21/10/2025
ऐसे कैसे RJD की सरकार बनेगी…?
वोट के टाइम आते ही लोग व्यक्ति विशेष की बात करने लगते हैं।जो लोग पाँच साल RJD के साथ रहे, वही लोग बुथ पर जाकर पोलिंग एजेंट बनेंगे और फिर 50-60 वोट निर्दलीय को दिलवा देंगे।मतलब जीताने नहीं, हरवाने का काम करेंगे लोग…
हर गाँव की यही कहानी है —
पूरा पाँच साल पार्टी का झंडा उठाने वाले अब वोट के समय “अपना-अपना स्वार्थ” देखने लगते हैं।
अगर यही हाल रहा, तो भूल जाइए कि RJD की सरकार बनेगी।समय है एकजुट होने का,
#दरौंधा_विधानसभा को फिर से मजबूत करने का काम करे ।
#दरौंदाविधानसभा #दरौंधाविधानसभा #सिवान