#भिवंडी में स्क्रैप गोदाम में भीषण आग लगने से 15 से 20 गोदाम जलकर खाक #bhiwandi
दमकल विभाग की दो गाड़ी मौकेपर पहुंची, पानी नही होने के कारण आग बुझाने में परेशानी*
ठाणे जिले भिवंडी तालुका के ओवली ग्राम पंचायत क्षेत्र में एक स्क्रैप गोदाम में देर रात अचानक आग लगने से 15 से 20 स्क्रैप गोदाम जलने की घटना सामने आई है. इस कबाड़ गोदाम में लकड़ी की प्लाई, प्लास्टिक का सामान, कागज गत्ता समेत भारी मात्रा में कबाड़ का सामान रखा हुआ था। स्क्रैप गोदाम में लगी आग इतनी भीषण थी कि पूरा गोदाम जलकर खाक हो गया. इतना ही नहीं कुछ चार पहिया वाहनों में भी आग लग गई हैं. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है और अधिकारी ने बताया कि इस आग में कोई जीवितहानी नहीं हुआ है. इस बीच आग पर काबू पाने के लिए भिवंडी फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई है और कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है,
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए अजित पवार गुट के विधायक निलेश लंके ने दिया विधायक पद का इस्तीफा ;
इस्तीफा देकर थामा शरद पवार का हाथ ;
इस चुनाव मे बीजेपी उमीदवार सुजय विखे के खिलाफ MVA से चुनाव लडने की आशांका
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले से अजित पवार के ncp के पारनेर चुनाव क्षेत्र के विधायक निलेश लंके इन्होने अपने विधायक पद का इस्तीफा देते हुए शरद पवार गुट मे शामिल हुए है.
अहमदनगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र से बीजेपी के उमीदवार सुजय विखे पाटील के खिलाफ लोकसभा चुनाव लढणे के लिये निलेश लंके ने विधायक पद का इस्तीफा दिया है.
हालाकी महाविकास आघाडी की और से अभि तक अहमदनगर दक्षिण लोकसभा चुनाव के लिये निलेश लंके इनके नाम की अधिकारिक तौर पर उमीदवार की कोई घोषणा नही हुई है लेकिन लंके को शरद पवार गुट की और से संभावित उमीदवार के तौर पर देखा जा रहा है.
बता दे की NCP मे जब दो गुट हुए तब
एक बार फिर राजनीती में दुबारा कमबैक किया फिल्म अभिनेता गोविंदा
गोविंदा शिंदे गुट की शिवसेना कैंप में शामिल हो चूके है
आज गोविंदा के पक्ष प्रवेश के दौरान महाराष्ट्र मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ नीलम गोरे, मिलिंद देवड़ा मौजूद
पिछले दिनों फिल्म अभिनेता और कांग्रेस के पूर्व सांसद गोविंदा आहूजा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से गुप्त मीटिंग की थी
मुंबई की नॉर्थ वेस्ट सीट से शिंदे कैंप की तरफ से गोविंदा मैदान में उतरा जा सकता है..
वर्ष 2004 में भी गोविंदा ने उत्तर मुंबई की सीट से चुनाव लडा था, और भाजपा के नेता राम नाईक को भारी मतों से हराया था।
अब एक बार फिर गोविंदा राजनीती गलियारों में अपना दम ख़म दिखाएंगे
शिन्दे गुट के पूर्व विधायक विजय शिवतारे बुधवार देर रात सीएम एकनाथ शिन्दे और दोनो DCM से वर्षा बंगले पर की मुलाकात..शिन्दे गुट से कारण बताओ नोटिस शिवतारे को भेजे जाने के बाद यह मुलाकात हुई..
विजय शिवतारे ने बारामती से निर्दलीय चुनाव लड़ने के ऐलान और चुनाव प्रचार से सीएम शिन्दे और अजित पवार गुट है भेहड़ नाराज़ Eknath Shinde - एकनाथ संभाजी शिंदे
245 करोड़ की ड्रग्स समेत 6 गिरफ्तार @mumbaipolice
कुशल जांच का परिचय देते हुए क्राइम ब्रांच 7 ने सांगली जिले से 245 करोड़ की ड्रग्स समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्राइम ब्रांच 7 ने कुर्ला इलाके से एक महिला ड्रग पैडलर परवीन बानो गुलाम शेख को फरवरी माह में 641 ग्राम एमडी समेत गिरफ्तार किया था.
पूछताछ के दौरान महिला आरोपी ने बताया कि उसे मीरा रोड इलाके से कोई व्यक्ति ड्रग्स की आपूर्ति करता है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने मीरा रोड से एक अन्य आरोपी
साजिद मोहम्मद आसिफ़ शेख उर्फ डेबस को 6 करोड़ रुपये मूल्य के 3 किलो एमडी समेत पकड़ा. इस आरोपी ने बताया कि उसे गुजरात से ड्रग्स की आपूर्ति की जाती थी. इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने सूरत से दो आरोपियों
इजाज अली इमदाद अली अंसारी और आदिल इम्तियाज बोहरा को गिरफ्तार किया. इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिलीं कि सांगली जिले से
संजय निरुपम क्यों कांग्रेस से नाराज
4 सीट पर उम्मीदवार घोषित किया है UBT ने अब पांचवा भी घोषित करने वाले है
ये पूरी तरह से कांग्रेस को दफन करने वाला है
और उद्धव का और कांग्रेस की तरफ से जिसने इस नेगो सियेशन में भाग लिया उस नेतृत्व का भी मैं निषेध करता हु
उत्तर पश्चिम सीट से UBT ने खिचड़ी चोर उम्मीदवार घोषित किया है इसका मैं प्रचार नही कर सकता हु
हमारा नेतृत्व है उन्हे चिंता नहीं है की पिछले 15 दिन से मेरी कोई बातचीत नहीं हुई है ऐसा मानकर चला जा रहा है की जिसको जो करना है करे
जब कांग्रेस देश में न्याय दिलाने की यात्रा कर रही है घोषणा पत्र निकाल रही है लेकिन लगता है अपने लोगो पर अन्याय हो रहा है उसकी चिंता नही है
मैं हारने के बावजूद अपने क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहा हु मेरा हक बनता था
लेकिन जिस शिवसेना का कोई आधार नहीं बचा है उसके सामने सरेंडर कर दिया
मैं सिर्फ एक हफ्ते
NCP विधायक - जितेंद्र अव्हाड
अभी बैठक ख़त्म नहीं हुई है. जयंत पाटिल और शरद पवार के बीच अलग से बैठक होगी. सूची की घोषणा बाद में की जाएगी. वंचित से हाथ जोड़कर विनती है. हमें इस देश के संविधान के अनुसार उत्पन्न संकट से लड़ना है।' दोनों में पांच बातें कॉमन हैं. प्रकाश अंबेडकर के लिए महाविकास अघाड़ी की राहें साफ हैं.
फासीवाद ने दुनिया पर आक्रमण किया। फासीवाद एक ख़तरा है.
हिटलर ने भी लोकतांत्रिक प्रणाली से चुनाव लड़कर माहौल बनाया। प्रकाश अम्बेडकर से हाथ जोड़कर निवेदन है। हमारे बीच विचार की मर्यादा है. आपका खून का रिश्ता है. सारे झगड़े सुलझ जायेंगे. मुझे नहीं लगता कि आज सभी सीटों की घोषणा हो पाएगी. सभी लोग थोड़ा धैर्य से व्यवहार करेंगे।
सुनील तटकरे अजित पवार को परेशान कर रहे हैं, उन्हें सुप्रीम कोर्ट की अवमानना की जानकारी नहीं है. कोर्ट के आदेश में साफ लिखा है कि घड़ी अब
शिवसेना UBT नेता अनिल देसाई का बयान -
महाविकास आघाड़ी में सब कुछ ठीक चल रहा है, सिर्फ मीडिया में ऐसी खबरे है, मतभेद है। ऐसा कुछ नही है
अपनी बातो को रखना कोई नारजगी नहीं है।
बता दे कि अनिल देसाई के आज सुबह ही शिवसेना UBT की ओर से टिकट मिला है। #anildeshai
Juhu witnesses an explosion of excitement as #BadeMiyan #Akshay Kumar and #ChoteMiyan #Tiger Shroff make an unexpected Holi appearance, igniting a dance frenzy among fans💃🏻
#HoliBash2024
#Holi2024
@akshaykumar
@tigerjackieshroff
@pooja_ent
Juhu witnesses an explosion of excitement as #BadeMiyan #Akshay Kumar and #ChoteMiyan #Tiger Shroff make an unexpected Holi appearance, igniting a dance frenzy among fans💃🏻
#HoliBash2024
#Holi2024
@akshaykumar
@tigerjackieshroff
@pooja_ent
आप कार्यकर्ताओं ने होलिका दहन में ईडी, सीबीआई, इलेक्टोरल बॉन्ड जैसी आधुनिक बुराइयों को जलाया
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने होलिका दहन के दौरान आधुनिक समय की सभी बुराइयों को प्रतीकात्मक रूप से जलाया। जिस तरह होलिका उस समय की बुराई थी, उसी तरह कलयुग की कई बुराइयों - सीबीआई, ईडी, गोदी मीडिया, सीएए, भ्रष्टाचार, तानाशाही और जाति उत्पीड़न को होलिका दहन के दौरान आप कार्यकर्ताओं ने प्रतीकात्मक रूप से जलाया। #AapParty
नासिक में गोदान एक्सप्रेस में लगी भीषण आग
गोदान एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी आग
गोदान एक्सप्रेस के दो डिब्बो में लगी आग..
फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंचकर आग बुझाने मे जुटी
आग लगने के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं
अचानक डिब्बा में आग देखकर यात्रीगण दहशत में आ गए
जनधन की कोई हानि नहीं #fire #nasik
भाजपा नितेश राणा ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर लिकर स्कैम से जोड़ा मातोश्री कनेक्शन #Kejriwal
#अण्णा हजारे ने केजरीवाल पर कहा मुझे बहुत दुःख हुआ की अरविंद #केजरीवाल,जो आदमी मेरे साथ काम करता था,
शराब के बारे मे हम लोगो ने आवाज उठाया था. आज वो शराब नीती बना रहा हे. लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने कुछ नही चलता. आखिर उसको जो अरेस्ट किया गया. हम ये बाते नही करते तो अटक(अरेस्ट) होणे का संबंध नही होता. जो अटक हुआ हे, अब कानून के तौर पर जो होगा वो होगा, जो सरकार देखेगी वो सोचेगी. #Kejriwal
श्री स्वामी समर्थ महाराज के फोटो से छेड़छाड़ के मामले में नवघर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।
श्री स्वामी समर्थ महाराज की फोटो से छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगाकर शोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
यह फोटो मॉर्फ करके mojahid shaikh नाम के शख्स ने शोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसकी शिकायत मीरारोड की विधायिका गीता जैन ने नवघर पुलिस को दी थी, की फोटो को मॉर्फ कर धार्मिक उन्माद करने की कोशिश की जा रही है।
जिसको लेकर नवघर पुलिस ने आईपीसी की धारा 153(ए), 295(ए) सहित सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2005 की धारा 66 (सी) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रहे हैं। जांच में नवघर पुलिस ने आरोपी को भायंदर पश्चिम के उत्तन से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी मुजाहिद शेख ने संत की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो स्वामी जी के चेहरे पर लगा कर उसके नीचे 'स्
महाविकाश आघाडी की शरद पवार के घर सिल्वर ओके पर हुई बैठक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पाटेकर ने कहा आज हमारी बातचीत हुआ है सीट बंटवारे पर आने वाले 2 दिन में लेंगे फैसला
भाजपा नेता अशोक चव्हाण,मेरी कभी भी सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात नही हुई..राहुल गांधी का यह राजनीतिक बयान है..मैं सोनिया गांधी के सामने कभी नही रोया.
दरसल, कल इंडिया गठबंधन की महा रैली में , राहुल गांधी ने ,अशोक चव्हाण के उपर राहुल गांधी का बड़ा खुलासा किया था, राहुल गांधी ने कहा कि,
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं, मैं उनका नाम नहीं लूंगा. वे इसी राज्य से हैं. राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने मेरी मां (सोनिया गांधी) को रोते हुए कहा, 'सोनिया जी, मैं शर्मिंदा हूं, मुझमें उनसे लड़ने की ताकत नहीं है, मैं जेल नहीं जाना चाहता.' अशोक चव्हाण कुछ दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं.
इसी सूत्र को उठाते हुए राहुल ने मुंबई में भारत अघाड़ी रैली में अशोक चव्हाण का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला।
मंत्रालय में एक शक्श ने आत्महत्या की कोशिश की
लेकिन वो जाली पर गिरा,पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
#BharatJodoYatra #RahulGandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मणिपुर से शुरू हुई 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का आज आखिरी दिन है.
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा'आज मुंबई चैत्यभूमि दर्शन के बाद समाप्त हुआ
राहुल गाँधी भारत जोड़ो यात्रा 6600 किमी यात्रा और 63 दिन का सफर रहा
फेक कॉल सेंटर चलाने वाला आरोपी का live डेमो, ऐसे लोगो से सतर्क रहें. देखिये यह वीडियो
मुंबई पुलिस ने कोलकत्ता में फेक कॉल सेंटर गिरोह क़ो किया पर्दाफाश,करोड़ों के साइबर फ्रॉड गुन्हेगार
- 1 करोड़ 48 लाख की चीटिंग करने वाला कोलकाता में फेक कॉल सेंटर का गिरोह
- मुंबई पुलिस ने साइबर फ्रॉड के गुनहगारों को किया गिरफ्तार