Reeta Nishad003

Reeta Nishad003 हैलो दोस्तों आप सभी का facebook के
( Reeta Nishad003 )
चैनल पर स्वागत करती हूँ 🙏🙏🙏

🙏🙏👍
28/01/2025

🙏🙏👍

New🙏👍👌
26/01/2025

New🙏👍👌

New photo🙏👌👍
26/01/2025

New photo🙏👌👍

New photo🇨🇮🙏
26/01/2025

New photo🇨🇮🙏

26/01/2025
21/01/2025

  photo viral
21/01/2025

photo viral

बलमआ कदर नआ जआनऐ  #003 🤣🤣
19/01/2025

बलमआ कदर नआ जआनऐ #003 🤣🤣

14/01/2025

😭😭यह छोटी सी कहानी आपको बहुत कुछ सिखाएगी एक गाय घास चरने के लिए एक जंगल में चली गई उसने देखा कि एक बाघ उसकी तरफ दबे पांव बढ़ रहा है वह डर के मारे भागने लगी वह बाग भी उसके पीछे दौड़ने लगा दौड़ते हुए गाय एक तालाब के अंदर घुस गई वह बाग भी उसका पीछा करते हुए तालाब के अंदर घुस गया तालाब में पानी कम था और वह कीचड़ से भरा हुआ था गाय उस कीचड़ के अंदर धीरे-धीरे ढ सने लगी बाग उसके पास होते हुए भी उसे पकड़ नहीं सका वह भी धीरे-धीरे कीचड़ के अंदर ढ सने लगा गाय ने उस बाग से पूछा क्या तुम्हारा कोई गुरु या मालिक है बाघ
ने गुर राते हुए कहा मैं तो जंगल का राजा हूं मेरा कोई मालिक नहीं गाय ने कहा यहां तुम्हारे राजा होने का क्या फायदा बाघ ने कहा तुम्हारी हालत भी तो मेरे जैसी ही है गाय ने मुस्कुराते हुए कहा बिल्कुल नहीं मेरा मालिक जब शाम को घर आएगा और मुझे वहां पर नहीं पाएगा तो वह ढूंढते हुए यहां जरूर आएगा और मुझे इस कीचड़ से निकाल कर अपने घर ले जाएगा थोड़ी ही देर में सच में ही एक आदमी वहां पर आया और गाय को कीचड़ से निकाल करर अपने घर ले गया जाते समय गाय और उसका मालिक दोनों एक दूसरे की तरफ कृतज्ञता पूर्वक देख रहे थे वे चाहते हुए
भी उस बाघ को कीचड़ से नहीं निकाल सकते थे क्योंकि उनकी जान के लिए वह खतरा था गाय समर्पित हृदय का प्रतीक है बाघ अहंकारी मन है और मालिक सदगुरु का प्रतीक है कीचड़ यह संसार है # #

11/01/2025

🇮🇳🇮🇳 यह कहानी एक सरकारी अधिकारी की जो अपने बेटे के साथ फाइव स्टार होटल से डिनर करके वापस आ रहे थे कार में जब बैठे हुए थे तो बच्चे को बता रहे थे बेटा मैं इतना बड़ा ऑफिसर हूं ये हूं वो हूं तभी उनकी कार को एक हवलदार ने रोक लिया हवलदार ने कहा साहब सीट बेल्ट नहीं लगाई है चालान कटेगा ये कहने लगे तू जानता नहीं मैं कौन हूं मैं सचिवालय में हूं तुम्हारे जैसों को तो रोज साइन करके ट्रांसफर कर देते हैं हवालदार कहने लगा साहब आप अपनी जगह होंगे आपको सीट बेल्ट तो लगानी पड़ेगी मैं चालान काटू यह
फिर से अधिकारियों के नाम गिनाने लगे हवलदार ने कहा ठीक है साहब चालान नहीं काटता लेकिन सीट बेल्ट पहनो उसके बाद ही जाने दूंगा इन्होंने गुस्से में आकर के सीट बेल्ड लगाई आगे बढ़े तो बच्चे को कहने लगे कि समझता नहीं हवालदार मैं कौन हूं ये कौन है तभी एक धमाके की आवाज आई पीछे पलट कर के देखा गाड़ी रोक करके तो पीछे एक बुजुर्ग को टक्कर मार कर के कार वाला भाग चुका था बुजुर्ग के पैर से खून बह रहा था हवालदार उनको साइड में लेकर के आए और इनसे मदद मांगने लगे कि बड़े साहब मेरे पास बाइक नहीं है आपकी कार में लेकर के चलते हैं हॉस्पिटल ये घायल हो चुके हैं इन बड़े साहब ने अपने बेटे से कहा बेटा चुप रहना मैं दो मिनट कुछ बोलने जा रहा हूं और हवलदार से कहा अरे मेरी माता जी बीमार है मुझे घर जाना है जल्दी में चुपचाप वहां से गाड़ी लेकर के कर लिया बहाना मार करके बच्चा अंदरे अंदर सोच रहा था कि पापा बढ़े कि हवलदार बढ़ा है अगली सुबह अखबार में हवलदार की फोटो छपी थी जिसमें लिखा हुआ था कि हवलदार साहब शाबाश आपने कमाल कर दिया हवलदार 700 मीटर उन बुजुर्ग को अपने कंधे पर लेकर के हॉस्पिटल गए और उनकी जान बचाई छोटा बच्चा सोचने लगा कि मेरे पापा ने वोह
काम नहीं किया जो उनके बड़े पद के हिसाब से करना चाहिए था लाइफ में कितना भी पैसा कमा लो अगर अंदर इंसानियत जिंदा नहीं है तो तुम इंसान नहीं हो 🇮🇳🇮🇳अच्छा लगे तो लाइक कमेंट और शेयर करे 🇮🇳🇮🇳जय हिन्द जय भारत 🙏🙏

Address

Sultanpur
Sultanpur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Reeta Nishad003 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Reeta Nishad003:

Videos

Share