CTP N TV

CTP N TV आप लोगो को सोशल मीडिया के द्वारा आप का ? छेत्र का न्यूज दिखा उगा chhatapur

21/12/2022

तेजस्वी यादव ने भाजपा को बास कर दिया

24/11/2022
24/11/2022

HW-B V AS-W

21/11/2022

सूर्या कुमार यादव का 111* संदार बेटिंग

04/11/2022

छातापुर वार्ड नंबर 12के पवन मेहता बने करोड़ पति

12/10/2022

आदम खोर बाघ गाना के खेत मे किया किया

वन्दे मातरम् ट्रेन के उदघाटन तीन दिन बाद ट्रेन की हालत गंभीर
12/10/2022

वन्दे मातरम् ट्रेन के उदघाटन तीन दिन बाद ट्रेन की हालत गंभीर

World Environment Council  द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पर्यावरण सांसद सह पर्यावरण संरक्षण आन्दोलन के संस्थापक रामप्रकाश '...
28/11/2021

World Environment Council द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे पर्यावरण सांसद सह पर्यावरण संरक्षण आन्दोलन के संस्थापक रामप्रकाश 'रवि को' दिल्ली के आन्ध्रप्रदेश भवन स्थित डॉ भीमराव अम्बेडकर ऑडिटोरियम मे दिनांक 27-11-2021को 1'St National Environment Awareness Award _2021 पद्मश्री डॉ विजय कुमार साह के हाथो मिलने पर हरित बधाई एवं शुभकामनायें🌳🇮🇳🌳 जय हिन्द जय भारत

26/11/2021

खाद नही मिलने से किसान परेशान 2दिन के अंदर अगर खाद नही मिलेगा तो छातापुर में किसान आंदोलन करेगा

जय हिन्द जय भारत।
जय जवान जय किसान।।

पोस्ट को शेयर करें

दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में भारत देश का तिरंगा🇮🇳 लहराकर  #गोल्ड मेडल लेकर सहरसा सहित पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले ...
26/11/2021

दक्षिण अफ्रीका के युगांडा में भारत देश का तिरंगा🇮🇳 लहराकर #गोल्ड मेडल लेकर सहरसा सहित पूरे देश को गौरवान्वित करने वाले देश के हीरो अरवाज़ अंसारी का अपने घर सहरसा की धरती पर जोरदार स्वागत👏
👏सलाम है अरवाज तुम्हारे ज़ज़्बे को❤️

23/11/2021

सुपौल :- जिले के त्रिवेणीगंज में इन दिनों बैंगन के तरह पत्रकार फेल गये है, जिसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन को भी फजीहत झेलनी पड़ती है, कुछ ऐसे भी पत्रकार हैं, जो लोगों को ब्यूरो चीफ भी बताते हैं और आरटीआई लगाकर अवैध वसूली भी करते हैं, जिसको लेकर आम लोगों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल जिन पत्रकारों को पत्रकारिता का भी नहीं पता है, वे लोग वाइक पर प्रेस लिखाकर अपने आप को बड़ा पत्रकार कहते हुए शहर में सरेआम बिना किसी रोक-टोक के घूम रहे हैं। ये लोग अपनी गाड़ियों पर बड़े-बड़े शब्दों में प्रेस लिखाकर इस शब्द का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है, कि उनके अंदर में पुलिस प्रशासन कार्य करते हैं, इन तथा कथित पत्रकारों से तरस आकर जिला अधिकारी सुपौल से त्रिवेणीगंज निवासी रामदेव यादव ने आरटीआई तहत मांगी गई रिपोर्ट में त्रिवेणीगंज अनुमंडल मे प्रभात खबर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर, में कुल कितने पत्रकार है, इतना ही नहीं रामदेव यादव पत्रकारों का शैक्षणिक योग्यता, प्रशिक्षण योग्यता, डिग्री डिप्लोमा, पत्रकारिता प्रमाण पत्रों की छाया प्रति अभिप्रमाणित कर उपलब्ध कराये जाने की मांग की है, जिसको देखते हुए जिला अधिकारी सुपौल ने जिला जन संम्पर्क कार्यालय सुपौल के द्वारा लेटर जारी कर प्रभात खबर, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण के ब्यूरो सुपौल से मांगी गई रिपोर्ट के अनुसार सभी प्रमाण पत्र।अभीप्रमाणित कर 3 दिनों के अंदर कार्यालय में जमा करने की आदेश दिए हैं, जिसको लेकर पत्रकार बताने वाले लोगों को खलबली मच गई है, वहीं हैरानी की बात यह है कि पुलिस की ओर से भी वाहनों पर प्रेस शब्द लिखा कर घूमने वाले लोगों को रोक कर इन के वाहनों की जांच तक नहीं की जा रही है। इन सभी का पत्रकारिता की आड़ में कालाबाजारी करने का इतिहास रहा जबकि कई अखबार और पोर्टल में खबर छापी गई थी अब तो देखने वाली बात होगी जिला जन संपर्क कार्यालय सुपौल के द्वारा जबाब मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कुल कितने त्रिवेणीगंज में पत्रकार है l

Address

Supaul
CHK

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CTP N TV posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Supaul

Show All