UPS newas24live Sultanpur

UPS newas24live Sultanpur UPS news24
(1)

संविधान जागरूकता मंच ने नीम का पौधा रोपित कर मनाया जन्मदिन*  सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील अंतर्गत संविधान जागरूकता मंच की सक...
05/08/2023

संविधान जागरूकता मंच ने नीम का पौधा रोपित कर मनाया जन्मदिन*

सुलतानपुर-बल्दीराय तहसील अंतर्गत संविधान जागरूकता मंच की सक्रिय सदस्य बहन मंजू मिश्रा का जन्मदिन माता कल्याण देवी के प्रांगण में जन्मदिन मनाओ, पेड़ लगाओ कार्यक्रम के अन्तर्गत नीम का पेड़ लगाकर मनाया गया। संविधान जागुरूकता मंच के जग ध्यान यादव ने कहा कि जन्मदिन पर सभी को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पेड़ों से ही हमारा अस्तित्व हैं। पेड़ों से हमें हवा, ईधन, चारा, भोजन, लकड़ी, आश्रय और न जाने क्या-क्या प्राप्त होता है। पेड़ों के बिना इंसानी जीवन की कल्पना करना भी नामुमकिन है। पवन कुमार ने कहा वातावरण को शुद्ध रखने और संतुलन बनाए रखने में पेड़-पौधे अहम भूमिका निभाते हैं।ये मिट्टी का कटाव रोकते हैं और नमी बनाए रखते हैं। नन्द लाल वर्मा ने कहा जहां पेड़-पौधों की संख्या ज्यादा होती है वहां बरसात में अच्छी बारिश होती है। वरिष्ठ पत्रकार राजदेव यादव ने कहा हमें पौधा लगाने के बाद उसका ध्यान बच्चों की तरह रखना चाहिए जिससे वह बड़े होकर वातावरण में रहने वाले जीवो के लिए वरदान सावित हो सकें। राम करन साहू ने पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाने हेतु लोगों का आवाहन किया। राम बरन प्रजापति ने बरसात के मौसम में अधिक से अधिक पौधे लगाने का लोगों से आग्रह किया क्योंकि बरसात के मौसम में पौधे अधिक पनपते है। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। मंजू मिश्रा ने संविधान जागुरूकता मंच के साथियों का आभार प्रकट किया।इस मौके पर राजकुमारी यादव, राजेश कुमार साहू,अरविन्द कुमार स.अ.,वीरेन्द्र कुमार स.अ. राजेश कुमार यादव, अभी सिंह यादव, दिव्या सिंह यादव व समस्त रसोइया आदि सम्मानित साथी उपस्थित रहे ।

*घटिया मैटेरियल से फायर स्टेशन के आवासीय भवन का हो रहा था निर्माण,नाराज विधायक ने रुकवाया काम*सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के...
03/10/2022

*घटिया मैटेरियल से फायर स्टेशन के आवासीय भवन का हो रहा था निर्माण,नाराज विधायक ने रुकवाया काम*

सुल्तानपुर।उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अठैसी में बन रहे फायर स्टेशन के आवासीय भवन निर्माण में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल होने से नाराज सदर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने काम को रुकवा दिया।कार्यदाई संस्था के अधिकारियों से स्टीमेट मांगा है।सीएनडीएस (जल निगम) की ओर से निर्माण किया जा रहा है।

मिली जानकारी के‌ अनुसार जिले की जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बरौसा-बिरसिंहपुर मार्ग पर अठैसी गांव में लगभग आठ करोड़ रुपए की लागत से फायर कर्मियों के रहने के लिए आवास बनाया जा रहा है।इसका निर्माण कार्य जल निगम करा रहा है।तीन मंजिला आवास में कुल 13 फ्लैट हैं।स्थानीय लोगों का आरोप है कि भवन निर्माण में मानक के विपरीत ईंट, सरिया, सीमेंट आदि मैटेरियल लगाया जा रहा है।इसकी शिकायत कुछ गांव वालों ने जयसिंहपुर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय से की थी।

सोमवार को विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण किया। विधायक ने भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सामाग्री की जांच की और फोन पर अधिकारी से बात कर स्टीमेट मांगा। स्टीमेट न दिखाए जाने तक काम बंद रखने के निर्देश दिया।

विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने बताया कि शिकायत पर मैने मौके पर जांच की। भवन निर्माण में लगाया जा रहा मैटेरियल मानक के अनुरूप नही मिला। कार्यदाई संस्था से स्टीमेट और रिपोर्ट मांगी गई है। विधायक ने कहा कि जांच के बाद मानक के अनुरूप कार्य कराया जाएगा।

03/10/2022

इसौली से सपा विधायक ताहिर खान सहित दो पर दर्ज हुआ मुकदमा--
सुल्तानपुर।रोक के बावजूद पशु बाजार लगने का मामला। सपा विधायक मोहम्मद ताहिर खान सहित दो पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। जिला पंचायत के सहायक राजस्व निरीक्षक ने दर्ज करवाया केस। पशु विभाग के चिकित्साधिकारी ने केस दर्ज करवाने के नाम पर की खानापूर्ति। केवल एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया केस।लंपी बीमारी फैलने की आशंका में बीते 24 अगस्त को जिला प्रशासन ने लगाई थी पशु बाजार पर रोक। फिर भी धड़ल्ले से लगातार चल रहा था पशु बाजार। बीती रात अज्ञात की शिकायत पर जागा जिला प्रशासन।आनन-फानन बन्द करवाया गया पशु बाजार। नगर के पांचोपीरन कस्बे में बेचूँ खां के पुरवा में रात में सजती थी पशुओं की मंडी।

*भाजपाइयों ने पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने का लिया संकल्प**सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया बृहद वृक्षारोपण अभियान...
03/10/2022

*भाजपाइयों ने पौधारोपण कर उसकी देखभाल करने का लिया संकल्प*

*सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपाइयों ने चलाया बृहद वृक्षारोपण अभियान*

*भाजपाइयों ने पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का लिया संकल्प*

सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए ‘सेवा पखवाड़ा‘ के अन्तिम दिन रविवार को भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की। इस दौरान भाजपाइयों ने फलदार व छायादार पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का भी संकल्प लिया।
भाजपा जिला प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया भाजपा जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी,संदीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष आलोक आर्या, डाॅ प्रीति प्रकाश,भाजपा नेता कृपाशंकर मिश्रा, पूर्व जिला महामंत्री श्याम बहादुर पांडे, दुबेपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अखिलेश सिंह डिंपल दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख पद हेतु प्रातः सिंह बंटी भदैंया ब्लाक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,मोतिगरपुर ब्लॉक प्रमुख चन्दर प्रताप सिंह, संयोजक राजेश सिंह,जिला मंत्री विवेक सिंह विपिन,जगदीश चौरसिया, प्रदीप शुक्ला,मनोज मौर्या, नरेंद्र कुमार सिंह, आशीष सिंह रानू, अशोक सिंह,भाजपा नेता गांधी सिंह व बाबी सिंह, आनंद जायसवाल, अशोक यादव, मण्डल अध्यक्ष दूबेपुर मनोज श्रीवास्तव, कटका मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा,राम अभिलाष सिंह, अनिल तिवारी, शोभनाथ यादव, अखिलेश प्रताप सिंह, शेष कुमार सिंह, संदीप पाण्डे, संदीप तिवारी, सुनील सोनी,
देवनारायण तिवारी, ब्रह्मदेव सिंह,संजय कसौधन,प्रदीप रावत, प्रवीण सिंह,अखिलेश सिंह, हरिशंकर वर्मा, संतोष सिंह,महावीर श्रीवास्तव, प्रदीप पाण्डेय,मुकेश अग्रहरि,दान बहादुर तिवारी, जंग बहादुर सिंह,सुरेश पाण्डे, प्रदीप शर्मा, गोविंद त्रिपाठी संतोष सिंह, विश्वनाथ यादव, विश्वनाथ जायसवाल, अजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र पाल शिवाकांत त्रिपाठी, राघवेंद्र, पांडे, राघवेंद्र शर्मा,केडी शर्मा सहित हजारों कार्यकर्ताओं ने जिले के विभिन्न स्थानों पर फलदार व छायादार पौधे रोपित कर उनकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

चिटफट अनी बुलियन कंपनी के मालिक अजीत गुप्ता की संपत्ति जप्तचिटफण्ड कम्पनी अनीबुलियन कम्पनी खोलकर फर्जी तरीके से जनता से ...
02/10/2022

चिटफट अनी बुलियन कंपनी के मालिक अजीत गुप्ता की संपत्ति जप्त

चिटफण्ड कम्पनी अनीबुलियन कम्पनी खोलकर फर्जी तरीके से जनता से अर्जित धन पर 14(1) की कार्यवाही किया गया।
अयोध्या- मु0अ0सं0 34/22धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 थाना कुमारगंज जनपद अयोध्यासे सम्बन्धित गैंग लीडर अभियुक्त अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता निवासी कस्बा कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या द्वारा फर्जी चिटफण्ड कम्पनी अनीबुलियन कम्पनी खोलकर फर्जी तरीके से जनता के लोगों से धन अर्जित किया गया एवं उस धन से उत्तर प्रदेश व उत्तर प्रदेश के बाहर भी चल-अचल सम्पत्ति का व्यापक पैमाने पर निर्माण किया। अभियुक्त अजीत कुमार गुप्ता की कुल 23,86,44,000 (तेईस करोड छीयासी लाख चवालीस हजार रूपया) के कुर्की की कार्यवाही थाना कुमारगंज पुलिस द्वारा पूर्व में किया जा चुका है। इसी क्रम अभियुक्त अजीत कुमार गुप्ता द्वारा अवैध रूप से अर्जित किये गये धन से दिल्ली के चाँदनी चौक बाजार में एक दुकान खरीदी गयी थी। जिसकी अनुमानित कीमत 94,00,000 (चौरान्नबे लाख रूपया ) है। जिसको थाना कुमारगंज व खण्डासा पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से धारा 14(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज समाज विरोधी क्रिया –कलाप (निवारण ) अधिनियम 1986 के अंतर्गत दिनांक 01/10/2022 को संपत्ति की जब्तीकरण की कार्यवाही चाँदनी चौक दिल्ली में किया गया।

14 (1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 के अन्तर्गत संपत्ति जब्ती का विवरण -
मु0अ0सं0 34/22धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधि0 1986 थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या ।
अभियुक्त - अजीत कुमार गुप्ता पुत्र भगवती प्रसाद गुप्ता निवासी कस्बा कुमारगंज थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
1.मकान का विवरण-
क्र0सं0 पता सम्पत्ति का विवरण अनुमानित लागत
01 PROP NO. 1240 KACHA BAGH MAHAJANI GALI CHANDANI CHOWK DELHI दुकान (1240/94 sq.FTS) 94,00,000.00
जब्तीकरण करने हेतु संपत्ति चिह्नित करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
उ0नि0 उमेश वर्मा थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या
उ0नि0 विनय कुमार यादव थाना खण्डासा जनपद अयोध्या
का0 मनदीप चौधरी थाना कुमारगंज जनपद

02/10/2022

*जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर जनपदवासियों को दी गयी बधाई।*
साइबर एक्सप्रेस सुल्तानपुर
*राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के जयन्ती पर उनके चित्र का अनावरण, माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन किये गये अर्पित।*

सुलतानपुर 02 अक्टूबर/राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 153वीं एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती समारोह जनपद में हर्षोल्लास के वातावरण में मनायी गयी। गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद के सभी सरकारी/गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण करते हुए उपस्थित लोगों को देश की एकता एवं अखण्डता का संकल्प दिलाया गया तथा महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने आज कलेक्ट्रेट भवन पर, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने पुलिस लाइन में, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक विकास भवन में प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण करने के पश्चात राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता का संकल्प अपने अधीनस्थों को दिलाया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी श्री गुप्ता द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि हर गरीब, जरूरतमंद की समस्याओं का समाधान एवं उनके साथ श्रद्धापूर्ण व्यवहार करना चाहिये, यही इन महापुरूषों के प्रतिसच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपदवासियों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित विचार गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा गाँधी जी के जीवन संघर्ष, उनकी देश-सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया। निर्बलो का कल्याण सम्बन्धित अन्त्योदय की उनकी अवधारणा तथा भावनात्मक एकता और अखण्डता के विषय में उनके विचारों पर जानकारी दी गयी। अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) बी0 प्रसाद, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी शमशाद हुसैन, उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम, सत्यनाथ पाठक समाज सेवी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा नगर स्थित महान विभूतियों डाॅ0 राम मनोहर लोहिया व चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कहकशां अंजुम व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
गाँधी जयन्ती के अवसर पर जनपद में प्रातः 6 बजे से मन्दिर, मस्जिद, गुरूद्वारा व गिरजा घरों में एकल प्रार्थना में गाँधी जी के विचारों पर चर्चा की गयी तथा 7ः30 बजे अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद व अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा सभी महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा विकास खण्ड मुख्यालयों पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से सम्बन्धी शिलापटों की सफाई एवं माल्यार्पण कार्यक्रम सहित जनपद मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
----------------------------------------

संगठन की मजबूती ही पार्टी का आधार----- ताहिर खानसुल्तानपुर--------विधानसभा इसौली के कल्याण  देवी स्थान (अरवल) में इसौली ...
02/10/2022

संगठन की मजबूती ही पार्टी का आधार----- ताहिर खान

सुल्तानपुर--------विधानसभा इसौली के कल्याण देवी स्थान (अरवल) में इसौली के सपा विधायक ताहिर खान ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन की मजबूती से ही पार्टी को मजबूती मिलती है।
अपने एक दिवसीय दौरे में विधायक ताहिर खान ने पार्टी की तरफ से चलाये जा रहे सदस्यता अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए बैग और पहचान पत्र सौंपा और लोगों की समस्या भी सुनी।
सम्मानित हुए कार्यकर्ताओं में प्रधान श्रीपाल पासी,शिव प्रसाद यादव,हृदय राम यादव, मुख्तार अहमद सामिल थे।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व प्रधान रामदेव यादव ने किया संचालन ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश यादव ने किया।
कार्यक्रम में प्रधान बलराम यादव,सज्जाद रहमान, श्यामसुंदर यादव,रहमान सिद्दीकी,दाता राम,प्रधान जुनैद अहमद, राधेश्याम यादव,सोनू कोरी,उस्मान अहमद,बी डी सी तनवीर आलम,बी डी सी अब्दुल्ला,शिवप्रसाद मौर्या सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपास्थि रहे।

*पेड़ मानव को देते है  जीवनदायिनी आक्सीजन : डा० आरए वर्मा**पेड़ इंसान की जरूरत व जीवन का आधार है : डा० आरए वर्मा**कार्यक...
01/10/2022

*पेड़ मानव को देते है जीवनदायिनी आक्सीजन : डा० आरए वर्मा*

*पेड़ इंसान की जरूरत व जीवन का आधार है : डा० आरए वर्मा*

*कार्यकर्त्ताओं ने 3500 फलदार व छायादार पौधे किये रोपित*

सुलतानपुर।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवारे के 14 वें दिन भाजपा ने जिले के 2,000 से अधिक बूथों पर पौधरोपण का अभियान चलाया।जिलाध्यक्ष डॉ आरए. वर्मा ने लोहरामऊ एवं नगर मण्डल के कई स्थानों पर पौधरोपण कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की।नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल व लोहरामऊ मण्डल अध्यक्ष राम अभिलाष सिंह के संयोजन में कई स्थानों पर आम,अमरूद जामुन,नीम,पाकड़ पीपल आदि के पौधे लगाए गए। भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए ने कहा पेड़ पर्यावरण के अमूल धरोहर होते हैं जो मानव को जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं।उन्होंने कहा पेड़ इंसान की जरूरत व जीवन का आधार है।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक पेड़ लगाने और पालक के रूप में गोद लेकर देखभाल करने का आवाह्न किया।इस मौके पर जिला महामंत्री धर्मेंन्द्र कुमार,विजय सिंह रघुवंशी,महेश कसौधान, संजय सिंह मुन्ना, देवानंद, राजेश श्रीवास्तव, डॉ राम चरित पांडे, राम अवध जयसवाल, सतनाम सिंह आदि मौजूद रहे।नगर के शास्त्रीनगर बूथ पर पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने सेक्टर संयोजक राजीव सिंह, सभासद अजय सिंह व मोहित साहू के साथ आम अमरूद और जामुन के पौधे रोपित किए।वृक्षारोपण कार्यक्रम के संयोजक व जिला मंत्री राजेश सिंह ने बताया कि शनिवार को जिले भर में भाजपा पदाधिकारियों, नेताओं व जनप्रतिनिधियों द्वारा करीब 3500 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।पूर्व जिलाध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश,आनंद प्रकाश द्विवेदी,घनश्याम चौहान,संजय सिंह त्रिलोकचन्दी,सुनील वर्मा, मनोज मौर्या, अशोक सिंह ,सुभाष वर्मा,संदीप तिवारी, संतोष सिंह,अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदीप रावत, प्रवीण सिंह, प्रदीप पांडे, महावीर श्रीवास्तव,संदीप पांडे, राजेश चतुर्वेदी, देव नारायण तिवारी, ब्रह्मदेव सिंह, सुनील सोनी,संजय कसौधन, संजय सरोज, मुकेश अग्रहरी,महेश सिंह नन्द लाल पाल,भूपेंद्र पाठक,हरिशंकर वर्मा, आदि ने अपने-अपने बूथों पर पौधरोपण किया।

01/10/2022

*सपा में रहा हाथ खाली,कांग्रेस ने भर दी झोली*

*पार्टी हाई कमान ने बढ़ाया इसौली के "लाल" का कद*

*कम समय में दे डाली बहुत बड़ी जिम्मेदारी*

*बीएम यादव बनाए गए पीसीसी*

*इसौली क्षेत्र में खुशी की लहर,दे रहे बधाई*

सुलतानपुर। कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इसौली बीएम यादव का कद पार्टी हाईकमान ने बढ़ा दिया है। पार्टी नेतृत्व ने भरोसा जताते हुए बीएम यादव को पीसीसी सदस्य बनाकर नई जिम्मेदारी सौंपी है। बीएम यादव ने नेतृत्व के निर्णय को सराहा ही नहीं है,बल्कि बयां किया है कि कम समय में पार्टी के मुखिया ने जो विश्वास जताया है, पार्टी की मजबूत करने के लिए खून भी देना पड़ेगा तो पीछे नही हटेंगे,जरूरत पड़ने पर खून और पसीने से सीचने का काम करेंगे। बीएम यादव के पीसीसी सदस्य बनने पर इसौली विधानसभा के कांग्रेसियों में खुशी की लहर है।इसौली विधानसभा के इसौली के "लाल" के नाम से चर्चित बीएम यादव पहचान की मोहताज न तब थे और न ही अब।शुरुआती दौर में सपा की राजनीति शुरू की। पार्टी को मजबूत करने का काम किया। जरूरत पड़ने पर पार्टी के लिए कंधा भी दिया और लगाया भी। कार्यकर्ताओं के सुख-दुख में शिरकत करते रहे। यही नहीं, पार्टी के प्रचार-प्रसार में हमेशा "अग्रणी" भूमिका निभाई। जिसे भी टिकट मिला, उसे सहयोग ही देने का काम किया। सब कुछ न्योछावर करने के बाद भी बीएम का हाथ "खाली" ही रहा। समाजवादी पार्टी में वह राजनैतिक "मुकाम" नहीं हासिल कर पाए, जिसका सपना बीएम यादव ने संजो के रखा था। उस सपने में पार्टी नेतृत ने "पंख" नहीं लगया पाए। पार्टी ने केवल "झांसा" देने का ही काम किया,पार्टी के झांसे में बीएम सब कुछ "न्यौछावर" करते चले गए। पार्टी से सम्मान न मिलने पर बीएम यादव ने चुनाव के ऐन वक्त से पहले अपने को अलग कर लिया। अर्थात सपा में राजनीति का लंबा सफर करने वाले बीएम यादव ने समाजवादी पार्टी को छोड़ दिया और कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस ने इसौली के "लाल" बीएम यादव पर दावं लगाया। टिकट की दौड़ में आगे चल रहे इसौली विधानसभा क्षेत्र से पुरानी कांग्रेसियों को दरकिनार करते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने बीएम यादव पर भरोसा जताते हुए विधानसभा का टिकट फाइनल कर दिया। हालांकि अपनी मेहनत के मन मुताबिक बीएम यादव को वह सफलता नहीं मिली, चुनाव में जो मिलनी चाहिए थी। बावजूद इसके बीएम यादव इसौली विधानसभा क्षेत्र के "ब्रांड" नेता कांग्रेस के बन गए। अब कांग्रेस पार्टी ने बीएम यादव का कद थोड़े ही समय में ज्यादा बढ़ा दिया। जिस पद के लिए नेता एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं और सफलता कोसों दूर रहती है, उस पद को पार्टी हाईकमान ने बीएम यादव को सौंप दिया। मसलन पार्टी हाईकमान बीएम यादव को पीसीसी सदस्य पद से नवाजा है। पीसीसी सदस्य बनने पर बीएम यादव ने पार्टी में ऊंची "छलांग" कर एक नई "लक्ष्मण" रेखा खींच दी है। इस पर भी पार्टी में एक नई बहस छिड़ गई है, लेकिन गेंद बीएम यादव के पाले में पार्टी ने डाल दिया। अब पार्टी नेतृत्व के निर्णय पर इसौली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसी मुदित है। दूरसंचार के जरिए बधाई देने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।इसौली विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बीएम यादव ने पार्टी के निर्णय की सराहना की है। बयां किया है कि कम समय में पार्टी ने उनके ऊपर जो भरोसा जताया है उसे मरते दम तक निभाने का काम करेंगे। जरूरत पड़ने पर पार्टी को मजबूत करने के लिए खून की भी जरूरत पड़ी तो खून देने से भी पीछे नही हटूंगा। पार्टी मजबूत हो खून पसीने से सींच कर पार्टी की नींव को मज़बूत करने का काम करूंगा।

01/10/2022

एक से 10 तक चलेगा राजस्व संग्रह अभियान राकेश प्रसाद
सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के निर्देश पर बिजली विभाग में 1 से 10 अक्टूबर तक राजस्व संग्रह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत 5 किलोवाट से अधिक के बकायेदारों या ऐसे बिजली के उपभोक्ता जो कभी भी बिजली का बिल न जमा किए हो उनके विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी एवं बिजली की चोरी कर रहे लोगों के विरुद्ध भी इस अभियान के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी यह जानकारी अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने दी

*2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को जन आंदोलन बनाना है : संजय त्रिलोकचन्दी**जिले के लगभग 400 टीबी रोगियों में से 305 र...
01/10/2022

*2025 तक टीबी मुक्त भारत के संकल्प को जन आंदोलन बनाना है : संजय त्रिलोकचन्दी*

*जिले के लगभग 400 टीबी रोगियों में से 305 रोगियों को भाजपा ने लिया गोद*

सुलतानपुर 30 सितम्बर 2022। 2025 तक देश को टीवी मुक्त बनाने में भारत सरकार के मिशन की सफलता के लिए भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी आगे आ गए हैं।जनपद के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई लगभग 400 टीबी मरीजों की जानकारी में से 305 मरीजों की देखभाल का जिम्मा पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को सौंप दिया है।भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं इस अभियान के जिला प्रमुख संजय त्रिलोकचंदी ने बताया कि भारत सरकार का मिशन 2025 तक टीबी मुक्त कराने के भारत के संकल्प को जन आंदोलन बनानाहै।उन्होंने बताया कि जिले के लगभग 400 टीबी रोगियों में से भाजपा ने 305 रोगियों को देखभाल करने के लिए गोद लिया है।अन्य को सामाजिक संस्थाओं द्वारा गोद लिया गया है।उन्होंने कहा सरकार के इस कार्यक्रम में भाजपा भी हिस्सा बन गई है।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया की टीबी के 305 मरीजों को भाजपा के 286 प्रमुख कार्यकर्ताओं ने देखभाल के लिए गोद लिया है।गोद लेने वालों में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू, ज्ञान प्रकाश जयसवाल,आलोक आर्या,सुनील वर्मा, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह, अखिलेश सिंह डिंपल,राजेश सिंह, जगदीश चौरसिया, अशोक सिंह,सूर्य नारायण पांडे, अनिल त्रिपाठी सुभाष यादव, आनंद जायसवाल, रेखा निषाद,हवलदार सिंह, बबिता तिवारी, जय बाबू उपाध्याय , पारसनाथ सिंह डॉ राममूर्ति वर्मा दिनेश चौरसिया, प्रवीण कुमार सिंह महेश सिंह सुधांशु सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा, संतोष सिंह, अनिल मिश्रा, काली सहाय पाठक नंदलाल पाल मानस वर्मा बृजेश वर्मा प्रदीप पांडे प्रदीप शर्मा राधधर शुक्ला, जंग बहादुर सिंह,संजय सरोज विजय सेन यादव, प्रदीप रावत ब्रह्मदेव सिंह, हरिशंकर वर्मा देवनारायण तिवारी, भूपेंद्र पाठक, आदर्श पांडे,रजनीश त्रिपाठी, राजमणि मौर्या, प्रदीप मौर्या, गुरूदीन यादव आदि प्रमुख है।

*मिशन 2024 में जीत के लिए बूथ को सक्रिय कर बनाए फुलप्रूफ : सुशील त्रिपाठी**कार्यकर्ता एक बार फिर आगामी चुनावों में जीत क...
01/10/2022

*मिशन 2024 में जीत के लिए बूथ को सक्रिय कर बनाए फुलप्रूफ : सुशील त्रिपाठी*

*कार्यकर्ता एक बार फिर आगामी चुनावों में जीत का रिकॉर्ड बनाएं : डा० आरए वर्मा*

*कार्यकर्ताओं को नमो एप पर फोटो व वीडियों अपलोड करने की दी गई जानकारी*

सुलतानपुर 30 सितंबर 2022।भारतीय जनता पार्टी ने आगामी निकाय एवं लोकसभा चुनाव को जीतने के लिए मिशन मोड में तैयारी शुरू कर दी है।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ•आरए वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी ने पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से कहा आने वाले समय में निकाय चुनाव व लोकसभा के चुनाव होने हैं।उन्होंने कहा मिशन 2024 में ऐतिहासिक जीत के लिए एक-एक बूथ को सक्रिय कर फुलप्रूफ बनाना होगा।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा ने अपने संबोधन में कहा पार्टी का कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है। कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी ने लगातार चुनाव में जीत का रिकॉर्ड बनाया है।आने वाले स्थानीय निकाय व लोकसभा चुनाव में भी कार्यकर्ताओं को इतिहास रचना होगा।बैठक में आईटी सेल के संयोजक संजय उपाध्याय ने कार्यकर्ताओं को नमो एप सहित सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर कार्यक्रमों की फोटो व वीडियो अपडेट करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में वृत्त निवेदन जिला महामंत्री विजय त्रिपाठी व संचालन घनश्याम चौहान ने किया।पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश जायसवाल, आनन्द द्विवेदी,संजय त्रिलोकचंदी,आलोक आर्या,सुनील वर्मा, संदीप सिंह,धर्मेंद्र कुमार,राजेश सिंह, नरेंद्र कुमार सिंह, प्रदीप शुक्ला,चन्दन नारायण सिंह,गोविंद तिवारी टाड़ा, जियालाल त्यागी,रेखा निषाद,आज़ादर हुसैन,संजय उपाध्याय,अरुण द्विवेदी,कृष्ण कुमार सिंह, कलीम खान, डाबर खान, सुभाष वर्मा,संदीप तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, राम अभिलाख सिंह,
राजेन्द्र तिवारी टाड़ा, देवनारायन तिवारी, किन्नू तिवारी,सर्वेश मिश्रा,रुपेश शुक्ला, बाबा सत्तार, इश्तियाक,रवि शंकर शास्त्री,अशफाक, अंश द्विवेदी,राजीव सिंह,मोहम्मद कलीम खान,शौर्य वर्धन सिंह वीरेंद्र भार्गव,अंकुर तिवारी,अरुण कुमार, मंजू तिवारी, रेनू तिवारी,मनोज गोस्वामी,गौरव मौर्या, प्रतीक मिश्रा सहित मंडल अध्यक्ष मोर्चों के पदाधिकारी व मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे।

*अपने संसदीय क्षेत्र के मायंग गांव में सांसद का ऐसा अंदाज: मुंडन संस्कार में हुई शामिल, लोगों के साथ खूब खुसी से बेली पू...
30/09/2022

*अपने संसदीय क्षेत्र के मायंग गांव में सांसद का ऐसा अंदाज: मुंडन संस्कार में हुई शामिल, लोगों के साथ खूब खुसी से बेली पूड़ी, बच्चों संग खिंचवाई फोटो*

सुलतानपुर: धनपतगंज पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद मेनका संजय गांधी अपने संसदीय क्षेत्र के गांव मायंग में जय प्रताप सिंह "मोनू" की भांजी के मुंडन कार्यक्रम में शामिल हो बच्ची को दिया आशीर्वाद व गांव के आराध्य देव कुल देवता बड़े देव बाबा के चरणों मे मंदिर प्रांगण में आशिर्वाद प्राप्त कर जनपद की कुशलक्षेम का आशीर्वाद मांगा ।साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
गांव में उन्होंने स्थानीय नागरिकों से मुलाकात की। खास बात यह रही कि एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जब पूड़ी महिलाओं के साथ बैठकर बेली तो हर कोई उनके इस अंदाज का कायल हो गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व बल्दीराय ब्लॉक शिवकुमार सिंह, प्रमुख प्रतेश सिंह "बंटी" राजेश पांडेय,श्याम बहादुर पांडेय, शशिकांत पांडेय, भाजपा नेता उत्तम सिंह, पन्नालाल जायसवाल, विकास सिंह, अमित पटेल, रजनीश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। बच्चों में सांसद व ब्लॉक प्रमुख के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगी रही।

*सेवा पखवाड़े के 13 वें दिन टीकाकरण अभियान में 32713 लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज**30 सितंबर,सेवा पखवाड़े के 14 वें दिन...
29/09/2022

*सेवा पखवाड़े के 13 वें दिन टीकाकरण अभियान में 32713 लोगों को लगाया गया बूस्टर डोज*

*30 सितंबर,सेवा पखवाड़े के 14 वें दिन 'टीवी मुक्त राष्ट्र' कार्यक्रम आयोजित होगा*

सुलतानपुर 22 सितंबर 2022।भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही है। सेवा पखवाड़ा के 13 वें दिन भाजपाइयों ने टीकाकरण केंद्रों पर स्टाल लगाकर लोगों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया।जिले में कोविद टीकाकरण व बूस्टर डोज के लिए 306 केंद्र बनाए गए।कार्यक्रम के जिला संयोजक व पार्टी के जिला महामंत्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया की गुरुवार को जिले में 32713 लोगों को कोविद टीके का बूस्टर डोज लगाया गया। कोविद टीकाकरण में दुबेपुर ब्लॉक अव्वल रहा जहां पर कोविद व बूस्टर डोज के 5373 टीके लगाए गए। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि कार्यक्रम के जिला संयोजक धर्मेंद्र कुमार ने दुबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड का बूस्टर डोज लगवाया।धर्मेंद्र कुमार ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 200 करोड़ से अधिक का मुफ्त टीकाकरण का कार्य पूरा हुआ है।और अब बूस्टर डोज लगाए जा रहे हैं जो कि ऐतिहासिक है।इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाख सिंह, संतोष सिंह मौजूद रहे। कूरेभार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मण्डल अध्यक्ष सुभाष वर्मा, प्रदीप शर्मा, पन्नालाल जायसवाल,अजीत यादव आज की मौजूदगी में लोगों को प्रेरित कर बूस्टर डोज लगाया गया।भदैंया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी की उपस्थिति में बूस्टर डोज लगाया गया। शुक्रवार 30 सितंबर को सेवा पखवाड़े के 14 वें दिन 'टीवी मुक्त राष्ट्र' कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता टीवी रोगी को 1 वर्ष तक गोद लेकर उनके भोजन, पोषण एवं अजीविका के संबंध में सेवा कार्य करेंगे।

29/09/2022

*जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय अहिमाने, वि0ख0 दूबेपुर का किया गया आकस्मिक निरीक्षण।*

*जिलाधिकारी नवनिहालों का भविष्य सवारनें हेतु लगातार विद्यालयों का कर रहे है निरीक्षण।*

सुलतानपुर 29 सितम्बर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा गुरूवार को प्राथमिक विद्यालय अहिमाने, विकास खण्ड दूबेपुर सुलतानपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया गया।
निरीक्षण के दौरान कुल स्टाफ 08 के सापेक्ष 06 उपस्थित पाये गये, प्रधानाचार्य की ट्रेनिंग चल रही थी, जबकि 02 शिक्षिका(एक स०अ०, एक शिक्षामित्र) अनुपस्थित पायी गई। इंचार्ज द्वारा उपस्थिति रजिस्टर पर उन्हें अनुपस्थित नहीं किये जाने पर नाराजगी जाहिर की गई तथा अनुपस्थित शिक्षिकाओं को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित कर दिया गया तथा उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय के रसोई का जायजा लिया गया तथा बच्चो से आज के भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली गयी, जो संतोष जनक पायी गयी।
जिलाधिकारी द्वारा कक्षा में बच्चों से गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न किये गये। छात्र/छात्राओं द्वारा सवालों के सही जवाब दिये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया गया तथा कुछ प्रश्नों के जवाब ब्लैक बोर्ड पर लिख कर समझाया।
जिलाधिकारी द्वारा सभी शिक्षकों को शैक्षणिक स्तर में सुधार लाने के निर्देश दिए गए।
-------------------------------------------

*शुभम साड़ी सूट कलेक्शन का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन*सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाज़ार चौराहा पर सोनी आभ...
28/09/2022

*शुभम साड़ी सूट कलेक्शन का ब्लाक प्रमुख ने किया उद्घाटन*

सुल्तानपुर-बल्दीराय थाना क्षेत्र के पारा बाज़ार चौराहा पर सोनी आभूषण केंद्र के बगल शुभम साड़ी सूट कलेक्शन का उद्धघाटन जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह ने फीता काटकर किया।शोरूम के प्रोपराइटर संजय सोनी ने बताया कि इस शोरूम में ब्रांडेड साड़ी,सूट,पैंट,शर्ट व दुपट्टा आदि उचित मूल्य पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी,मंडल अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी,प्रधान अमन सोनी,डॉक्टर अशफाक खान,हाजी रहमऊद्दीन,बाबा कमाल खान,दुर्गेश प्रजापति,बिस्मिल्लाह कोटेदार,राजेश मिश्रा,प्रेम शुक्ला,विजय सोनी,पप्पू तिवारी,जमालुद्दीन,जावेद हाशमी,आलोक तिवारी,अजय कुमार सोनी,राजू सोनी,रंजन नेता,जगन्नाथ यादव,फरहान खान,मोनिस सहित सैकड़ों लोग रहे मौजूद।

*मैं सबका भला करने और अपने कार्यों का हिसाब - किताब देने आती हूं :सांसद**कौम और जाति नहीं दर्द पूछकर लोगों की करती हूं म...
28/09/2022

*मैं सबका भला करने और अपने कार्यों का हिसाब - किताब देने आती हूं :सांसद*

*कौम और जाति नहीं दर्द पूछकर लोगों की करती हूं मदद : मेनका*

*अब तक 50 हजार से अधिक लोगों की मुसीबतों का कर चुकी हूं समाधान : सांसद*

*देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत : सांसद*

*सांसद ने आवास पर जनता दरबार लगाकर निस्तारित की सैकड़ों लोगों की समस्याएं*

*सांसद मेनका ने वेन्डिंग जोन को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने का रखा लक्ष्य*

*सांसद ने सीडीओ की उपस्थित में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक*

सुलतानपुर 27 सितंबर 2022।पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने आज सुल्तानपुर दौरे के दूसरे दिन लंभुआ विधानसभा क्षेत्र के आनापुर,धौरहरा,नारायनगंज अमरुपुर,चितावनपुर,इशीपुर, फरमापुर व साढ़ापुर आदि गांव में जन चौपाल के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण किया।श्रीमती गांधी ने वसावनपुर गांव में शहीद रमाकांत यादव के परिजनों को सांत्वना दी।इसके पूर्व श्रीमती गांधी ने आज सुबह से ही अपने आवास पर आयोजित जनता दर्शन में जिलेभर के सैकड़ों नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को फोन कर निस्तारण भी करवाया।सांसद श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के पीपी कमैचा विकास खण्ड अंतर्गत आयोजित विभिन्न जन चौपालों को संबोधित करते हुए कहा मैं आप सबका भला करने और अपने विकास कार्यों का हिसाब - किताब देने आती हूं। उन्होंने कहा कौम और जाति नहीं दर्द पूछकर लोगों की मदद करती हूं।उन्होंने बताया वह अबतक है 11 सौ में से 1हजार से अधिक गांवों का दौरा कर चुकी हैं। उन्होंने अपने तमाम विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि अब तक 50 से 60 हजार लोगों की मुसीबतों का निस्तारण कर चुकी हूं।उन्होंने बताया कि उनके प्रयास से अब तक 13 हजार व्यापारियों को मुद्रा बैंक से लोन मिल चुका है। उन्होंने बताया कि संसदीय क्षेत्र के तमाम गाँवो के जर्जर तारों को बदलवा चुकी हूं,और 700 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि अब तक हो चुकी है। उन्होंने बताया कि शहर को चौड़ीकरण कर हरा-भरा कर स्मार्ट बनाने का काम तेजी से हो रहा है।श्रीमती गांधी ने घमहाॅ खानपुर में चन्द्र प्रकाश तिवारी,आशू तिवारी व मौसम तिवारी के निधन,शफीपुर में धनंजय सिंह की माताजी के निधन व चौकिया में भाजपा नेत्री शोभा सिंह के पति के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।श्रीमती गांधी बूधापुर गांव में प्रमोद सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख के यहां आयोजित वरीक्षोत्सव कार्यक्रम में भी शामिल हुई।श्रीमती गांधी ने विकास भवन के प्रेरणा सभागार में मुख्य विकासअधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में खण्ड विकास अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी की।सांसद गांधी ने बैठक में शहर सहित जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने शहर में जाम की समस्या खत्म कराने के लिए ठेले पटरी वालों के लिए विकसित हो रहे वेन्डिंग जोन को 31 दिसंबर तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा। बैठक में सांसद ने ब्लॉक दिवस पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, ग्राम पंचायतों में मेहंदी की खेती व वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांगता पेंशन की प्रगति की भी समीक्षा की।श्रीमती गांधी ने लंभुआ विधानसभा के ग्राम
चितावनपुर में ग्राम वासियों की शिकायत पर यहां हुए एक करोड़ से अधिक राशि के विकास कार्यों की जांच कराने के लिए कहा।सांसद ने गांव के आयुर्वेदिक अस्पताल तक जाने वाले रास्ते का तत्काल निर्माण कराने के लिए निर्देशित किया।बैठक में श्रीमती गांधी ने प्रतापपुर कमैचा विकास खण्ड के गांव मदारडीह एवं लंभुआ विकासखण्ड के गांव खुदौली के विभिन्न कार्यों की लंबित जांच व कार्रवाई के संबंध में पूछताछ कीश्रीमती गांधी ने शहर में बन रहे फोरलेन चौड़ीकरण के राह में लगाए जा रहे यूनिपोल होल्डिंग्स को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई।पत्रकारों से बात करते हुए मेनका संजय गांधी ने कहा कि लंपी वायरस ने विकराल रूप धारण कर लिया है।इससे देशभर में लाखो गायों की मौत हो चुकी है।केन्द्र सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है उन्होंने बताया कि लंपी वायरस पर रोकथाम के लिए स्वदेशी टीका तैयार कर लिया गया है।सरकार ने प्रभावित राज्यो को टीके की सप्लाई भी भेज दी है।उन्होंने बताया कि जिन राज्यों ने टीकाकरण को गंभीरता से लिया है वहां पर पूरी तरह से लंपी वायरस पर काबू पा लिया गया है।श्रीमती गांधी ने कहा कि देश में पशुओं के लिए आईपीडी युक्त अस्पताल की बेहद जरूरत है।उत्तर प्रदेश विधानसभा में महिलाओं के लिए विशेष दिवस दिए जाने की घोषणा पर सांसद ने कहा कि महिला प्रतिनिधियों के लिए यह बड़ा सम्मान है।श्रीमती गांधी ने कहा कि पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम के जीर्णोद्वार में हो रही देरी पर जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं।आज विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिनिधि रणजीत कुमार,शशिकांत पांडे,मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी, संदीप प्रताप सिंह, राजेश पांडे, श्याम बहादुर पांडे, डॉ सुजीत सिंह, दिलीप सिंह,मनोज गोस्वामी, प्रदीप रावत, पिंटू दुबे, अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, अरुण द्विवेदी, बॉबी सिंह,विनय विक्रम सिंह, विनोद सिंह,राकेश सिंह, हेमंत सिंह, दिनेश यादव,जगदंबा प्रजापति,राज कपूर मिश्रा,सुरेश दुबे, गिरीश चंद्र मिश्रा, बृजेश मिश्रा, हृदय नारायण सिंह, शुभम सिंह, रोहित खरवार, लालमणि निषाद राजकुमार निषाद एमपी सिंह, धर्मेश चौरसिया, अनवर खान आदि लोग मौजूद रहे।

27/09/2022

*सुल्तानपुर ब्रेकिग*

गोमती नदी मे कोतवाली देहात के बरुई मधुबन घाट पर अज्ञात शव मिलने की सूचना। सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ,डेड बॉडी को गोमती नदी से निकाला गया। थानाध्यक्ष शिवाकांत तिवारी बोले, काफी लंबे समय से नदी में होने की वजह से फूल गई लाश । डेड बॉडी की शिनाख्त की चल रही प्रक्रिया।

27/09/2022

*सुल्तानपुर ब्रेकिंग*

अखंड नगर में लूट का प्रयास , ग्रामीणों ने लुटेरे को जमकर पीटा किया पुलिस के हवाले । अखंड नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव के निकट की घटना। लुटेरे के पकड़े जाने से मौके पर लगा स्थानीय लोगों का जमावड़ा । थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन बोले, मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा अभियुक्त।

*ब्रेकिंग न्यूज़**राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की प्रेस क्लब सुल्तानपुर में हुई मीटिंग**राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध...
27/09/2022

*ब्रेकिंग न्यूज़*

*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत की प्रेस क्लब सुल्तानपुर में हुई मीटिंग*

*राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिलाध्यक्ष अफसर खान की अगुवाई में की गई मीटिंग*

*जिलाध्यक्ष अफसर खान पदाधिकारियों और सदस्यों को आईडी कार्ड वितरित किया गया।*

*जिला अध्यक्ष अफसर खान ने बताया कि पत्रकारों के हित के लिए हमारा संगठन उत्तर प्रदेश व पूरे देश में लगातार काम कर रहा*

*सुल्तानपुर में भी पत्रकारों के हित के लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे।*

*जिला अध्यक्ष अफसर खान ने बताया कि पत्रकारों के साथ लगातार अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है*

*अफसर खान ने बताया की हमारा संगठन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा यदि कोई अधिकारी पत्रकारों से दुर्व्यवहार करता है*

सुल्तानपुर प्रेस क्लब में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के जिला अध्यक्ष अफसर खान के नेतृत्व में संगठन की एक मीटिंग रखी गई। मीटिंग में आए हुए सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को आईडी कार्ड वितरित किया गया। जिला अध्यक्ष अफसर खान ने बताया कि पत्रकारों के हित के लिए हमारा संगठन उत्तर प्रदेश व पूरे देश में लगातार काम कर रहा है और सुल्तानपुर में भी पत्रकारों के हित के लिए हम लोग सदैव तत्पर रहेंगे। जिला अध्यक्ष अफसर खान ने बताया कि पत्रकारों के साथ लगातार अधिकारियों द्वारा दुर्व्यवहार किया जाता है हमारा संगठन यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा यदि कोई अधिकारी पत्रकारों से दुर्व्यवहार करता है तो हमारा संगठन आंदोलन करने के लिए हमेशा तैयार रहेगा।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अफसर खान, मुकेश दूबे, कादिर ख़ान, संदीप दूबे,शारिद हुसैन, संतोष दूबे, प्रदीप यादव, राजकमल यादव,विजय सिंह, वेदप्रकाश मिश्रा,उदय प्रताप सिंह, महेन्द्र प्रताप,आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Address

Haliyapur
Sultanpur
227815

Telephone

+919918542131

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when UPS newas24live Sultanpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to UPS newas24live Sultanpur:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sultanpur

Show All