता हूं गाने के बोल से पूरा पंडाल तालियों से गुज उठा। इसी तरह पटना से आये अन्य कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीतों से लोगो को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस अवसर पर गोशाला समिति द्वारा आये अतिथियो को चादर एवम माला देकर सम्मानित किया गया। मोके पर डीसीएलआर अनिल कुमार आर्य, बीडीओ परमानंद पंडित, सीओ आदित्य विक्रम सहित सभी प्रखण्ड के बीडीओ सीओ, के साथ भगीरथ सिंह, किसन मखरिया, राजीव कुमार, पत्रकार विकाश बागीश, अभिषेक कुमार, सच्चिदानंद पाठक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

समाज सुधार में शिक्षको की भूमिका अहम -                           भगवान भाईतेघरा बेगुसरायसमाज को सुधारने हेतु आदर्श शिक्ष...
16/09/2019

समाज सुधार में शिक्षको की भूमिका अहम -
भगवान भाई
तेघरा बेगुसराय
समाज को सुधारने हेतु आदर्श शिक्षको की आवश्यकता है। समाज सुधारने में शिक्षको की भूमिका अहम होती है। शिक्षक शिल्पकार है। विद्यार्थी उनकी मूर्तियाँ है। उक्त उदगार प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय माउंट आबू राजस्थान से आये राजयोगी ब्रम्हाकुमार भगवान भाई ने कहे। वे आज मेघराज मेमोरियल बी.एड. कॉलेज के भावी प्रशिक्षणार्थी शिक्षको को आदर्श शिक्षक विषय पर संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि आज बिगड़ती हुई परिस्थिति को देखते हुए समाज को सुधारने की बहुत आवश्यकता है। अगर भावी समाज को आदर्श बनाना है तो छात्र छात्राओं को भौतिक शिक्षा के साथ साथ नैतिक आचरण पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक वही है जो अपने जीवन की धारणाओं से दुसरो को शिक्षा देता है। शिक्षको की धारणाओं से विद्यार्थियों में बल भरता है। जीवन की धारणाओं से वाणी, कर्म, व्यवहार और व्यक्तित्व में निखार आता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा देने के बाद अगर बच्चे बिगड़ रहे है तो इसका मतलब मूर्तिकार में भी कुछ कमी है। शिक्षको को केवल पाठ पढ़ाने वाला शिक्षक नही बल्कि समाज को श्रेष्ठ मार्गदर्शन देने वाला शिक्षक बनना है। उन्होंने कहा कि शिक्षक होने के नाते हमारे में सद्गुण होना आवश्यक है। किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चो अपने जीवन की धारणाओं के आधार पर नैतिक पाठ पढ़ाना भी जरूरी है। भगवान भाई ने बताया कि शिक्षको के हाव्, भाव, उठना, बोलना, चलना व व्यवहार करना इन बातों का भी असर भी बच्चों के जीवन पर पड़ता है। उन्होंने कहा कि अब समाज को शिक्षित करने की शिक्षा देने का स्वरूप बदलने की आवश्यकता है तब सामने वालो पर उस शिक्षा का असर पड़ेगा। 5000 स्कूलों में नैतिकता का पाठ पढाकर अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले भगवान भाई ने कहा कि बच्चों के बौद्धिक विकास के साथ साथ चरित्रवान, संस्कारवान, बनाने की आवश्यकता है। भौतिक परीक्षाओ में पास होने के साथ वह बच्चे समाज मे जाने के बाद हर समस्या व परिस्थिति में भी पास हो जाये ऐसी शिक्षा की भी जरूरत है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय समाज मे अपराध बढ़ते जा रहे है। व्यसन, नशा, भ्रस्टाचार, अपघात, तनाव, मानशिक बीमारियाँ, आपसी मतभेद यह सब नैतिक मूल्यों की कमी के कारण हो रहे है। अगर समाज के अंदर के मूल्य नष्ट हो जाएंगे तो यह संसार वीरान बनेगा, राक्षशी वृति वाला समाज बनेगा। इसमे चलना बड़ा ही मुश्किल हो जाएगा। मानवी मन मे छिपे हुए मूल्यों को व्यवहार में लाना ही शिक्षा का मूल उद्देश्य है।
स्थानीय राजयोग सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्मकुमारी आशा बहन जी ने भी अपना उदबोधन देते हुए कहा कि मूल्यों का स्रोत आध्यामिकता है। जबतक हम आध्यामिकता को नही समझते तब तक नैतिक मूल्य जीवन मे नही आएंगे। हम सभी ज्योति बिंदु आत्माये पिता परमात्मा के बच्चे आपस मे भाई-भाई है। जब मन मे आत्मिक भाईचारा जागृत होगा तब ही सहनशीलता, नम्रता, मधुरता आदि सद्गुण जीवन मे विकसित होगा।
प्राचार्य गिरिधर गोपाल जी ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि वर्तमान की परिस्थिति को परिवर्तन करने की जिम्मेवारी शिक्षको की है। उन्होंने बताया अब शिक्षक को स्वयं के अंदर अवगुन रूपी अंधेरे को मिटाने की आवश्यकता है। तब संसार मे हमारा प्रकाश फैलाकर अज्ञान, अंधेरा मिटेगा। स्वयं के आचरण पर ध्यान देने की आवश्यकता है। अंत मे मैडिटेशन भी कराया जिसमे कॉलेज के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार, ज्ञानचंद्र कुमार, निखर कुमार, अमित चौधरी, रौशन कुमार, शुषमा कुमारी, रूपेश कुमार, आनंद कुमार, संजीव एवं सैकड़ो विद्यार्थी शामिल थे।

15/09/2019
ब्रेकिंग न्यूज़ सरेआम गोली मार कर कपड़ा व्यापारी से रुपया छीना*  दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट #तेघरा बेगुसराय।अपराधी ने गोली म...
15/09/2019

ब्रेकिंग न्यूज़
सरेआम गोली मार कर कपड़ा व्यापारी
से रुपया छीना* दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
#तेघरा बेगुसराय।
अपराधी ने गोली मार कर कपड़ा ब्यापारी से रुपया छीना। घायलावस्था में तेघरा प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु लाइफ लाइन अस्पताल भेज दिया। घटनाक्रम मुजफ्फरपुर सुता पट्टी स्थित घनश्याम प्रसाद सुभाष प्रसाद फॉर्म के कपड़ा व्यवसायी 40 वर्षीय सतीश कुमार पिता छेदीलाल मखानी तेघरा बाजार से कपड़ा व्यवसायी के यहाँ से तगादा वसूल कर टेम्पू से बरौनी जा जा रहे थे कि तेघरा बरौनी पथ के केलावारी के निकट अज्ञात मोटर सायकिल सवार अपराधी ने गोली मार हाथ से झोला छीन कर फरार हो गया। पीड़ित ने बताया की झोला में 70 हजार रुपया नगद के साथ 2 लाख का चेक था। पीड़ित के बाएं हाथ मे गोली लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जांच कर रही है। गोली चलते ही टेम्पू पर सवार अन्य लोगोके बीच अफरा तफरी मच गई लोग टेम्पू छोड़ कर जान बचाने हेतु भागने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने घायल को अस्पताल पहुँचाया।

97 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता रामसागर साह का निधनतेघरा बेगुसराय दिनांक-15 सितम्बर,दिन-रविवार को प्रातः 8 बजे तेघड़ा प्रखं...
15/09/2019

97 वर्षीय कांग्रेस कार्यकर्ता रामसागर साह का निधन
तेघरा बेगुसराय
दिनांक-15 सितम्बर,दिन-रविवार को प्रातः 8 बजे तेघड़ा प्रखंड के हसनपुर निवासी कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता 97 वर्षीय श्री रामसागर साव जी के निधन पूरे तेघड़ा प्रखंड कांग्रेस एवं बेगूसराय जिला कांग्रेस के लिये अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई विगत समय में होना असंभव प्रतीत होता है यह बातें स्व रामसागर साव जी के पार्थिव शरीर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा ओढ़ाकर एवं फूल देकर उन्हें कॉग्रेस भवन लाकर श्रद्धांजलि देते हुए बेगूसराय जिला कांग्रेस कमिटि के उपाध्यक्ष सह बेगूसराय जिला इंटक अध्यक्ष श्री चुनचुन राय ने कहा।
स्व रामसागर साव जी के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देने वालो मे वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री ब्रजकिशोर सिंह, तेघड़ा नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामबाबू साह, तेघड़ा प्रखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री रणधीर मिश्रा, तेघड़ा विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मनमोहन सिंह उर्फ बमबम, पूर्व युवा अध्यक्ष रौशन कुमार, कांग्रेस नेता सरोज पासवान,विभेश कुमार, जिवेश कुमार, बद्री सिंह, राजू कुमार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व प्रखंड अध्यक्ष श्री सीताराम सिंह सहित अनेकों ने पार्टी का झंडा ओढ़ाकर एवं फूल देकर उन्हें श्रद्धांजलि समर्पित किया ।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को बधाईतेघड़ा बेगुसरायभारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर संसद संजय जायसवाल म...
14/09/2019

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल को बधाई
तेघड़ा बेगुसराय
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर संसद संजय जायसवाल मनोयन का तेघरा भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओ ने स्वागत किया है। मंडल अध्यक्ष सरोज राय,राजेश कुमार गुड्डू,कृष्ण नदंन सिंह,पंकज सिंह,अरुण सिंह ,अशोक जायसवाल,शालनी देवी,शुरेश केडिया,हरेराम सिंह,सतेंद्र सिंह आदि ने पिछड़े वर्ग से कर्मठ लोकप्रिय,ईमानदार छवि वाले के मनोयन करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार प्रकट किया। इनके नेतृत्व में बिहार के सभी वर्ग लोगो को जुड़ने का मौका मिलेगा

शराबबंदी के दावे बिलकुल हो रही फेल खुलेआम बनती है देशी शराब https://www.patrakarbabu.com/uncategorized/2283-2283
03/09/2019

शराबबंदी के दावे बिलकुल हो रही फेल खुलेआम बनती है देशी शराब https://www.patrakarbabu.com/uncategorized/2283-2283

अभिमन्यु सिंह ब्यूरो प्रमुख की रिपोर्ट मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में शराबबंदी कानून पूरी तरह दिख रहा फेल खुलेआम मिलत...

प्रखण्ड एवम अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनसन धरना।     दयानंद गुप्ता की रिपोर्टतेघरा बेगुसरायप्रखण्ड एवम अंचल म...
03/09/2019

प्रखण्ड एवम अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनसन धरना। दयानंद गुप्ता की रिपोर्ट
तेघरा बेगुसराय
प्रखण्ड एवम अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार एवम घूसखोरी के खिलाफ पंचायत समिति सदस्यों ने 2 सितंबर को प्रखण्ड परिसर में अनसन धरना पर बैठ गए है। धरना पर बैठे पंचायत समिति सदस्य शुरेश पासवान, सिकन्दर ठाकुर, उगनदेव चौरसिया, शमशाद आलम, साईदा खातून किरण देवी उगनदेव पासवान वताया की बीडीओ द्वारा नियम के विरुद्ध प्रमुख के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करना, नलजल योजना,शौचालय में व्याप्त भ्रष्टाचार , अंचल कार्यालय में बड़े पैमाने पर दाखिल खारिज आवेदन को रद्द करने, जमाबंदी में गलत ढंग से खाता खेसरा को चढ़ाने सुधार के नाम पर अवैध राशि की मांग,एवम अंचलाधिकारी के तानाशाही रवैया से आम जनता त्रस्त हो गये है। अपने जमीन के जमाबंदी में सुधार, रसीद कटाने हेतु महीनों कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर है। इन सभी जनसमस्याओं को देखते हुए पंचायत समिति सदस्यों द्वारा आमरण अनसन पर बैठ गए है जब तक इसकी जांच के सम्बंधित पदाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तब तक अनसन कार्यक्रम चलता रहेगा। इस धरना राजद अध्यक्ष उपेंद्र यादव सीपीएम के रामचंद्र गुप्ता भाजपा के राजेश कुमार गुड्डू आदि ने अपना समर्थन दिया है।

बिहार पुलिस के सिंघम यानी मनु महाराज के बेगूसराय में स्थांतरण का सच।शनिवार से ही फेसबुक और व्हाट्सएप पर यह खबर वायरल हो ...
25/02/2018

बिहार पुलिस के सिंघम यानी मनु महाराज के बेगूसराय में स्थांतरण का सच।
शनिवार से ही फेसबुक और व्हाट्सएप पर यह खबर वायरल हो रही है कि जिले में बढ़ते क्राइम के कारण बिहार पुलिस के सिंघम यानी मनु महाराज का बेगूसराय में स्थांतरण हो गया है।
जो कि पूर्णतया गलत है। अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी इसकी पुष्टि नही करती है।

15/02/2018

बड़ी खबर- बीहट में में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक आंगनबाड़ी सेविका और कांट्रेक्टर सह भाजपा के जिला मंत्री पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है। घटना शहर के एफसीआई थाना क्षेत्र के बीहट खेमकरणपुर की है। डॉक्टरों के अनुसार कॉन्ट्रैक्टर सह भाजपा के जिला मंत्री अमृत सिंह की स्थिति गंभीर बनी हुई है वहीं सेविका मालती देवी खतरे से बाहर बताई जा रही हैं।

टेम्पू और ट्रक की बीच टक्कर में तीन की मौत।                      तेघरा  बेगुसराय। आज सबह 8 बजे के करीब तेघरा बरौनी पथ के...
02/02/2018

टेम्पू और ट्रक की बीच टक्कर में तीन की मौत। तेघरा बेगुसराय।
आज सबह 8 बजे के करीब तेघरा बरौनी पथ केलावारी के निकट तेघरा से बरौनी जा रही टेम्पू नम्बर BR09PA1155 और चावल लदी ट्रक न BR09F8240 के बीच हुई भीषण टक्कर के फलस्वरूप में बजलपुरा निवासी उदय भगत की पत्नी श्रीमति पूनम देवी तथा बीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर निवासी रामप्रताप साह के 25 वर्षीय पुत्र सुरेश साह की मौत हो गई जबकिअस्पताल में इलाज के क्रम में बारो निवासी सुजीत साह की मौत हो गई गंभीर रूप से घायल बजलपुरा निवासी मो सोहराब, शाहनाज खातून, तसरूम रातगाव निवासी राजा कुमार, अंकित कुमार, मेकराटोला निवासी अवधेश यादव को प्राथमिक इलाज के बाद गम्भीर स्थिति देखते हुए बेगुसराय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों को पोस्टमार्टम हेतु बेगुसराय भेज दिया है। घटना की सूचना पर BDO परमानंद पंडित, CO राजीव सिंह, थानाप्रभारी रामस्वार्थ पासवान ने पहुचकर घटना के बाद लगी जाम को हटाया।

24/08/2017

बेगूसराय जिले के चर्चित सोना गबन मामले में भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुनील मान सिंह खोपड़े ने बेगूसराय जिले के सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष ललित कुमार एवं फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन को निलंबित कर दिया गया है. बेगूसराय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी का पत्र प्राप्त हो चुका है. निलंबन के साथ ही त्वरित जांच कर प्रतिवेदन सौंपने का आदेश दिया गया है.
क्या है पूरा मामला :नगर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक स्थित अमित गोल्ड ज्वेलरी के संचालक अमित ने साल 2016 के दिसंबर माह में अपने स्टाफ को व्यापारी से करीब दो किलो सोना लाने को कहा था. अमित के स्टाफ ने सोना लाने के साथ ही किसी कारणवश सिंघौल सहायक थाना स्थित एक दोस्त के घर मिलने पहुंच गया. इसी क्रम में तत्कालीन फुलबडि़या थानाध्यक्ष रंजीत रंजन एवं सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष ललित कुमार ने नाटकीय ढंग से सोना व्यवसायी अमित के स्टाफ को गिरफ्तार कर लिया. सिंघौल सहायक थाना का क्षेत्र होने के बावजूद फुलबड़िया थानाध्यक्ष ने दोनों के अपने क्षेत्र ले गये.
जब इस बात की जानकारी सोना व्यवसायी अमित को मिला तो अपने सोना की वापसी एवं स्टाफ को किस कारणवश गिरफ्तार करने की बात पूछी. जिस पर थानाध्यक्ष ने जवाब देना उचित नहीं समझा. जिसके बाद ही सोना व्यवसायी के स्टाफ को छोड़ दिया. लेकिन व्यवसायी का सोना वापस नहीं किया गया. साथ ही सिंघौल एवं फुलबडि़या थाना के द्वारा एफआइआर एवं सोना जब्ती सूची भी तैयार नहीं की गयी. जब व्यवसायी ने अपना सोना वापसी की बात दोबारा कही तो थानाध्यक्ष ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी .मामला को उलझता देख
व्यवसायी ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा को आवेदन भी दिया गया,बावजूद एसपी स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
मुख्यमंत्री की सभा में भी हुई थी सोना गबन की चर्चा :अमित गोल्ड संचालक के द्वारा जिला स्तर से कोई कार्रवाई नहीं होता देख उसने सीएम से गुहार लगाने की सोची. इसी क्रम में बेगूसराय के आइटीआइ मैदान में इसी साल 13 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत कार्यक्रम होना था.
सोना व्यवसायी ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अपने सोना की वापसी के लिए काली पट्टी दिखाया था. जिस पर खुद मुख्यमंत्री ने उसे आवेदन के साथ अपने पास बुलाया.जब मुख्यमंत्री ने आवेदन को पढ़ा तो वहीं सभा से ही डीजीपी पीके ठाकुर को जांच करने का आदेश दिया. डीजीपी ने उक्त जांच की जिम्मेवारी तत्कालीन एसपी रंजीत कुमार मिश्रा को दी.उन्होंने मामले को तूल पकड़ता देख सिंघौल एवं फुलबड़िया थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया.
छह दिन बाद ही निलंबन हुआ वापस :तत्कालीन एसपी रंजीत कुमार मिश्रा के द्वारा तत्काल सिंघौल थानाध्यक्ष ललित कुमार एवं फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन को तो सस्पेंड तो कर दिया गया.लेकिन पुन: छह दिन के अंदर ही दोनों को निलंबन से मुक्त कर दिया है. निलंबन मुक्त करने के साथ ही वापस दोनों थानाध्यक्ष को उसी जगह पोस्टिंग की गयी. जिसके बाद ही सोना व्यवसायी ने आइजी,डीआइजी से मिल कर कार्रवाई करने की मांग की. भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी के जांच के आधार पर वापस 23 अगस्त को फिर से सिंघौल सहायक थानाध्यक्ष ललित कुमार एवं फुलबड़िया थानाध्यक्ष रंजीत रंजन को सस्पेंड कर दिया गया.
साथ ही बेगूसराय एसपी को त्वरित जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया.एक ही मामले को लेकर दोबारा थानाध्यक्ष को निलंबित करना पूरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है. सूत्रों की मानें तो दोनों थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में दबदबा को लेकर जाने जाते हैं. समय रहते जांच की जाये तो इस मामले में अन्य थानाध्यक्ष की संलिप्ता भी सामने आ सकती है.
क्या कहते हैं अधिकारी
जांच में कोई व्यवधान पैदा न हो इसके लिए दोनों थानाध्यक्ष को आइजी के द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है.साथ ही त्वरित जांच रिपोर्ट को सौंपने के लिए कहा गया है.

आज तेघड़ा घटना के विरोध में बेगूसराय बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय नगर बंद का आह्वाहन किया गया और ट्रैफिक...
22/08/2017

आज तेघड़ा घटना के विरोध में बेगूसराय बजरंग दल के युवा कार्यकर्ताओं द्वारा बेगूसराय नगर बंद का आह्वाहन किया गया और ट्रैफिक चौक से कचहरी जाने वाले मार्ग को अवरुद्ध कर दिया। कार्यकर्ताओ का आरोप है कि तेघड़ा थाना के थानाध्यक्ष रामस्वारथ पासवान और तेघड़ा डी एस पी के द्वारा तेघड़ा में मेला देखने के क्रम में बजरंग दल कार्यकर्ता को झूठा मुकदमा कर गिरफ्तार कर लिया गया है और लाठीचार्ज भी किया गया है। कार्यकर्ताओं की मांग है कि सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को अविलंब जेल से रिहा किया जाए और तेघड़ा थाना प्रभारी और तेघड़ा डी एस पी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ज्ञात हो कि विगत 19 अगस्त की रात्रि तेघरा मेला क्षेत्र में बजरंग दल के कार्यकर्ता द्वारा हंगामा करने तथा पुलिस द्वारा मना करने के बाद पुलिस के साथ मारपीट करने के आरोप में डीएसपी बीरेंद्र कुमार सिंह ने 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर थाना ले आई और 20 अगस्त को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तेघड़ा थाना पर जम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा अभियुक्त को छोड़ने की मांग की। मगर पुलिस अडिग रही। अभियुक्तों को बेगुसराय भेजने के क्रम में बजरंग दल के कार्यकर्तों ने वाहन को रोक दिया तब पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज कर भीड़ को तीतर-बितर कर अभियुक्तों को बेगुसराय हिरासत में भेज दिया गया था।

आपको कुरुक्षेत्र का छोटा बच्चा प्रिंस तो याद होगा जो 55 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। बचाव दल के द्वारा उसे सुरक्षित बा...
20/08/2017

आपको कुरुक्षेत्र का छोटा बच्चा प्रिंस तो याद होगा जो 55 फ़ीट गहरे गड्ढे में गिर गया था। बचाव दल के द्वारा उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परंतु आज 5 वर्षीय अभिषेक की जान कुएं में गिरने से चली गई। घटना तेघड़ा थानांतर्गत तेघड़ा नगर पंचायत के वार्ड 19 की है। पिपरा निवासी वीरेन्द्र शर्मा मेला देखने सपरिवार तेघड़ा अपने ससुराल आये हुए थे। परंतु उन्हें क्या पता था कि खुशियां मातम में बदल जायेगी। कुछ लोग इसे दुर्घटना बता रहे हैं। परन्तु मामले ने एक नया मोड़ ले लिया है जब मृतक के परिजन अपने पड़ोसी पर बालक की हत्या कर कुएं में फेंक देने का आरोप लगाया है। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु बेगूसराय भेज दिया है और रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है। कारण जो भी रहा हो हमारा सवाल यह है कि कितने सारे कुएं जो खुले पड़े हैं और खतरनाक साबित हो सकते हैं का निवारण किया जाना चाहिए। स्थानीय लोगों और प्रसाशन को इस मामले को गंभीरता से लेकर सुरक्षा उपाय करने चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।

आज चतुर्दिवसिय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला तेघड़ा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हु...
20/08/2017

आज चतुर्दिवसिय श्री कृष्ण जन्मोत्सव मेला तेघड़ा प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शांतिपूर्ण एवं भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुआ। नम आंखों के साथ भक्तों ने भगवान श्री कृष्ण एवं माता राधा की प्रतिमाओं को पुनः अगले वर्ष आने के विश्वास के साथ विदाई दी।

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा के संबंध में जारी अधिसूचना
19/08/2017

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष के परीक्षा के संबंध में जारी अधिसूचना

जी हां नीचे की तस्वीर को देख इसे बिजली का खंभा न समझे। ये तस्वीर आपके शहर बेगूसराय में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की है। प...
18/08/2017

जी हां नीचे की तस्वीर को देख इसे बिजली का खंभा न समझे। ये तस्वीर आपके शहर बेगूसराय में लगने वाले सीसीटीवी कैमरे की है। पुलिस और सरकार द्वारा शहरवासियों की सुरक्षा हेतु प्रमुख चौक- चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जल्द ही शहरवासियों को यह तोहफा मिलनेवाला है।

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी करेगी। पुराने 50 रुपये के नोट भी मान्य होंगे। आइये देखें कैसे दिखत...
18/08/2017

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द ही 50 रुपये के नए नोट जारी करेगी। पुराने 50 रुपये के नोट भी मान्य होंगे। आइये देखें कैसे दिखते हैं ये नोट

18/08/2017

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मेला, तेघड़ा बिहार के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने वाले मेलों में अपना एक विशेष स्थान रखता है। यह सिर्फ एक धार्मिक मेला न होकर सामाजिक एवं साम्प्रदायिक एकता का भी प्रतीक है। यह समाज के सभी वर्गों को एक सूत्र में पिरोता है। इस मेले का आयोजन समाज के लोगों द्वारा स्वयंसहायता के द्वारा किया जाता है। लगभग 7 किमी. में आयोजित होने वाला यह ऐतिहासिक मेला सन 2017 में अपने 90वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। हर वर्ष इस मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने हेतु राजनीतिक आश्वासन मिलता है, उद्धाटन समारोह में प्रशंसा भी मिलती है परंतु मेले के आयोजन के पश्चात पुनः अगले मेले तक ठंडे बस्ते में। जरूरत है समाज के लोगों के संकल्प और ईमानदार राजनीतिक प्रयास की ताकि एक सार्थक परिणाम सामने आए और इस धरोहर और गर्व को हमेशा के लिए सहेजा जा सके।आइये एक नजर इसके इतिहास पर डाले।

सन 1927 ई. में तेघड़ा में प्लेग की बीमारी, महामारी के रूप में फैल गई थी जिस कारण बहुत सारे लोग कालकवलित होने लगे। जिससे बचने हेतु लोगों ने बहुतेरे प्रयत्न किए। प्लेग की उस महामारी से बचने के लिए तेघड़ा के लोगों ने कई यज्ञ एवं अनुष्ठान किये। टोने-टोटके किए। परंतु कोई सार्थक परिणाम ना निकला।

इसी दौरान चैतन्य महाप्रभु की कीर्तन मंडली भारत भ्रमण के दौरान तेघड़ा पहुंची थी। लोगों के कष्ट देख कर उन्होंने राधा-कृष्ण के युगल स्वरूप का आह्वाहन एवं जन्माष्टमी के अवसर पर पूजन करने को प्रेरित किया।

चैतन्य महाप्रभु के कीर्तन मंडली की सलाह पर सर्वप्रथम 1928 ई. में स्टेशन रोड में स्व. वंशी पोद्दार, स्व. विश्वेश्वर लाल, स्व. लखन साह के नेतृत्व में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जो आज 14 झांकियों के साथ विस्तृत स्वरूप ग्रहण कर चुका है।

आज मेले में तेघड़ा बाज़ार दुल्हन की तरह सजा हुआ विभिन्न प्रकार के झूलों एवं दुकानों से पटा हुआ आपके स्वागत को तैयार है।
पूर्वजों द्वारा स्थापित एवं युवाओं द्वारा संरक्षित इस मेले में अवश्य पधारें।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव, तेघड़ा की कुछ झलकियां...
17/08/2017

श्री कृष्ण जन्मोत्सव, तेघड़ा की कुछ झलकियां...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला बरौनी का उद्घघाटन करते एस डी ओ डॉ निशांत डी एस पी बीरेंद्र कुमार सिंह डी सी एल आर निर्वाचन पद...
17/08/2017

श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेला बरौनी का उद्घघाटन करते एस डी ओ डॉ निशांत डी एस पी बीरेंद्र कुमार सिंह डी सी एल आर निर्वाचन पदाधिकारी एवम अन्य...

Address

Teghra

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Teghra news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category