BIHAR DESK

BIHAR DESK Media Agency

01/06/2022
दोस्तानासफर के 10 वर्ष और गरिमा गृह  के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गएDostanasafar Bihar
01/06/2022

दोस्तानासफर के 10 वर्ष और गरिमा गृह के 1 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किए गए

Dostanasafar Bihar

तेजप्रताप हुए नाराज..... पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही।
25/04/2022

तेजप्रताप हुए नाराज..... पार्टी से इस्तीफा देने की बात कही।

09/04/2022
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर  औरंगाबाद जिला दाऊदनगर गोह के श्री राम अयोध्या प्रसाद यादव जी के...
31/03/2022

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में नंबर 1 स्थान प्राप्त कर औरंगाबाद जिला दाऊदनगर गोह के श्री राम अयोध्या प्रसाद यादव जी के पोती एवं श्री भोला यादव जी के पुत्री रामायणी राय ने बिहार टॉप कर इतिहास रचा है
बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं!

इनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं|

● बिहार के कटिहार में में भीषण हादसा, गंगा नदी में डूबा जहाज,कई लोग लापता...कटिहार के मनिहारी से बड़ी खबर आ रही है। जहां ...
29/03/2022

● बिहार के कटिहार में में भीषण हादसा, गंगा नदी में डूबा जहाज,कई लोग लापता...

कटिहार के मनिहारी से बड़ी खबर आ रही है। जहां देर रात करीब पौने 12 बजे के दरमियान एक बड़ी मालवाहक जहाज गंगा में विलीन हो गयी। सूत्रों की माने तो इस जहाज में गिट्टी से लदे 18 ट्रक सवार थे। कहा जा रहा है कि सभी ट्रक ओवरलोडेड थे। सूत्रों की माने तो झारखंड के साहेबगंज से निकले इस जहाज को 12 बजे के करीब मनिहारी घाट पहुंचना था। लेकिन मनिहारी पहुंचने से ठीक पहले ये जहाज गंगा में समा गया।इस हादसे में न जाने कितने लोग गंगा में समा चुके हैं। जिनका अता पता नहीं लग पाया है। इधर हादसे ने प्रशासन के होश उड़ा दिए। पूरा महकमा रात से ही गंगा घाट मनिहारी में कूच कर गया। तलाश जारी है। 18 में से करीब 6 से 7 ट्रक निकल पाई है। बाकी का कोई अता पता नहीं चल पा रहा है, तलाश जारी है।

18/03/2022

सुपौल के पिपरा मे आज एक कार दुर्घटना ग्रस्थ हो गया जिसमे ड्राइवर की मौके पे मौत हो गई|

12/03/2022

सुपौल --- जिला मुख्यालय के महावीर चौक स्थित मुस्कान गिफ्ट कॉर्नर दुकान और राजा स्टोर पर उत्पाद बिभाग ने छापेमारी कर कई कार्टून विदेशी शराब बरामद किया, वही शराब कारोबार में संलिप्त कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मोके पर उत्पाद बिभाग के अधिकारी सहित सदर SDO , सदर SDPO सहित भारी संख्या में पुलिस बल भी इस अभियान में साथ थे।

09/03/2022

बच्चे आने वाले कल की नींव हैं और यह नींव मजबूत हो, अपनी ज़िम्मेदारियों को समझे, इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है? इससे सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक बच्चा साइकिल पर पेपर बेच रहा है। बच्चे का नाम जयप्रकश है और वह 6वीं क्लास में पढ़ता है। एक भले व्यक्ति ने जब उससे पूछा, "पढ़ाई करने के बजाय, तुम पेपर क्यों बेच रहे हो?" तो जयप्रकाश ने बड़े धैर्य के साथ जवाब दिया, "यह काम उनके आने वाले भविष्य के लिए अच्छा है, यह काम उन्हें जिम्मेदारी का एहसास कराता है।

अगर आने वाले समय की कमान ऐसे बच्चों के हाथों में होगी, तो बेशक देश का भविष्य सुनहरा होगा!

साभार : KTR

21/02/2022

सुपौल मेला मैं पापा की दो परिया आपस में कुश्ती करती हुई एक झलक जरूर देखे लास्ट तक|

Big Breakingनवादा जिले के रजौली स्थित बिहार  -झारखंड बॉडर पर पुलिस ने एक बस से 1000  जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिर...
20/02/2022

Big Breaking
नवादा जिले के रजौली स्थित बिहार -झारखंड बॉडर पर पुलिस ने एक बस से 1000 जिंदा कारतूस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, बताया जाता है कि तस्कर कलकत्ता से लेकर भारी मात्रा मे कारतूस लेकर पटना के लिए चला था,
फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ कर रही है।

Big Breakingडेरा सच्चा सौदा के 40 लाख फॉलोवर्स को फरमान, पंजाब में देना है BJP और उसकी सहयोगी पार्टी को वोट, 21 दिन के प...
20/02/2022

Big Breaking

डेरा सच्चा सौदा के 40 लाख फॉलोवर्स को फरमान, पंजाब में देना है BJP और उसकी सहयोगी पार्टी को वोट, 21 दिन के पेरोल पर आए राम रहीम है डेरा सच्चा सौदा के सुप्रीमो।

17/02/2022

गया जिला के अंतर्गत बेलागंज प्रखंड के मेन थाना के कोरमत्थु पंचायत के गांव आढ़तपुर के ग्रामीणों ने बालू माफिया का विरोध किया तो पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें ही उल्टे बंधक बनाया गया. मतलब पुलिस बालू माफियाओं की सेवा में है....

प्रेस विज्ञप्ति  #कोशी तटबन्ध के बीच के लोगों के सवालों पर कोशी नव निर्माण मंच का अनिश्चितकालीन  सत्याग्रह शुरू 14 फरवरी...
14/02/2022

प्रेस विज्ञप्ति

#कोशी तटबन्ध के बीच के लोगों के सवालों पर कोशी नव निर्माण मंच का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू

14 फरवरी, सुपौल।

कोशी के ऐतिहासिक नीतिगत अन्याय की पीड़ा झेलने पर विवश, कोशी तटबन्ध के बीच के लोग, अपनी पीड़ा बताने के लिए आज से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू किए।
कोशी नव निर्माण मंच के बैनर तले आयोजित इस सत्याग्रह में सुपौल सदर प्रखंड के गोपालपुरसिरे पंचायत के चंदेल मरीचा, तेलवा, मरौना प्रखण्ड के मन्ना टोला खोखनहा, किशनपुर प्रखण्ड बौराहा पंचायत के सोनवर्षा, दिघीया पंचायत के बेला गोठ के कटाव पीड़ित कोशी के इस साल हुए उनके कटावों की व्यथा बताते हुए कहा कि आज तक वे लोग दूसरों के घरों में या स्कूलों में शरण लिए है परन्तु प्रशासन अब तक कोई सुधि लेने नही गया न ही कोई क्षतिपूर्ति दी। उसी प्रकार अन्य गांव के किसानों ने अपनी पीड़ा बताई, 4 हेक्टेयर तक के लगान माफी के बाद भी लगान की वसूली की व्यस्था सुनाई, सर्वे में नदी के नाम होने वाली उनकी जमीन की चिंता साझा की। लापता कोशी पीड़ित विकास प्राधिकार को खोजवाने की मांग उठी। नोवाबाखर परसाहि सहित स्कूल, आवास पुनर्वास, स्वास्थ्य की बातें भी उठी।
सभी मांगों पर आपसी सहमति के बाद 14 सूत्रीय मांगपत्र तैयार किया गया।
इधर शाम में जिला आपदा पदाधिकारी सत्याग्रह स्थल पर आकर बताए कि उनके स्तर से अनेक पत्र सम्बंधित विभाग को पटना भेजा गया है। उनके आग्रह पर डीडीसी से एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई, पर सत्याग्रही डीएम से पूर्व की वार्ता विफल होने की बात उठाते हुए पुनः डीएम से ठोस वार्ता और धरातल पर कार्य होने की मांग को रखते हुए सत्याग्रह जारी रखा।
आज के सत्याग्रह की अध्यक्षता भुवनेश्वरी प्रसाद यादव ने की वही अलोका रॉय, गंगा प्रसाद यादव, गौकरण सुतिहार, परमेश्वरी यादव,सुशील कुमार राय, मो सदरुल पूनम, रूबी, राजेन्द्र यादव, मो शरीफ, दुःखीलाल, देव नारायण सदा, सैमुल खातून, कामेश्वर कर्ण, दुल्लो देवी, अर्चना सिंह,अरुण, संजय, इंद्रजीत, राहुल , सिया देवी मंजू देवी, अकरम, प्रमोद राम, सन्तोष मुखिया, इंद्र नारायण सिंह, श्रवण, शत्रुध्न, संजय, मनीष, जितेंद्र, राजेश, दीनानाथ, अमरेंद्र मेहता इत्यादि लोगों ने अपनी बातें रखीं।

राजद ने आज अपने पार्टी से MLC के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी|
13/02/2022

राजद ने आज अपने पार्टी से MLC के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी|

सदर अस्पताल मधेपुरा में लगी भीषण आग...लाखों की संपत्ति खाक।मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन दमकल पहुंचकर पाया आग पर काबू।जानम...
13/02/2022

सदर अस्पताल मधेपुरा में लगी भीषण आग...लाखों की संपत्ति खाक।मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन दमकल पहुंचकर पाया आग पर काबू।जानमाल में कोई क्षति नही हुई है।तत्काल आग बुझाने का कार्य जारी है।

13/02/2022

ईन भाई साहब के सारे दोस्तों की शादी हो गई है इनकी शादी नही हुई है इनकी शादी जल्द से जल्द करवाया जाए नही तो ये महाशय रो रो के अपना बुरा हाल कर लेंगे|

"जिओ हो बिहार के लाला"बिहार के लाल ईशान किशन को मुम्बई इंडियन्स ने आईपीएल सीजन-15 के लिये 15.25 करोड़ में खरीदा।।बहुत बहु...
13/02/2022

"जिओ हो बिहार के लाला"

बिहार के लाल ईशान किशन को मुम्बई इंडियन्स ने आईपीएल सीजन-15 के लिये 15.25 करोड़ में खरीदा।।बहुत बहुत बधाई।। Ishan Kishan

गुमसुदा
13/02/2022

गुमसुदा

Address

Supaul
852131

Telephone

+919430229881

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR DESK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Supaul

Show All