14/02/2022
प्रेस विज्ञप्ति
#कोशी तटबन्ध के बीच के लोगों के सवालों पर कोशी नव निर्माण मंच का अनिश्चितकालीन सत्याग्रह शुरू
14 फरवरी, सुपौल।
कोशी के ऐतिहासिक नीतिगत अन्याय की पीड़ा झेलने पर विवश, कोशी तटबन्ध के बीच के लोग, अपनी पीड़ा बताने के लिए आज से समाहरणालय के समक्ष अनिश्चित कालीन सत्याग्रह शुरू किए।
कोशी नव निर्माण मंच के बैनर तले आयोजित इस सत्याग्रह में सुपौल सदर प्रखंड के गोपालपुरसिरे पंचायत के चंदेल मरीचा, तेलवा, मरौना प्रखण्ड के मन्ना टोला खोखनहा, किशनपुर प्रखण्ड बौराहा पंचायत के सोनवर्षा, दिघीया पंचायत के बेला गोठ के कटाव पीड़ित कोशी के इस साल हुए उनके कटावों की व्यथा बताते हुए कहा कि आज तक वे लोग दूसरों के घरों में या स्कूलों में शरण लिए है परन्तु प्रशासन अब तक कोई सुधि लेने नही गया न ही कोई क्षतिपूर्ति दी। उसी प्रकार अन्य गांव के किसानों ने अपनी पीड़ा बताई, 4 हेक्टेयर तक के लगान माफी के बाद भी लगान की वसूली की व्यस्था सुनाई, सर्वे में नदी के नाम होने वाली उनकी जमीन की चिंता साझा की। लापता कोशी पीड़ित विकास प्राधिकार को खोजवाने की मांग उठी। नोवाबाखर परसाहि सहित स्कूल, आवास पुनर्वास, स्वास्थ्य की बातें भी उठी।
सभी मांगों पर आपसी सहमति के बाद 14 सूत्रीय मांगपत्र तैयार किया गया।
इधर शाम में जिला आपदा पदाधिकारी सत्याग्रह स्थल पर आकर बताए कि उनके स्तर से अनेक पत्र सम्बंधित विभाग को पटना भेजा गया है। उनके आग्रह पर डीडीसी से एक प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई, पर सत्याग्रही डीएम से पूर्व की वार्ता विफल होने की बात उठाते हुए पुनः डीएम से ठोस वार्ता और धरातल पर कार्य होने की मांग को रखते हुए सत्याग्रह जारी रखा।
आज के सत्याग्रह की अध्यक्षता भुवनेश्वरी प्रसाद यादव ने की वही अलोका रॉय, गंगा प्रसाद यादव, गौकरण सुतिहार, परमेश्वरी यादव,सुशील कुमार राय, मो सदरुल पूनम, रूबी, राजेन्द्र यादव, मो शरीफ, दुःखीलाल, देव नारायण सदा, सैमुल खातून, कामेश्वर कर्ण, दुल्लो देवी, अर्चना सिंह,अरुण, संजय, इंद्रजीत, राहुल , सिया देवी मंजू देवी, अकरम, प्रमोद राम, सन्तोष मुखिया, इंद्र नारायण सिंह, श्रवण, शत्रुध्न, संजय, मनीष, जितेंद्र, राजेश, दीनानाथ, अमरेंद्र मेहता इत्यादि लोगों ने अपनी बातें रखीं।