Siwan Tak

Siwan Tak SIWAN BIHAR NEWS VIDEO

30/10/2022

छठ घाट जाते हुए।

30/10/2022

छठ घाट का सुंदर सा नजारा सिवान के एक गांव से

29/10/2022

आदेश:सिसवन के तीन छठ घाटों पर दलदल होने से बना खतरनाक, अर्घ्य देने पर लगी रोक

सरयू नदी के जलस्तर में कमी होने के बाद कटाव शुरू, लगातार मिट्‌टी धस रही है
गुठनी और सिसवन में दो-दो मोटरवोट के साथ तैनात रहेंगे एसडीआरएफ की टीम
जिले में लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व सरयू नदी के विभिन्न छठ घाटों पर मनाया जाता है। यहां पर बड़ी संख्या मे व्रती अस्ताचलगामी और उदीयमान सूर्य को चिह्नित देती है। सरयू नदी में पिछले वर्ष के अपेक्षा इस वर्ष जलस्तर काफी ज्यादा है। इस वजह से व्रतियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसलिए प्रशासनिक स्तर पर चौकसी बरती जा रही है। सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने बताया है कि सिसवन प्रखंड क्षेत्र में तीन घाटों को अतिसंवेदनशील मानते हुए खतरनाक होने के कारण वहां पर चिह्नित देने पर रोक लगा दी गयी है। जिसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसमें सरयू नदी का गंगपुर सिसवन मुखिया घाट, ग्यासपुर घाट और शिवाला घाट शामिल है। सभी लोगों से अपील की जा रहा है कि छठ पूजा के दिन इन घाटों पर नहीं पहुंचे। बांस-बल्ला से बैरिकेडिंग कराने का भी कार्य चल रहा है। आपदा प्रबंधन शाखा के प्रभारी पदाधिकारी वृषभानु चंदा ने बताया कि इस बार 32 छठ घाटों को अति खतरनाक और 16 को खतरनाक घोषित किया गया है तो वहीं 387 घाटों को सामान्य पाया गया है। खतरनाक और अति खतरनाक छठ घाटों पर विशेष व्यवस्था की जा रही है।

29/10/2022

सीवान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला रहा है। वहीं शुक्रवार की देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार युवक की पटना पीएमसीएच ले जाने के दौरान मौत हो गई है। घटना दरौंदा थाना क्षेत्र के करसौत गांव के समीप का है। वहीं हादसे में मृतक की पहचान भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र शंकरपुर के टोला गांव निवासी गौतम प्रसाद का 28 वर्षीय पुत्र बबन प्रसाद के रूप में हुई है।

29/10/2022

सिवान जिले के झुनापुर गांव में दीवाली के पटाखे फोड़ते समय हाथ जलने से युवक को गवाना पड़ा अपनी हाथ।
झूनापुर गांव के ठाकुर प्रसाद के बेटे के साथ घटी ये घटना

29/10/2022

सीवान में एक मृतक का चिता जलाने के लिए लेकर पहुंचे परिजनों के साथ कुछ लोगों ने जमकर हंगामा किया इसके बाद श्मशान में सजाए गए चिता से लकड़ियां उठाकर सड़क पर फेंक दी गई। दोनों पक्षों में झड़प कुछ ऐसा बढ़ा की दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। मृतक का चिता जलाने को लेकर खूब हंगामा हुआ। बाद में घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर लोगों को काफी समझा-बुझाकर मामला शांत करवाया फिर मृतक के चिता को आग लगाई गई। पूरा मामला शुक्रवार की देर संध्या महाराजगंज थाना क्षेत्र के हाहवां गांव का है।
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट

29/10/2022

Welcome my page

Address

Siwan
Siwan
841227

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Siwan Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Social Media Agencies in Siwan

Show All

You may also like