SSS NEWS SGNR

20/03/2024

लोकसभा आम चुनाव-2024
प्रथम चरण के लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 20 मार्च को जारी होगी चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना

-सभी रिटर्निंग अधिकारी लोक सूचना जारी करेंगे, अभ्यर्थी 27 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे

जयपुर, 19 मार्च। लोकसभा आमचुनाव 2024 के लिए राजस्थान में प्रथम चरण के लिए 20 मार्च को भारत सरकार के विधि एवं न्याय मंत्रालय (विधायी विभाग) एवं भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही समस्त रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा लोक सूचना जारी की जाएगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 19 अप्रेल को मतदान होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने का काम शुरू होगा। 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतगणना 4 जून को होगी।

श्री गुप्ता ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये जमानत राशि जमा करना होगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि संबंधित आरओ भारत निर्वाचन आयोग के इन निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराएं। नामांकन भरने की निर्धारित पूरी अवधि में आरओ अपने कार्यालय में उपस्थित रहें एवं संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करावें।

अभ्यर्थियों को नामांकन के समय सभी सुसंगत एवं आवश्यक दस्तावेज जैसे जमानत राशि का प्रमाण, प्रारूप-ए एवं बी, शपथ-पत्र आदि के साथ आना होगा। यदि अभ्यर्थी उसी निर्वाचन क्षेत्र का निर्वाचक नहीं है, जहां से वह चुनाव लड़ रहा है, तो अभ्यर्थी को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावली की प्रति या निर्वाचक नामावली से संबंधित भाग की प्रमाणित प्रति दाखिल करनी होगी। एक अभ्यर्थी एक ही निर्वाचन क्षेत्र के लिए 4 नामांकन पत्र दाखिल कर सकता है एवं अधिकतम 2 निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ सकता है।
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Deep Singh Kushwah, Alpesh Rathod, Ajay Kumar Dwivedi, La...
20/03/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Deep Singh Kushwah, Alpesh Rathod, Ajay Kumar Dwivedi, Lalita Bhanose, Mahendra Jain, Pawan Poonamchalia, Jagdish Mahar, Himmat Dan, Imtiyaz Wani, Sachin Sharma, Kaka Behniwal, Jasveer Singh Sona, Daya Kishan, Janardhanan P V, Sonu Rav, Harbilas Bangar, Dinkar Khaire, Tej Jatav, Jiabur Rahman, Sajal Mondai, Sukhdev Singh Sekhon

कैलाश मेघवाल को मिल सकती है श्रीगंगानगर  लोकसभा से टिकट। Vinod Rajpoot Insan
19/03/2024

कैलाश मेघवाल को मिल सकती है श्रीगंगानगर लोकसभा से टिकट। Vinod Rajpoot Insan

दृष्टिविहीनता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है काला मोतिया : डॉ. सोमनाथ डावर- वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक के चलते काला मोतिया की जागरू...
16/03/2024

दृष्टिविहीनता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है काला मोतिया : डॉ. सोमनाथ डावर
- वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक के चलते काला मोतिया की जागरूकता के लिए आयोजित की प्रेस वार्ता
श्रीगंगानगर। ग्लूकोमा (काला मोतिया) को आम भाषा में आंखों का साइलेंट किलर कहा जा सकता है, क्योंकि इसके अधिकांश प्रकारों में आम तौर पर कोई दर्द नहीं होता है और ध्यान देने योग्य दृष्टि हानि होने तक पता चलना मुश्किल होता है। ये बात आज मीरा चौक स्थित डावर आई हॉस्पिटल में वर्ल्ड ग्लूकोमा वीक के उपलक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सोमनाथ डावर ने कही। काला मोतिया की जागरूकता के लिए आयोजित इस प्रेस वार्ता में डॉ. डावर ने बताया कि काला मोतिया नेत्र विकारों का एक समूह है जो ऑप्टिक नर्वों को नुकसान पहुंचाता है, जो आंख से मस्तिष्क तक जानकारी पहुंचाती है। ज्यादातर मामलों में काला मोतिया आंख के अंदर उच्च-से-सामान्य दबाव (प्रेशर) से जुड़ा होता है - एक स्थिति में जिसे हाइपरटेंशन कहा जाता है। काला मोतिया में पहले पेरिफेरल वीजन होती है और आगे चल कर अंत में पूर्ण रूप से अंधापन यानि ब्लाईंडनेज हो सकती है। डॉ. डावर ने बताया कि मोतियाबिंद के बाद काला मोतिया दृष्टिविहीनता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने बताया कि काला मोतिया की दो प्रमुख श्रेणियां है, ओपन एंगल ग्लूकोमा (ओएजी) एवं क्लोज्ड एंगल ग्लूकोमा (एसीजी)। काला मोतिया की पहचान के लिए उसके लक्षणों के बारे में बताते हुए डॉ. डावर ने बताया कि ग्लूकोमा के अधिकांश प्रकारों में, आम तौर पर कोर्द दर्द नहीं होता है और ध्यान देने योग्य कोई बात नहीं होती है, लेकिन क्लोज्ड एंगल ग्लूकोमा में अचानक लक्षणों का अनुभव होता है जैसे धुंधली दृष्टि, रोशनी के आसपास प्रभामंडल दिखना, आंखों में तेज दर्द होना, उलटी होना इत्यादि। काला मोतिया के बजाव और सही समय पर स्क्रीनिंग के विषय में बोलते हुए डॉ. डावर ने कहा कि नियमित रूप से हमें आंखों की जांच करवानी चाहिए और नियमित जांच के समय आंखों के प्रेशर को आईओपी (इंट्रा आईकुलर प्रेशर) को मापने वाली मशीन की मदद से जांचना चाहिए ताकि समय रहते हमें काला मोतिया के बारे में पता चल सके। एक असामान्य रूप से उच्च आईओपी रीडिंग आंख के तरल पदार्थ की मात्रा के साथ एक समस्या को इंगित करता है, जिसमें या तो आंख बहुत अधिक तरल पदार्थ का उत्पादन कर रही होती है, जिसे वह बाहर नहीं निकाल पा रही होती है। आम तौर पर आईओपी 21 मिलीमीटर से नीचे होना चाहिए, यदि ये रीडिंग 30 से ऊपर है तो काला मोतिया से दृष्टि हानि का जोखिम बढ़ जाता है। उन्होंने बताया कि नियमित नेत्र जांच अपने डेली रूटीन में शामिल किया जाना चाहिए और साथ में नियमित जांच के साथ-साथ आईओपी की जांच भी करावाये ताकि आंख के प्रेशर का पता चल सके। डॉ. डावर ने बताया कि नियमित व्यायाम और एक सक्रिय जीवन शैली के साथ धूम्रपान नहीं करने व स्वस्थ वजन बनाए रखे और स्वस्थ लेस ओयली डाइट ले तो काला मोतिया होने की संभावना कम हो जाती है। प्रेस वार्ता में डॉ. कर्मजीत कौर डावर, एडगुरू राजकुमार जैन, सौरभ जैन आदि भी उपस्थित रहे।

प्रहलाद टाक राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष,राज्य मंत्री बनने पर बधाई ओर शुभकामनाएं  #आपणो_अग्रणी_राजस्थान
16/03/2024

प्रहलाद टाक राजस्थान माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष,राज्य मंत्री बनने पर बधाई ओर शुभकामनाएं #आपणो_अग्रणी_राजस्थान

13वें होली फागोत्सव के निमंत्रण-पत्रों का हुआ विमोचनश्रीगंगानगर। युवा अग्र समिति द्वारा आयोजित 13वें होली फागोत्सव के नि...
16/03/2024

13वें होली फागोत्सव के निमंत्रण-पत्रों का हुआ विमोचन

श्रीगंगानगर। युवा अग्र समिति द्वारा आयोजित 13वें होली फागोत्सव के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन सुखाडि़य़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला में किया गया। लगातार 13 वर्षों से आयोजित होली के दिन किए जाने वाली होली फागोत्सव कार्यक्रम इस बार 25 मार्च, सोमवार को श्रीगौशाला में हर्षोल्लासपूर्वक भव्य रूप से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम के निमंत्रण-पत्रों का विमोचन श्रीगौशाला में समिति सदस्यों तथा शहर के गणमान्य लोगों द्वारा किया गया। इस अवसर पर समिति सदस्य राजेश अग्रवाल, दीपक बंसल, अरूण अग्रवाल, संजय बड़ोपलिया, अमित मित्तल, महेश सर्राफ, विशाल गुप्ता, दीपक बंसल चाचाण, आशु बंसल, मुकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता, सोनू चमडिय़ा, अमित बंसल, विजय सरावगी सहित सौरभ मीडिया से राजकुमार जैन व सौरभ जैन, जयको लंगर सेवा समिति के अध्यक्ष अनिल सरावगी, विनोद वर्मा, डॉ. नरेश गुप्ता, श्री गौशाला के पदाधिकारी सुशील बंसल, श्री श्याम हनुमान मण्डल के राजकुमार सिंगल, दिनेश सिंगल, दीपक शेरेवाला महेन्द्र अग्रवाल, लविश चुघ, रवि चुघ इत्यादि उपस्थित थे।
प्रवक्ता सौरभ जैन ने बताया कि इस फागोत्सव में कढ़ी-खिचड़े का प्रसाद जयको लंगर सेवा समिति द्वारा वितरण किया जाएगा। श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य दरबार बाहर से विशेष रूप से आए कारीगरों द्वारा सजाया जाएगा तथा संचेतन झांकियां भी दिखाई जाएगी। फूलों की होली, राधा-कृष्ण नृत्य, बाबा का भव्य दरबार, श्रृंगार, छप्पन भोग मुख्य आकर्षण होंगे। श्री श्याम हनुमान मण्डल के राजकुमार सिंगल द्वारा व लविश चुघ द्वारा श्याम बाबा के भजनों की रस गंगा बहाई जाएगी।

झोरड़ परिवार द्वारा मदेरा में विशाल रक्तदान शिविर 20 मार्च बुधवार को। #आपणो_अग्रणी_राजस्थान               Vinod Rajpoot ...
16/03/2024

झोरड़ परिवार द्वारा मदेरा में विशाल रक्तदान शिविर 20 मार्च बुधवार को।
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान Vinod Rajpoot Insan SSS NEWS SGNR Vikas Jhorar

15/03/2024

अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर धारा 144 प्रभावी

श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री लोकबंधु ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपखण्ड श्रीगंगानगर एवं करणपुर से लगती हुई भारत-पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा से दो किलोमीटर पट्टी में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं।
आदेशानुसार सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति आवागमन नहीं कर सकेगा, किसी किसान को सिंचाई या कृषि कार्य के लिये जाना अनिवार्य हो तो सीमा पर सुरक्षा अधिकारियों से अनुमति प्राप्त कर आवागमन कर सकेगा। सायं 7 बजे से प्रातः 6 बजे तक उक्त क्षेत्र में कोई व्यक्ति पटाखे, बैण्ड नहीं चलायेगा, यह प्रतिबंध राज्य एवं केन्द्र सरकार के कार्मिकों पर प्रभावी नहीं होगा। यह आदेश जारी दिनांक से आगामी दो माह की अवधि के लिये प्रभावशील रहेगा।

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 19 मार्च को चंग-धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा- राधेश्याम मित्तल व्यापार प्रकोष्ठ अ...
15/03/2024

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा 19 मार्च को चंग-धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा

- राधेश्याम मित्तल व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष तथा दीपक शेरेवाला धार्मिक एवं सामाजिक यात्रा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोनीत

श्रीगंगानगर।अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, श्रीगंगानगर की कार्यकारिणी की बैठक पुरानी धानमण्डी में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने की। इस बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। नगर महामंत्री अशोक चाँदगोठिया ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों से मिले मार्गदर्शन के अनुसार सर्वसम्मति से व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल तथा धार्मिक एवं सामाजिक यात्रा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष दीपक शेरेवाला को मनोनीत किया गया तथा कार्यकारिणी गठित करने के लिए अधिकृत किया गया।
युवा मोर्चा के ऊर्जावान सचिव मनोज सिंगल ने बताया कि बैठक में विचार-विमर्श के पश्चात् निर्णय लिया गया कि फागोत्सव के उपलक्ष्य में 19 मार्च, मंगलवार को सायं 8 बजे अग्रसेन चौक के समीप 474 अग्रसेन नगर मार्केट में भव्य चंग-धमाल का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पर सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से खुशी का इजहार किया।
इस मौके पर कच्चा आढ़तिया संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राधेश्याम मित्तल तथा कार्यकारिणी सदस्य मनोज डुंगाबुंगा का फूलमाला पहनाकर स्वागत-अभिनंदन किया गया तथा समस्त पदाधिकारियों, सदस्यों व शहरवासियों से भव्य चंग-धमाल कार्यक्रम में सपरिवार अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राधेश्याम बंसल, मुख्य शाखा नगर अध्यक्ष प्रवीण गोयल, नगर महामंत्री अशोक चाँदगोठिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल, जिला उपाध्यक्ष राजीव खेतान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष गोयल, युवा मोर्चा सचिव मनोज सिंगल, संरक्षक रमेश अग्रवाल, राधेश्याम मित्तल, मनोज डुंगाबुगा, दीपक शेरेवाला, सुरेश सिंगल सहित अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।

15/03/2024

जैतसर से तीसरा शरीर दान दलीप सिंह इन्सां बने देह दानी #आपणो_अग्रणी_राजस्थान Vinod Rajpoot Insan Dera Sacha Sauda

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ: 2 प्रतिशत वैट कम किया, पेट्रोल के रेट 5 रुपए और डीजल के 4 रुपए 85 पैसे तक कम होंगे ...
14/03/2024

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ: 2 प्रतिशत वैट कम किया, पेट्रोल के रेट 5 रुपए और डीजल के 4 रुपए 85 पैसे तक कम होंगे
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

14/03/2024

'सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय' को समर्पित मोदी जी एक और गारंटी हुई साकार..

रंगोत्सव के महापर्व होली से पूर्व प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात देते हुए हमारी सरकार ने पेट्रोल पर ₹1.40 - ₹5.30 प्रति लीटर और डीजल पर ₹1.34 से ₹4.85 प्रति लीटर की दरों में कटौती की है।

लोक-कल्याण को समर्पित इस निर्णय से समाज का हर वर्ग समान रूप से लाभान्वित होगा, जिसके लिए समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई।
#आपणो_अग्रणी_राजस्थान

बाबा श्याम का सतरंगी फाल्गुन मेला 16 मार्च से 21 मार्च तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा- सुदामा नगर स्थित श्री खाटु श्याम धा...
14/03/2024

बाबा श्याम का सतरंगी फाल्गुन मेला 16 मार्च से 21 मार्च तक श्रद्धापूर्वक मनाया जाएगा

- सुदामा नगर स्थित श्री खाटु श्याम धाम मन्दिर में बहेगी श्याम नाम की गंगा

- प्रतिदिन प्रात: 7.00 से 8.30 बजे तक ‘ऊँ श्री श्याम देवाय नम:’ महामंत्र का होगा जाप

- फाल्गुन मेला के अन्तर्गत लगातार होंगे अनेक कार्यक्रम

श्रीगंगानगर। सुदामा नगर स्थित श्री खाटु श्याम धाम मन्दिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबा श्याम का सतरंगी फाल्गुन मेला बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। 16 मार्च 2024, शनिवार को शुरू होने वाले फाल्गुन मेले का समापन 21 मार्च, बारस वार बृहस्पतिवार को होगा।
मुख्य सेवादार संदीप शेरेवाला ने बताया कि फाल्गुन मेले की शुरूआत 16 मार्च, शनिवार को प्रात: 9.15 बजे एक विशाल ध्वजा (निशान) यात्रा से होगी। विशाल ध्वजा (निशान) यात्रा गीता भवन से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य-मुख्य मार्गों से होती हुई मन्दिर प्रांगण पहुंचेगी। इस ध्वजा यात्रा का रास्ते में शहर के विभिन्न श्याम मण्डलों, सामाजिक संस्थाओं एवं अन्य श्याम प्रेमियों द्वारा स्वागत एवं जलपान का आयोजन भी किया गया है। मन्दिर प्रांगण में ध्वजा यात्रा पहुंचने के बाद सभी श्याम प्रेमियों को प्रेमपूर्वक भोजन भी करवाया जायेगा। रात्रि जागरण 9.15 बजे से प्रारम्भ होगा, जिसमें शहर के मुख्य भजन प्रवाहक अपने भजनों के माध्यम से बाबा को रिझांएगें।
17 मार्च, रविवार को दोपहर 2.15 बजे से सांय 6.30 बजे तक फूलों की होली संग भजन कार्यक्रम होगा, जिसमें सिमरन अरोड़़ा व चेतना किशोरी आदि भजन प्रवाहक भक्ति रस से सरोबार करेंगे। श्री श्याम कला आर्ट ग्रुप द्वारा आकर्षक संचेतन झांकियां भी प्रस्तुत की जाएगी। इस अवसर पर बाबा के संग फूलो की होली खेली जाएगी एवं श्याम भक्तों पर इत्र वर्षा भी की जाएगी। तत्पश्चात् कड़ी-खिचड़े का भोग लगाकर श्याम बाबा को भोग लगाकर भक्तों में वितरित किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9.15 बजे से श्याम प्रभु का जागरण प्रभु इच्छा तक होगा, जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका तुलसी गोयल (अबोहर) एवं श्याम प्रेमियों द्वारा सुरीली आवाज में श्याम भक्तों को भक्ति रस से ओत-प्रोत किया जाएगा।
18 मार्च, सोमवार को दोपहर 2.15 से 6.30 बजे तक मन्दिर प्रांगण में मोरवीनन्दन ध्वजा संघ पुरानी आबादी द्वारा श्रीश्याम अखण्ड ज्योति पाठ किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9.15 बजे से अमित शेरेवाला (सूरत) द्वारा श्याम बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा।
इसी कड़ी में 19 मार्च, मंगलवार को दोपहर 3.30 से सायं 6.30 बजे तक सुन्दरकाण्ड महापाठ के.के. शर्मा, विशाल सोडा, दिपांशु शर्मा, राजन अदि द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात् रात्रि 9.15 से विशाल भजन संध्या प्रारम्भ होगी, जिसमें नितिश भारद्वाज (मुम्बई) सहित शहर के प्रमुख भजन गायकों द्वारा भजन गंगा प्रवाहित की जाएगी।
20 मार्च सुदी ग्यारस, बुधवार को प्रात: 7.00 बजे से लगातार 17 घंटे श्रीश्याम अखण्ड कीर्तन संजय मित्तल, हनी बवेजा, सोनू कामरा आदि श्याम भक्तों द्वारा किया जाएगा। इसी दिन रात्रि 9.15 बजे बाबा श्याम का विशाल जागरण भी श्याम परिवार मण्डल द्वारा किया जाएगा। श्याम परिवार मण्डल के धीरज जैन, रोहित शेरेवाला अपनी मधुर वाणी से बाबा श्याम का संकीर्तन करेंगे।
21 मार्च, बारस वार बृहस्पतिवार को प्रात: 8.30 बजे से खीर-चूरमे की सवामणियों का भोग लगाकर श्याम प्रेमियों में बांटा जाएगा। बारस के दिन अनेकों श्याम प्रेमी रंग-बिरंगी ध्वजाएं लेकर बाबा को चढ़ाते हैं तथा पेट पलानीये करते हुए श्याम भक्त मन्दिर में ढोल-नगाड़ों, रंग एवं गुलाल लेकर बाबा को मनाकर अपनी मन्नतें मांगते हैं। 21 मार्च, बृहस्पतिवार रात्रि जागरण श्रीश्याम पैदल यात्रा प्रबन्ध समिति द्वारा किया जाएगा। समिति सदस्य राजेश कापडिय़ा, मोहनलाल गर्ग, पवन अग्रवाल सहित श्याम प्रेमी अपने भजनों से श्याम बाबा को रिझायेंगे। इस पूरे मेले के दौरान मन्दिर प्रांगण को विभिन्न प्रकार की लाईटों, गुब्बारों, फूलों तथा रंग-बिरंगी चुन्नियों से सजाया गया है। प्रतिदिन बाबा का भव्य श्रृंगार कलकत्ता से विशेष रूप से आए फूलों से किया जाएगा। फाल्गुनी मेले के अन्तर्गत 16 मार्च से 21 मार्च तक प्रतिदिन प्रात: 7.00 से 8.30 बजे तक ‘ऊँ श्री श्याम देवाय नम:’ महामंत्र का जाप श्याम भक्तों द्वारा किया जाएगा।
सतरंगी फाल्गुन मेले कार्यक्रम की सम्पूर्ण जानकारी देने के लिए सुदामा नगर स्थित श्री खाटु श्याम धाम में प्रेस-कान्फ्रैंस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संदीप शेरेवाला, रोहित शेरेवाला, राजकुमार जैन, सौरभ जैन, लवली गोयल, चंचल सोनी, मोन्टी गणेशगढिय़ा, अभिनव मल्होत्रा, संजय मित्तल, केके शर्मा, फूलचंद यादव, जसवंत सोडा, पंकज शर्मा, राजेश, ऋतिक, अनिल, शेंकी उपनेजा, इन्दु मल्होत्रा, मंजू बंसल, सुनीता दुबे, सुमन अग्रवाल, सुमन जिंदल, अनु, रीना सिंगल, अर्चना शर्मा, ललिता शर्मा, मोनिका, पल्लवी मित्तल, नीरू, मीनू अरोड़ा सहित अनेक श्याम प्रेमी उपस्थित थे।

बी.एड. और बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम बंद होने की बात महज अफवाह: डॉ. कविता चौधरी-नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षक-प्रशिक्षण प...
14/03/2024

बी.एड. और बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम बंद होने की बात महज अफवाह: डॉ. कविता चौधरी

-नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षक-प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में किए जा रहे हैं बदलाव---

--पत्रकार वार्ता में बिहाणी एसडी बीएड कॉलेज की प्राचार्या ने दी जानकारी--

श्रीगंगानगर। सेठ सुशील कुमार बिहाणी एस.डी. शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कविता चौधरी का कहना है कि नई शिक्षा नीति-2020 में शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिर्वतन प्रारंभिक विद्यालय स्तर से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षक-प्रशिक्षक पाठ्यक्रम में भी नवाचार किया जा रहा है। वर्तमान में संचालित दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम निरंतर चलता रहेगा। बी.एड. और बी.ए. बी.एड. पाठ्यक्रम बंद होने की बात महज अफवाह है, कोई भी पाठ्यक्रम बंद नहीं हो रहा है।
गुरुवार को एस.डी. पीजी लॉ कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में डॉ. चौधरी ने कहा कि यह पाठ्यक्रम उन्हीं विद्यार्थियों के लिए होगा जो स्नातक के बाद (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम.) शिक्षक बनना चाहते हैं। इसी प्रकार जल्द ही एक वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम नैशनल कौंसिल फॉर टीचर एज्युकेशन (एन.सी.टी.ई.) द्वारा प्रारंभ किया जाएगा। यह पाठ्यक्रम उन विद्यार्थियों के लिए होगा जो स्नातकोत्तर डिग्री (एम.ए./एम.एससी./ एम.कॉम.)के बाद शिक्षक बनना चाहते हैं। इसलिए दो वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम निरंतर संचालित होता रहेगा, लेकिन साथ ही एक वर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम भी प्रारंभ होगा, लेकिन वर्तमान में संचालित बी.एड. कॉलेज जहां केवल बी.एड. पाठ्यक्रम संचालित है, वे कॉलेज 2030 तक स्वयं को बहु अनुशासिक में परिवर्तित नहीं करते हैं तो उन्हें बंद कर दिया जाएगा।
डॉ. चौधरी ने बताया कि नैशनल कौंसिल फॉर टीचर एज्युकेशन द्वारा जारी आदेश के अनुसार वर्तमान में संचालित चार वर्षीय बी.ए. बीए.बीएड./बी.एससी. बी.एड. के लिए अंतिम शैक्षणिक वर्ष 2024-25 होगा। इसके बाद इस पाठ्यक्रम में कोई नया प्रवेश नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2024-2025 तक पाठ्यक्रम में प्रवेश ले लिया है, उन्हें मानदण्डों के अनुसार अपना पाठ्यक्रम पूरा करने की अनुमति दी गई है एवं शिक्षक बनने के लिए इस डिग्री की पात्रता भी रहेगी। उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 से यह पाठ्यक्रम इंटीग्रेटेड टीचर एज्युकेशन प्लान (आईटीईपी) के नाम से संचालित होगा एवं वर्तमान में जिन कॉलेजों में यह पाठ्यक्रम बी.ए. बी.एड./बी.ए. बी.एससी. पाठ्यक्रम के नाम से संचालित हो रहा है,उन्हें आई.टी.ई.पी. में परितर्वन के लिए एन.सी.टी.ई. को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अत: जो विद्यार्थी शिक्षक बनना चाहते हैं और जो स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री ले चुके हैं या अंतिम वर्ष की परीक्षा दे रहे हैं, वे 31 मार्च 2024 तक वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा पीटीईटी कार्यालय में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी प्रकार जो विद्यार्थी12वीं उत्तीर्ण (कला/विज्ञान/वाणिज्य/कृषि) या इस वर्ष 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं, वे भी चार वर्षीय बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. के लिए आवेदन 31 मार्च 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-----स्ट्रीम बदल सकते हैं विज्ञान के विद्यार्थी---
यदि किसी विद्यार्थी ने 12वीं की परीक्षा विज्ञान (मेडिकल/नॉन मेडिकल/कृषि) या वाणिज्य से उत्तीर्ण की है या परीक्षा में बैठ रहे हैं, वे चाहें तो अपनी स्ट्रीम को बदल सकते हैं एवं बी.ए. बी.एड. के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि विद्यार्थी बी.ए. बी.एड./बी.एससी. बी.एड. में प्रवेश लेता है जहां उसका एक वर्ष बचता है, वहीं वह शिक्षक के अतिरिक्त यदि अन्य सेवा जैसे यूपीएससी, बैंकिंग, आरपीएससी, एसएससी परीक्षा के लिए भी पात्रता रखता है। इस अवसर पर स्टाफ सैकेट्री डॉ. आभा धींगड़ा तथा सीनियर फैकल्टी मेंबर हर्ष कुमार उपस्थित रहे।

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित- देवकरण नायक के नेतृत्व में बदल सकते हैं इस ...
14/03/2024

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित
- देवकरण नायक के नेतृत्व में बदल सकते हैं इस बार लोकसभा श्रीगंगानगर के समीकरण Vinod Rajpoot Insan

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित- देवकरण नायक के नेतृत्व में बदल सकते हैं इस ...
14/03/2024

श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक बहुजन समाज पार्टी उम्मीदवार घोषित
- देवकरण नायक के नेतृत्व में बदल सकते हैं इस बार लोकसभा श्रीगंगानगर के समीकरण
श्रीगंगानगर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक को उम्मीदवार घोषित किया गया है। प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा द्वारा जारी प्रेस-विज्ञप्ति में बताया गया है कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तरप्रदेश) बहन कुमारी मायावती ने लोकसभा आम चुनाव-2024 राजस्थान के लिए 2 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं।
बहन कुमारी मायावती के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से देवकरण नायक को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की गई है। उल्लेखनीय है कि देवकरण नायक के नेतृत्व में सरकारी मेडिकल कॉलेज बनवाने के लिए लम्बा संघर्ष किया गया था तथा अंतत: इसमें सफलता भी हासिल हुई। इसी प्रकार जन समस्याओं के निराकरण के लिए छोटे-बड़े अनेक सफल आदोलन किए जा चुके हैं, जिससे आमजन को बड़ी राहत मिली है। देवकरण नायक के नेतृत्व में इस बार श्रीगंगानगर लोकसभा से समीकरण बदल सकते हैं तथा बसपा प्रत्याशी की भारी मतों सेे विजयीश्री निश्चित है।
देवकरण नायक ने उन्हें श्रीगंगानगर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाने पर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री (उत्तरप्रदेश) बहन कुमारी मायावती, प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा सहित समस्त राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।

13/03/2024

नहर बंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

श्रीगंगानगर, 13 मार्च। गंगनहर, भाखडा एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजनाओं में प्रस्तावित नहर बंदी के दौरान पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आशीष गुप्ता ने सभी अधिशासी अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं।
गंगनहर, भाखडा एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजनाओं में नहर बंदी प्रस्तावित है। इस दौरान पेयजल व्यवस्था एवं आपूर्ति में बाधा नहीं आए, इसलिए पर्याप्त बंदोबस्त जरूरी है। अधीक्षण अभियंता की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि आंशिक नहरबंदी व पूर्ण नहरबंदी के दौरान क्षेत्र में मौजूदा जलाशयों में पूर्ण क्षमता के साथ जल भंडारण किया जाना सुनिश्चित करें। नहर बंदी के दौरान पेयजल परिवहन हेतु आवश्यक कार्यादेश समय पर जारी करना सुनिश्चित करें। नहर बंदी के दौरान शहर में संभावित कम जलापूर्ति वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर उनमें विशेष जलापूर्ति हेतु कार्य योजना समय रहते हुए बना ली जाए।
नहरबंदी से प्रभावित होने वाले क्षे़़त्रों में पूर्व की भांति समुचित मात्रा में नल लगे हुए टैंकर रखवाकर पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जावे। नहरबंदी शुरू होने की दिनांक से प्रत्येक शहरी या ग्रामीण योजना पर उपलब्ध भंडारण क्षमता के अनुसार नहर बंदी के दौरान किए जाने वाले जल वितरण की अवधि स्थिति का पूर्व आंकलन कर आवश्यकतानुसार एक दिन में एक बार, दो दिन में एक बार अथवा तीन दिन में एक बार जलापूर्ति के लिए पूर्व में कार्य योजना तैयार की जावे। नहरबंदी के दौरान प्रभावित क्षे़त्र के अंतर्गत ऐसे निजी टयूबवैलों को चिन्हित करना होगा, जिनका पानी पीने योग्य है। ऐसे टयूबवैलों को प्रशासन द्वारा अधिग्रहण कर पेयजल हेतु प्रयोग में लिए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्व में सुनिश्चित कर ली जावे।
नहरबंदी के दौरान निजी टै्रक्टर, टैंकर व उंटगाडा का जमावडा होने से जल वितरण में बाधा के साथ-साथ अनावश्यक विवाद उत्पन्न होता रहता है। ऐसी स्थिति पर नियंत्रण के लिए तहसील स्तर पर ऐसे संवेदनशील हैडवर्क्स को चिन्हित कर उन पर प्रशासन एवं पुलिस के माध्यम से नियं़त्रण की व्यवस्था की जाए।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री आशीष गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों जिला कलक्टर की अध्यक्षता में नहर बंदी को लेकर कलैक्टेट सभागार में बैठक भी आयोजित की गई थी। इसमें इंदिरा गांधी, भाखडा एवं गंगनहर परियोजना में प्रस्तावित नहर बंदी के संबंध में विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की गई थी। इस बैठक में सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कुल 60 दिवस की अवधि के लिए नहर बंदी रहेगी। पूर्व में 30 दिवस की आंशिक नहर बंदी एवं इसके पश्चात 30 दिवस की पूर्ण नहरबंदी रहेगी। आंशिक नहर बंदी के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की मांग के अनुसार विभिन्न माइनर्स में पानी का प्रवाह छोडा जाएगा ताकि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से जल योजनाओं पर रॉ वाटर का भंडारण पूर्व क्षमता से किया जा सके।
इसी तरह गंगकैनाल की बंदी 1 अप्रेल से 20 अप्रेल तक प्रस्तावित है और 16 मार्च के बाद में नहरों के रोटेशन के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्टोरेज टैंकों को पूर्ण भरने के लिए बरमा व साइफन लगाने की अनुमति जारी कर दी जाएगी, जिससे कि योजनाओं पर निर्मित रॉ वाटर का भंडारण पूर्ण क्षमता से किया जा सके। इसके अतिरिक्त सभी हैडों पर अस्थाई पॉन्डिंग की जाएगी एवं नहरबंदी की अवधि के दौरान जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों की मांग के अनसार माइनर्स में जल प्रवाह किया जाएगा।
आंशिक नहरबंदी के दौरान सिंचाई विभाग की ओर से नहरों में आंशिक जल प्रवाह किया जाएगा। उस समय दौरान सिंचाई विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, पटवारी एवं पुलिस विभाग की ओर से किसानों के आउटलेट बंद करते हुए योजनाओं पर जल भंडारण सुनिश्चित किया जाएगा ताकि पानी की चोरी आदि पर नियंत्रण कर योजनाओं पर पर्याप्त मात्रा में जल भंडारण किया जा सके। नहरों में आंशिक जल प्रवाह के दौरान किसानों के आउटलेट राजस्व पटवारी, सिंचाई विभाग के फील्ड स्टाफ, पुलिस एवं प्रशासन के सहयोग से बंद रखवाने की सुनिश्चितता की जाएगी, इसके लिए निरंतर पैट्रोलिंग की व्यवस्था भी रहेगी।

श्रीमद्भागवत मानस कथा 14 से 20 मार्च तक- 13 मार्च को निकलेगी भव्य कलश यात्रा- मुकेश ओडिटोरियम में होगा आयोजन, गुरू मां च...
12/03/2024

श्रीमद्भागवत मानस कथा 14 से 20 मार्च तक
- 13 मार्च को निकलेगी भव्य कलश यात्रा
- मुकेश ओडिटोरियम में होगा आयोजन, गुरू मां चैतन्य मीरा होंगी कथा व्यास
श्रीगंगानगर। गोविंद गीता सत्संग समिति श्रीगंगानगर के तत्वाधान में दिनांक 14 से 20 मार्च तक जवाहर नगर स्थित मुकेश ओडिटोरियम में सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत मानस कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। प्रवक्ता सौरभ जैन ने बताया कि प्रख्यात गुरू मां चैतन्य मीरा इस कथा में कथा व्यास होंगी व कथा का समय रोजाना दोपहर 2.30 बजे का रहेगा। कथा के उपलक्ष में दिनांक 13 मार्च बुधवार को दोपहर 3 बजे चहल चौक स्थित श्रीसंकटमोचन हनुमान मंदिर से विशाल कलश यात्रा भी निकाली जायेगी। कथा के दौरान 16 व 17 मार्च को प्रात: 7 बजे से 8 बजे तक गुरूमां के सान्निध्य में पंचतत्व ध्यान साधना का कार्यक्रम भी रहेगा, जिसके लिए सुरूचि अग्रवाल को कोर्डिनेटर बनाया गया है। इस संदर्भ में आज आयोजित प्रेस वार्ता में गुरु मां चैतन्य मीरा ने कहा कि अभी हाल ही में अयोध्या में श्रीराम लला के मंदिर की स्थापना हुई है इसी कारण हम भी भागवत कथा में इस बार प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाएंगे इसलिए इसका नाम श्रीमद्भागवत मानस कथा रखा गया है। प्रेस वार्ता में श्रीमती रेखा भाटी, विनीता आहूजा, राजकुमार जैन, उदय अग्रवाल, सौरभ जैन आदि समिति के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।

12/03/2024

लेके कहां कुछ वापिस जाना ये शरीर भी दान है...

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Kanchhedi Patel, Saty Narayan Kumar Chau...
12/03/2024

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Kanchhedi Patel, Saty Narayan Kumar Chaupal, Jawahar Lal Sarma

10/03/2024
09/03/2024

साध संगत ने द्वारा बेटी की शादी में किया सहयोग ‎
Vinod Rajpoot Insan Dera Sacha Sauda

09/03/2024

कँवर ग्रेवाल के स्टेज पर आया ये सुरीला लड़का, गजब की धुन देख सिंगर ने की प्रशंसा। Kanwar Grewal

07/03/2024

शिव लंगर समिति धूमधाम से मनाएगी महाशिवरात्रि का पर्व

04/03/2024

King Khan 👑 With Dosanjhawala Rockest💥 Performance ♥️ Diljit Dosanjh

01/03/2024

नगर परिषद परिसर में पार्षदो ने विभिन्न मुद्दो को लेकर लगाया धरना

Address

Sri Ganganagar
335001

Telephone

+19057595885

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SSS NEWS SGNR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to SSS NEWS SGNR:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Sri Ganganagar

Show All