Uppnews24

Uppnews24 Like aur susbcribe

अयोध्या में आगामी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पत्रकारों के लिए ज़रूरी एडवाइजरी जारी.
17/01/2024

अयोध्या में आगामी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए पत्रकारों के लिए ज़रूरी एडवाइजरी जारी.

08/10/2023
प्रयागराज में एयर शो देखने के लिए कुंभ मेले जैसी लगी भीड़
08/10/2023

प्रयागराज में एयर शो देखने के लिए कुंभ मेले जैसी लगी भीड़

07/10/2023

Airforce day 8 October Prayagraj

04/02/2023

बागेश्वर महाराज का चमत्कार अब प्रयागराज की धरती में

31/01/2023

प्रयागराज कुंभ मेले में , सतुआ बाबा द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार

कुम्भ मेले प्रयागराज में सतुआ बाबा ने काफी उद्दडता का परिचय दिया।उन्होंने पत्रकारों को अपने पाद फटकने ना दिया और सम्मानित पत्रकार को स्वयम ही धकेलकर अपने स्थान से अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया।ये हमारा सनातन धर्म का नमूना है।ये अभी हाल में वाराणसी कोर्ट से "1" वर्ष की सजा सुनकर आये हैं।इनका इस तरह का व्यवहार करना संत धर्म के विपरीत है।यदि कोई इंटरव्यू में , पूछता तो उनके ही बारे में पूछता न कि उनके कारनामा के बारे में पूछता।सभी बाबा एक से बढ़कर एक , इंटरव्यू के लिए मना नहीं करते, इन्होंने तो मन करके, दुर्व्यवहार करके, शंका को जन्म दे रहे हैं ?इनके खिलाफ सभी एकजुटकर आवाज उठाएंगे ताकि इनका असली चेहरा सामने आए

मौके पर मुरारी बापू भी मौजूद थे।उनके गनरों ने भद्दी भद्दी गालियां देकर अपने टेंट से बाहर निकलवा दिया।वीडियो में आवाज सुने और उनके तेवर / फ़ोटो देखें।उनके खिलाफ शिकायत भी अधिकारी से की गई है।लेटर की फ़ोटो क्लिप देखें ।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

15 साल पुराने सरकारी वाहन भी सड़क पर से हटेंगे।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि 15 वर्ष से पुराने 9 लाख से अधिक सरकारी वाहनो को 01.04.2023 के बाद सड़क पर चलाने से रोक दिया गया है।इन वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा।

ये वाहन सरकारी, केंद्र,राज्य,परिवहन निगमों और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों में लगे हैं।इनकी जगह नई वाहनों की व्यवस्था होगी।पहले सरकारी वाहनों को छूट देने की योजना थी।

सरकार ने 15 वर्ष से पुराने वाहनों को कबाड़ में बदलने की मंजूरी दे दी है।वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के नजर को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला किया है।उन्होंने कहा कि हमारे देश का लक्ष्य वर्ष 2070 तक नेट जीरो हासिल करने का है।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

वीडियो कॉल करने का नतीजा फांसी लगाना

झबरा जलालपुर पानी टँकी के पास स्थित दिनेश गुप्ता की मिठाई की दुकान है।उसमें इलाहाबाद निवासी महफूज काम करता था।सोमवार को मकान मालिक का पुत्र उसे चाय देने गया तो उसका दरवाजा बंद था।इस पर पुत्र ने झांककर अंदर कमरे में देखा तो उसे महफूज फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया।इस पर उसने घर मे बताने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर कमरे को खुलवाया और शव को नीचे उतारा।उसके हाथ मे मोबाइल था जो वीडियो कॉलिंग मोड पर था।रात को वह अपनी प्रेमिका से बात भी किया था।वह इलाहाबाद के करेली के जी टी बी नगर का निवासी था।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

पहले मूल सुविधाएं देवें , फिर टैक्स ले नगर निगम

अभी हाल में जिले के 84 गांव नगर निगम में शामिल किए गए हैं जिनमें 80%गांव में मूल सुविधा ही नदारद है।नगर निगम को पूरा विकास करने के बाद ही , इन लोगों से " टैक्स" आदि लेना चाहिए।केवल सफाई, कहीं कहीं स्ट्रीट लाइट, इक्का दुक्का जगह सड़क निर्माण करके अपने कर्तव्य की इतिश्री नहीं करनी चाहिए।जल निकासी की व्यवस्था न होने से पोखरियों में गंदा पानी गिरता है जहां रहना दुस्वार हो गया है।वे सब कूड़ा घर लगती हैं।गन्दगी के कारण वहां के लोगो का जीना दूभर हो गया है।ये सभी प्रश्न "संधाहा" गांव के" हिरामनपुर" में ग्रामीणों ने कहा।सभी " विकास संवाद" में जुटे थे।

अतः प्रशासन को शीघ्रातिशीघ्र इन समस्याओं का निस्तारण करने के लिए नगर निगम को उचित कदम उठाना चाहिए।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/Kumbh-mela-me-patrkar.html

31/01/2023

दिया।उन्होंने पत्रकारों को अपने पाद फटकने ना दिया और सम्मानित पत्रकार को स्वयम ही धकेलकर अपने स्थान से अभद्र भाष.....

31/01/2023

व्हाट्सएप्प के जरिये बनाया शिकार।सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी केस न०:-- 8 ------------------ व्हाट्सएप्प के जरिये बन....

31/01/2023

छुट्टी का दिन था

अतिक्रमण हटाने को प्रशासन लाख जतन कर लेवे, पर हमने(जनता ने) ,कसम खा रखी है कि हम नहीं सुधरेंगे।मैदागिन चौराहे के पास , नो पार्किंग का कई जगह कई जगह बड़ा-बड़ा बोर्ड लगा है , किंतु यह किसी वाहन चालक को नहीं दिखता।शव वाहन से लेकर स्थानीय वाहन आपको दिन भर देखने को मिलेंगे।फोटो में ये सब बोर्ड , वाहन, अतिक्रमण साफ साफ दिखाई दे जाएंगे।जब छुट्टी - रविवार का यह हाल है , तो बाकी दिन का ईश्वर ही मालिक है।इन वाहनों को नो पार्किंग का बोर्ड नहीं दिखता या ये इस बात को मानने को राजी नहीं हैं।बोर्ड लगने के बावजूद ये, उसका पालन नहीं करते , इसके पीछे प्रशासन की कोई मंशा नजर आती है।15/20 वर्षों से सिर्फ " अतिक्रमण" दूर करने का प्रयास होता रहता है , मगर जो जगह खाली कराई जाती है, वो मात्र 7 दिन के अंदर फिर भर जाती है।कुछ विशेष लोग(सभी वर्ग के वाहन धारी लोग) ये पहले ही मानकर रोड पर उतरते हैं कि सब तरफ अपना ही है।कुछ प्रशासनिक व्यवस्था साथ दे देती है।इस महामारी से बचने का सबसे सटीक उपाय यह है कि बोर्ड/नियम का सही पालन करें, तो ऐसी समस्या से दो - चार रोज नही होना पड़ेगा।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

व्हाट्सएप्प के जरिये बनाया शिकार।

विदेश में नॉकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली कंसल्टेंसी कम्पनी ने "व्हाट्सएप्प और मैसेंजर" , पर संदेश भेजकर शिकार बनाया है।ठगे गए युवक , जॉब सर्च कर रहे थे।शातिर जालसाजों ने उनका डेटा जुटाकर इस कार्य को अंजाम दिया।विदेश में नॉकरी दिलाने के नाम पर " 150"युवकों से 55--55 हजार रुपये लिए गए थे।पुलिस के अनुसार इसमें जालसाज सायबर एक्सपर्ट भी शामिल हैं।युवकों के अनुसार उनके मोबाइल पर मैसेज भी आये थे कि महमूरगंज पास पोर्ट आफिस पहुंचे ।वहां पहुंचे तो कोई नहीं मिला , और आफिस में ताला बंद था।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

"2"माह के भीतर , "2" कपनियों ने लाखों ठगे

दिसम्बर में काशी ओवरसीज कंसल्टेंसी का कार्यालय खोलकर जालसाजों ने कई युवकों से " 90-90"हजार रुपये लिए थे।बाकायदा उन्हें दिल्ली ले जाकर अच्छे होटल में ठहराया गया।उज्बेकिस्तान का ऑनलाइन टिकट भी दिया गया।जिस शाम फ्लाइट थी, उस समय इन सभी का नाम गायब था।उनके शाम टिकट निरस्त होने का मैसेज देखकर इनके होश उड़ गए , फिर ठगी का एहसास हुआ।अब महमूरगंज में " और दुबई" में नॉकरी के नाम पर ठगी की गई जो एक घृणित कार्य है।जांच कर आरोपितों पर कार्यवाही जरूर होनी चाहिये, और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/blog-post_31.html

30/01/2023

*दिनांक 30.01.2023* *थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार* थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व उ....

30/01/2023

थाना शंकरगढ़ पुलिस टीम द्वारा 20 लीटर अवैध देशी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

थानाध्यक्ष शंकरगढ़ व उनकी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.01.2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नारी बारी चौखठा से 01 नफर अभियुक्त बिहारी लाल पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी चौखठा लोहरा भारतनगर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 20 लीटर अवैध देशी कच्ची शराब बरामद हुई । आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । विवरण निम्नवत् हैः-

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*

1. बिहारी लाल पुत्र स्व0 नन्दलाल निवासी चौखठा लोहरा भारतनगर थाना शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज

*पंजीकृत अभियोग-*

1.मु0अ0सं0 026/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

*बरामदगी का विवरण-*

1. 20 लीटर अवैध देशी शराब

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*

1.उ0नि0 संतोष कुमार सिंह थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

2.का0 रामजीत यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

3.का0 इन्द्रजीत यादव थाना शंकरगढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/20-01.html

30/01/2023

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या ।

ओडिशा में रविवार को एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ए एस आई) ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या कर दी।घटना झारसुगुड़ा जिले ब्रजराजनगर शहर में , दोपहर करीब "01"बजे हुई ।मंत्री जी का नाम नव किशोर दास था।ए एस आई गोपाल दास ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी।आरोपित को पकड़ लिया गया है।घटना का कारण पता लगाने के लिए , जांच शुरू कर दी गयी है , ताकि सच्चाई सामने आ सके।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

मासूम की दम घोंटकर हत्या

दोषिपुरा(जैतपुर) में 4 वर्ष के इस्माइल की पड़ोस के मोहल्ले में रहने वाले शाहिद जमाल (18वर्ष) , ने शनिवार रात , नाक व मुँह दबाकर निर्ममता से हत्या कर दी।पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में उसने बताया कि इस्माइल का बड़ा भाई (11वर्ष) , उसे चिढ़ाता था।इसी रंजिश में वारदात की।जुनैद का बेटा इस्माइल घर के पास स्थित मैदान में चचेरे भाई संग रात में खेल रहा था।उसके बाद वो लापता हो गया।इसकी सूचना थाने में दी गयी।पुलिस ने वीडियो फुटेज भी देखा तो दिखाई पड़ा कि सलारपुर का शाहिद , इस्माइल का हाथ पकड़कर जाते दिखा।परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।di सी पी काशी जॉन ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म कबूल किया और एक दफ़्ती के डिब्बे में बंद उसकी लाश बरामद की गई।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

खाद्यान्न घोटाला

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत काम के बदले अनाज योजना में घोटाला किया गया था।आरोप है कि 2000 से 2005 तक इस योजना में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने बड़े पैमाने पर गबन किया था।2006 में जिला के 14 थानों में 51 मुकदमें दर्ज कराए गए थे।इसमें 6049 लोगों को आरोपित बनाया गया था।ई ओ डब्लू के इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने रविवार को गोपालपुर के ग्रामप्रधान चंद्रकांत तिवारी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया।प्रधान ने मजदूरों से फर्जी हस्ताक्षर व अंगूठा लगवा लिया था जबकि उन्हें कुछ नहीं दिया गया था ।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

50 जमानत अर्जी खारिज करने का आदेश

उच्चतम न्यायालय (सुप्रीम कोर्ट) ने एक साथ 50 अग्रिम जमानतों की अर्जियों को खारिज करने के इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को रद्द कर दिया।इन मामलों में याचिकाकर्ता सुनवाई की तारीख पर कोर्ट में नहीं पेश हुए थे।उच्च अदालत ने कहा था कि पैरवी के अभाव में अर्जियों को खारिज किया जाता है।आदेशों के खिलाफ याचिकाकर्ताओ ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी।जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हर अर्जी पर हाइकोर्ट का एक जैसा आदेश पारित करना और उन्हें खारिज कर देना उचित नहीं है ।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

एस डी एम/तहसीलदार पर गैरइरादतन हत्या का केस ।

रॉबर्ट्सगंज में तहसील के एक बकायेदार ,सुधाकर दुबे ,की मौत लॉकअप के मामले में " d एम" , ने जांच शुरू कर दी है मृतक रुपये"10लाख" का बकायेदार था।यूनियन बैंक का 10211321 रुपये का कर्ज नहीं चूका पाने के कारण मृतक को तत्कालीन तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा , ने 12.05.2022 को गिरफ्तार कर राजस्व हवालात में बंद कर दिया था।19.05.2022 को लॉकअप में उसकी हालत बिगड़ जाने पर , बी एच यू अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गयी।जांच कराने पर तत्कालीन तहसीलदार बृजेश कुमार वर्मा व एस डी एम राजेश कुमार सिंह को दोषी पाया गया था।जांच के बाद"d एम" म० , ने मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था।मौजूदा तहसीलदार ने शनिवार देर रात कोतवाली में दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही/जांच जारी है , ताकि इसके जिम्मेदार लोगों को उचित सजा , अवश्यमेव मिले।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

हिंदी की महान लेखिका तस्लीमा नसरीन की वर्तमान हालात देखकर अस्पताल जाने से पहले सभी सोचेंगे।चाहे निजी हो या सरकारी डॉ सीधे मुँह बात करना भूल चुके हैं।निजी अस्पताल में छोटी से छोटी बीमारी को भी ठीक होने में हजारों रुपये उड़ जाते हैं।तस्लीमा नसरीन को घुटनों में दर्द था।दिल्ली के एक अस्पताल ने उनका कुल्हा प्रत्यारोपण कर डाला।अब वो चल फिर नहीं सकती।वे अस्पताल से विकलांग होकर लौटी।कट्टर पंथ के सख्त विरोधी के विरूद्ध लिखने वालों में वे भी एक सशक्त आवाज हैं।अब वो पहले की तरह चल फिर नहीं सकती।उधर अस्पताल का कहना है कि चाहे छोटा या बड़ा ऑपरेशन हो, बिना मरीज की रजामंदी के कोई नहीं करता।इतना बड़ा ऑपरेशन जिसमे हीप को , कूल्हे का प्रत्यर्पण किया गया हो बिना एग्रीमेंट फॉर्म भरवाए कोई भी अस्पताल, डॉ०, हाथ नहीं लगा सकता।तस्लीमा नसरीन के साथ भी ऐसा ही हुआ होगा।वे कहीं न कहीं झूठ बोल रही हैं।हीप रिप्लेसमेंट में कोई विकलांग नहीं होता है।हर माह लोग फीमर हड्डी कटवा के सुखी जीवन जीते हैं इसलिए इनके तर्कों में दम नहीं लगता।अब दोषारोपण से कुछ नहीं हो सकता , जिसे विकलांग होना था वो हो गया।अस्पताल के बारे में , उनके कार्यशैली के बारे में किसी को बताने की जरूरत नहीं है।अस्पताल जैसी जिम्मेदार संस्था चाहे वो निजी हो या सरकारी , अपने कर्तव्य को सही मूर्तरूप देवें ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो और किसी भी मरीज के साथ इस तरह की लापरवाही न हो कि उसकी जिंदगी ही बर्बाद हो जाये।बाद में चिल्लपों मचाने से कुछ नहीं होने वाला।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/Odisha-health-minister-shot-dead%20.html

30/01/2023

ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या कर सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी केस न०:- 3 ---------------- खाद्यान्न ....

30/01/2023

रामलीला मैदान सुरियावां में मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्रोतागण। ....

30/01/2023

रामलीला मैदान सुरियावां में मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात के कार्यक्रम में उपस्थित

सभी श्रोतागण।मुख्यरुप से श्री अवधेश उमरवैश्य पूर्व जिलामंत्री, श्री वशिष्ठ नारायण दुबे, अजय मोदनवाल, रमाकांत गुप्ता, नसीम, मूलचंद, अशोक उपाध्याय साहब, श्रवण तिवारी गुड्डू गिरिजा शंकर, श्री सुनील उपाध्याय आदि लोग शामिल रहे हैं मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की मन की बात सुनी।

ब्यूरो चीफ भदोही सुनील उपाध्याय

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/Pm-narendra-modi-news-updates.html

28/01/2023

बी एच यू विश्वविद्यालय में 2 छात्राओं के साथ छेड़खानी । बी एच यू परिसर में शर्मनाक घटना सामने आई है।एक दिव्यांग लड़की ...

28/01/2023

बी एच यू विश्वविद्यालय में 2 छात्राओं के साथ छेड़खानी ।

बी एच यू परिसर में शर्मनाक घटना सामने आई है।एक दिव्यांग लड़की के साथ ही , एक अन्य लड़की के साथ छेड़छाड़ की घटना कल हुई ।छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर करके अलग- अलग मामलों में मुकदमा दर्ज किया है।पहली घटना पीड़िता वाणिज्य संकाय की छात्रा की है जो आई आई टी के पास लिमबडी चौराहे के पास खड़ी थी। थोड़ी देर में कार आकर उसके पास रुकी।उसमे से 4/5युवक निकले और छात्रा पर फब्तियां कस्ते हुए , उससे मोबाइल न० मांगा।विरोध करने पर वे सब छेड़खानी पर उतर आए।शोर सुनकर लोगों को अपनी तरफ आता देख सभी कार से भाग निकले।

दूसरी घटना एक दिव्यांग छात्रा के साथ शाम की है।

उसके अनुसार उसने न्यू गर्ल्स हॉस्टल से आर्ट्स फैकल्टी जाने के लिए एक लड़के से लिफ्ट मांगी।युवक उसे लेकर दूसरी फैकल्टी की ओर मुड़ा तो लड़की ने शोर मचाना शुरू कर दिया।लड़का उसके साथ छेड़खानी भी करने लगा था।शोर सुनकर लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और प्रोक्टोरियल बोर्ड को सौंप दिया।दिव्यांग लड़की से छेड़छाड़ करने के मामले में विश्वनाथपुरी कॉलोनी निवासी असीम कुमार राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।आश्चर्यजनक किंतु सत्यकाशी हिन्दू विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी की " 20" दिनों में यह चौथा मामला सामने आया है।छात्राओं का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी बी एच यू की पुलिस चौकी में कोई सुनवाई नहीं होती है और विश्वविद्यालय प्रशासन भी कोई रुचि नही लेता है

हेड कांस्टेबल विनय जी को राष्ट्रपति पदक

बिहार , छपरा निवासी , विनय कुमार वर्ष 2015 से वाराणसी में तैनात हैं।वो 1989 बैच के हैं।ये पुलिस आयुक्त विभाग के गोपनीय विभाग में हैं।वे अपने कार्यों के प्रति बेहद संजीदा रहे।अपने कार्यों के बूते वो अपने अफसरों में बेहद लोकप्रिय भी हैं।विशिष्ट सेवा में राष्ट्रपति पदक पर चयनित होने पर पुलिस विभाग के समस्त बड़े ऑफिसरों ने उन्हें बधाई दी है।

गैंगस्टर वाजिद पर फायरिंग मामले में 4 पर मुकदमा।

भदोही के खमरिया निवासी वाजिद मंगलवार की रात घर लौट रहा था।अचानक जगतपुर के पास , उसपर फायरिंग हुई।सढ़क किनारे खड़ी गाड़ी कार के अंदर लहूलुहान हाल में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस ने बताया कि जिन 4 लोगों पर आरोप लगा था , सबकी जांच की गई।वो सभी बाहर रहकर कार्य करते हैं।घटना के समय मे एक युवक काम करते पाया गया है।वाजिद पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है ।उसपर गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज है।अभी हाल में वो जेल सड़ छूटा था।मुकदमे में समझौते का दबाव बनाने के लिए ऐसी साजिश रची थी।तहरीर के अनुसार 4 लोगों (नामजद) के खिलाफ हत्या का प्रयास समेत अन्य केस में मुकदमा दर्ज किया गया है।

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/2_28.html

25/01/2023

डा0 भीमराव अम्बेडकर छात्रावास(बालक) में निर्धन मेधावी छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

आवेदन पत्र सभी संलग्नकों के साथ सम्बन्धित डीन विद्यार्थी कल्याण/ प्राचार्य से प्रमाणित कराके 01 फरवरी तक सम्बन्धित छात्रावास कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं

समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्धन मेधावी छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्नातक छात्रों हेतु संचालित डा0 भीमराव अम्बेडकर छात्रावास(बालक) चाॅदपुर सलोरी में स्नातक छात्रों के 70 प्रतिशत सीटों पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा 30 प्रतिशत सीटों पर अन्य पिछड़े वर्ग एवं सामान्य वर्ग के छात्रों के प्रवेश के लिये पुनः आवेदन पत्र आमन्त्रित किया जा रहा है। विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ रहने के कारण शैक्षिक सत्र 2022-23 में नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रविष्टि वे छात्र जिन्होंने 10$2 परीक्षा-2022 में उत्तीर्ण किये हो एवं सी0यू0टी0 काॅमन परीक्षा उत्तीर्ण एवं स्नातक पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण छात्र छात्रावास कार्यालय से दिनांक 27.01.2023 से दिनांक 31.01.2023 तक अपनी फीस रसीद एवं सी0यू0टी0 अंकपत्र दिखाकर प्राप्त कर सकते हैं। पूर्ण रूप से भरे गये आवेदन पत्र सभी संलग्नकों के साथ सम्बन्धित डीन विद्यार्थी कल्याण/ प्राचार्य से प्रमाणित कराके दिनांक 01.02.2023 तक सम्बन्धित छात्रावास कार्यालय में जमा किये जा सकते हैं। यह जानकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री त्रिनेत्र कुमार सिंह ने दी है।

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/0.html

25/01/2023

डा0 भीमराव अम्बेडकर छात्रावास(बालक) में निर्धन मेधावी छात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन पत्र ....

25/01/2023

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला, 2023 का आयोजन .....

25/01/2023

उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला, 2023 का आयोजन परेड ग्राउन्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में किया गया है ।

इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज मण्डल श्री पुष्प राज सिंह के कर कमलों से समपन्न हुआ । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री अमृत लाल अपर आयुक्त प्रयागराज तथा श्री एन0 पी0 मौर्या वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा श्री संजय सिंह, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, लखनऊ के अतिरिक्त जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक भी उपस्थित थे । प्रदर्शनी में उ0प्र0 के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे – बंगाल, बिहार, झारखण्ड, हिमाँचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न खादी तथा ग्रामोद्योगी इकाईयों के द्वारा अपने उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु लाये गये हैं । प्रदर्शनी में ऊनी कोट / सदरी, सिले-सिलाये विभिन्न प्रकार के सूती, ऊनी व रेशमी वस्त्रों का विशाल संग्रह उपलब्ध है । यह प्रदर्शनी दिनाँक-20 जनवरी, 2023 से 19 फरवरी, 2023 तक चलेगी । प्रदर्शनी के सास्कृतिक पाण्डाल में नृत्य भैरवी प्रीती ग्रुप, प्रयागराज के बाल कलाकरों, शशाँक शेखऱ वर्मा, समृद्धि गौर, अंशिका प्रजापति, सुरभि सागर व यशी मिश्रा के द्वारा गणेश वन्दना, राधा-कृष्ण युगल नृत्य, मयूर नृत्य व ब्रज की पुष्प होली जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंचासीन अतिथिगणों तथा दर्शको का मन मोह लिया । अपने आशीर्वचन भाषण के रुप में मुख्य अतिथि श्री पुष्प राज सिंह अपर आयुक्त के द्वारा लोगो को खादी ग्रामोद्योगी वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित करते हुये प्रदर्शनी आयोजन हेतु आयोजक समिति को बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एन0 पी0 मौर्या द्वारा विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर प्रकाश डालते हुये प्रदर्शनी के सफलता की कामना की ।

श्री राम औतार यादव परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के द्वारा सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश मोहन गुप्ता (ज्येष्ठ लेखा परीक्षक) द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, श्री राम करन दुबे, श्री ओ0 पी0 मौर्य, श्री आशीष मौर्य, श्री अनिल सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, श्री अजहरुद्दीन, श्री विष्णु नरायण मिश्रा व श्री अनुज द्विवेदी उपस्थित रहे ।

सह ब्यूरो चीफ शीतल मिश्रा की खास रिपोर्ट

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/Prayagraj%20.html

25/01/2023

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 31(2) एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के न.....

25/01/2023

जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता की धारा 31(2) एवं उ0प्र0 राजस्व संहिता नियमावली 2016 के नियम-28 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुये जनपद प्रयागराज के तहसील कोरांव में ग्राम-पथरताल, ग्राम कोड-163637, खतौनी सन् फसली 1430-1435 की खतौनी में दर्ज खातेदारों/सह खातेदारों के गाटों का अंश निर्धारण कार्यक्रम संचालित किया जाता है।

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/312.html

25/01/2023

पहली बार बोर्ड परीक्षा- 2023 की तैयारी हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर उपयोगी सुझाव अपलोड

लखनऊ : दिनांक : 24 जनवरी, 2023

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश श्री दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी, 2023 से आरम्भ हो रही हैं। परीक्षार्थी पूर्ण सकारात्मकता से बोर्ड परीक्षा की तैयारी करते हुए परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें, इस हेतु माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा पहली बार हाईस्कूल स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण एवं उपयोगी सुझाव तैयार किये गए हैं। यह सुझाव माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड भी कर दिये गए हैं।

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/UP-BOARD-PAPER-NEWS-.html

25/01/2023

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश श्री दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश क.....

24/01/2023

उत्कर्ष के हत्यारों को धरती निगल गई या आसमान न्याय के लिए परिजन दर दर हो रहे हलाकान

प्रयागराज।भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डा० भगवान प्रसाद उपाध्याय के पौत्र एवं पवन प्रभात हिन्दी दैनिक के सम्पादक पवनेश पवन के पुत्र चि० उत्कर्ष उपाध्याय के हत्यारों को धरती निगल गई अथवा आसमान , यह रहस्य हत्या के पच्चीस दिन बाद भी नहीं सुलझ पाया है परिजन न्याय की आशा लिए आला अधिकारियों की चौखट पर हलाकान ह़ो रहे हैं और उनको आश्वासन से ही बोध करना पड़ रहा है बता दें कि उत्कर्ष बी टेक द्वितीय वर्ष कंप्यूटर साइंस का छात्र था और विगत 31 दिसम्बर 2022 को उसे घर से उत्तर रेलवे पटरी के बीचों बीच औंधे मुंह पाया गया था जिसे स्थानीय प्रथम दृष्टया देखने वाले लोगों ने बिना किसी चिकित्सकीय इलाज के कथित तौर पर मृत घोषित कर दिया था और आनन-फानन में उसकी लाश को बिना पोस्टमार्टम कराए प्लास्टिक पॉलिथीन बैग में पैक कर दिया गया | परिजनों को केवल मुंह देखने की अनुमति थी और बदहवास एवं चेतना शून्य परिजनों को स्थानीय लोगों ने खूब जमकर छला और एन केन प्रकारेण जबरन पंचनामा करके उत्कर्ष की बॉडी परिजनों को सौंप दी गई | कई अनसुलझे प्रश्न परिजनों के मन में उसी दिन से घूम रहे हैं कि आखिर वह कौन लोग थे जिन्होंने यह घिनौना कृत्य करके रेल दुर्घटना की साजिश रची ? जबकि रेल के किसी भी रिकॉर्ड में रेल हादसे का कोई जिक्र नहीं है | आखिर वह कौन लोग थे ? जिन्होंने आनन-फानन में पंचनामा करने पर जोर दिया और परिजनों को बरगलाया | यहां तक कि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को भी भ्रमित किया गया | दोनों पत्रकार पिता-पुत्र को अलग-अलग लोगों ने आकर अलग-अलग तरीके से समझाया और एक दूसरे को मिलने नहीं दिया गया | ऐसी स्थिति में निर्णय न ले पाने के कारण लोगों को जबरन पंचनामा पर हस्ताक्षर करवा लिया गया आखिर वे कौन लोग थे ? जिन्होंने दाह संस्कार के लिए भी बहुत शीघ्रता करवाया और इतना उतावलापन कि आधे परिजन घर से बाहर होने के बाद भी दाह संस्कार की सारी व्यवस्था कर दी गई और आनन-फानन में उन्हें डीहा गंगा घाट पर पहुंचा दिया गया ? आखिर वे कौन लोग थे जिन्होंने गलत समाचार विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित कराया ? और वह अपनी ओर से संस्कार का घाट भी बदल दिए ? आखिर वह कौन लोग थे जो अंतिम संस्कार के बाद अनर्गल कुतर्क करके दूसरे दिन भी परिजनों को समझाते रहे ? और रेल हादसा सिद्ध करने की घिनौनी साजिश रचते रहे ? आखिर वह कौन लोग थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया और वह आज बेखौफ घूम रहे हैं ? उच्चाधिकारियों तथा स्थानीय सांसद के दबाव के चलते 15 दिन बाद हत्या का मुकदमा कायम हुआ और अज्ञात के नाम अपराध संख्या 16 / 2023 पंजीकृत करके पुलिस जांच पड़ताल में जुटी | दर्जनों बार मिन्नतें करने के बाद उत्कर्ष के फोन का सीडीआर निकलवाया गया और मात्र कुछ लोगों का बयान लेकर के पुनः जांच जारी है जांच हो रही है साक्ष्य खोजे जा रहे हैं आदि आश्वासन दिया जाता रहा है ? आज भी कई यक्ष प्रश्न लोगों के मन में है कि आखिर कोई व्यक्ति रेल से टकराएगा तो उसका सिर उसी दिशा में क्यों रहेगा जिधर से ट्रेन आने की बात कही जा रही है ? कोई यदि रेल हादसे का शिकार होता है तो उसे सिर के अतिरिक्त और भी कहीं चोट लगनी चाहिए जबकि वह पूर्व की दिशा में औंधे मुंह गिरा पाया गया? जिन प्रत्यक्षदर्शियों ने फोटो खींचे उन्होंने उस दिन लोगों को क्यों नहीं दिखाया ? उन्होंने दूसरे दिन घिनौना कुतर्क परिजनों के सामने रखना शुरू किया ताकि वे साजिश कर्ताओं को बचा सकें ? आखिर जब घटना हुई उसके बाद उत्कर्ष का मोबाइल और उसके जेब में रखे इसके ₹19000 कहां चले गए ? जब उत्कर्ष का शरीर रेलवे ट्रैक पर मिला तो बिना सभी परिजनों के आए और घर के मुखिया के पहुंचने से पहले ही उसे सील क्यों कर दिया गया ? उत्कर्ष की मां उसकी बहन और उसकी दादी की आवाज दबाने की पूरी कोशिश क्यों की गई ? उपरोक्त तीनों महिलाओं ने बार-बार हत्या की आशंका जताई और एक स्थानीय पत्रकार ने भी इस बात के लिए संकेत किया कि यह संदिग्ध है किंतु उसे भी स्थानी कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा धमकाया गया ? इस गहरी साजिश के पीछे किसी शातिर दिमाग की उपज हो सकती है ? घटना स्थल पर उपस्थित कुछ विशेष लोगों ने इस तरह का वातावरण निर्मित कर दिया कि सभी लोग सिर्फ रेल दुर्घटना ही मानें , अन्य किसी घटना की ओर लोगों का दिमाग ना घूमे| जो लोग वहां मौजूद रहे वह अंत तक मौन क्यों रहे? पत्रकार परिवार का जमीनी विवाद पत्रकार परिवार का विद्यालय संबंधी विवाद भी संदेह के घेरे में आ रहा है क्योंकि विद्यालय में कई बार चोरी की घटनाएं हुई विद्यालय की गाड़ी की बैटरी भी चोरी हुई किंतु स्थानीय तत्कालीन पुलिसकर्मियों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था | पत्रकार परिवार की बढ़ती प्रतिष्ठा के प्रति किसी की ईर्ष्या भी घटना का हो सकती है ? ज्ञलोगों का यह भी अनुमान है कि आकस्मिक रूप से किसी ने लूट की घटना को अंजाम दिया हो और फिर उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर रख दिया हो ? गांव में दबे जुबान से इस बात की भी चर्चा है कि घटनास्थल के ठीक उत्तर की ओर मुख्य मार्ग पर मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले एक गिरोह का शरण स्थल आज भी आबाद है और वहां आए दिन कथित अपराधियों का जमघट होता रहता है | पुलिस की निगाह उधर क्यों नहीं जा रही है ? यह भी एक मौन प्रश्न है? जिन लोगों ने घटना को मोड़ने और अंतिम संस्कार तक सर्वाधिक सक्रिय भूमिका निभाई वह सब बाद में लापता क्यों हो गए? उसमें से अधिकांश लोगों ने पीड़ित परिवार की कोई खोज खबर नहीं ली | आने जनपदों और अन्य प्रदेशों के सैकड़ों पत्रकार साथी पीड़ित पत्रकार के घर पहुंच सकते हैं लेकिन स्थानीय किसी पत्रकार ने वहां जाने की जहमत क्यों नहीं उठाई ? यह सब यक्ष प्रश्न बार-बार अब आम जनमानस के लोगों में भी घुमडने लगा है | सभी शुभचिंतक न्याय के लिए उत्सुक हैं देखिए आगे क्या होता है ?

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/blog-post_24.html

24/01/2023

उत्कर्ष के हत्यारों को धरती निगल गई या आसमान न्याय के लिए परिजन दर दर हो रहे हलाकान

23/01/2023

सुभाष चन्द्र बोस की 126 वीं जयन्ती के अवसर पर सुभाष चन्द्र बोस चैराहा सिविल लाइन में मानव श्रंखला बनाकर दिया गया सड़क ....

19/01/2023

बिजली विभाग घोटाला

संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति में नियम विरुद्ध टेंडर आवंटन प्रक्रिया की जांच शुरू हो गयी है।जांच अधिकारी एस ई दीपक अग्रवाल ने मुख्य अभियंता अनूप वर्मा को रिपोर्ट दे दी है।उसमे कार्यकारी अधिकारी (लिपिक) राहुल कुमार के गृह जनपद परिवर्तन कराने पर सवाल उठाए गए हैं।रिपोर्ट के अनुसार राहुल कुमार की अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हुई थी।जोइनिंग के समय सर्विस बुक में उसका गृह जनपद वरणासि का था।बाद में उसे आरा/बिहार" बदला गया।इसकी जांच की संस्तुति की गई है कि किस आधार पर गृह जनपद बदल दिया गया , क्योकि सर्विस बुक उपलब्ध ही नहीं है।जांच के बाद आगे की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

इस घटना के कुछ अनुत्तरित प्रश्न उठ रहे हैं , जिनका जवाब पुलिस प्रशासन के लिए भी महत्वपूर्ण हैं कि:-

1:- 2 बच्चों की माँ अंजली खुद को बताती रही "कुंवारी"।

2:- शाम 6:30 से लेकर आरोपित उसे लेकर घुमाते रहे ।डेबिट कार्ड न मिलने पर पिन न०--पूछकर 90000/-बाबतपुर ए टी एम से निकाले।

3:- कारोबारी का मोबाइल बन्द कर दिया, क्योकि पैसा नहीं मिला था।

4:-अपहरण के लिए कैंट/रोडवेज के पास , दुकान से सिम लिया गया।

5:- आरोपितों ने इस अपनी करतूत के लिए जौनपुर हाइवे,चंदवक(मोबाइल फेंका), गाजीपुर रोड,हरहुआ,मोहनसराय,अखरी बाईपास होते हुए चुनार गए। चुनार गंगा पुल पर हत्या कर शव फेंका।

6:- पूरे मामले में यदि सूचना पाने के बाद पुलिस सक्रिय हो गयी होती , तो शायद नतीजा कुछ और होता।

7:- परिजन के घर फोन आने के 2 घण्टे बाद जब वे थाने शिकायत करने पहुँचे, उसके बाद भी पुलिस सक्रिय नहीं हुई।

8:- व्यापारी के दामाद (लखनऊ) ने वहां से फोन करके पुलिस आयुक्त को जानकारी दी।इसके बाद द सी पी काशी, ए सी पी भेलूपुर पहुंचे।

9:- तीनों आरोपितों के पास से कारोबारी के 1.73लाख रुपये व घड़ी बरामद हुई है।

10:- प्रवीण , लाखों की धोखाधड़ी करने वाली शाइन सिटी कंपनी का एजेंट रह चुका है।

11:- सारे खेल की सूत्रधार ,वो युवती है जिसने महमूद के रँगमिजाज होने का पूरा फायदा उठाया।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

अंतरराष्ट्रीय मुख्य मुद्दा बर्बरता की हद

अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान के क्रूर चेहरा सामने आया है।यहां मंगलवार देर शाम अहमद शाही स्टेडियम में लूटपाट और अवैध संबंधों के आरोप में 9 लोगों को सार्वजनिक रूप से दी गयी ।5 लोगों को कोड़े मारे गए जबकि चोरी के आरोप में 4 लोगों के हाथ काट दिए गए। अफगान के अधकारियों/मन्त्रियों के अनुसार बिना किसी निष्पक्ष जांच के तालिबान यहां पर अफ़ग़ानिस्तानियों पर अत्याचार कर रहा है और अंग-भंग कर दे रहा है

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

पुलिस महकमे दे जुड़ी शर्मनाक खबर

कर्मचारी चयन आयोग (एस एस सी) की ऑनलाइन परीक्षा के सॉल्वर गिरोह का सरगना अयोध्या जैसे पवित्र रंग को धूमिल करने में लगा सिपाही ही निकला।वो बिहार से सॉल्वरों को बुलाता था, और मोटी रकम लेकर कार्य कराने का ठेका लेता था ,और कहीं म कहीं से वो लिंक पर भी है।क्योंकि अचानक ऐसी बात बोलकर , दावे के साथ नॉकरी की बात कहने व दिलाने की गारंटी देने की बात करना भी एक आशा की किरण हैं।

सुशील चंद्र पांडेय सम्वाददाता वाराणसी

बेहद निराशाजनक पुलिस की कार्यवाही का नतीजा

अपहरणकर्ताओं ने गौरीगंज (भेलूपुर) के अहाता रोहिला निवासी साड़ी कारोबारी महमूद आलम (50वर्ष) की हत्या कर दी।उन्होंने शव को चुनार पुल से गंगा में फेंक दिया।वारदात में बाग बरियार सिंह (चेतगंज) के अनिरुद्ध पांडेय उर्फ अनुराग उर्फ अन्नू , उसकी पत्नी दिव्या सिंह उर्फ अंजली पांडेय ,अनिरुद्ध के दोस्त कोपागंज (मऊ) के भरतिया कादीपुर लिलारी निवासी प्रवीण चौहान हैं।तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।अंजली पांडेय एक निजी बीमा कम्पनी में एजेंट थी। प्रवीण चौहान ने अंजली व अनिरुद्ध के साथ मिलकर महमूद आलम के अपहरण की साजिश रची।अंजली के जरिये कारोबारी को हनी ट्रैप में फंसाकर बीते शनिवार को विश्वनाथ मंदिर (बी एच यू) बुलाया।इसके बाद प्रवीण की एस यू वी कार में उन्हें अपहृत कर लिया।उनसे 20 लाख रुपये फिरौती देने के लिए , बेटे को फ़ोन करने को कहा।कारोबारी के असमर्थता जताने पर 8लाख में बात तय हुई।कारोबारी ने बेटे फैजान को फोन करके 8 लाख रुपये इंतजाम करने को कहा।बेटे ने रुपये देने के बजाय जल्द ढूंढने की बात कही।रुपये न मिलता देख आरोपितों ने चुनार घाट ले जाकर एस यू वी में डाटा केबल और युवती के दुपट्टे से , महमूद का गला घोंटकर हत्या कर दी।पुलिस आफिस में बुधवार को ए डी सी पी अपराध व मुख्यालय संतोष कुमार सिंह , d सी पी काशी ज़ोन ने घटना का खुलासा किया।

http://www.uppnews24.co.in/2023/01/blog-post_46.html

19/01/2023

बिजली विभाग घोटाला qअंतरराष्ट्रीय मुख्य मुद्दा । ------------------------------ बर्बरता की हद ------------------ अफगानिस्तान में एक बार फिर तालि...

Address

Phaphamau
Soraon

Telephone

+919076720061

Website

http://uppnews24.in/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Uppnews24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Uppnews24:

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Soraon

Show All