Dtc india

Dtc india dtcindianews is doing breaking worldwide news, everyone watch,like, and comment. updated your knowledge.
(2)

31/03/2024

#भिवंडी में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लगने से 15 से 20 गोदाम जलकर खाक

दमकल विभाग की दो गाड़ी मौकेपर पहुंची, पानी नही होने के कारण आग बुझाने में परेशानी*

ठाणे जिले भिवंडी तालुका के ओवली ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक स्क्रैप गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से 15 से 20 स्क्रैप गोदाम जलने की घटना सामने आई है. इस कबाड़ गोदाम में लकड़ी की प्लाई, प्लास्टिक का सामान, कागज गत्ता समेत भारी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। स्क्रैप गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. इतना ही नहीं कुछ चार पहिया वाहनों में भी आग लग गई हैं. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी ने बताया कि इस आग में कोई जीवितहानी नहीं हुआ है. इस बीच आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पानी की कमी के कारण कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत आ रही है. साथ ही अगर पानी का कोई स्रोत मिल जाए तो आग पर काबू पाने में पांच से छह घंटे लगने की संभावना है ऐसा जानकारी फायर ऑफिसर शैलेंद्र शिंदे ने बताया है.

30/03/2024

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अजित पवार गुट के विधायक निलेश लंके ने दिया विधायक पद का इस्तीफा ;

इस्तीफा देकर थामा शरद पवार का हाथ ;

इस चुनाव मे बीजेपी उमीदवार सुजय विखे के खिलाफ MVA से चुनाव लडने की आशांका

महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से अजित पवार के ncp के पारनेर चुनाव क्षेत्र के विधायक निलेश लंके इन्होने अपने विधायक पद का इस्तीफा देते हुए शरद पवार गुट मे शामिल हुए है.

अहमदनगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उमीदवार सुजय विखे पाटील के खिलाफ लोकसभा चुनाव लढणे के लिये निलेश लंके ने विधायक पद का इस्तीफा दिया है.

हालाकी महाविकास आघाडी की और से अभि तक अहमदनगर दक्षिण लोकसभा चुनाव के लिये निलेश लंके इनके नाम की अधिकारिक तौर पर उमीदवार की कोई घोषणा नही हुई है लेकिन लंके को शरद पवार गुट की और से संभावित उमीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.

बता दे की NCP मे जब दो गुट हुए तब तब निलेश लंके ने अजित पवार को स्पोर्ट किया था, मगर इस उमर मे शरद पवार का साथ छोडना सही नही लगा जिसकी आग सिने मे जल रही थी , ऐसा कहते हुए स्थानिय बीजेपी के गारडियन मिनिस्टर राधाकृष्ण विखे पाटील पर तकलीफ देने का आरोप लागते हुए अजित पवार को छोड बीजेपी मिनिस्टर राधाकृष्ण विखे पाटील के बेटे सुजय विखे पाटील के खिलाफ उमीदवारी कारण के लिये निलेश लंके ने इस्तीफा दिया है.....

28/03/2024

एक बार फिर राजनीती में दुबारा कमबैक किया फिल्म अभिनेता गोविंदा

गोविंदा शिंदे गुट की शिवसेना कैंप में शामिल हो चूके है

आज गोविंदा के पक्ष प्रवेश के दौरान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नीलम गोरे, मिलिंद देवड़ा मौजूद

पिछले दिनों फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा आहूजा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गुप्त मीटिंग की थी

मुंबई की नॉर्थ वेस्ट सीट से शिंदे कैंप की तरफ से गोविंदा मैदान में उतरा जा सकता है..

वर्ष 2004 में भी गोविंदा ने उत्तर मुंबई की सीट से चुनाव लडा था, और भाजपा के नेता राम नाईक को भारी मतों से हराया था।

अब एक बार फिर गोविंदा राजनीती गलियारों में अपना दम ख़म दिखाएंगे

28/03/2024

शिन्दे गुट के पूर्व विधायक विजय शिवतारे बुधवार देर रात सीएम एकनाथ शिन्दे और दोनो DCM से वर्षा बंगले पर की मुलाकात..शिन्दे गुट से कारण बताओ नोटिस शिवतारे को भेजे जाने के बाद यह मुलाकात हुई..

विजय शिवतारे ने बारामती से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान और चुनाव प्रचार से सीएम शिन्दे और अजित पवार गुट है भेहड़ नाराज़ Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे

27/03/2024

245 करोड़ की ड्रग्स समेत 6 गिरफ्तार

कुशल जांच का परिचय देते हुए क्राइम ब्रांच 7 ने सांगली जिले से 245 करोड़ की ड्रग्स समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

क्राइम ब्रांच 7 ने कुर्ला इलाके से एक महिला ड्रग पैडलर परवीन बानो गुलाम शेख को फरवरी माह में 641 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया था.

पूछताछ के दौरान महिला आरोपी ने बताया कि उसे मीरा रोड इलाके से कोई व्यक्ति ड्रग्स की आपूर्ति करता है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मीरा रोड से एक अन्य आरोपी
साजिद मोहम्मद आसिफ़ शेख उर्फ डेबस को 6 करोड़ रुपये मूल्य के 3 किलो एमडी समेत पकड़ा. इस आरोपी ने बताया कि उसे गुजरात से ड्रग्स की आपूर्ति की जाती थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरत से दो आरोपियों
इजाज अली इमदाद अली अंसारी और आदिल इम्तियाज बोहरा को गिरफ्तार किया. इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिलीं कि सांगली जिले से बड़े पैमाने पर ड्रग्स की आपूर्ति की जाती है. 25 अप्रैल को पुलिस ने सांगली जिले के कवठे महाकाल पुलिस थाने के अंतर्गत चल रही एक फैक्ट्री पर छापा मारा.

छापेमारी के दौरान पुलिस को रू 245.28 करोड़ मूल्य की 126.141 ग्राम एमडी मिली. इस मामले में पुलिस ने कुल 6 आरोपियों
प्रवीण उर्फ नागेश रामचंद्र शिंदे, वासुदेव लक्ष्मण जाधव, प्रसाद मोहिते, विकास महादेव मलमे,अविनाश महादेव माली, लक्ष्मण बालू शिंदे
को गिरफ्तार कर लिया है.

27/03/2024

संजय निरुपम क्यों कांग्रेस से नाराज

4 सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है UBT ने अब पांचवा भी घोषित करने वाले है

ये पूरी तरह से कांग्रेस को दफन करने वाला है

और उद्धव का और कांग्रेस की तरफ से जिसने इस नेगो सियेशन में भाग लिया उस नेतृत्व का भी मैं निषेध करता हु

उत्तर पश्चिम सीट से UBT ने खिचड़ी चोर उम्मीदवार घोषित किया है इसका मैं प्रचार नही कर सकता हु

हमारा नेतृत्व है उन्हे चिंता नहीं है की पिछले 15 दिन से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है ऐसा मानकर चला जा रहा है की जिसको जो करना है करे

जब कांग्रेस देश में न्याय दिलाने की यात्रा कर रही है घोषणा पत्र निकाल रही है लेकिन लगता है अपने लोगो पर अन्याय हो रहा है उसकी चिंता नही है

मैं हारने के बावजूद अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहा हु मेरा हक बनता था

लेकिन जिस शिवसेना का कोई आधार नहीं बचा है उसके सामने सरेंडर कर दिया

मैं सिर्फ एक हफ्ते का इंतजार करूंगा
मेरे सामने विकल्प खुला है

मैं अब इंतजार नही करूंगा उन्हे एक हफ्ते में फैसला लेना होगा कांग्रेस नेतृत्व को

27/03/2024

NCP विधायक - जितेंद्र अव्हाड

अभी बैठक ख़त्म नहीं हुई है. जयंत पाटिल और शरद पवार के बीच अलग से बैठक होगी. सूची की घोषणा बाद में की जाएगी. वंचित से हाथ जोड़कर विनती है. हमें इस देश के संविधान के अनुसार उत्पन्न संकट से लड़ना है।' दोनों में पांच बातें कॉमन हैं. प्रकाश अंबेडकर के लिए महाविकास अघाड़ी की राहें साफ हैं.

फासीवाद ने दुनिया पर आक्रमण किया। फासीवाद एक ख़तरा है.

हिटलर ने भी लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव लड़कर माहौल बनाया। प्रकाश अम्बेडकर से हाथ जोड़कर निवेदन है। हमारे बीच विचार की मर्यादा है. आपका खून का रिश्ता है. सारे झगड़े सुलझ जायेंगे. मुझे नहीं लगता कि आज सभी सीटों की घोषणा हो पाएगी. सभी लोग थोड़ा धैर्य से व्यवहार करेंगे।

सुनील तटकरे अजित पवार को परेशान कर रहे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की अवमानना ​​की जानकारी नहीं है. कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि घड़ी अब न्याय का प्रतीक है, इसलिए जब आप इसका इस्तेमाल करें तो इसके नीचे यह लिखना अनिवार्य है कि ये बात न्याय की है । महाराष्ट्र की जनता मूर्ख है तटकरे ऐसा सोचते हैं

27/03/2024

शिवसेना UBT नेता अनिल देसाई का बयान -

महाविकास आघाड़ी में सब कुछ ठीक चल रहा है, सिर्फ मीडिया में ऐसी खबरे है, मतभेद है। ऐसा कुछ नही है
अपनी बातो को रखना कोई नारजगी नहीं है।

बता दे कि अनिल देसाई के आज सुबह ही शिवसेना UBT की ओर से टिकट मिला है।

23 लाख की फिरौती मांग बच्चे को उतारा मौत के घाट, बोरी में मिला मासूम बच्चे का  शवमुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर शहर म...
25/03/2024

23 लाख की फिरौती मांग बच्चे को उतारा मौत के घाट, बोरी में मिला मासूम बच्चे का शव

मुंबई से सटे ठाणे जिले के बदलापुर शहर में एक नौ साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई।
मिली जानकारी गांव के रहने वाले शख्स ने बच्चे का अपहरण किया था।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर में एक मासूम बच्चे की हत्या का मामले सामने आया है। नौ साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। घटना बदलापुर ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि इबादत बुबेर नाम का बच्चा कल रात मस्जिद से नमाज पढ़कर बाहर निकला था। इस दौरान गांव के रहने वाले एक शख्स ने बच्चे का अपहरण कर लिया।

अपहरण करने वाले ने इबादत के पिता को फोन कर 23 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इसके बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया। बच्चे के परिजनों ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी। इसके बाद बदलापुर ग्रामीण पुलिस और क्राइम ब्रांच ने रात भर मासूम की तलाश में जुटी रही।

तलाशी के दौरान बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे का शव गांव के रहने वाले शख्स के घर से बोरी में भरा हुआ मिला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मासूम के शव को मुंबई में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

25/03/2024

Juhu witnesses an explosion of excitement as Kumar and Shroff make an unexpected Holi appearance, igniting a dance frenzy among fans💃🏻





25/03/2024

आप कार्यकर्ताओं ने होलिका दहन में ईडी, सीबीआई, इलेक्टोरल बॉन्ड जैसी आधुनिक बुराइयों को जलाया

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होलिका दहन के दौरान आधुनिक समय की सभी बुराइयों को प्रतीकात्मक रूप से जलाया। जिस तरह होलिका उस समय की बुराई थी, उसी तरह कलयुग की कई बुराइयों - सीबीआई, ईडी, गोदी मीडिया, सीएए, भ्रष्टाचार, तानाशाही और जाति उत्पीड़न को होलिका दहन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से जलाया।

22/03/2024

नासिक में गोदान एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
गोदान एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी आग
गोदान एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी आग..
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने मे जुटी
आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
अचानक डिब्बा में आग देखकर यात्रीगण दहशत में आ गए
जनधन की कोई हानि नहीं

22/03/2024

भाजपा नितेश राणा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लिकर स्कैम से जोड़ा मातोश्री कनेक्शन

22/03/2024

#अण्णा हजारे ने केजरीवाल पर कहा मुझे बहुत दुःख हुआ की अरविंद #केजरीवाल,जो आदमी मेरे साथ काम करता था,

शराब के बारे मे हम लोगो ने आवाज उठाया था. आज वो शराब नीती बना रहा हे. लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने कुछ नही चलता. आखिर उसको जो अरेस्ट किया गया. हम ये बाते नही करते तो अटक(अरेस्ट) होणे का संबंध नही होता. जो अटक हुआ हे, अब कानून के तौर पर जो होगा वो होगा, जो सरकार देखेगी वो सोचेगी.

22/03/2024

श्री स्वामी समर्थ महाराज के फोटो से छेड़छाड़ के मामले में नवघर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

श्री स्वामी समर्थ महाराज की फोटो से छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर शोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

यह फोटो मॉर्फ करके mojahid shaikh नाम के शख्स ने शोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसकी शिकायत मीरारोड की विधायिका गीता जैन ने नवघर पुलिस को दी थी, की फोटो को मॉर्फ कर धार्मिक उन्माद करने की कोशिश की जा रही है।

जिसको लेकर नवघर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(ए), 295(ए) सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में नवघर पुलिस ने आरोपी को भायंदर पश्चिम के उत्तन से गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद शेख ने संत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो स्वामी जी के चेहरे पर लगा कर उसके नीचे 'स्वामी सत्यनाशी महाराज' लिखकर फेसबुक पर पोस्ट किया था। जो शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।

नवघर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुचाने वाले को गिरफ्तार किया। इस मामले में मिरा भायंदर वसई विरार पुलिस उपायुक्त परिमंडल 1 प्रकाश गायकवाड़ ने कहा है कि युवाओं को ऐसा किसी भी तरह का पोस्ट नही करना चाहिए। जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे।

21/03/2024

महाविकाश आघाडी की शरद पवार के घर सिल्वर ओके पर हुई बैठक

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटेकर ने कहा आज हमारी बातचीत हुआ है सीट बंटवारे पर आने वाले 2 दिन में लेंगे फैसला

18/03/2024

भाजपा नेता अशोक चव्हाण,मेरी कभी भी सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात नही हुई..राहुल गांधी का यह राजनीतिक बयान है..मैं सोनिया गांधी के सामने कभी नही रोया.
दरसल, कल इंडिया गठबंधन की महा रैली में , राहुल गांधी ने ,अशोक चव्हाण के उपर राहुल गांधी का बड़ा खुलासा किया था, राहुल गांधी ने कहा कि,
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगा. वे इसी राज्य से हैं. राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी मां (सोनिया गांधी) को रोते हुए कहा, 'सोनिया जी, मैं शर्मिंदा हूं, मुझमें उनसे लड़ने की ताकत नहीं है, मैं जेल नहीं जाना चाहता.' अशोक चव्हाण कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इसी सूत्र को उठाते हुए राहुल ने मुंबई में भारत अघाड़ी रैली में अशोक चव्हाण का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला।

18/03/2024

मंत्रालय में एक शक्श ने आत्महत्या की कोशिश की
लेकिन वो जाली पर गिरा,पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

16/03/2024


कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज आखिरी दिन है.

राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा'आज मुंबई चैत्यभूमि दर्शन के बाद समाप्त हुआ

राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा 6600 किमी यात्रा और 63 दिन का सफर रहा

15/03/2024

फेक कॉल सेंटर चलाने वाला आरोपी का live डेमो, ऐसे लोगो से सतर्क रहें. देखिये यह वीडियो

मुंबई पुलिस ने कोलकत्ता में फेक कॉल सेंटर गिरोह क़ो किया पर्दाफाश,करोड़ों के साइबर फ्रॉड गुन्हेगार

- 1 करोड़ 48 लाख की चीटिंग करने वाला कोलकाता में फेक कॉल सेंटर का गिरोह
- मुंबई पुलिस ने साइबर फ्रॉड के गुनहगारों को किया गिरफ्तार

आज नंदुरबार जिले से कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पद्माकर वलवी अपने सैकड़ो समर्थक के साथ बीजेपी में शामिल हुए है ...
13/03/2024

आज नंदुरबार जिले से कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पद्माकर वलवी अपने सैकड़ो समर्थक के साथ बीजेपी में शामिल हुए है

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुळे, अशोक चौहान की उपस्थिति में पद्माकर वलवी का बीजेपी में पक्षप्रवेश किया गया है

नंदुरबार जिले पद्माकर वलवी से जुड़े 50 हजार आदिवासी भी बीजेपी में शामिल होंगे

नंदुरबार जिले से कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे पद्माकर वलवी पार्टी को अलविदा कर चूके है

ये सब ऐसे समय में हो रहा है जब राहुल गांधी की न्याय यात्रा अंतिम चरण में है। महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले से ही उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरूआत की है ।

आज नंदुरबार जिले से कांग्रेस नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री पद्माकर वलवी अपने सैकड़ो समर्थक के साथ बीजेपी में शामिल ....

11/03/2024

AIMIM नेता वारिस पठान ने कहा चुनाव के पहले का देश में CAA लागू क्यों किया गया

Narendra Modi

10/03/2024

एशिया के सबसे बड़े स्लम कहे जाने वाले मुंबई के धारावी इलाके से डिफेंस का पहला ऑफिसर.

लेफ्टिनेंट उमेश कीलू., उमेश ने बताया कि वो बहुत खुस है ।

मुंबई के पास मीरा रोड स्टेशन पर टला बड़ा हादसा..मीरा रोड स्टेशन पर तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रैक हुआ ...
10/03/2024

मुंबई के पास मीरा रोड स्टेशन पर टला बड़ा हादसा..

मीरा रोड स्टेशन पर तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रैक हुआ टेढ़ा.

समय रहते वहां काम कर रहे कर्मचारियों की नजर पड़ी और वहां से गुजरने वाली लोकल ट्रेन को बहुत ही धीमी गति से उस ट्रैक से निकाला गया और बड़ा हादसा टल गया.

मुंबई के पास मीरा रोड स्टेशन पर टला बड़ा हादसा..मीरा रोड स्टेशन पर तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के दौरान ट्रै.....

10/03/2024

वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना Narendra Modi

Bihar politics:लालु यादव के करीबी सुभाष यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए गिरफ्तार
10/03/2024

Bihar politics:लालु यादव के करीबी सुभाष यादव मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुए गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को लगा बड़ा झटका।उद्धव ठाकरे के करीबी और विधायक रविंद्र वाईकर आज शिंदे गुट में होएं...
10/03/2024

लोकसभा चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे गुट को लगा बड़ा झटका।

उद्धव ठाकरे के करीबी और विधायक रविंद्र वाईकर आज शिंदे गुट में होएंगे शामिल।

अयोध्या में मनमोहक रामलाल की पहली तस्वीर का दर्शनप्रतिमा में कल्कि का भी झलक दिखा, 200 किलो,51 इंच प्रतिमा
19/01/2024

अयोध्या में मनमोहक रामलाल की पहली तस्वीर का दर्शन
प्रतिमा में कल्कि का भी झलक दिखा, 200 किलो,51 इंच प्रतिमा

07/11/2023

Phoenix mall jashan e diwali me urdu ke jashan ko Raj Thackeray MNS Adhikrut ne hataya

22/10/2023

महाराष्ट्र पुणे जिले के गोजुबावी गांव के पास एक ट्रेनिंग हवाई जहाज हुआ क्रैश..2 लोग घायल

आज सुबह 7 बजे की घटना

Address

Surat
395010

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dtc india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dtc india:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Surat

Show All