02/02/2025
रंगों से भर दो हर दिन को,
खुशियों से महकाओ जीवन को।
आओ मिलकर करें वंदन,
सरस्वती माता का अभिनंदन।
वसंत पंचमी 2 फरवरी 2025 को मनाई जा रही है। ये पर्व माता सरस्वती से जुड़ा है। पौराणिक कथानुसार, जब भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की तो वहां बहुत शांत जीवन था, जिसमें कोई आवाज नहीं थी। तब ब्रह्म जी ने अपने कमंडल से जल छींटा जिससे देवी सरस्वती प्रकट हुईं। उन्होंने वीणा बजाकर पूरे संसार में मधुर आवाज फैलाई, जिससे सृष्टि में आवाज और जीवन का संचार हुआ।