Rising Bihar

Rising Bihar इस पेज के माध्यम से आपको राज्य देश विदेश की खबरें प्राप्त होगी। Follow us

गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर धनौती चट्टी के पास सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत एक घायल।ग्रामीणों ने घंटों सड़क को जाम ...
17/10/2024

गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर धनौती चट्टी के पास सड़क दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत एक घायल।ग्रामीणों ने घंटों सड़क को जाम किया।

कन्या नही मिली पसीने से लथपथ राज घर पर आया। राधा-राधा एक गिलास पानी दो अपनी पत्नी को आवाज़ लगाते हुए बोला। राधा - अभी ला...
07/10/2024

कन्या नही मिली

पसीने से लथपथ राज घर पर आया। राधा-राधा एक गिलास पानी दो अपनी पत्नी को आवाज़ लगाते हुए बोला। राधा - अभी लाई
राधा पानी का गिलास ले कर आती और बोलती है बस पूड़ी सेकना बाकी है बस सब कुछ बन गया। क्या फ़ायदा इतना जल्दी बनाने का खाना और इतना ज्यादा पूरे गांव का चक्कर लगा कर आ रहा हूं सिर्फ दो ही कन्या मिली? अब कहा से होगा कन्या पूजन? पानी पीते हुए राज ने बोला। सबको लड़के की चाह है इसलिए लड़की को कोख में ही मार डाला अब कन्या पूजन का दिखावा क्यों कर रहे है। पूजन बेटों का कर लो लाइन लगी है गांव में धीरे से राधा बोल कर पूड़ी बनाने चली जाती हैं।
प्रतिभा अंकित जैन
उज्जैन मध्य प्रदेश

शॉर्ट फिल्म रील का रंग 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं।रील का रंग के मुख्य कलाकार, शाह पुतुल और देव कुमार साह हैं। कर...
26/09/2024

शॉर्ट फिल्म रील का रंग 1 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही हैं।

रील का रंग के मुख्य कलाकार, शाह पुतुल और देव कुमार साह हैं। करेक्टर रोल में लेखक, अभिनेता गौतम केशरी, एक्टर डायरेक्टर इरम उस्मानी और कृष्णा राज हैं। अन्य कलाकार में शाहरुख और दीपाल त्रिवेदी हैं। शॉर्ट फिल्म का लेखन और निर्देशन इरम उस्मानी ने किया हैं, और शॉर्ट फिल्म के एडिटर वही उस्मानी (wahi usmani) हैं।
ये रील पर बन रही फिल्म हैं, जो काफी इंटरस्टिंग होने वाली हैं। 1 अक्टूबर को यूट्यूब चैनल iram groomed one's में रिलीज होगी। अलग थीम पर बन रही ये फ़िल्म आप सभी को काफी पसंद आएगी।
इंतजार कीजिए 1 अक्तूबर का, देखिए शॉर्ट फ़िल्म रील का रंग।

23 सितम्बर को शिकसा का 6वां स्थापना दिवसप्रतिभाओ को निखारता:- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (शिकसा)                 शिक्षक...
24/09/2024

23 सितम्बर को शिकसा का 6वां स्थापना दिवस

प्रतिभाओ को निखारता:- शिक्षक कला व साहित्य अकादमी (शिकसा)

शिक्षक जहाँ बच्चों को तरासते है उसकी प्रतिभा को सामने लाने का निरंतर प्रयास करते है पर स्वंय पर्दे के पीछे रह जाते है और अपने प्रतिभा को रूढ़िवादी समाज के सामने तिलांजली देकर मौन रहते है।
शिक्षकों की छुपे प्रतिभा को सामने लाने के लिये कोई सामने आया और एकला चलो के भाव को लेकर शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का निर्माण कर प्रतिभावान शिक्षक को जोड़ने लगा धीरे धीरे यह कारवां बढ़ता गया और बड़ा संगठन के रूप में खड़ा हो गया है जिसकी महक पूरे छत्तीसगढ़ के कोने-कोने में पहुंचने के साथ ही विभिन्न राज्य में भी अपनी पहचान बना चुका है।
हम इस अकादमी के विषय में विस्तार से जानने के लिये शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" से मिले और जानने का प्रयास किया।

*किस उद्देश्य को लेकर अकादमी का गठन किया गया*
संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने बताया कि शिकसा शिक्षक व विद्यार्थी के सर्वागीण विकास के लिये संकल्पित बहुआयामी पंजीकृत प्रथम संस्था है जो 23 सितम्बर 2019 को गठित हुआ जो अपनी 05 वर्ष का सफर पूरा कर 06 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है जिसे हम शिकसा परिवार के रूप मे मानते है और हर विधा का कार्यक्रम संचालित हो रहा है ।
*शिकसा शब्द कुछ अलग सा लगता है शिक्षा होने चाहिए था*
मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि शुरू में काफी लोगों ने आलोचना किया प्रश्न किया ये गलत है जब सबको समझाया व बताया गया कि ये शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का प्रथम अक्षर का संक्षिप्त नाम है तब सभी के समझ में आया और आज सबके मन में घर कर गया है ।
*संगठन बनाने का ख्याल कैसे आया*
जब हम बच्चों को किसी कार्यक्रम की तैयारी कराते है तो शिक्षक उसे करके बताते है बच्चे तो मंच में प्रस्तुति दे देते है पर शिक्षक साथी पर्दे के पीछे मन मार कर रह जाते है इसे देखकर इस अकादमी का स्थापना किया जो हर विधा के शिक्षक इसमें शामिल हो सकते है।आज सभी शिक्षक व बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है।
*और क्या उद्देश्य है जो कल्याणकारी है*
इस पर संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने बताया हमने विद्यार्थी कल्याण कोष का गठन किया है जिसमें जरूरतमंद को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की जाती है तथा दिव्यांग विद्यार्थी के लिये आवश्यक उपकरण व सामग्री उपलब्ध कराकर पढ़ाई में सहायता करना व दिव्यांग व जरूरतमंद विद्यार्थी के सहायतार्थ स्वस्थ्य परीक्षण व चैरिटी शो का आयोजन करना।
*आपने कोरोना काल में निरंतर आन-लाइन कार्यक्रम का संचालन कर रहे हैं इसे प्रतिदिन कैसे संचालित कर पाते है।*
इस पर देवांगन ने बताया कोरोना काल में हम किसी से मिल भी नही पा रहे थे वहीं सभी के दिल में दहशत का माहौल बना तो हमने आन-लाइन कार्यक्रम का रास्ता निकाला और 01जुलाई 2020 से जो कार्यक्रम शुरू हुआ आज तक निरंतर प्रतिदिन रात 8:00 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ होता है देर रात तक चलता है अब सबको 8:00 बजे का इंतजार रहता है कि कब आठ बजे और जुड़कर कार्यक्रम प्रस्तुत करे सभी का सहयोग प्राप्त हो रहा है इसलिए कर पा रहे है।
*अभी तक आप लोगों ने क्या क्या कार्यक्रम करा चुके हैं*
इस पर आस ने बताया हमने हर तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रहे है पर हमारा ध्येय है हम छत्तीसगढ़ की कला व संस्कृति को बचाने कर संर्वधन करने का है विभिन्न प्रतियोगिता के साथ हर पर्व, जंयती, उत्सव पर प्रतिदिन कार्यक्रम आयोजित कर रहे शिक्षक व विद्यार्थी को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित करने का कार्य कर रहे हैं अब तक हजारों शिक्षकों व विद्यार्थियों को सम्मानित कर चुके है।
*आपके अकादमी के सदस्य बनने का प्रकिया क्या है*
हमारे अकादमी में कोई भी शिक्षक सदस्य बन सकते बस उनमें कुछ करने की ललक हो हमारे अकादमी में जिला शिक्षा अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी, डी.एम.सी., बी.आर.सी.सी., पी.ए.सी., सी.ए.सी., प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षक व सहायक शिक्षक सभी जुड़े हुए हैं। वहीं राष्ट्रपति, राज्यपाल व विभिन्न सम्मान से सम्मानित शिक्षक भी जुड़े हुए है। और जुड़ने के बाद काफी लोगो को राष्ट्रपति, राज्यपाल पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है और हो रहे है।
*अभी तक क्या क्या उपलब्धि प्राप्त हुआ है*
हमारे अकादमी का पंजीयन हुआ है कुटुंब एप, टेलीग्राम, फेसबुक संचालित है वही हमारा लोगो, हमारे अकादमी का शीर्षक गीत, प्रेरणा गीत, ध्वज आदि सब कुछ तैयार है जो सामान्यतः किसी संस्था के पास नहीं होता वही अभी तक 18 जिला का विस्तार हो गया है साथ ही सभी जिला में हमारे सदस्य है जहाँ जल्दी ही विस्तार हो जायेगा। विद्यार्थी कल्याण कोष से जरूरतमंद विद्यार्थियो को आर्थिक सहायता दिया गया वही कई जिला में आफ लाइन शिक्षक दिवस समारोह, दीपावली मिलन समारोह, बाल दिवस कार्यक्रम, दिव्यांग दिवस, नववर्ष मिलन समारोह, महिला दिवस का आयोजन एवं वार्षिक कैलेन्डर, शिकसा डायरी, चिन्हारी पत्रिका, शिकसा के गौरव, मै शिक्षक हूं साहित्य संकलन का प्रकाशन करते आ रहे हैं ये हमारी प्रमुख उपलब्धि है साथ ही हर अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन निरंतर हो रहा है।
*अंत मे आप अपने शिक्षक साथियों को क्या संदेश देना चाहेंगे*
मै यही चाहता हूँ कि अगर आपके अन्दर कोई भी प्रतिभा है तो उसे छुपाये न बल्कि खुलकर जीये और हमसे जुड़कर अपनी प्रतिभा को सामने लाये निखारे और मंच में प्रस्तुति देकर सम्मानित होवें ।

शिकसा स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन (शिकसा हर शिक्षकों के प्रतिभा को सम्मानित करता है : शिवनारायण )             शिक्...
24/09/2024

शिकसा स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन

(शिकसा हर शिक्षकों के प्रतिभा को सम्मानित करता है : शिवनारायण )

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने 06 वीं स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम "शिकसा स्थापना दिवस समारोह" का आयोजन संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन "आस" के संयोजन कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान की उपस्थिति व टीकाराम सारथी "हसमुख" प्राचार्य चुरतेली के अध्यक्षता में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना कामती ठाकुर प्रधान पाठक सिवनी बेमेतरा व राजगीत अनामिका चक्रवर्ती सुनीति शिक्षक रायपुर ने प्रस्तुत कर किया।
सर्वप्रथम संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन "आस" ने स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारी संस्था 05 वर्ष पूरा कर 06 वर्ष में प्रवेश कर चुके है इन 05 वर्ष में 400 से अधिक आनलाइन कार्यक्रम व 50 से अधिक आफलाइन कार्यक्रम करके इतिहास रच चुके है। इसके सभी को बहुत बहुत बधाई।
प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि इन पांच साल में शिकसा छत्तीसगढ़ ही नही अन्य राज्य में अपना पहचान बना चुका है। ये संस्थापक व संयोजक डॉ. शिवनारायण देवांगन"आस" के लगन व मेहनत है।
महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया शिक्षक कला व साहित्य अकादमी शिकसा परिवार के रूप में जाना जाता है जिसकी महक हर शिक्षक तक पहुंच चुका है जो किसी परिचय का मोहताज नही है। ये हमारे संयोजक आस का मेहनत है।
संगठन मंत्री राधेश्याम कंवर ने कहा जो भी शिक्षक शिकसा के सानिध्य में आता है तो उसके प्रतिभा में निखार आता है और बड़े बड़े सम्मान से सम्मानित होते है मुझ जैसे को बहुत ऊपर उठाया है। हमारे संयोजक आस ने किसी को निराश नही किया।
कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने कहा शिकसा अनलाइन कार्यक्रम निरंतर संयोजक आस के मार्गदर्शन में करते आ रहे है और हजारो शिक्षक सम्मानित हो चुके है यहां सभी को समानता का अधिकार मिलता है।
जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी ने भी अपने उदबोधन में कहा कि शिकसा हमेशा शिक्षकों को नई पहचान दिलाकर सम्मानित करने वाला प्रथम मंच है। संयोजक आस अपनी तकलीफों का परवाह न कर सतत कार्यक्रम करते रहते है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष टीकाराम सारथी"हसमुख" ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में कहा शिकसा का हर कार्यक्रम सराहनीय व प्रसंशनीय है।जिसे एक परिवार के रूप में आस ने जोड़कर रखा है। अंत में गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में दिनेश कुमार दुबे उच्च व. शिक्षक तखतपुर बिलासपुर, ओ.पी.कौशिक "रतनपुरिहा" प्रधान पाठक कुड़कई पेंडरा, मोहित कुमार शर्मा शिक्षक परसदा पाटन दुर्ग, राजीव गुप्ता सहा.शिक्षक पानीखेत रायगढ़, अश्वनीकुमार उइके सहा. शिक्षक सुल्ताननार जांजगीर, राजीव लोचन कश्यप ब्याख्याता सेमरिया, मनोहर लाल यादव प्रधान पाठक भिलाई बलौदा जांजगीर, हेमराज निषाद व्याख्याता बसना, हरमन कुमार बघेल व्याख्याता आरंग रायपुर, चन्द्रकला शर्मा प्रधान पाठक वार्ड 12 बेमेतरा, सुनीता चौधरी अध्यापिका नीमच म प्र., शशिकला पाण्डेय उच्च. वर्ग. शिक्षक कुरुद भिलाई, मंजू लता मेरसा "कृष्णा मानसी" सल्का बिलासपुर, ममता साहू सहा. शिक्षक चरभट्टी कांकेर, विंध्यवासिनी पांडे सहा.शिक्षक मगरदा, गुंजन वार्ष्णेय शिक्षक हाथरस उ.प्र., रेखा पात्रे सहा.शिक्षक डोगियापारा बेलादुला सक्ति, किरण शर्मा व्याख्याता उतई दुर्ग, पुष्पांजलि ठाकुर व्याख्याता मुरडोंगरी कांकेर, सरस्वती राघव शिक्षक दोन्देखुर्द रायपुर, हेमा चंद्रवंशी प्रधान पाठक खुर्सीपार भिलाई, नमिता गोपाल जांजगीर आदि ने शिकसा पर गीत, कविता व विचार प्रगट किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उषा भट्ट व्याख्याता जंजगिरी चरोदा व आभार प्रर्दशन डॉ. शिवनारायण देवांगन "आस" संयोजक ने किया।

पुलिस ने दो जगहों से 1049 लीटर शराब किया बरामद, चार गिरफ्तार: एसडीपीओ के निर्देश पर चल रही शराब के विरुद्ध छापेमारी: पुल...
22/09/2024

पुलिस ने दो जगहों से 1049 लीटर शराब किया बरामद, चार गिरफ्तार

: एसडीपीओ के निर्देश पर चल रही शराब के विरुद्ध छापेमारी

: पुलिस सीमावर्ती इलाकों में लगातार चला रही है सघन जांच

गुठनी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर रविवार की सुबह शराब के विरुद्ध छापेमारी की गई। जिसमें एक टोयोटा, कार, और मोटरसाइकिल बरामद हुई। वहीं पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से करीब 311 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान में सीमावर्ती इलाकों पर खास नजर रखा जा रहा है। वही शराब से जुड़े कारोबार का कमर तोड़ने का भी पुलिस काम कर रही है। दरौली थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर शराब के विरुद्ध चलाए गए अभियान में 738 लेकर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान अंसाव थाना क्षेत्र के मझवालिया निवासी पवन यादव और गोपालगंज जिले के फुलवरिया गांव निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई है। एसडीपीओ अजीत प्रताप सिंह ने स्पष्ट किया कि शराब के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा। इसमें संलिप्त किसी भी आरोपी को पुलिस नही छोड़ने वाली है। इस अभियान में अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस की नजर सीमावर्ती इलाकों से जुड़े गांवो पर है।

Address

Siwan

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rising Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rising Bihar:

Videos

Share