25/01/2023
उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित मण्डल स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी माघ मेला, 2023 का आयोजन परेड ग्राउन्ड त्रिवेणी रोड प्रयागराज में किया गया है ।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अपर आयुक्त प्रशासन प्रयागराज मण्डल श्री पुष्प राज सिंह के कर कमलों से समपन्न हुआ । इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रुप में श्री अमृत लाल अपर आयुक्त प्रयागराज तथा श्री एन0 पी0 मौर्या वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा श्री संजय सिंह, उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, लखनऊ के अतिरिक्त जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक भी उपस्थित थे । प्रदर्शनी में उ0प्र0 के अलावा अन्य प्रदेशों जैसे – बंगाल, बिहार, झारखण्ड, हिमाँचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड के विभिन्न खादी तथा ग्रामोद्योगी इकाईयों के द्वारा अपने उत्पाद बिक्री एवं प्रदर्शन हेतु लाये गये हैं । प्रदर्शनी में ऊनी कोट / सदरी, सिले-सिलाये विभिन्न प्रकार के सूती, ऊनी व रेशमी वस्त्रों का विशाल संग्रह उपलब्ध है । यह प्रदर्शनी दिनाँक-20 जनवरी, 2023 से 19 फरवरी, 2023 तक चलेगी । प्रदर्शनी के सास्कृतिक पाण्डाल में नृत्य भैरवी प्रीती ग्रुप, प्रयागराज के बाल कलाकरों, शशाँक शेखऱ वर्मा, समृद्धि गौर, अंशिका प्रजापति, सुरभि सागर व यशी मिश्रा के द्वारा गणेश वन्दना, राधा-कृष्ण युगल नृत्य, मयूर नृत्य व ब्रज की पुष्प होली जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत कर मंचासीन अतिथिगणों तथा दर्शको का मन मोह लिया । अपने आशीर्वचन भाषण के रुप में मुख्य अतिथि श्री पुष्प राज सिंह अपर आयुक्त के द्वारा लोगो को खादी ग्रामोद्योगी वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित करते हुये प्रदर्शनी आयोजन हेतु आयोजक समिति को बधाई दी । इस अवसर पर वरिष्ठ संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री एन0 पी0 मौर्या द्वारा विभागीय योजनाओं यथा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना पर प्रकाश डालते हुये प्रदर्शनी के सफलता की कामना की ।
श्री राम औतार यादव परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज के द्वारा सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री राकेश मोहन गुप्ता (ज्येष्ठ लेखा परीक्षक) द्वारा किया गया । इस अवसर पर श्री सुनील कुमार, श्री राम करन दुबे, श्री ओ0 पी0 मौर्य, श्री आशीष मौर्य, श्री अनिल सिंह, श्री राजेश पाण्डेय, श्री अजहरुद्दीन, श्री विष्णु नरायण मिश्रा व श्री अनुज द्विवेदी उपस्थित रहे ।
सह ब्यूरो चीफ शीतल मिश्रा की खास रिपोर्ट
http://www.uppnews24.co.in/2023/01/Prayagraj%20.html