Gaw Se Ho - गाँव से हो

Gaw Se Ho - गाँव से हो news and entertainment

प्रभु राम को पाकरभक्त हुए भाव-विभोर... #राम_का_भव्य_धाम
22/01/2024

प्रभु राम को पाकर
भक्त हुए भाव-विभोर...

#राम_का_भव्य_धाम

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।हरषित महतारी मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी॥ #जयश्रीराम
22/01/2024

भए प्रगट कृपाला दीनदयाला, कौसल्या हितकारी।
हरषित महतारी मुनि मन हारी, अद्भुत रूप बिचारी॥

#जयश्रीराम

कुछ लोग दाढ़ी बढ़ाकर टैगोर लगते हैं और कुछ लोग सद्दाम हुसैन...!!
10/11/2022

कुछ लोग दाढ़ी बढ़ाकर टैगोर लगते हैं और कुछ लोग सद्दाम हुसैन...!!

इ का होइ  गवा  हमार बबुआ को 🙄🙄🙄🙄🙄🙄
20/10/2022

इ का होइ गवा हमार बबुआ को

🙄🙄🙄🙄🙄🙄

नाका सालियाँ दा, पीछे खड़े दूल्हे के दोस्त का मुँह देखो…🤣
07/07/2022

नाका सालियाँ दा, पीछे खड़े दूल्हे के दोस्त का मुँह देखो…🤣

🙏 गुरुदक्षिणा 🙏
01/07/2022

🙏 गुरुदक्षिणा 🙏

01/07/2022
ये हैं हिन्दुत्व की सरकार
30/06/2022

ये हैं हिन्दुत्व की सरकार

उदयपुर की पैशाचिक घटना कोई सामान्य हत्याकाण्ड नहीं है, ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है, प्रदेश और देश की सरकार को भ...
28/06/2022

उदयपुर की पैशाचिक घटना कोई सामान्य हत्याकाण्ड नहीं है, ये पूरी तरह से एक आतंकवादी वारदात है, प्रदेश और देश की सरकार को भी उसी कड़ाई से इससे निपटना चाहिये।’कठोर कार्यवाही’ केवल बयानों में ही नहीं धरातल पे भी दिखनी चाहिये। पूरा देश स्तब्ध है… सबको मुखर भी होना पड़ेगा😡

आज ज्ञानवापी मंदिर के सर्वे का पूरा अनकट वीडियो देखा। दिल दुख गया, आत्मा आहत हो गई, क्रोध की तो बात ही क्या करें! पहले म...
31/05/2022

आज ज्ञानवापी मंदिर के सर्वे का पूरा अनकट वीडियो देखा। दिल दुख गया, आत्मा आहत हो गई, क्रोध की तो बात ही क्या करें! पहले मोटर से मोटे-मोटे पाइप लगा कर वजूखाने का मैला-कुचैला, गंदा, मटमैला पानी बाहर निकाला गया। जैसे-जैसे गटर जैसा पानी बाहर निकला उसमें से शिवलिंग प्रकट होने लगा। शिवलिंग पर गाद और गंदी चिकनाई जमी हुई थी। नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने कहा कि इसे ब्लिचिंग पाउडर से साफ करना होगा। इस पर मुस्लिम पक्ष ने आपत्ति जताई कि इससे मछलियां मर जाएंगी। फिर पीसी हुई चीनी लाई गई, जिससे शिवलिंग की सफाई हुई। वजुखाने की तलहटी में पानी देखकर मन विचलित हो गया। उफ्फ, कितनी गंदगी... छी... सोच कर ही मन वितृष्णा से भर जाता है। हमारे आराध्य, हमारे महादेव इतनी गंदगी में पड़े हुए थे। 353 साल तक उनके ऊपर पैर धोये गये, दाढ़ी धोई गई, कुल्ला किया गया... वो भी सब जानते-बूझते किया गया। इसमें कोई शंका नहीं कि वहां मंदिर तो बनेगा ही बनेगा... महादेव की पुन: स्थापना तो होगी ही होगी... लेकिन सौगंध है महादेव की, सौगंध है सनातन धर्म की, सौगंध है अपने पूर्वजों के संघर्षों की... इस हृदय विदारक दृश्य को अपनी अंतिम सांस तक याद रखूंगा। याद रखूंगा अंतिम सांस तक कि हमारे महादेव के साथ क्या किया गया था।

हर हर महादेव🙏❤️💯

एक सत्य और जानिए। जैसे ही सर्वे टीम को पता चला कि बाबा का  #शिवलिंग मिल चुका है, हिंदू पक्षकार के वकील विष्णु जैन दौड़े-...
17/05/2022

एक सत्य और जानिए।

जैसे ही सर्वे टीम को पता चला कि बाबा का #शिवलिंग मिल चुका है, हिंदू पक्षकार के वकील विष्णु जैन दौड़े-दौड़े अदालत गए। क्यों गए? ताकि जिस स्थान पर शिवलिंग प्राप्त हुआ है उसी स्थान पर सुरक्षा घेरा लगाया जा सके। लेकिन क्या होता यदि सुरक्षा घेरा नहीं लगाया जाता ?

क्या मस्जिद में आने वाले लोग उस शिवलिंग को वहां से निकालकर कहीं असुरक्षित कर देते? नहीं। बिल्कुल नहीं। होता यह कि नमाज के वक्त फिर जब भी वे आते, फिर उसी स्थान पर #वजू करते। अर्थात् मुंह खंगालते, थूकते। फिर नमाज अदा करने जाते और महाकाल की धरती काशी में महाकाल भक्तों को इतना भी स्वाधिकार नहीं कि वे ऐसा करने से रोक पाते।

इसलिए वकील विष्णु जैन को अदालत का रुख करना पड़ा। अदालत ने जब जाकर प्रोटेक्शन प्रदान किया है, अब जाकर सुरक्षा घेरा लगाया जाएगा।

सत्य को जानना और महसूस करना दोनों में कितना अंतर है, समझा जाए तो।
नमन है #विष्णु_जैन जी को🙏

24/04/2022

शेर को बैठाया है भगवा के वेश में..
कोई पत्थर फेंककर तो देखे उत्तर प्रदेश में..
🚩🚩जय श्री राम 🚩🚩

नींबू औऱ हरीमिर्च अडानी अंबानी मोदी उगा रहे है क्या? किसान ही उगा रहे है ना तो भाई ख़रीदो चिल्ला क्यों रहे हो कल तो बड़े...
18/04/2022

नींबू औऱ हरीमिर्च अडानी अंबानी मोदी उगा रहे है क्या? किसान ही उगा रहे है ना तो भाई ख़रीदो चिल्ला क्यों रहे हो कल तो बड़े बड़े नारे लगा रहे थे कि किसान की उपज के पैसा बढ़ाओ..अब बढ़ रहे है तो पिछवाड़े से धुंआ क्यों दे रहे हो!😇😇

Secularism, communalism ,Socialism और जिहाद जैसे गुण जब एक साथ आजाये तो व्यक्ति ऐसा देखता है।
17/04/2022

Secularism, communalism ,Socialism और जिहाद जैसे गुण जब एक साथ आजाये तो व्यक्ति ऐसा देखता है।

आज साबित हो गया…पाकिस्तान, ISI और कांग्रेस की एक ही सोच है..प्रधानमंत्री देश का होता है, ये संवैधानिक पद है जो कि किसी प...
05/01/2022

आज साबित हो गया…

पाकिस्तान, ISI और कांग्रेस की एक ही सोच है..

प्रधानमंत्री देश का होता है, ये संवैधानिक पद है जो कि किसी पार्टी से होता है।

कांग्रेस शासित पंजाब सरकार द्वारा प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ इस तरह की घोर लापरवाही एवं राजनीतिकरण करना दुःखद एवं अक्षम्य है।

याद रखो... अगर गुंडागर्दी पर उतरोगे तो बांस कर दिया जाएगा तब चिल्लाते रह जाओगे कि असंवैधानिक कार्य हो रहा है 😡😡😡

ना भूतों ना भविष्यति, पीएम मोदी जैसा कोई नहीं
15/12/2021

ना भूतों ना भविष्यति, पीएम मोदी जैसा कोई नहीं

अब और कितनी कोशिश की जाय 👇👇👇चिकित्सा कर्मचारी बधाई के पात्र 😂
12/12/2021

अब और कितनी कोशिश की जाय 👇👇👇
चिकित्सा कर्मचारी बधाई के पात्र 😂

अलविदा विपिन रावत जी।😭
10/12/2021

अलविदा विपिन रावत जी।😭

पहले पत्नी ने बदनाम किया, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। फिर मैच फिक्सिंग का हवाला देकर दिल्ली कैपिटल्स ने सैलरी रोक दी, टीम ...
28/10/2021

पहले पत्नी ने बदनाम किया, घरेलू हिंसा के आरोप लगाए। फिर मैच फिक्सिंग का हवाला देकर दिल्ली कैपिटल्स ने सैलरी रोक दी, टीम इंडिया से बाहर कर दिए गए, गिद्ध मिडिया ने आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया।

चोटिल हुए, घुटनों का ऑपरेशन करवाया, इसके बावजूद ना स्पीड घटी, ना स्विंग खराब हुई, ना हौसला टूटा और ना ही भारत के लिए खेलने की प्रतिबद्धता।

नाम शमी है, नाम के पहले मोहम्मद लगा है। हर मैच में बेस्ट देकर खुद को साबित करता है, भारत को कई मुकाबले सिंगल हैंडली जीतवाएं है। लेकिन बावजूद इसके एक सवाल है जो अब भी कायम है।।

वही सवाल जो इस देश का बहुसंख्यक समाज जहिर खान, इरफान पठान, युसुफ पठान, मो• कैफ, मो• अजहरूदीन, वसीम जाफर और मो• सिराज से पूछता है। वही सवाल जो भारत-पाक मैच के दौरान इस देश के मुसलमानों से पूछे जाते है, वही सवाल जो आज शमी से पूछे जा रहे है।

आज शमी को गाली दे दीजिए, पाकिस्तान परस्त घोषित कर दीजिए, देशभक्ति का सर्टिफिकेट भी मांग लीजिए.! लेकिन इतना याद रखिए, कल वो अपने खेल से आपकी निर्लज्जता की चादर को जरूर उधेरेगा मोहम्मद शमी कल भी बेस्ट था और आज भी बेस्ट है ✍️

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री   जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रभु  #श्री_राम  आपको हमेसा स्वस्थ रखे   🎂🎂
17/09/2021

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्रभु #श्री_राम आपको हमेसा स्वस्थ रखे 🎂🎂

मैं सांड़ हूं , लोग कहते हैं कि मैं तुम्हारी फसल उजाड़ रहा हूँ , सड़कों पर कब्जा कर रहा हूँ ,मैं तुम मनुष्यों से पूंछता हूँ...
11/09/2021

मैं सांड़ हूं , लोग कहते हैं कि मैं तुम्हारी फसल उजाड़ रहा हूँ , सड़कों पर कब्जा कर रहा हूँ ,मैं तुम मनुष्यों से पूंछता हूँ कि कितने कम समय में मैं इतना अराजक हो गया,मे तो हजारो वर्षो से तुम्हारे पूर्वजो की सेवा करता आया हू ! मैं मनुष्यों का दुश्मन कैसे बन गया ।
अभी कुछ सालों पहले तो लोग मुझे पालते थे ,चारा देते थे , लेकिन मनुष्य ज्यादा सभ्य हो गया ट्रैक्टर ले आया ,पम्पिंग सेट से पानी निकालने लगा और मुझे खुला छोड़ दिया , मैं कहाँ जाता ? कहाँ चरता ? मनुष्य ने चरागाहों पर कब्जा कर लिया , अब पापी पेट का सवाल है अपने पेट के लिए अपने मित्र मनुष्य से संघर्ष शुरू हो गया ।
यहां तक कि कुछ लोगों ने अपना पेट भरने के लिए मुझे काटना भी शुरू कर दिया ,मैं फिर भी चुप रहा ,चलो किसी काम तो आया तुम्हारे ।मेरी माँ ने मेरे हिस्से का दूध देकर तुम्हे और तुम्हारे बच्चों को पाला लेकिन अब तो तुमने उसे भी खुला छोड़ दिया ।
इधर पिछले सालों से कई मनुष्य मित्रों ने मुझे कटने से बचाने के लिए अभियान चलाया , लेकिन जब मैं अपना पेट भरने गलती से उनकी फसल खा गया तो वही मित्र मुझे बर्बादी का कारण बताने लगे , शायद अब यही चाहते हैं कि मैं काट ही दिया जाता ।
मित्र बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं तुम्हारी जीवन भर सेवा करूंगा तुम्हारे घर के सामने बंधा रहूँगा ,थोड़े से चारे के बदले तुम्हारे खेत जोत दूंगा , रहट से पानी निकाल दूंगा , गाड़ी से सामान ढो दूंगा , बस मुझे अपना लो
लेकिन क्या मेरे इस निवेदन का तुम पर कोई असर होगा ?
खैर... जो मनुष्य अपने लाचार मां बाप को भी घर से बाहर निकाल देते हो , फिर मेरी क्या औकात..??

कमेंट्स में  मोहब्बत बरस नही रही हैं। बाढ़ आ गई है मोहब्बत की😀😝
11/09/2021

कमेंट्स में मोहब्बत बरस नही रही हैं।
बाढ़ आ गई है मोहब्बत की
😀😝

 #अफ़ग़ानिस्तान की घटना से क्या सीखा.?सारा व्यापार,घर और बैंक बैलेंस यहीं रह जाता है। जब तक धर्म और राष्ट्र मजबूत नहीं त...
21/08/2021

#अफ़ग़ानिस्तान की घटना से क्या सीखा.?
सारा व्यापार,घर और बैंक बैलेंस यहीं रह जाता है। जब तक धर्म और राष्ट्र मजबूत नहीं तब तक ज़िन्दगी की कोई कीमत नहीं है।
व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर है #राष्ट्र ।

जिस देश मे लोग 4 ग्राम राजनीगंधा का पाउच 18 रुपए मे 17 ग्राम का पाउच 60 रुपए मे 4.5 ग्राम तुलसी का पाउच 60 रुपए मे खा के...
19/08/2021

जिस देश मे लोग 4 ग्राम राजनीगंधा का पाउच 18 रुपए मे 17 ग्राम का पाउच 60 रुपए मे 4.5 ग्राम तुलसी का पाउच 60 रुपए मे खा के थूक देते है उस देश मे पेट्रोल के बढते दामो पर चर्चा केवल मज़ाक है और कुछ नही।।

 #इस्लाम और  #इन्सानियत के सबसे बड़े  #दुश्मन इसके हाल तो देखो, यही है असली  #कट्टरपंथी कि भूखे मर जायेंगे, नंगे पांव रह ...
17/08/2021

#इस्लाम और #इन्सानियत के सबसे बड़े #दुश्मन इसके हाल तो देखो, यही है असली #कट्टरपंथी कि भूखे मर जायेंगे, नंगे पांव रह लेंगे, अपना #सत्यानाश करवा देंगे पर #आदमी नहीं बनेंगे....500 रुपये की साइकिल औऱ पीठ पर M16A4 Gun लटकाकर पता नही किस जन्नत की खोज में निकला है ये #तालिबानी...
#तालिबान #अफ़ग़ानिस्तान #आंतकवाद

16/08/2021

अफगानिस्तान में जो हो रहा है और वहाँ के जो हालात है उसे देखने के बाद भी भारत सहित पूरी दुनिया के मुसलमान चुप क्यों हैं!?

अफगानिस्तान मे  #काबूल_विश्वविद्यालय पर कब्ज़ा करने के बाद विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेते हुए दो  #प्रोफेसर 😊
16/08/2021

अफगानिस्तान मे #काबूल_विश्वविद्यालय पर कब्ज़ा करने के बाद विद्यार्थियों की ऑनलाइन क्लास लेते हुए दो #प्रोफेसर 😊

Address

Siwan

Telephone

+919660099143

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gaw Se Ho - गाँव से हो posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gaw Se Ho - गाँव से हो:

Videos

Share


Other Siwan media companies

Show All