Janta Reporter

Janta Reporter हम हैं आपके आसपास ,हर खबर आपका शहर

28/12/2023

मुरथल टोल कर्मियों की गुंडागर्दी आई सामने,कार्रवाही न करने पर उठे सवाल

30/10/2023

Sonipat सोनीपत में ऐसा हुआ धमाका, घरों से बाहर निकले लोग, बम निरोधक टीम पहुंची, मामला दर्ज

26/07/2023

गन्नौर के घसोली-चंदौली गांव की यमुना नदी में गिरी आसमानी बिजली!ऐसा ख़तरनाक मंजर कभी नहीं देखा!

09/07/2023

नगर निगम प्रशासन की व्यवस्था ने शहर को डुबोया!
डूब गया सोनीपत!

08/07/2023

बारिश में सोनीपत के हालात

29/06/2023

कैथल-पंजाब के मलेरकोटला के भैंस व्यापारियों की घग्गर नदी की दल दल में फसने 40 भैंसों की मौत।

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने क...
19/05/2023

भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है. RBI ने 2016 के नोटबंदी के बाद जारी 2000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान किया है. हालांकि बाजार में मौजूद 2000 नोट फिलहाल चलन में रहेंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को सलाह दी है कि वे तत्काल प्रभाव से 2000 रुपये के नोट जारी करना बंद कर दें. आरबीआई ने कहा कि 30 सितंबर तक ये नोट सर्कुलेशन बने रहेंगे. यानी जिनके पास इस समय 2000 रुपये के नोट हैं, उन्हें बैंक से एक्सचेंज करना होगा.

आरबीआई ने प्रेस रिलीज में बताया कि 2018-19 में ही दो हजार रुपये का नोट को छापना बंद कर दिया था. साल 2016 नवंबर में नोटबंदी के बाद 2000 हजार रुपये का नोट लाया गया था. नोटबंदी में 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिया गया था...

19/05/2023

पंचकूला - बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता का हुआ देहांत

भारत सरकार का टीबी मुक्त अभियान 2025। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की पहल।जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार का टीवी मुक्त ...
18/05/2023

भारत सरकार का टीबी मुक्त अभियान 2025।
हिंदुस्तान यूनिलीवर ने की पहल।
जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत सरकार का टीवी मुक्त अभियान 2025 में भारत को टीबी से मुक्त करने की मुहिम छेड़ी हुई है इसी मुहिम के तहत सोनीपत से हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी ने अपनी फैक्ट्री अपनी यूनिट को टीवी मुक्त करने का ले लिया आज 18 मई 2023 को हिंदुस्तान युनिलीवर खेवडा सोनीपत में द यूनियन, टीबी यूनिट सोनीपत एवं उजाला सिग्नस हॉस्पिटल तीनों ने मिलकर हिंदुस्तान युनिलीवर कंपनी में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं टीबी की स्क्रीनिंग का कैंप स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर आर्मिंडम चटर्जी स्टेटस टेक्निकल एडवाइजर, डाक्टर निकिता जो कि यूनियन की तरफ से उन्होंने वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों को टीबी के लक्षण के बारे में बताया और यह भी बताया कि टीबी की जांच करनी कितनी जरूरी है कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया डिस्टिक टीबी ऑफिस डॉक्टर तरुण यादव एवं उनकी टीम मौजूद रही हिंदुस्तान युनिलीवर की तरफ से यूनिट हेड अभिषेक जैन एवं यूनिट एच आर इंदर सिंह मौजूद रहे उजाला सिग्नस हॉस्पिटल की तरफ से स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया जिसमें हॉस्पिटल के हेड सुरेश कालरा ने बताया कि हमने यहां पर काम करने वाले सभी कर्मचारियों का स्वास्थ्य जांच भी किया टीवी फ्री इंडिया बनाने में सोनीपत में उजाला सिग्नस हॉस्पिटल यूनियन डिस्ट्रिक्ट टीम के साथ करार हुआ है जिसमें की सोनीपत को जल्दी से जल्दी टीवी मुक्त किया जाना है।

17/05/2023

बेटियों ने आखिर क्यों नारे लगाएं ,भूख लगी है खाना दो,ऐसे अन्यायी लोग कौन हैं,?

*सोनीपत जिला परिषद में 1 से 24 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*रवि इन्दौरा, तकदीर सिंह, पुष्पा, राजेश कुमार,...
27/11/2022

*सोनीपत जिला परिषद में 1 से 24 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
रवि इन्दौरा, तकदीर सिंह, पुष्पा, राजेश कुमार, कुसुमलता, स्वीटी, जयसिंह, प्रवीन रानी, सुरेश कुमार, कल्पना, संजय, रेनू, सतीश, पिंकी, नरेन्द्र कुमार, कविता, संत कुमार, देवेन्द्र कुमार, सतवंती, मंजीत, मोनिका, राकेश कुमार, सरिता, विक्रान्त।

*पंचायत समिति ब्लॉक गन्नौर में 1 से 29 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
सुरेन्द्र, शकुंतला, विरेन्द्र सिंह, सुमन देवी, मीनू, पूजा रानी, जगमन्द्र सिंह, सुदेश, सुनील कुमार, रिंकू देवी, राजेश कुमार, रविना, सोनू, प्रदीप कुमार, मन्जू रानी, प्रवीन, ऊषा रानी, अंजलि, नीरज, रामनिवास, कृष्णा, जितेन्द्र, प्रवीन रानी, सीमा, अरुण, राजबाला, अनिल, अजय कुमार, केएम प्रीति त्यागी।

*पंचायत समिति ब्लॉक गोहाना में 1 से 24 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
बिरेन्द्र, पूजा देवी, अमित, मुकेश कुमार, सरोज बाला, अमित कुमार, हेमलता, मोहन, सीमा, बलवान सिंह, कविता, सपना, अमरजीत माथुर, रजनी, जितेन्द्र कुमार, सुमित, गौरव, मोनिका, सुमित कुमार, सुमन देवी, अजमेर, कविता देवी, प्रदीप कुमार।

*पंचायत समिति ब्लॉक कथूरा में 1 से 15 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
हरजीत, संदीप कुमार, अन्नू, सुरेश, इंदु बाला, रामकुवार, शेल्ली, पिंकी, संदीप, रीतू, अनिल कुमार, वजीर सिंह, साक्षी, प्रवीण, सुनीता।

*पंचायत समिति ब्लॉक खरखौदा में 1 से 28 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
राजेश, अमित कुमार, कविता, अनीता, वेद प्रकाश, सरला कुमारी, रवि, रीना, कृष्ण, अंजलि, चांद सिंह, पूनम, राजेश, सविता, प्रदीप, राहुल, कौशल्या देवी, रेखा, राजबीर सिंह, सुमन, नवीन कुमार, पायल, सतेन्द्र, कोमल, योगेश, मधु, ओम प्रकाश, नीरज कुमारी।

*पंचायत समिति ब्लॉक मुंडलाना में 1 से 22 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
बिजेन्द्र, शालू, संदीप कुमार, नवीन कुमार, कविता रानी, कपूर सिंह, ज्योति, पवन, मीना, कृष्ण, मुकेश देवी, सुशीला, राम बिलास, मन्जु, बिजेन्द्र, रिंकी, नरेन्द्र सिंह सांगवान, मोनू, रोजी, सीमा, राजेन्द्र सिंह, जितेन्द्र।

*पंचायत समिति ब्लॉक मुरथल में 1 से 25 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
चन्द्रपाल, पूनम कुमारी, गोपाल, मुकेश, अमित, सुरेश पाल, राखी, विरेन्द्र कुमार, पारुल देवी, विकाश कुमार, कीर्ति, विनोद कुमार, अंजू शर्मा, राजेन्द्र सिंह, आशा रानी, पूनम, सतीश कुमार, मनजीत, सुरेंद्र कुमार, हवा सिंह, नीलम, प्रवीन देवी, प्रियव्रत, स्वास्तिका आर्य, विशाल।

*पंचायत समिति ब्लॉक राई में 1 से 26 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
नवीन कुमार, आशीष, रीना देवी, रविंद्र, ममता, कृष्ण कुमार, अनीता, विनोद, स्नेहलता, जिंदो देवी, परमजीत, पूजा रानी, नरेश कुमार, सीमा, कृष्ण कुमार, प्रिंयका, बिजेन्दर सिंह, जगदीश, कमलेश, लोकेश शर्मा, मंजू, दीपक, अन्नू सोनी, उषा, नवीन कुमार, राजा राम।

*पंचायत समिति ब्लॉक सोनीपत में 1 से 24 वार्ड वाईज विजेता उम्मीदवारों के नाम क्रमश:*
जितेन्द्र, राजबाला, सोमबीर, पुनम देवी, सुखबीर सिंह, पिंकी, राज कुमार, निर्मला, नवीन, धर्मेन्द्र, रीता, विकाश शर्मा, ज्योति, जगपाल सिंह, सुदेश, रेणु देवी, प्रदीप, सचिन कुमार, लीला वती, सुनील, अनिता, मंजू, जोगिन्द्र, सुनीता देवी।

24/11/2022

सोनीपत के सेक्टर 23 के सामुदायिक केंद्र पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को लेकर की बड़ी बयानबाजी, किया कटाक्ष



15/11/2022

समाज में शिक्षा की क्रांति के साथ बदलाव लाने की सोच पर काम करने वाले नितिन जैन की एक मुहिम एक कारवां बन गई है.. कूड़ा बीनने और भीख मांगने वाले हाथों में कागज कलम थंभाई गई है और करीबन 400 बच्चे पांच अलग-अलग लोकेशन पर मुफ्त में पढ़ाई कर रहे हैं... यह विद्यालय काफी खास है....

14/11/2022
14/11/2022

11 साल की उम्र में मॉडलिंग के क्षेत्र में 50 से ज्यादा विज्ञापन में काम करने वाले आरनव धमीजा बाल दिवस पर मिसाल बनकर उभरा है। छोटी सी उम्र से ही मॉडलिंग में पहचान कायम करने वाला आरनव धमीजा ने बालदिवस पर सफलता की कहानी शेयर की है। सोशल मीडिया पर भी आरनव धमीजा छाया हुआ है..
जनता रिपोर्टर की खास पेशकश
आप भी कलाकार हैं तो हमारे साथ अपनी कहानी शेयर करें..

06/11/2022

आदमपुर उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती शुरू

06/11/2022

भव्य बिश्नोई ने आदमपुर उपचुनाव में पहले राउंड में बनाई बढ़त

2840 वोटों से आगे है बीजेपी के भव्य बिश्नोई

हम हरियाणवी दूजी किस्म के हैं ,म्हारे जुगाड़ टेक्नोलॉजी ने भी फेल करते हैं, उलहाना हम ओटा नहीं करते, जाबड़ा तोड़ दिया करें...
01/11/2022

हम हरियाणवी दूजी किस्म के हैं ,म्हारे जुगाड़ टेक्नोलॉजी ने भी फेल करते हैं, उलहाना हम ओटा नहीं करते, जाबड़ा तोड़ दिया करें,जब कोए घना चौधरी बनें ते..

म्हारी बोली ने यो बॉलीवुड बोलना चावे से.. म्हारे खिलाड़ी खेल भी रङ्क काड दिया करें. म्हारा लठ चद्दर की मिसाल होया करे..

अर गवार कहनिया सुन लो! हरियाणा है यो प्रधान, पढ़ाई में भी हम आगे हैं, म्हारे हरयाणवी विदेशों में भी चौधर लेखक प्रतिनिधित्व कर रहे हैं..

अर हम जित भी रहन लागे ,उडे ही भाईचारा कायम कर दिया करें

म्हारे सांगी बड़े ज्योतिषी हुए हैं, 100 साल पहले की बात आज सार्थक घटित होने लग रही है .

ताऊ बारात में धुम्मा ठा दिया करें, जिसकी उम्मीद भी ना हो वो काम कर दिया करें।

म्हारी खाप,म्हारी पंचायतों का फैसला कड़ा होया करें,

म्हारी सहायक क्रियाएँ(गालियां) भी कड़क होती है..पहलम हम अच्छाई पर चलते हैं,कोई ज़िद्दी हो और गलत काम पर ताल ठोक रहा हो तो हम फेर बढ़िया ढाला ठोक दिया करें...बाकी हम शांतिप्रिय बहोत हैं..

और भाई मुछा के मरोड़ी लगाकर ,सर पर खंडका का बांध कर,जूती चरड चरड पहनकर ,धोती का लांगड काड के हम गर्व ते कहा करें कि हम हरयाणवी से.

म्हारी खांसी के कई मतलब हुआ करें..मतलब फेर कदे बताऊंगा.

मारी हरियाणवी में फूफा की बड़ी वैल्यू मानी जावे से..या बात अर फीलिंग हरयाणवी ही समझे से..

गाने तो म्हारे तम सुनते होगे, अरे देशी देशी ना बोल्या कर ..
52 गज का घाघरा..ढोल कुएं में लटके से,मका करदु खर्च करोड़ Randeep Hooda

अरे शहरी हवा का नशा लेने आलो..गाम में लौट आओ

गाम में रहनियाँ, बात समझनियाँ कल्चर ने समझ लो,हम एग्रीकल्चर में भी धुम्मा ठा रहे हैं..

बाकी ट्रेंडिंग म्हं रहा करें हम.. #हरयाणवी

भाई टाइम की कमी थी बस इतना ही लिखने का मूड था.. बाकी हरियाणवी हैं हम

फिर कदे जी करा तो फिर लिख देंगे,✍️राम सिंहमार

07/10/2022

पंचायत चुनाव की हुई घोषणा ,जाने पहले चरण में कहां-कहां होंगे मतदान

06/10/2022

अफ्रीकन देश के गाम्बिया में 66 मौत मामले में सोनीपत के एसएसआईडीसी इंडस्ट्री एरिया में मेडेन फार्मासयूटिकल्स कंपनी पर लगातार रैड जारी

मेडेन फार्मासयूटिकल्स कंपनी के सिरफ पर भी उठे हैं सवाल

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने बुधवार को भारत की फार्मास्युटिकल्स कंपनी के बनाए 4 कफ सिरप को लेकर किया अलर्ट जारी

WHO ने कहा कि ये प्रोडक्ट मानकों पर खरे नहीं उतरे हैं
ये सुरक्षित नहीं हैं

बच्चों में इनके इस्तेमाल से गंभीर समस्या या फिर मौत का खतरा है

WHO ने कहा कि गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत गुर्दों की हालत बेहद खराब हो जाने की वजह से हुई है।

बहुत मुमकिन है कि इन सिरप के इस्तेमाल के चलते ही बच्चों की मौत हुई हो

ये प्रोडक्ट अभी सिर्फ गाम्बिया में पाए गए हैं। हो सकता है कि ये गैरआधिकारिक तरीकों से ये दूसरे देशों में भी भेजे गए हों

WHO ने मेडिकल प्रोडक्ट अलर्ट जारी किया है

यह न केवल गाम्बिया जैसे देशों, बल्कि भारत के लिए भी बेहद गंभीर है। मामला बच्चों से जुड़ा है तो अलर्ट के मायने और व्यापक हो जाते हैं।

कई सवाल हैं.. मसलन WHO की डिटेल रिपोर्ट, वो भारतीय कंपनी जहां इनका प्रोडक्शन हुआ, क्या ये सिरप भारत में भी बिक रहे हैं, क्या वाकई खतरनाक हैं?

26/09/2022

इरादे मजबूत हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है ,47 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर की मिसाल कायम

17/09/2022
17/09/2022

स्टेज़ एप्प की वेब सीरीज कॉलेज कांड की हुई ,शानदार स्क्रीनिंग,नहीं रुकी तालियां

15/08/2022

देशी देख बिना ब्रेक,फेर कदे नहीं कवेगा,

Address

Sonipat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Janta Reporter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Janta Reporter:

Videos

Share



You may also like