Kshatriyta

Kshatriyta मनुशय जीवन शैली के नियम सनातन धर्मा अनुसार

24/04/2024
01/04/2024

बहुत उठा लिए इनके झंडे अब नही

West UP and Haryana का क्षत्रिय तो शुरू से संघर्ष करता रहा है चाहे सहारनपुर प्रकरण हो चाहे कैथल प्रकरण हो ,चाहे अब टिकट वितरण...

लेकिन सामाजिक संगठन इन पार्टीयो की दलाली करते है फिर बाद मे बड़े बड़े वायदें करके दिन रात क्षत्रियों को गुमराह कर के हमे पार्टी का गुलाम बनाने का कार्य करते है कृपया ऐसे संगठनों से दूर रहे।

याद रहे कितने संगठनों से युवाओ हेतु आवाज उठाई…

1. EWS संसोधन पर कितने संगठनों ने आवाज उठाई ।
2. खुलेआम इतिहास चोरी हो रहा है महापुरुषों की जातियाँ बदली जा रही है!

3. समाज का 85% प्रतिशत वोट देने के बाद भी आप आवाज नही उठा सकते , आपका राजनीतिक स्तर शून्य किया जा रहा है।

4. पुलिस परीक्षा का पेपर लीक हुआ ,हज़ारो बच्चों का कैरियर का सवाल है।

5. लेकिन अगर फिर भी आप अपने हक के लिए नही बोलोगे तो क्या फायदा है सामाजिक संगठनों का....?

10/12/2023
मुझे पता था कि गड़बड़ी होगी इसीलिए मैंने 'इंडेन' की बजाय  'भारत गैस' का कनेक्शन लिया था 😂😂 #गर्व से कहो हम🇮🇳 भारतीय हैं ...
21/09/2023

मुझे पता था कि गड़बड़ी होगी इसीलिए मैंने 'इंडेन' की बजाय 'भारत गैस' का कनेक्शन लिया था 😂😂
#गर्व से कहो हम🇮🇳 भारतीय हैं #

26/08/2023

सरकार ईमानदार हो तो चांद भी दूर नहीं
वरना लालचौक भी पहुंच के बाहर था

19/06/2023

आदि पुरुष
फिल्म में हमारे आराध्य देव भगवान के चरित्र पर जो अशोभनीय अभिनय किया गया है उस अभिनेता और निर्माता के विरुद्ध कार्यवाही होगी

29/05/2023

जब लोमड़ी गीदड़ कुत्ते गधे ओर शियार बेडीया एक घाट पर इकट्ठा होकर पानी पी रहे हो समझ लेना सामने वाले घाट पर शेर हैं

28/05/2023

28/05/2023

प्राथमिक तौर पर जितना इतिहास सब पढ़ते हैं, मैंने भी पढ़ा है। स्नातक में भी एक विषय के रूप में इतिहास था। लेकिन इतना इतिहास बांचने के बाद भी मुझे याद नहीं आता कि स्वाधीनता प्राप्ति के अध्याय में कहीं सेंगोल का उल्लेख आया हो। इसे लिए हुए नेहरू जी की तस्वीर भी इतिहास के किसी पाठ्यक्रम में मैंने नहीं देखी। आपने अपने पाठ्यक्रम में कहीं इसका उल्लेख पाया हो तो मुझे जरूर बताइएगा।

स्वाधीनता प्राप्ति के गौरवशाली अवसर का पूरा इतिहास 'Tryst with Destiny' के आवरण में लिपटा हुआ है। हम यही समझते थे कि इस अवसर का सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण प्रसंग पंडित नेहरू का यह भाषण ही था। जबकि भारतीय संस्कृति की महान विरासत सेंगोल, हमारा राजदंड, न केवल संसद भवन अपितु स्वाधीनता के समूचे इतिहास से बाहर कर कहीं म्यूज़ियम में 'Golden Walking Stick' बनाकर छिपा दिया गया था।

जो घटना स्वाधीनता प्राप्ति के इतिहास का मुख्य प्रसंग होनी चाहिए थी, उसे हाशिए पर भी जगह नहीं दी गई। ऐसे कितने और कैसे कैसे छल हमारे इतिहास के साथ किए गए हैं, इसका हमें कोई अंदाजा नहीं।

यह सुखद है कि आज जब देश अपने, स्वनिर्मित, नए संसद भवन के उद्घाटन के साथ भारतीय लोकतंत्र के एक नए अध्याय का शुभारंभ करने का जा रहा है, तब यह राजदंड उस संसद के सर्वोच्च आसन के निकट स्थापित होकर हमारी गौरवशाली विरासत को प्रतिबिंबित करेगा।

🚩🚩🚩

(पीयूष द्विवेदी भारत की वॉल से साभार)

28/05/2023

#स्वदेशी_अपनाओ_देश_बचाओ

#गर्मियां शुरू हो गईं हैं अब सारे #बॉलीवुडिया #20 रू के कोल्ड ड्रिंक्स को #100रू मे बिकाने के लिये जान जोखिम मे डाल कर इधर उधर कूदने लगेंगे ओर #ऐड करके पूरे देशवासियो को #मिठा_ज़हर पीने कि कहेगें, लेक़िन अब हमे इन लोगों की नही सुनना है...

हमें अब से इस गर्मी मे सीधे #गन्ने_के_रस वाले की दुकान पर जाना है और #घुंगरू के ताल पर चलने वाले मशीन से निकला रस पिना है…
वो भी #सेंधा या #काला_नमक मिला कर…

#केमिकल पीने से अच्छा है, #देश मे पैदा हुए गन्ने का रस पीना, साथ मे ैसे #किसान को भी मिलेंगे, ओर #ग़रीब_वर्ग के #व्यपारी के काम को नई #उर्जा मिलेंगी..
देश का पैसा देश मे रहेंगा..
स्वदेशी भारत

28/05/2023

्री_राम 🚩

25/05/2023

G7 सम्मेलन कि अध्यक्षता से निश्चित हो गया है भारत विश्वगुरू था ओर है

सनातन धर्म ही सर्व श्रेष्ठ था ओर है
20/05/2023

सनातन धर्म ही सर्व श्रेष्ठ था ओर है

Address

Near Durga Mandir
Sri Ganganagar
335001

Opening Hours

9am - 5pm

Telephone

+919981632979

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kshatriyta posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Kshatriyta:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Sri Ganganagar

Show All