बदलता श्रीनगर

बदलता श्रीनगर An Informational page regarding news and facts of Srinagar Garhwal....
(1)

19/02/2025

श्रीनगर में कुत्ते को उठा ले गया
गुलदार। सीसीटीवी में कैद हुए पूरा मामला

दुखद खबरल्वाली झील में एक युवक की डूबने की सूचना।SDRF मौके के लिए रवाना
18/02/2025

दुखद खबर
ल्वाली झील में एक युवक की
डूबने की सूचना।
SDRF मौके के लिए रवाना

गढ़वाल के प्रसिद्ध क्रिकेटर स्वर्गीय नवीन उनियाल निक्की की याद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को लगातार लोगों का समर्थन म...
18/02/2025

गढ़वाल के प्रसिद्ध क्रिकेटर स्वर्गीय नवीन उनियाल निक्की की याद में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता को लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है। उत्तराखंड के प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर रचित गर्ग ने NIT मैदान पहुंच कर खिलाड़ियों का हौसला वर्धन किया।

गढ़वाल विश्वविद्यालय का चौरास परिसरका शानदार नज़ारा📷 :- Vivek Rawat
18/02/2025

गढ़वाल विश्वविद्यालय का चौरास परिसर
का शानदार नज़ारा
📷 :- Vivek Rawat

18/02/2025

जूस की दुकान में पानी में रंग
डालकर पिलाने वाले फरमान और हसीब पर कार्यवाही।।
कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र यें‌‌ आज सोशल मीडिया पर कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत कोयल घाटी में एक जूस की दुकान पर दुकानदार द्वारा पानी में रंग मिलाकर लोगो को पिलाने से सम्बन्धित वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिस पर तत्काल एक टीम को आवश्यक कार्यवाही के लिए उक्त दुकान पर भेजा गया।
मौके पर पहुँची पुलिस टीम को उक्त दुकान पर 02 व्यक्ति मौजूद मिले, जिनसे नाम पता पूछने पर उनके द्वारा अपना नाम 1- हसीब पुत्र ननकू नि0 आइनी थाना केशरगंज जिला बहराईच यू0पी0 हाल पता हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश, देहरादून, उम्र – 21 वर्ष व 2- फरमान पुत्र सिराज नि0 परतपुर घासीपुर जिला बइराइच यू0पी0 हेल्स जूस कॉनर कोयलघाटी ऋषिकेश देहरादून उम्र – 19 वर्ष बताया।
मौके पर दुकान में अनियमितताये व गंदगी पाई गई, पुलिस द्वारा दुकान से संधिक्त खाद्य सामग्री को कब्जे में लेकर दोनों युवकों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहाँ उनसे पूछताछ कर दोनो का पुलिस एक्ट में चालान किया गया। साथ ही मौके से बरामद खाद्य सामग्री की जांच के लिए खाद्य विभाग को रिपोर्ट प्रेषित की गई।

इंडियन आर्मी बनी देव दूतघर पहुँची कल्पेश्वरी देवीपरिजनों में खुशी की लहर।प्रयागराज स्नान के लिए पहुंची श्रीकोट की कल्पेश...
17/02/2025

इंडियन आर्मी बनी देव दूत
घर पहुँची कल्पेश्वरी देवी
परिजनों में खुशी की लहर।
प्रयागराज स्नान के लिए पहुंची श्रीकोट की कल्पेश्वरी देवी सकुशल घर पहुंच गई है। उनके परिजनों ने इस बात की पुष्टि की है। उनके घर पहुँचने में भारतीय सेना ने अहम भूमिका अदा की है। कल्पेश्वरी देवी महाकुंभ में लापता हो गयी थी। जिनकी तलाश घर वाले कर रहे थे। प्रयागराज में अपनी टोली से बिछड़ने की बाद कल्पेश्वरी देवी इधर उधर भटक रही थी। यहाँ भारतीय सेना के जवानों ने उन्हें हरिद्वार की गाड़ी में बैठाया। इसके बाद वह सकुशल आज अपने घर पहुंच गई है।

17/02/2025

गढ़वाल के सूरदास जिनकी
आवाज का हर कोई हो रहा कायल
उत्तराखंड की पारंपरिक लोकसंस्कृति में खुदेड़ गीतों का विशेष महत्व है, लेकिन बदलते समय के साथ ये गीत सुनने को कम ही मिलते हैं। ऐसे में रुद्रप्रयाग जिले के सूरदास धर्म सिंह राणा उर्फ़ धर्मा भाई ने एक ऐसा खुदेड़ गीत गाया, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। जन्म से नेत्रहीन होने के बावजूद, धर्मा भाई ने अपने भावनात्मक स्वर से गहरे विरह और मायके की तड़प को जीवंत कर दिया।
उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में बसंत के समय गाए जाने वाले खुदेड़ गीत खासतौर पर उन नववधुओं की व्यथा को दर्शाते हैं, जो किसी कारण मायके नहीं जा पातीं। ये गीत एक गहरी भावनात्मक अभिव्यक्ति होते हैं, जिसमें मायके, माता-पिता और भाई-बहनों से मिलने की तड़प झलकती है। खुदेड़ गीतों को अक्सर पहाड़ों, नदियों, जंगलों और हवाओं को संदेशवाहक मानकर गाया जाता है, जिससे इनके बोल और अधिक मार्मिक हो जाते हैं।

धर्म सिंह राणा का यह मार्मिक वीडियो यूट्यूब व्लॉगर आशमा नेगी ने अपने चैनल पर साझा किया है। आशमा नेगी, जो अपने "केदारनाथ व्लॉगर" यूट्यूब चैनल के लिए पहाड़ों की संस्कृति, खान-पान और लोकजीवन पर वीडियो बनाती हैं, उन्होंने इस वीडियो को अपने दर्शकों तक पहुंचाया।

धर्म सिंह राणाद्वारा गाया गया यह खुदेड़ गीत उत्तराखंड की विलुप्त होती सांस्कृतिक धरोहर की याद दिलाता है। आज के डिजिटल दौर में, जब पारंपरिक लोकगीत कहीं खोते जा रहे हैं, ऐसे प्रयास इन्हें सहेजने में मददगार साबित हो सकते हैं।

महाकुंभ में गायब हुई श्रीनगर श्रीकोट की महिलाअगर किसी को भी कोई जानकारी मिलती है तो सूचित करें।नाम- कल्पेश्वरी देवी.उम्र...
17/02/2025

महाकुंभ में गायब हुई
श्रीनगर श्रीकोट की महिला
अगर किसी को भी
कोई जानकारी मिलती है तो सूचित करें।
नाम- कल्पेश्वरी देवी.
उम्र -50 ,
पता- श्रीकोट गंगानाली श्रीनगर गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल 246174 ,उत्तराखंड
Mob -9690451065
दिनांक-16-02-2025, दोपहर:12:30 बजे,महाकुंभ ,प्रयागराज से लापता हैं ।किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर उनके पुत्र- रोहित बर्तवाल ( 7895582150 ) को संपर्क करने का कष्ट करें।

सांसद अनिल बलूनी के दरबार मे पहुँचागढवाल विवि द्वारा चौरास में बन्द किये गए रास्ते का मामला
17/02/2025

सांसद अनिल बलूनी के दरबार मे पहुँचा
गढवाल विवि द्वारा चौरास में
बन्द किये गए रास्ते का मामला

16/02/2025

पहाड़ की लोक संस्कृति
जो विलुप्ति की ओर अग्रसर है।
समय रहते इसका संरक्षण
न हुआ तो यह लुप्त हो जायेगी।

गढ़वाल क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेटर स्व नवीन उनियाल निक्की की याद में श्रीनगर मव शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता।मेयर आरती भ...
16/02/2025

गढ़वाल क्षेत्र के प्रसिद्ध क्रिकेटर स्व नवीन उनियाल निक्की
की याद में श्रीनगर मव शुरू हुई क्रिकेट प्रतियोगिता।
मेयर आरती भंड़ारी ने किया शुभारंभ

श्रीनगर में सुनार का कारीगर ले उड़ा मालपुलिस ने दिल्ली में दबोचा यह रहा पूरा मामलादिनांक 18.12.2024 को वादी श्री श्यामुल ...
16/02/2025

श्रीनगर में सुनार का कारीगर ले उड़ा माल
पुलिस ने दिल्ली में दबोचा
यह रहा पूरा मामला
दिनांक 18.12.2024 को वादी श्री श्यामुल राणा,हाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि मेरी काष्ट कला रोड़ श्रीनगर में सोने के आभूषण की दुकान है जिसमें मैं आभूषण फिनिशिंग का कार्य भी करता हूं, मेरा कारीगर प्रदीप मलिक निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल जो दिनांक 15.11.2024 को घऱ से दुकान की चाबी और सामान लेकर दुकान खोले बिना 119.5 ग्राम सोना लेकर फऱार हो गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार कोतवाली श्रीनगर पर 85/2024 धारा 316(2)/317(2)/61(2) बी.एन.एस व 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम बनाम प्रदीप मलिक पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुए अभियोग के सफल अनावरण कर अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री चन्द्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी श्रीनगर श्री अनुज कुमार के पर्यवेक्षण प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्रीनगर श्री मणिभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि प्रदीप मलिक के साथ साथ उसका साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी इस सोने के गबन में शामिल है क्योंकि ये सभी सोने की कारीगरी करते है अतः इनके द्वारा सोने का गबन किया गया इन तथ्यों के बाद गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों दिल्ली, लखनऊ,पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा काफी जद्दोजहद कर व चुनौतियो को दरकिनार करते हुए पतारसी सर्विलांस आदि की मदद से अभियुक्त शेख शकील को दिल्ली से अभियुक्त गण प्रदीप मलिक व मैदुल इस्लाम द्वारा गबन किये गये 70 ग्राम सोना के साथ सुईवालान जामा मस्जिद दिल्ली से गिरफ्तार किया गया, तथा अभियुक्त द्वारा प्रदीप मलिक व मैदुल इस्लाम द्वारा गबन किये गये जेवारत प्राप्त कर अपराधिक षडयंत्र के तहत गलाकर अपने पास रखने पर मुकदमा उपरोक्त मे धाऱा-316(2)/61(2)/317(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी।

*अभियुक्त से पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त द्वारा बताया गया कि में दिल्ली मे सोने के आभूषण बनाने का काम कराता हूँ । मेरे बहनोई मैदुल इस्लाम और एक अन्य व्यक्ति प्रदीप मलिक ने साथ दि0 15.11.24 को दिल्ली आकर मुझे एक सोने के मंगल सूत्र के टुकडे व गोलिया दी थी और कहा था कि इसे गलाकर अपने पास रख लेना । अपने बहनोइ के द्वारा दिये गये सोने के जेवर को मैने गलाकर एक सोने टुकडा बनाकर अपने पास बैग मे रखा है जिसका वजन 70 ग्राम है। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
शेख सकील (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शेख हबीबुर्रहमान, निवासी-मनसिंघापुर, थाना-जगतबल्लभ, जिला-हावडा, पश्चिम बंगाल, हॉल- कारीगर नसीरूद्दीन, निवासी-खीर वाली फाटक, म0न0-1497 गली, कूतना सुईवालान, जामा मस्जिद, थाना-चांदनी महल, दिल्ली।
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0-85/2024, धारा-316(2) बीएनएस
बढोतरी धारा 317(2)/61(2) बीएनएस व 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम

*बरामद माल का विवरण*
70 ग्राम सोना

*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री विनोद
2. अपर उपनिरीक्षक श्री बीरेन्द्र बृजवाल
3. अपर उपनिरीक्षक निजाम अली- सीआईयू शाखा श्रीनगर
4. आरक्षी 96 ना0पु0 दुष्यन्त

आप सभी से एक छोटी सी अपील चमोली जिले के ग्राम खुनाना (नंदानगर) के निवासी बिपिन कुमार, पुत्र राम लाल उम्र 24 साल जो कि लै...
16/02/2025

आप सभी से एक छोटी सी अपील
चमोली जिले के ग्राम खुनाना (नंदानगर) के निवासी बिपिन कुमार, पुत्र राम लाल उम्र 24 साल जो कि लैंसडौन होटल में काम करता था जिसकी दोनों किडनियाँ फेल हो गई हैं। जिनका डायलिसिस ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में चल रहा हैं।डाक्टरों ने किडनी प्रत्यारोपण ही एक मात्र जरिया बताया हैं। जानकारी के मुताबिक बिपिन की माता अपने बेटे को किडनी दे रही हैं। और टैस्ट में किडनी मैच भी हो चुकी हैं। किडनी प्रत्यारोपण और उसके बाद इलाज का खर्चा करीब कई लाख रुपये आ सकता है। इनके पिता का व्यवसाय गाय बकरी से ही चलता है जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं, एक साथ इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करना उनके सामर्थ्य से बाहर हैं। पिछले डेढ़ वर्ष से यह अपना इलाज करवा रहा है
आप लोगो से अनुरोध है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार जितना हो सके खातें में पैसे डालकर आप इस परिवार की मदद कर एक जिंदगी बचाएं

खाता धारक का नाम- बिपिन कुमार

खाता संख्या- 4912000100037317

IFSC CODE -PUNB0491200

बैंक (शाखा) पंजाब नेशनल बैंक - Lansdowne

Google pay- 7248862442

जानकारी के लिए इस नंबर पर संपर्क करें:- 7248862442

16/02/2025

तमंचों के साथ सोनू मोनू गिरफ्तार
पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहे थे लूटपाट

रजत पदक जीतने के बाद सुमित बिष्ट ने ली पार्षद की शपथ38 वें राष्ट्रीय खेल में राज्य के लिए नेट बॉल प्रतियोगिता में जीता र...
15/02/2025

रजत पदक जीतने के बाद
सुमित बिष्ट ने ली पार्षद की शपथ
38 वें राष्ट्रीय खेल में राज्य के लिए नेट बॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक। मेयर आरती भंडारी ने दिलाई शपथ।
साथ में पार्षदों ने किया सुमित का स्वागत।

14/02/2025

गढ़वाल विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर
हरीश भारती दे रहे हैं
युवाओं को लोक संस्कृति से जोड़ने की तालीम...
पहाड़ी बैंड भी किया तैयार

14/02/2025

कीर्तिनगर के पास लगी भीषण आग
बारिश न होने के चलते
अभी से बारूद बन गए हैं जंगल
समय पर वन विभाग व राज्य सरकार को
फायर सीजन की तैयारियां शुरू कर देनी चाहिए

14/02/2025

किताब कौथिक स्थगित को लेकर
छात्र संघ ने रखी अपनी बात
लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी की पोस्ट के बाद गरम हुआ मामला

Address

Srinagar
246174

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलता श्रीनगर posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share