Aapan Siwan News

Aapan Siwan News Hey Folks, You’re most welcome at Aapan Siwan News(आपन सिवान न्यूज़ ) पर सिवान के आसपास के खबरो के लिये इस पेज को लाइक और फोलो करे!

  गहराई से सोचो !आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ??  #अनीता_अल्वारेज, अमेरिका की एक पेशेवर तैराक हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के ...
19/04/2024


गहराई से सोचो !
आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ??

#अनीता_अल्वारेज,
अमेरिका की एक पेशेवर तैराक हैं जो वर्ल्ड चैंपियनशिप के दौरान परफॉर्म करने के लिए स्विमिंग पूल में जैसे ही छलांग लगाई , वो छलांग लगाते ही पानी के अंदर बेहोश हो गई ,

जहाँ पूरी भीड़ सिर्फ़ जीत और हार के बारे में सोच रही थी वहीं उसकी कोच एंड्रिया ने जब देखा कि अनीता एक नियत समय से ज़्यादा देर तक पानी के अंदर है ,

एंड्रिया पल भर के लिए सब कुछ भूल गई कि वर्ल्ड चैंपियनशिप प्रतियोगिता चल रही है , एक पल भी व्यर्थ ना करते हुए एंड्रिया चलती प्रतियोगिता के बीच में ही स्विमिंग पूल में छलांग लगा दी ,

वहाँ मौजूद हज़ारों लोग कुछ समझ पाते तब तक एंड्रिया पानी के अंदर अनीता के पास थी ,
एंड्रिया ने देखा कि अनीता स्विमिंग पूल में पानी के अंदर बेहोश पड़ी है ,

ऐसी हालत में ना हाथ पैर चला सकती ना मदद माँग सकती ,

एंड्रिया ने अनीता को जैसे बाहर निकाला मौजूद हज़ारों लोग सन्न रह गए , एंड्रिया ने अनीता को तो बचा लिया ,

लेकिन हम सबकी ज़िंदगी में बहुत बड़ा सवाल छोड़ गई !

इस दुनियाँ में ना जाने कितने लोग हम सबकी ज़िंदगी से जुड़े हैं कितनों से रोज़ मिलते भी होंगे ,

जो इंसान हर किसी से अपने मन की बात नहीं कह पाता कि असल ज़िंदगी में वह भी कहीं डूब रहा है , वह भी किसी तकलीफ़ से गुज़र रहा है , वह भी किसी बात को लेक़र ज़िंदगी से परेशान हो रहा है , लेकिन बता नहीं पा रहा है

जब इंसान किसी को अपने मन की व्यथा , अपनी परेशानी नहीं बता पाता तो मानसिक तनाव इतना बढ़ जाता है कि वह ख़ुद को पूरी दुनियाँ से अलग़ कर लेता है , सबकी नज़रों से दूर एकांत में ख़ुद को चारदीवारी में क़ैद कर लेता है ,

ये वक़्त ऐसा होता है कि तब इंसान डूब रहा होता है , उसका मोह ख़त्म हो चुका होता है , ना किसी से बात चीत ना किसी से मिलना जुलना ,

ये स्थिति इंसान के लिए सबसे ख़तरनाक होती है ,

जब इंसान अपने डूबने के दौर से गुज़र रहा होता है , तब बाक़ी सब दर्शकों की भाँति अपनी ज़िंदगी में व्यस्त होते हैं किसी को ख़्याल ना होता कि एक इंसान किसी बड़ी परेशानी में है ,

अगर इंसान कुछ दिन के लिए ग़ायब हो जाए तो पहले तो लोगों को ख़्याल नहीं आएगा , अगर कुछ को आ भी जाए तो लोग यही सोचेंगे , पहले कितनी बात होती थी अब वो बदल गया है या फिर उसे घमंड हो गया है या अब तो बड़ा आदमी बन गया है इसलिए बात नहीं करता , जब वो बात नहीं करता तो हम कियूँ करें !

या फिर ये सोच लेते हैं कि अब दिखाई ना देता तो वो अपनी ज़िंदगी में मस्त है इसलिए नहीं दिखाई देता ,

अनीता पेशेवर तैराक होते हुए डूब सकती है तो कोई भी अपनी ज़िंदगी में बुरे दौर से गुज़र सकता है , ये समझना ज़रूरी है

लेकिन उन लोगों से हट कर कोई एक इंसान ऐसा भी होगा जो आपकी मनोस्थिति तुरंत भाँप लेगा , उसे बिना कुछ बताये सब पता चल जाएगा , आपकी ज़िंदगी के हर पहलू पर हमेशा नज़र रखेगा , थोड़ा सा भी परेशान हुए वो आपकी परेशानी आकर पूछने लगेगा ,

आपके बेहवियर को पहचान लेगा , आपको हौसला देगा आपको सकारात्मक बनायेगा और एंड्रिया की तरह कोच बन कर आपकी ज़िंदगी को बचा लेगा ,

हम सबको ऐसे कोच की ज़रूरत पड़ती है…

ऐसा कोच कोई भी हो सकता है , आपका भाई , बहन , माँ , पापा ,
आपका कोई दोस्त , आपका कोई हितैषी , आपका कोई रिश्तेदार , कोई भी , जो बिना बताये आपके भावों को पढ़ ले और तुरंत एक्शन ले।

गहराई से सोचो आपकी ज़िंदगी का कोच कौन है ??

17/04/2024

गरीब की थाली में पुलाव आ गया है..
"लगता हैं शहर में चुनाव आ गया है..!!

12/04/2024

सीवान लोकसभा क्षेत्र - विकिपीडिया
इस निर्वाचन क्षेत्र में बिहार विधान सभा के 6 विधानसभा क्षेत्र (निर्वाचन क्षेत्र) शामिल हैं।

12/04/2024


Siwan Health tips
Er Deepak Anand
Bittu Shah

10/04/2024

(5 वाला समोसा)

अब कितना का हो गया है अब तो जागो सिवान 😷📢

06/04/2024

😂अविस्मरणीय सहयोग😂

जब पहली बार सुपरफास्ट ट्रेन में चढ़ा।
सहयात्रियों से पूछने लगा, गाजियाबाद कब आएगा ?
मुझे उतरना है।
सहयात्रियों ने बताया, भाई, ये गाड़ी फास्ट ट्रैन है।
गाजियाबाद से गुजरेगी मगर रुकेगी नहीं।
मैं घबरा गया।
सहयात्रियों ने समझाया, " घबराओ नहीं।
गाजियाबाद में ये ट्रेन रोज स्लो हो जाती है। तुम एक काम करो, गाजियाबाद में जैसे ही ट्रेन स्लो हो ,
तो तुम दौड़ते हुए प्लेटफॉर्म पर उतरना और फिर बिना रुके थोड़ी दूर तक, ट्रेन जिस दिशा में जा रही है, उसी दिशा में दौड़ते रहना। इससे तुम गिरोगे नहीं।

गाजियाबाद आने से पहले सहयात्रियों ने मुझे गेट पर खड़ा कर दिया। गाजियाबाद आते ही सिखाए अनुसार मैं प्लेटफार्म पर कूदा और कुछ अधिक ही तेजी से दौड़ गया।

इतना तेज दौड़ा कि अगले कोच तक जा पहुँचा। उस दुसरे कोच के यात्रियों में से, किसी ने मेरा हाथ पकड़ा तो किसी ने शर्ट पकड़ी और मुझे खींचकर ट्रेन में चढ़ा लिया। ट्रेन फिर गति पकड़ चुकी थी। सहयात्री मुझ से कहने लगे,
भाई, तेरा नसीब अच्छा है जो, ये गाड़ी तुझे मिल गई। ये फास्ट ट्रेन है, गाजियाबाद में तो रुकती ही नहीं । "
🤣🤣🤣😂😂😂😀😀😀🤔🤔😎😎😎

04/04/2024

सिवान के अगला Mp .....?

03/04/2024

तुम सब कहते हो सब ठीक है तब क्यू पेपर लीक है

विनोद खन्ना जी आपने आखिरी दिनों में. जीबन की सचाई से कोई भाग नहीं सकता     Bittu Shah
31/03/2024

विनोद खन्ना जी आपने आखिरी दिनों में. जीबन की सचाई से कोई भाग नहीं सकता
Bittu Shah

04/03/2024

टाइटैनिक के कप्तान थे चार्ल्स जोघिन , जब उन्हें खबर मिली की टाइटैनिक आइसबर्ग से टकरा गया है , एक कम्पार्टमेंट टूट गया है पानी भर रहा है , तो वो समझ गए की टाइटैनिक अब नहीं बचेगा | पहले तो वो घबरा गए की क्या करे , पर कप्तान होने के नाते 2200 लोगो की जान उनकी जिमेदारी थी | उन्होंने सबसे पहले जा के एक बोतल शराब पी और फिर काम पे लग गए , रेस्क्यू बोट से महिलाओ और बच्चो को उतारना शुरू किया , किचेन में जितना खाना था वो इकठ्ठा किया और हर बोट पर थोडा थोडा रखवा दिया | जितना भी फर्नीचर था सब नीचे फिकवा दिया ताकि उसके सहारे लोग जान बचा सके |
अधिकतर लोग ठण्ड से (हाइपोथर्मिया) से मारे गाये तापमान सिर्फ २ डिग्री था | कुछ लोग फर्नीचर पकड़ के बच गए और कप्तान चार्ल्स पांच घंटे उस ठन्डे पानी में तैरकर बच गए |
बचे हुए लोगो की जांच की गयी , शोध किया गया की ये बच कैसे गए |
चार्ल्स इसलिए बच गए क्योकि उन्होंने दारु पी थी , जिसमे बहुत हाई कैलोरी होती है और ये शरीर में गर्मी पैदा करती है , इसलिए चार्ल्स उस बर्फीले पानी में पांच घंटे तैर लिए |
कुछ जो फर्नीचर के सहारे बचे , उनको जांचा गया , वो लोग ठण्ड के संपर्क में लगातार रहने वाले लोग थे , वो ठन्डे पानी से नहाने वाले लोग थे | जो लोग खुद को ठण्ड से लगातार एक्स्पोस करते है उनके शरीर में subcutaneous fat layer मोटी होती है और ये इंसुलेशन का काम करती है | व्हेल , पोलर बेयर, पेंगुइन इसी से ठण्ड में बचे रहते है |

इसलिए ठन्डे पानी से नहाओ , ज्यदा मोटे मोटे स्वेटर मत पहनो और जरुरत पड़े तो दारु भी पी लो |😉😄
सौर्स- इंटरनेट

24/02/2024

देखो रूस में कैसे कम मिलता है?

हथुआ राज के दीवान देवेन्द्रनाथ दत्त और उनकी पत्नी बिनोदिनी दत्त (1910)      #इतिहास
20/02/2024

हथुआ राज के दीवान देवेन्द्रनाथ दत्त और उनकी पत्नी बिनोदिनी दत्त (1910)

#इतिहास

अगर आप के किसी प्रकार के Blood Test तो हम से Contact करे 50% के भरी छूट पर  Social Vaidya Healthcare Services  Deepak An...
13/02/2024

अगर आप के किसी प्रकार के Blood Test तो हम से Contact करे 50% के भरी छूट पर Social Vaidya Healthcare Services Deepak Anand

Mob:- 9608249267

तस्वीर उस समय की जब मोहम्मद शमी के पहले बच्चे का जन्म हुआ 🥰❤️
13/02/2024

तस्वीर उस समय की जब मोहम्मद शमी के पहले बच्चे का जन्म हुआ 🥰❤️

Dark Zuckerberg 😉😄
08/02/2024

Dark Zuckerberg 😉😄

03/02/2024

Hello Siwan
सिवान में नया काम का होता हो भाई सब

01/02/2024

आज से शुरु हो रहे इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले सभी छात्र/छात्राओं को सफल होने एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।
Best of luck

ये प्रोफ़ेसर H C Verma हैं, वहीं H C Verma जिनकी फ़िज़िक्स की किताबें  विशेषकर "Concepts of Physics" पढ़ पढ़ कर देश में ...
24/01/2024

ये प्रोफ़ेसर H C Verma हैं, वहीं H C Verma जिनकी फ़िज़िक्स की किताबें विशेषकर "Concepts of Physics" पढ़ पढ़ कर देश में लाखों लोग आईआईटी, एम्स और दुनिया भर के टॉप इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों से इंजीनियर और डॉक्टर बने।
प्रोफेसर वर्मा ख़ुद आईआईटी कानपुर में फिजिक्स के प्रोफ़ेसर भी हैं। वहीं प्रोफेसर वर्मा प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या पहुँचे, लेकिन फ़िज़िक्स में "सप्लीमेंट्री" से पास होने वाले लोगों का कहना है, "साइंस" के युग में "धर्म" की बात करना "पिछड़ापन" है!! 😂😅
जय श्री सीताराम🙏🙏

The Stone Sisters 😉😄
24/01/2024

The Stone Sisters 😉😄

दिल्ली इंडिया गेट के निर्माण होती हुई बहुत पुरानी तस्वीर आप तस्वीर में देखें की निर्माण के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किय...
24/01/2024

दिल्ली इंडिया गेट के निर्माण होती हुई बहुत पुरानी तस्वीर आप तस्वीर में देखें की निर्माण के लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है

सानिया मिर्ज़ा चाहें तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी से दूसरी शादी करके शोएब मलिक को मुंहतोड़ जवाब दे सकतीं हैं 😑
22/01/2024

सानिया मिर्ज़ा चाहें तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी से दूसरी शादी करके शोएब मलिक को मुंहतोड़ जवाब दे सकतीं हैं 😑

22/01/2024

Ram Mandir Opening Ceremony: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. | जय श्री राम 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

हमे फ़िल्मों मे बताया गया सरफराज धोखा नही देगाअब Reality भी देख लो सरफराज धोखा ही देता है.
22/01/2024

हमे फ़िल्मों मे बताया गया सरफराज धोखा नही देगा
अब Reality भी देख लो सरफराज धोखा ही देता है.

जग में साचो तेरो नाम…जय श्री राम!🙏Comment जय श्री राम लिखिए भाई लोग 🙏🏻🚩🚩🚩 Village Ke name ke sath
20/01/2024

जग में साचो तेरो नाम…
जय श्री राम!🙏

Comment जय श्री राम लिखिए भाई लोग 🙏🏻🚩🚩🚩 Village Ke name ke sath

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया, हम आधे घंटे में जमीन पर उतरने वाले हैंइतना कहने के बाद पायलट माईक बंद करना भूल गया, और ...
18/01/2024

फ्लाइट में पायलट ने अनाउंस किया, हम आधे घंटे में जमीन पर उतरने वाले हैं

इतना कहने के बाद पायलट माईक बंद करना भूल गया, और साथ वाले पायलट से बोला
अब एक गर्म चाय पियूँगा फ़िर एयर होस्टेस की पप्पी लूँगा

एयर होस्टेस ये सुनकर माईक बंद करने के लिए भागी और एक बच्चे के पैरों में फस कर गिर गई.

बच्चे ने कहा, तुझे बड़ी जल्दी है अंदर जाने की
सुना नहीं पहले वो चाय पियेगा
😁😁😁

13/01/2024

 , a film inspired by a million true Stories. Photo copyright:  /               .gopal.5 .akshay  .is.stoic   .sengupta....
10/01/2024

, a film inspired by a million true Stories. Photo copyright: /

.gopal.5 .akshay .is.stoic .sengupta.tutul

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की याद में 🙏🌹
03/01/2024

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जी की याद में 🙏🌹

02/01/2024

Munna Turaha Siwan

01/01/2024

Address

Siwan
841226

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aapan Siwan News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Aapan Siwan News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Siwan

Show All