पीलीभीत न्यूज़

पीलीभीत न्यूज़ आपके शहर की खबर आप तक भारत-नेपाल सीमाव?

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार होने लगा शारदा डैम पर सुरक्षा के इंतजाम नहींपीलीभीत    ठंड शुरू होते ही मीलों की दूरी तय कर...
03/11/2022

साइबेरियन पक्षियों से गुलजार होने लगा शारदा डैम पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं

पीलीभीत
ठंड शुरू होते ही मीलों की दूरी तय कर विदेशी पक्षी शारदा सागर डैम पर पहुंचने लगे हैं, बावजूद इसके विभाग ने इनकी सुरक्षा को लेकर कदम नहीं उठाए हैं, जबकि पिछले साल ही शिकार की कई घटनाएं हो चुकी हैं।
शारदा डैम करीब 22 किलोमीटर लंबा है। हर साल डैम में मछली के शिकार का ठेका होता था। दो साल से मछली नीलामी का ठेका नहीं हो सका। इसका फायदा उठाते हुए शिकारियों ने मछलियों का अवैध शिकार शुरू कर दिया। इसकी आड़ में प्रवासी पक्षियों का शिकार भी किया जाता रहा है। बताते हैं कि जिस क्षेत्र में चारे की अधिकता होती है प्रवासी पक्षी उसी इलाके में अपना डेरा डालते हैं। इसी के चलते डैम से चार किलोमीटर तक और आगे 17 किमी से 19 किमी तक चारे की अधिकता है और प्रवासी पक्षी भी तेजी से इस इलाके में अपना डेरा जमाने लगे हैं।

बरखेड़ा से रमबोझा मार्ग माला नदी पर आखिर कब बनेगा पुल बरखेड़ा      विधानसभा बरखेड़ा में  दियोराजपुर-रमबोझा से आस पास के गाँ...
26/10/2022

बरखेड़ा से रमबोझा मार्ग माला नदी पर आखिर कब बनेगा पुल

बरखेड़ा
विधानसभा बरखेड़ा में दियोराजपुर-रमबोझा से आस पास के गाँवो को विधानसभा बरखेड़ा से जोड़ने वाला मार्ग जिस पर बना माला नदी का पुल जहां वर्षो से हर बार लोगो को यहाँ बरसात के दिनों में लोगो को पानी पार करके निकलना पडता है अधिक बारिश होने पर आस पास के गाँवो का सम्पर्क विधानसभा से टूट भी जाता है लेकिन आज तक किसी ने इस पर विचार नह किया हर बार चुनाव में यह मुद्दा तेजी पर रहता है लेकिन चुनाव के बाद ही सब भूल जाते है।

06/10/2022
अंकल बहुत गर्मी लगती है तो  साहब ने तत्काल पंखा लगवा दियापूरनपुरSdm आशुतोष गुप्ता ने पूरनपुर के गांव उदयपुर करनपुर स्थित...
05/10/2022

अंकल बहुत गर्मी लगती है तो साहब ने तत्काल पंखा लगवा दिया

पूरनपुर
Sdm आशुतोष गुप्ता ने पूरनपुर के गांव उदयपुर करनपुर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के बाद केंद्र में उपस्थित 21 में से 13 बच्चों को टॉफी बिस्कुट खाने को दिये, टॉफी देते समय एक बच्चे ने एसडीएम आशुतोष का हाथ पकड़ कर कहा अंकल यहां गर्मी बहुत लगती है , एसडीम आशुतोष ने तुरंत लेखपाल को कहा कि यहां नया पंखा लगवाया जाये,, तुरंत पंखा लगवा दिया गया, आंगनवाड़ी केंद्र प्रभारी का कहना है कि गर्मी की वजह से बच्चे कम आते थे और अब पंखा लगने के बाद से 21 के 21 बच्चे हमारे केंद्र पर आने लगेंगे, एसडीएम सहाब ने हमारे केंद्र के लिए बहुत अच्छा उपहार दिया,,

नौगवा पकड़िया में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन दूसरी जगह शिफ्ट होगीपीलीभीत      शहर से सटे नौगवा पकड़िया में 33...
24/09/2022

नौगवा पकड़िया में घरों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन दूसरी जगह शिफ्ट होगी

पीलीभीत
शहर से सटे नौगवा पकड़िया में 33 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन जा रही है। आबादी क्षेत्र के करीब 15 सौ मीटर दायरे में 30 घरों के ऊपर से यह लाइन गुजरी है। इसमें तीन घर तो ऐसे हैं जिनके अंदर बिजली के पोल तक लगे हैं। ऊपर हाईटेंशन लाइन होने के चलते नीचे घरों में करेंट उतरने का खतरा हर समय मंडराता रहता है। पिछले पांच साल के भीतर यहां चार लोगों की करंट लगने से मौत भी हो चुकी है। समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों और अफसरों को अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी क्रम में कुछ दिन पहले 20 सितंबर की शाम नौगवा पकड़िया के राधे श्याम की अपने घर की छत से गुजरी हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी। जिसके बाद एसडीओ मोहित गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों की समस्या को महसूस किया। आला अफसरों को अपनी रिपोर्ट में खतरे की जानकारी देते हुए कहा कि यहां कभी भी हादसे की पुनरावृत्ति हो सकती है। यही नहीं नवागत डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों को हाईटेंशन लाइन का विकल्प ढूंढने के लिए कहा। इसके बाद अधिकारियों ने अब हाईटेंशन लाइन को यहां से हटाने का निर्णय लिया है। लाइन किसी दूसरी जगह शिफ्ट की जाएगी। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है।

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर ताले में पड़ा शौचालय यात्री हो रहे परेशानपीलीभीत    पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर शौचालय का प्रयोग करने...
24/09/2022

पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर ताले में पड़ा शौचालय यात्री हो रहे परेशान

पीलीभीत
पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर शौचालय का प्रयोग करने के लिए यात्रियों को ट्रेन का इंतजार करना पड़ता है या तो स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में शौच जाकर काम चलाना पड़ता है यहां स्टेशन पर बना शौचालय ताले के अंदर बन्द रहता है ।

21/09/2022

एकल विद्यालय अभियान

🚩🕉️एकल प्रणाम🕉️ 🚩

सभी सम्मानित जनों को अवगत कराना है कि एकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया के तहत संचालित एकल अभियान के भाग रुहेलखंड के अंचल पीलीभीत में *अभ्युदय यूथ क्लब* के माध्यम से खेलकूद प्रतियोगिता 22 सितंबर 2022 को गांधी स्टेडियम पीलीभीत में दोपहर 11:00 बजे से होना निश्चित हुआ है। जिसका उद्घाटन माननीय जिलाधिकारी महोदय से करने का अनुरोध किया गया है।

खेल समारोह में अंचल पीलीभीत के लगभग 750 बच्चे प्रतिभाग करेंगे। खेल समारोह का समापन 23 सितंबर 2022 को होगा।
प्रतिभागी बच्चों के ठहरने व खाने की व्यवस्था जिला संघ कार्यालय व कायस्थ भवन, पीलीभीत में की गई है।

🚩आप सभी सादर आमंत्रित हैं।🚩

(डा0) नीलिमा शर्मा अनिल कमल
सचिव अध्यक्ष

मनोज कुमार
जिला संगठन मंत्री
अंचल पीलीभीत

मेला श्री राम लीला बीसलपुर कल दिनांक 21सितम्बर 2022 से प्रारम्भबीसलपुर       पीलीभीत जिले में तहसील बीसलपुर का रामलीला ऐ...
20/09/2022

मेला श्री राम लीला बीसलपुर कल दिनांक 21सितम्बर 2022 से प्रारम्भ

बीसलपुर
पीलीभीत जिले में तहसील बीसलपुर का रामलीला ऐतिहासिक है कहा जाता है यहाँ स्तिथ मन्दिर में राजा युधिष्ठिर ने यज्ञ किया था , वर्षो से यह मेला इश्लिये भी प्रसिद्ध है यहाँ मंचन करते हुए रावण को राम जी के बाण लगने से स्वर्गलोक भी प्राप्त हुआ और झूले आदि को लेकर भी यह मेला प्रसिद्ध है इस बार भी राम लीला कमेटी ने मेले को ऐतिहासिक बनाने के लिए कमर कस ली है और तैयारी जोरों पर है वही झूले मौत का कुआं सुपर सॉफ्टी चाट भंडार आदि दुकाने भी सज रही है ।

23/07/2022

#चंद्रशेखर_आज़ाद

** भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक, वीर
शिरोमणि चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर
उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि 🇮🇳

** वंदे मातरम् 🇮🇳

23/07/2022

भूलकर भी भूल न जाना इनकी अमर कहानी को

20/07/2022

समलैंगिक संबंध में की गई थी फरमान की हत्या, अबतक तीन आरोपी गिरफ्तार

पीलीभीत में फरमान हत्याकांड का खुलासा हो गया है. पुलिस के मुताबिक समलैंगिक संबंधों में दोस्तों ने गला घोंट कर हत्या को अंजाम दिया और शव को पास के खेत में फेंक दिया. घटना सेहरामउ उत्तरी क्षेत्र के केसरपुर गांव की है. फरमान हत्याकांड में पुलिस ने चार नामजद के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि एक फरार है. आरोप है कि फरमान का आजम के साथ समलैंगिक संबंध था.

फरमान के पास मौजूद वीडियो आजम डिलीट करने को कहता. वीडियो का हवाला देकर फरमान आजम को मिलने बुलाता. 16 जुलाई को फरमान आजम के घर पहुंचा. घर पर मौजूद भाई के सामने दोनों में गाली गलौज हुई. आरोप है कि सब भाइयों ने मिलकर फरमान की दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी. वारदात के बाद मृतक फरमान का शव सगीर अहमद के खेत में डाल दिया. सूचना पर पुलिस ने मृतक फरमान के भाई शादाब की तहरीर पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की.

तीन आरोपी गिरफ्तार, एक फरार

तफ्तीश के दौरान चार को नामजद किया. आखिरकार तीन आरोपियों को पकड़ने के बाद जेल भेज दिया जबकि चौथा आरोपी फरार है. सीओ पूरनपुर वीरेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि बीते 16 जुलाई की रात फरमान ने आजम के घर पहुंच कर मारपीट की थी. आजम का वीडियो फरमान के पास था. दोनों में वीडियो डिलीट करने को लेकर विवाद चल रहा था.

03/07/2022

पीलीभीत के जिला अस्पताल में 12 डॉक्टरों का हुआ तबादला

पीलीभीत
स्वास्थ्य विभाग में माह के आखिरी दिन तबादला एक्सप्रेस दौड़ी। डाक्टरों व लिपिकों समेत बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य कर्मियों के तबादले किये गए हैं। जनपद में बीते तीन दशकों से जमे लिपिकों को शासन की सख्ती के बाद गैर-जनपद स्थानांतरित किया गया है। जिला संयुक्त अस्पताल व सीएमओ अधीन तैनात कुल 12 डाक्टरों को दूसरे जनपदों में भेजा गया है। इसी तरह छह लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है। बड़े पैमाने पर हुए तबादलों से महकमे में खलबली मच गई। देर रात तक तबादला सूचियां जारी होती रहीं जिससे स्वास्थ्य कर्मियों के बीच बेचैनी बनी रही।

एक घंटे की बारिश में शहर लबालब, नगर पालिका के दावों की खुली की पोलपीलीभीत    दिनभर मौसम सामान्य रहा, धूप खिली। शाम को झम...
03/07/2022

एक घंटे की बारिश में शहर लबालब, नगर पालिका के दावों की खुली की पोल

पीलीभीत
दिनभर मौसम सामान्य रहा, धूप खिली। शाम को झमाझम बारिश हुई। इससे गर्मी से तो राहत मिली लेकिन पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। एक घंटे की बारिश में शहर के अधिकतर इलाकों की गलियों में पानी भर गया। इससे नगर पालिका के नाला सफाई अभियान की भी पोल खुल गई। कई इलाकों के आलम यह रहा कि लोगों घरों में भी पानी घुस गया।

बारिश शुरू होने से पहले नगर पालिका ने नालों की सफाई में लापरवाही दिखाई। समय से नाले साफ नहीं कराए गए। बरसात का मौसम करीब आया तो नाला सफाई के नाम पर खानापूर्ति कर दी गई। इसकी हकीकत शनिवार को खुली जब एक घंटे की बारिश शहर की तमाम कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। आवास विकास का एलआईसी रोड पर पानी भर गया। यहां नालियां पहले से ही चोक थीं।

इसके अलावा अशोक कॉलोनी, जिसमें नगर पालिका चेयरमैन विमला जायसवाल का निवास है वहां की गलियों में भी जलभराव हो गया। वहीं, एकता नगर, निरंजनकुंज, साहूकारा, सुनगढ़ी, बल्लभनगर आदि इलाकों में जलभराव हो गया। सबसे बुरा हाल स्टेशन रोड का दिखा। यहां रोड पर एक फुट से ऊपर पानी भर गया। नालियां चोक होने के कारण पानी का निकास नहीं हो सका।
एक घंटे में दस एमएम से अधिक बारिश
एक घंटे में करीब दस एमएम से ज्यादा बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएस ढाका के अनुसार रविवार को भी बारिश होने की संभावना है। पूरे सप्ताह ऐसा ही मौसम रह सकता है। बीच-बीच में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
शहर के सारे नालों की सफाई हो चुकी है। तेज बारिश के चलते कुछ समय के लिए पानी भर सकता है। नाले साफ हैं तो पानी जल्दी निकल जाएगा। जगह दिक्कतें आ रही हैं उसको दिखवा रहे हैं। अगर नालियां चोक होंगी तो उनको साफ करा दिया जाएगा। -सुरेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका

02/07/2022

चार साल बाद आज से चलेगी पीलीभीत- बीसलपुर - शाहजहाँपुर रूट पर ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे के पीलीभीत-शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेनों का संचालन शनिवार से शुरू होगा। सुबह सात बजे शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए पहली ट्रेन रवाना होगी तथा दूसरी ट्रेन पीलीभीत से चलकर सुबह 9:50 बजे शाहजहांपुर आएगी। इसी तरह से शाम को एक-एक गाड़ी का आवागमन होगा। ट्रेनों के संचालन को लेकर रेलवे ने तैयारी कर ली है।
शाहजहांपुर-पीलीभीत के बीच 84 किमी रेल लाइन के अमान परिवर्तन का काम पूरा होने के बाद दो जुलाई से यात्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा रेलवे की ओर से की गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के इन रेल खंड पर ट्रेनों का संचालन शुरू होने का इंतजार बड़ी बेसब्री से किया जा रहा है जोकि चार साल बाद खत्म होने जा रहा है। साल 2018 में इस रेलखंड पर अमान परिवर्तन का काम शुरू हुआ था। साल 2021 में काम पूरा हो गया। किन्हीं कारणों से यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हो पाया था। पिछले दिनों ही रेलवे ने दो जुलाई से शाहजहांपुर-पीलीभीत रूट पर दो जोड़ी यात्री ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है।
शनिवार को पूर्वोत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन से सुबह सात बजे गाड़ी संख्या 05396 पीलीभीत के लिए रवाना होगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05381 पीलीभीत से चलकर शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 9.50 बजे आएगी। शाम को चार बजे गाड़ी संख्या 05832 शाहजहांपुर से पीलीभीत के लिए रवाना होगी। गाड़ी नंबर 05395 पीलीभीत से चलकर शाम 6.50 बजे शाहजहांपुर स्टेशन पर आएगी।
खुलेगा मेन गेट, काउंटर से मिलेंगे टिकट
अमान परिवर्तन का काम शुरू होने के बाद से बंद चल रहा पूर्वोत्तर रेलवे के शाहजहांपुर स्टेशन का मेन गेट शनिवार को सुबह खोला जाएगा। रेलवे स्टेशन पर ही बने टिकट व बुकिंग काउंटर से यात्री टिकट खरीद सकेंगे। इसके बाद प्लेटफार्म पर जाकर ट्रेन के आने पर यात्रा शुरू कर पाएंगे। रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफार्म बनाए गए हैं।
उत्तर रेलवे के कर्मी करेंगे पूर्वोत्तर की ट्रेनों का संचालन
पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों का संचालन शनिवार से होगा। ट्रेनों के लोको पायलट, सहायक व गार्ड के लिए रनिंग रूम व विश्राम कक्ष की व्यवस्था रहेगी। जहां पर वह विश्राम कर सकेंगे। यात्रियों को स्टेशन पर ही बुकिंग काउंटर से टिकट मिलेंगे। अमान परिवर्तन का कार्य शुरू होने पर बंद किए गए स्टेशन के मेन गेट को खोला जाएगा। हालांकि अभी किसी को पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशन का चार्ज नहीं सौंपा गया है। ट्रेनों के संचालन का दायित्व उत्तर रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ही निभाया जाएगा। - पीएस तोमर, स्टेशन अधीक्षक, शाहजहांपुर, उत्तर रेलवे

26/06/2022

पीलीभीत में तहसील का प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर महिला से वसूली, सोशल मीडिया पर मामला वायरल

पीलीभीत की तहसीलों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। दस्तावेज पर अगर आपको एक हस्ताक्षर भी कराना है तो उसके नाम पर भी पैसे वसूल लिए जाएंगे। निजी कर्मचारी इस खेल में माहिर हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लेखपाल के साथ काम करने वाला एक निजी कर्मचारी, महिला से प्रमाणपत्र के नाम पर वसूली कर रहा है।

अधिकतर लेखपालों ने निजी तौर पर कर्मचारी रखे हुए हैं। रिश्वत की बातचीत वह इन्हीं कर्मचारियों के माध्यम से कराते हैं, ताकि पकड़े जाने पर वे न फंसे। वायरल वीडियो सदर तहसील परिसर के आसपास किसी घर का बताया जा रहा है। यहीं लेखपाल का प्राइवेट कार्यालय चलता है। सूत्रों की मानें तो तहसील परिसर में निजी कर्मचारी सक्रिय रहते हैं। किसी को प्रमाण पत्र बनवाना है, जमीन से जुड़ा कोई कार्य जैसे विरासत दर्ज कराना या पैमाइश करानी हो, इन सबकी डीलिंग यही कर्मचारी करते हैं। वायरल वीडियो में एक महिला बैठी दिख रही है। उसके सामने कुछ प्रमाण पत्र रखे हैं। इस महिला से किसी काम के बदले एक व्यक्ति रुपये लेता दिखाई दे रहा है। किसी ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
सदर तहसीलदार बोले वीडियो की कराई जाएगी जांच
मामले को लेकर सदर तहसीलदार राजेश कुमार शुक्ल का कहना है कि वीडियो तहसील परिसर का नहीं है। वीडियो की जांच कराएंगे। जो व्यक्ति महिला से रुपये ले रहा है कि उसका किस लेखपाल के साथ उठना-बैठना है पता करेंगे। मामला सही पाया गया तो संबंधित लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बीसलपुर बाज़ार बन्द कर व्यापारियों ने की ट्रेन चलने की मांगबीसलपुर (पीलीभीत)। पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच ट्रेन का संचाल...
26/06/2022

बीसलपुर बाज़ार बन्द कर व्यापारियों ने की ट्रेन चलने की मांग

बीसलपुर (पीलीभीत)। पीलीभीत और शाहजहांपुर के बीच ट्रेन का संचालन शुरू करने और बीसलपुर रेलवे स्टेशन से कोयले का भंडारण के लिए बना डिपो हटाने की मांग को लेकर शनिवार को बीसलपुर आंदोलित हो गया। व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। नगर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों ने तहसील मुख्यालय पांच घंटे धरना दिया। एसडीएम व रेलवे के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है। इधर, व्यापारियों ने एलान किया है कि उनकी मांग पूरी न हुई तो वे रेलवे ट्रैक पर आंदोलन करेंग। पूर्व मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रामसरन वर्मा भी प्रदर्शन में भाग लिया।

24/06/2022

सांसद वरुण गांधी जी ने सरकार से किया सवाल ,

सांसद वरुण गांधी ने अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीरों के लिए सवाल उठाया है। लिखा है कि अग्निवीर अगर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जन प्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं?

सांसद ने लिखा कि राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं। क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह नहीं सुनिश्चित कर सकते हैं कि अग्निवीरों को पेंशन मिले? सांसद ने ट्वीट कर बाकी सांसद व विधायकों के लिए एक सवाल छोड़ दिया है। इसकी चर्चा जन सामान्य के अलावा खास लोगों में भी है।

पीलीभीत के जंगल में छोड़ा जाएगा फरीदपुर से रेस्क्यू किया गया भालूकलीनगर (पीलीभीत)। बरेली के फरीदपुर रेंज के पिपर टोला गां...
05/06/2022

पीलीभीत के जंगल में छोड़ा जाएगा फरीदपुर से रेस्क्यू किया गया भालू

कलीनगर (पीलीभीत)। बरेली के फरीदपुर रेंज के पिपर टोला गांव की सीमा में पहुंचे भालू को शनिवार को पीलीभीत की रैपिड रिस्पांस टीम ने ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित पकड़ लिया। फिटनेस जांच के बाद भालू को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल में छोड़ा जाएगा।
डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि फरीदपुर रेंज के गांव पिपर टोला सीमा में एक भालू पहुंच गया था। स्थिति बिगड़ती देख अफसरों के निर्देश पर पीलीभीत की रैपिड रिस्पांस टीम को मौके पर भेजा गया। एसडीओ सतपाल प्रसाद के नेतृत्व में पशु चिकित्सक दक्ष गंगवार की टीम मौके पर पहुंची औरइ प्रयास कर भालू को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया गया। डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि फिटनेस जांच करने के बाद भालू को पीलीभीत के जंगल में छोड़ा जाएगा।

12/05/2022

हमारा पीलीभीत

एक झलक

माननीय  श्री पुलकित खरे जी को इंडियन रेडक्रास अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बहुत बहुत बधाई। श्रीमान आप हमारे जनपद को न...
12/05/2022

माननीय श्री पुलकित खरे जी को इंडियन रेडक्रास अवार्ड से सम्मानित किये जाने पर बहुत बहुत बधाई। श्रीमान आप हमारे जनपद को नई ऊँचाईयों तक पहुंचा रहे हैं।
#हमारा_पीलीभीत

01/04/2022

गर्मी बढ़ने के साथ जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की संख्या, जानिए कैसे करें इंफेक्शन से बचाव

यूपी में गर्मी बढ़ने के साथ ही पीलीभीत के जिला अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. डॉक्टरों का कहना है कि इस मौसम में बीमारियों से बचने के लिए मास्क का यूज करें.

पीलीभीत
यूपी के पीलीभीत में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ने लगी है. वैसे ही यहां के जिला अस्पताल (District Hospital) में मरीजों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है. मौसम के बदलते मिजाज और हवाओ के संक्रमण को देखते हुए बुखार सहित संक्रमण के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी अभी से देखने को मिल रही है. जिला अस्पताल के चिकित्सक एसपी सिंह ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए गमछे या मास्क का यूज जरूर करें. इसके साथ ही लोगों को साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए.

इंफेक्शन से बचने के लिए करें ये काम

चिकित्सक एसपी सिंह ने बताया कि, गर्मियों में हवाओ में घुले पौधों के पराग कण व अन्य बैक्टीरियां धूल इत्यादि से बीमारियों का खतरा बढ़ता है, जिससे त्वचा इंफेक्शन सहित डायरिया जैसी बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में लोगों को आस पास पानी जमा नहीं होने देना चाहिए. इसके साथ ही गमछा, मास्क का प्रयोग भी करना चाहिए. वक्त-वक्त पर हाथ धोने चाहिए और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. जिससे संक्रमण जैसे खतरे से बचा जा सकता है.

इस वजह से हो सकता है इंफेक्शन

वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया गर्मियों की शुरुआत होने के चलते मरीजों की संख्या बढ़ गई है. इन सभी मरीजों में हल्के बुखार सहित इंफेक्शन के लक्षण पाए गए है. जिनका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बदलते मौसम के चलते ये बीमारियां होना आम बात है. ऐसे में मरीजों को सावधानी बरतनी की जरूरत है.

26/03/2022

साहित्य अधिवेशन में पटना जाएंगे डॉ.प्रणव शास्त्री

पीलीभीत
बिहारी हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ.अनिल सुलभ की ओर से 41वां अधिवेशन का आयोजन दो और तीन अप्रैल को पटना में हो रहा है, जिसमें उपाधि महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.प्रणव शास्त्री प्रतिभाग करेंगे। अधिवेशन में मुख्य अतिथि गुजरात के राज्यपाल रहेंगे। अधिवेशन में 11 लोगों को सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन कवि फणीश्वरनाथ रेणु की जन्मशती पर रहा है।

26/03/2022

एनओसी मिलने के 18 माह बाद शुरू होगा पीलीभीत-पूरनपुर रेल पथ

पीलीभीत
पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा शनिवार को पीलीभीत पहुंचे। महाप्रबंधक ने शाहबाज नगर से पीलीभीत रेल पथ के बीच निरीक्षण किया। बीसलपुर में ओएचई स्टेशन का शुभारंभ किया। साथ ही, आरपीएफ थाना का भी शुभारंभ किया। जीएम ने निगोही-बीसलपुर रेलवे ट्रैक पर बेहतर रखरखाव के लिए कई रेल कर्मियों को पुरस्कार के लिए संस्तुति की। जीएम ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन के माल गोदाम प्लेटफार्म और पैनल रूम का निरीक्षण किया। प्रेस वार्ता के दौरान जीएम ने बताया कि वन विभाग से एनओसी मिलने के बाद 18 माह के भीतर माला की तरफ काम पूरा कर लिया जाएगा। पीलीभीत में व्यापारी समुदाय समेत अन्य वर्गों ने अपनी अपनी मांगों को लेकर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान जोनल अधिकारियों समेत इज्जतनगर मंडल के अधिकारी मौजूद रहे।

25/03/2022

टक्कर के बाद हडडी टूटने से हुई थी तेंदुए की मौत

पीलीभीत

पीलीभीत टाइगर रिजर्व की माला रेंज के जंगल के बीच से होकर माधोटांडा पीलीभीत मार्ग गुजरता है। बाघ और तेंदुए की संख्या में इजाफा होने के चलते मार्ग के अलावा जंगल से बाहर खेतों में भी चहलकदमी बनी रहती है। सोमवार रात करीब दस बजे माधोटांडा पीलीभीत मार्ग पर रिछौला चौकी के निकट तेंदुए के शावक का शव बरामद हुआ था। जानकारी मिलने पर वनकर्मी शव को कब्जे में लेकर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पीलीभीत स्थित मुख्यालय लेकर आए। मंगलवार को टाइगर रिजर्व से जुड़े पशुचिकित्सकों ने शावक का पोस्टमार्टम किया। डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने बताया कि बरामद शव तेंदुए के मादा शावक का निकला। उसकी उम्र करीब ढाई माह है। वाहन की टक्कर के बाद हड्डी टूटने से मौत होने की बात सामने आई है।

मां न हो परेशान निगरानी के लिए लगाई गई दो टीमें
तेंदुए के मादा शावक की उम्र ढाई माह निकली। ऐसे में अफसर घटना स्थल के आसपास शावक की मां मादा तेंदुए की मौजूदगी की संभावना जता रहे हैं। इसको ध्यान में रखते हुए अफसरों ने दो टीमों को घटना स्थल के आसपास निगरानी के लिए लगाया गया है।

25/03/2022

फीस जमा न होने के कारण नहीं मिला प्रवेशपत्र, परीक्षा छूटी

पूरनपुर
फीस जमा न कर पाने पर हाईस्कूल के छात्र को प्रवेशपत्र नहीं दिया गया। इससे छात्र की परीक्षा छूट गई। प्रवेश पत्र न मिलने से छात्र मायूस होकर घर लौट गया। गांव धर्मापुर निवासी रामसिंह का पुत्र लखपत सिंह नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र है। छात्र ने बताया कि पारिवारिक समस्याओं के कारण वह स्कूल की फीस जमा नहीं कर पाया।
गेहूं कटने के बाद फीस अदा करने की बात कही मगर उसे प्रवेश पत्र नहीं दिया गया। इससे वह परीक्षा से वंचित रह गया। उसने बताया कि प्रवेशपत्र लेने को बुधवार को कॉलेज पहुंचा था। बृहस्पतिवार को भी परीक्षा शुरू होने से पहले प्रवेश पत्र लेने कॉलेज गया मगर उसे प्रधानाचार्य से मिलने ही नहीं दिया गया। बगैर फीस जमा किए प्रवेश पत्र देने से शिक्षकों ने इंकार कर दिया।

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय मिश्र ने बताया कि छात्र प्रवेशपत्र के लिए कॉलेज ही नहीं आया। उन्होंने बताया कि छात्र ने कक्षा नौ और हाईस्कूल की फीस जमा नहीं की। हाईस्कूल में उसका पंजीकरण अपने पास से रुपये देकर कराया गया। छात्र उससे मिलता तो प्रवेश पत्र जरूर दिलाया जाता।

योगी सरकार का मंत्री मण्डल
20/03/2022

योगी सरकार का मंत्री मण्डल

17/03/2022

होली की हार्दिक शुभकामनाएं

महंगाई में गरीब आदमी कैसे मनाए होली
राम प्रताप गंगवार - सपा नेता बीसलपुर

16/03/2022

तराई वासियों के लिए सौग़ात साबित होगा गोमती एक्सप्रेस वे

पीलीभीत
उप्र के लखनऊ से उत्तराखंड के हल्द्धानी तक प्रस्तावित गोमती एक्सप्रेस वे का प्रस्ताव तराई वासियों के लिए एक सौगात बनेगा। अब तक जिले में कोई खास एक्सप्रेस वे नहीं है। लखीमपुर के रास्ते वाया पूरनपुर होकर यह एक्सप्रेस वे जिले की तरक्की का द्योतक बनेगा। इस बारे में राजधानी लखनऊ में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। तीस सौ किलोमीटर लंबे गोमती एक्सप्रेस वे को पंद्रह हजार करोड़ से पांच साल में बना कर तैयार करने का प्रस्ताव है। माना जा रहा है कि सरकार के गठन के साथ ही इस तरफ काम तेज हो जाएगा। मैंगलगंज होते हुए यह एक्सप्रेस वे पूरनपुर में कनेक्ट होगा और फिर आगे उत्तराखंड के चोरगलिया से होते हुए हल्द्धानी तक का सफर कराएगा। इस एक्सप्रेस वे को लेकर अभी जिले में कोई जानकारी या रोडमैप अधिकारियों के पास नहीं आया है पर इसके प्रस्ताव के बाद से ही यहां स्थानीय लेागों में खुशी है।

16/03/2022

बैल ने किसान को पटक पटक कर मार डाला

पूरनपुर
मवेशियों के लिए चारा डालने गए किसान को बैल ने पटक दिया। ताबड़तोड़ हमले के बाद उनकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें इलाज के सीएचसी में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने के दौरान ग्रामीण की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव ककरौआ निवासी मनोहर लाल 50 वर्ष पुत्र चेतराम मंगलवार सुबह पशुशाला में मवेशियों के लिए चारा डालने गए थे। तभी उनके पालतू बैल ने हमला कर दिया। पेट में सींग घुसने के बाद किसान जमीन पर गिर गया। इसके बाद भी बैल उन पर ताबड़तोड़ हमला करता रहा। चीख-पुकार सुनकर परिवार के अन्य लोग दौड़ पड़े। इस पर बैल घर से निकलकर गांव की तरफ भाग गया। घायल को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उपचार के दौरान किसान ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। आवारा बैल गांव में घूमने से लोग में दहशत देखी जा रही है। ग्रामीणों ने उसको पकड़ने की मांग की है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

Address

Pilibhit Railway Station
Station
262201

Telephone

+918954702290

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पीलीभीत न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Station

Show All