Sriganganagar Weather

Sriganganagar Weather Sriganganagar Weather is a private Indian company that provides weather forecast and solutions.

08/10/2025

धुंध कहा कहा है ?
कोहरा नुकसान के फायदा !!

06/10/2025

कहा कहा कितनी बारिश है ?

30/08/2025

कहा कहा बारिश हो रही है ?
फोटो कमेंट करे

29/08/2025

आगामी 2 दिन उत्तरी राजस्थान में बारिश की प्रबल संभावना है
कहा कहा कितना टाइम हो गया है बारिश को कमेंट करे

29/08/2025

लगभग पूरा एक महीना हो चुका ही
झमाझम बारिश को उतरी राजस्थान में
90% भागों में
10% भागो में शिटपुट वर्षा हुई है

23/08/2025

उत्तरी राजस्थान कही कही पर हल्की बारिश का दौर शुरू !!
आपके यहां मौसम कैसा है ?

17/08/2025
17/08/2025

कहा कहा बारिश हो रही है ?
गांव शहर

01/08/2025

🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️
Haivy rain

01/08/2025

जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों में अवकाश घोषित
श्रीगंगानगर, 1 अगस्त। जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों पर बरसात के कारण 1 अगस्त 2025, शुक्रवार को विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू के अनुसार मौसम विभाग की तेज बरसात व जल भराव की चेतावनी की संभावना को देखते हुए जिले के समस्त राजकीय, गैर राजकीय विद्यालयों व आंगनबाडी केन्द्रों पर विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री गिरजेशकांत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 1 अगस्त 2025 को अवकाश घोषित किया जाता है। समस्त कर्मचारी, शिक्षक, विद्यालय, आंगनवाड़ी पर उपस्थित रहेंगे। समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालय उक्त आदेशों की अक्षरक्षः पालना करेंगे। उन्होंने बताया कि आदेशों की पालना नहीं करने वाले संस्था प्रधानों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जावेगी।

01/08/2025

श्रीगंगानगर ,हनुमानगढ़ में 99% जगहों पर बारिश का दौर जारी है
कहा बारिश बंद हो चुकी है ?

31/07/2025

आपके यहां कितनी बारिश है ?
🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️🌧️

Address

Sgnr
Sri Ganganagar
335001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sriganganagar Weather posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share