PMA Live News Bihar

PMA Live News Bihar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PMA Live News Bihar, Media/News Company, Sitamarhi.

09/09/2024

बड़ी खबर:-
बैरगनिया। थाना क्षेत्र के पचटकी यदु गांव के बनटुटवा पोखर में डूबने से दो बच्चे की हुई मौत,मृतक बच्चे साइकल से लकड़ी लेकर लौट रहे थे घर,साइकल का हैंडल घूमने के कारण दोनों बच्चे पोखर में डूबे। बच्चे को पोखर से निकालकर लाया सरकारी अस्पताल,चिकित्सक ने मृत घोषित किया।मृतक की पहचान पचटकी यदु गाँव के पुनीत सहनी के 15 बर्षीय पुत्र सुधीर कुमार व परिहार थाना क्षेत्र के गांधीनगर वार्ड-3 निवासी गांधी सहनी के 13 बर्षीय पुत्र अर्जुन कुमार के रूप में की गई है। दोनों बच्चे की माँ उर्मिला देवी,प्रमिला देवी सहित परिवार के सदस्यों का रो रो कर है। बुरा हाल।अर्जुन अपने नाना स्वर्गीय जगदेव सहनी के यहां ही रहता था।

बड़ी खबर:-विधालय परिसर में रंगदारी हेतु पर्ची चिपकाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश ।**************************************...
06/09/2024

बड़ी खबर:-
विधालय परिसर में रंगदारी हेतु पर्ची चिपकाने वाले गिरोह का हुआ पर्दाफाश ।
**********************************************************
श्री रामप्रसाद उच्च माध्यमिक विद्यालय पुरनहीया,प्रखंड बथनाहा के विद्यालय भवन के प्रवेश द्वार के चार जगह पर धमकी भरा पर्ची चिपकाया गया था जिसमें विद्यालय के सभी शिक्षक ,शिक्षिका एवं परिचारी से दो-दो लाख रुपए मांग की गई थी। इससे विद्यालय के कर्मी काफी दहशत में थे। इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया।पुलिस विभाग के द्वारा पूरी मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त कांड में संलिप्त चार अपराध कर्मियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में आज विमर्श कक्ष में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त कार्रवाई के संबंध में मीडिया कर्मियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई।साथ में सदर डीएसपी श्री राम कृष्णा भी उपस्थित थे।

बड़ी खबर:-एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।***********************************************बैरगनिया...
05/09/2024

बड़ी खबर:-
एक देसी कट्टा एवं दो कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार।
***********************************************
बैरगनिया थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़ीया स्थित मो० शकील पिता मो० अनवारूल द्वारा अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए होने की सूचना प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार बैरगनिया थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर पहुँचकर एक व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया जिसका नाम मो० शकील उम्र 35 वर्ष पे० मो० अनवारूल ग्राम पकडीया थाना बैरगनिया जिला सीतामढी है। पकड़ाये व्यक्ति के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो घर के अंदर कमरा के रैक पर बक्सा के पीछे छुपाकर रखा एक देशी कट्टा तथा दो 315 बोर का मिस फायर किया हुआ कारतूस बरामद किया गया। उक्त संदर्भ में पकड़ाये व्यक्ति के विरूद्ध बैरगनिया थाना कांड सं0-223/24, दिनांक-04.09.2024, धारा-25 (1-b)a/26 Arms Act दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

> गिरफ्तार अपराधी का नाम-पताः-

1-मो० शकील उम्र 35 वर्ष पिता मो० अनवारूल ग्राम पकड़ीया थाना बैरगनिया जिला सीतामढ़ी।

• बरामद सामान का विवरणः-

1- देशी कट्टा - 01

2-कारतूस 02

> छापामारी टीम में शामिल पुलिसकर्मी-

1-पु०अ०नि० राहुल कुमार

2-स०अ०नि० पंचमणि कुमार

3-बैरगनिया थाना में प्रतिनियुक्त सशस्त्र बल

03/09/2024

एक नवालिक छात्रा को एक लाख रुपए के लिए अपह्रत कर अनैतिक कार्य के लिए बेचन के आरोप मामले में पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है।
***************************************************************
बैरगनिया।नगर परिषद क्षेत्र की एक नवालिक छात्रा को एक लाख रुपए के लिए अपह्रत कर अनैतिक कार्य के लिए बेचन के आरोप मामले में पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि उक्त नवालीक छात्रा की माँ के लिखित आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है जिसमें नगर परिषद के वार्ड नंबर-12 गांधी नगर निवासी रमेश पासवान के पुत्र सूरज पासवान, मुकेश पासवान, अमित कुमार, सुजीत कुमार,उषा देवी व रमेश को आरोपित किया गया है।उन्होंने बताया कि बीएनएस व पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों की गिरफ्तारी सहित छात्रा की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही है।

बैरगनिया। नगर परिषद के वार्ड-13 बाबालालदास मठ रोड की बदहाल स्थिति के मद्देनजर कल्ह वुधवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव...
03/09/2024

बैरगनिया। नगर परिषद के वार्ड-13 बाबालालदास मठ रोड की बदहाल स्थिति के मद्देनजर कल्ह वुधवार को नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया जाएगा।वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राजेश कुमार,मुकेश कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,हिमांशु कुमार,अनिता देवी,अनिल कुमार,रोहित कुमार सहित अन्य वार्ड के लोगों ने नगर परिषद के ईओ के नाम संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग को लेकर नगर परिषद कार्यालय का घेराव करने की बात कही है।आवेदन में उल्लेख किया गया है। कि 27 अगस्त को सभापति सिंधु गुप्ता को सड़क निर्माण कराने के बाबत आवेदन दिया गया साथ ही 2 सितंबर को उक्त सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन नारेबाजी व धान की रोपनी भी सड़क में की गई बाबजूद नप ने कोई संज्ञान नहीं लिया है।इस बाबत सभापति,ईओ सुशील कुमार ने बताया कि उक्त सड़क में 13 फीट पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर टेंडर किया गया था जिसे अधीक्षण अभियंता,नगर विकास प्रमंडल,मुजफ्फरपुर ने रद्द कर दिया।नप पुनः 20 फीट चौड़ी सड़क निर्माण को लेकर प्राकलन तैयार किया गया है। अभियंता,विभाग से तकनीकी स्वीकृति मिलते ही टेंडर निकाली जाएगी, टेंडर होते ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।सभापति,ईओ ने कहा कि कुछ तत्व विकास को अवरुद्ध करने को लेकर षड्यंत्र रच रहे है। लेकिन उनकी मंशा कामयाब नहीं होगी।सड़क,नाली का निर्माण हर हाल में टेंडर के माध्यम से होगा।

बड़ी खबर:- बीआर 06 पीए 3170 नंबर के चारपहिया वाहन से 216 लीटर नेपाली सौफी शराब बरामद, एवं तीन जने को गिरफ्तार कर न्यायिक...
01/09/2024

बड़ी खबर:-
बीआर 06 पीए 3170 नंबर के चारपहिया वाहन से 216 लीटर नेपाली सौफी शराब बरामद, एवं तीन जने को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा । *******************************************************
सुप्पी।थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर नरकटिया शंकर मंदिर के पास से बीआर 06 पीए 3170 नंबर के चारपहिया वाहन से 216 लीटर नेपाली सौफी शराब बरामद किया है।थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार ने बताया की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था की थाना क्षेत्र से चारपहिया वाहन से नेपाली शराब की तस्करी की जा रही है।‌ शक के आधार पर नरकटिया शंकर मंदिर के पास वाहन को रोककर जब तलाशी लिया गया तो पीछे के सीट के बीच चार बोरा में रखे 216 लीटर नेपाली शराब बरामद हुआ।जिसके बाद वाहन को जप्त करते हुए चालक मुजफ्फरपुर के बड़का गांव निवासी रामकृपाल सिंह के पुत्र अखलेश कुमार सिंह बैरगनिया के डुमरबाना के जय किशन पासवान के पुत्र मुन्ना कुमार पासवान और सेंदुरियाय गांव के नागेंद्र महतो के पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

30/08/2024

ब्रेकिंग न्यूज़:-
सीतामढ़ी जेल में कैदी की हुई, मौत से मचा कोहराम, बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव के वार्ड नम्बर 12 के निवासी मुकेश मुखिया की हुई जेल में मौत, शराब बेचने अथवा पीने के मामले में हुई थी, चार दिन पहले #गिरफ्तारी

29/08/2024

बड़ी खबर:-
बैरगनिया।नगर परिषद क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में नवविवाहित नूरजहाँ खातून की हुई निर्मम हत्या के विरोध में मृतिका के परिजन व ग्रामीण पटेल चौक पर टायर जलाकर,शव रखकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन।लगा रहे है पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी,मौके पर पहुँची पुलिस, चल रही वार्ता।

27/08/2024

सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया का ऐतिहासिक महावीरी झंडा।

बैरगनिया। महावीरी झंडोत्सव के मौके पर सीतामढ़ी सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी रामकृष्णा, साइबर थाना डीएसपी दीपक कुमार...
27/08/2024

बैरगनिया। महावीरी झंडोत्सव के मौके पर सीतामढ़ी सदर एसडीओ संजीव कुमार, सदर डीएसपी रामकृष्णा, साइबर थाना डीएसपी दीपक कुमार,नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, नगर अध्यक्ष सिंधु गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद रहे।

27/08/2024

बैरगनिया महावीरी झंडा की झलक

27/08/2024
महावीरी झंडा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न सड़कों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से झंडा के त्योहार को शांति पू...
26/08/2024

महावीरी झंडा को लेकर पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न सड़कों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से झंडा के त्योहार को शांति पूर्वक मनाने की अपील करते देखे गए हैं।
**************************************************************
बैरगनिया।महावीरी झंडा को लेकर प्रशासन-पुलिस ने शहर के विभिन्न सड़कों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से झंडा के त्योहार को हर्षोल्लास के साथ शांति-सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील करते देखे गए है।बीडीओ सुनील कुमार गौड़, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने चेतावनी भी दिया कि जो हुड़दंग करेंगे,मेला में गड़बड़ी करने की कोशिश करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी।उन्होंने यह भी कहा कि शराबियों की भी खैर नहीं होगी,उन्हें ब्रेथ एनलाइजर मशीन से चेक कर जेल भेजा जाएगा,इसलिए पर्व को अच्छे से मनाए।

26/08/2024

बैरगनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता !
652.2 लीटर शराब सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल ।
**********************************************
बैरगनिया।महावीरी झंडा के पूर्व संध्या पर पुलिस ने करवाई करते हुए नेपाल के रौतहट जिले से तस्करी कर लाए गए 5 साइकल पर लदे 652.2 लीटर शराब को जप्त करने के साथ तीन कारोबारी को गिरफ्तार किया है जबकि दो भागने में सफल हो गए है।थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब की खेप साइकल से डूमरवाना गांव स्थित प्रियारानी राय डिग्री कॉलेज होकर जा रही है।पुलिस टीम शीघ्र ही करवाई कर तीन कारोबारी सहित पांच साइकल और 652.2 लीटर शराब को जप्त कर लिया हालांकि दो कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गया है जिसकी भी पहचान कर ली गयी है।उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब कारोबारी मसहा आलम भकुरहर पुनर्वास निवासी चेथरु दास के पुत्र सत्येंद्र दास, नन्दबारा गांव के राजकुमार पासवान के पुत्र चन्दन कुमार,किशोरी दास के पुत्र मुन्ना दास है जिन्हें सीतामढ़ी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।मालूम हो कि झंडा मेला में उक्त शराब को बेचने के लिए लाए गए थे।

26/08/2024

असम पुलिस ने बैरगनिया पुलिस के सहयोग से अशोगी वार्ड नंबर -2 में छापेमारी कर अपहृत लड़की को बरामद करने के साथ अपहर्ता युवक को गिरफ्तार कर साथ ले गई है।
**************************************************************
बैरगनिया।असम पुलिस ने बैरगनिया पुलिस के सहयोग से अशोगी वार्ड-2 में छापेमारी कर अपह्रत लड़की को बरामद करने के साथ अपहर्ता युवक को गिरफ्तार कर साथ ले गई है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि असम प्रदेश के खेरोनी पुलिस स्टेशन में करीब दो माह पूर्व एक 14 बर्षीय नवालीक लड़की के अपह्रत करने की एफआईआर उसके पिता ने दर्ज कराई थी।पुलिस ने अपने अनुसंधान के साथ बैरगनिया पहुँचकर नगर परिषद क्षेत्र के अशोगी वार्ड-2 निवासी नवल किशोर कुमार के यहां छापेमारी कर अपह्रत लड़की को बरामद करने के साथ अपहर्ता करण कुमार को गिरफ्तार किया जिन्हें अग्रेतर करवाई के लिए साथ ले गई है।

26/08/2024

जय बाबा बैधनाथ धाम

ब्रेकिंग न्यूज़:-
26/08/2024

ब्रेकिंग न्यूज़:-

आप सभी को  PmaLive News की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
26/08/2024

आप सभी को PmaLive News की तरफ से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।

बड़ी खबर:-बैरगनिया।रौतहट नेपाल के गौर से पोखरा जा रही एक बस चितवन के मुगलिंग-नारायणगढ़ के पास दुर्घटना होने से सवार 25 या...
23/08/2024

बड़ी खबर:-
बैरगनिया।रौतहट नेपाल के गौर से पोखरा जा रही एक बस चितवन के मुगलिंग-नारायणगढ़ के पास दुर्घटना होने से सवार 25 यात्री घायल हो गए है।मिली जानकारी के अनुसार गौर से पोखरा जा रही बस ग.2 ख.47 नम्बर के यात्री बस शुक्रवार को गौर से खुली थी जो करीब 1.50 बजे भरतपुर महानगरपालिका वार्ड-29 के सड़क खंड के पास पहाड़ के टुकड़ा गिरने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें स्वर 25 यात्री घायल हो गए है जिनमे 2 की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों में रौतहट चन्द्र निगाहपुर नपा वार्ड-8 के 46 बर्षीय जनकनारायन चौधरी,18 बर्षीय पुत्र इंद्रजीत चौधरी,गौर नपा-2 के 17 बर्षीय संध्या साह,बारा निजगढ़ नपा-8 के 26 बर्षीय सबीना थापा, भरतपुर महानगरपालिका वार्ड-29 के 27 बर्षीय पूजा न्यूपाने,48 बर्षीय मनरूपा,कास्की के 40 बर्षीय सावित्री थापा का इलाज भरतपुर स्थित अस्पताल में चल रहा है।रौतहट के कटहरिया नपा-1 के सिनोज दास,चंद्रपुर-8 मंगलपुर के लालबाबू दास,वृंदावन नपा-6 के विक्रम दास,बस के सह चालक निजगढ़ नपा 5 के अर्जुन चौलागाई,गरुडा नपा-4 के पवन साह,नपा-7 के अनोस साह,जीतपुर सिमरा-1 के उन्नति उपाध्याय,उनके पति मनदीप धिमाल जिनकी स्थिति सामान्य है को भरतपुर के पुरानी मेडिकल कॉलेज में इलाज किया जा रहा है।इसी प्रकार घायलों में शैलेन्द्र यादव,अर्चना यादव,दीनानाथ दास,मो.खैयाज,नीरज कुमार साह,नवीन कुमार केसरी,अजय कुमार दास,ढली ठाकुर,दिव्या ठाकुर का इलाज भरतपुर के नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

बड़ी खबर:-बैरगनिया।नेपाल के अबुखैरेनी के मस्यांड्डी नदी में गिरे भारतीय बस के 27 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 14 यात्...
23/08/2024

बड़ी खबर:-
बैरगनिया।नेपाल के अबुखैरेनी के मस्यांड्डी नदी में गिरे भारतीय बस के 27 यात्रियों की मौत हो गयी है जबकि 14 यात्री को सेना के हेलीकॉप्टर से काठमाण्डू इलाज के लिए भेजा गया है।तनहू जिला के डीएम जनार्दन गौतम के अनुसार भारत के यूपी प्रदेश के गोरखपुर से केशरवानी परिवहन ट्रभल्स के बस यूपी-53 एफटी-7623 नम्बर की बस पिछले दिनों आठ दिनों के परमिट बनवाकर बेलहिया बॉर्डर होकर नेपाल में प्रवेश किया था।भारतीय पर्यटक दो दिनों के लॉयड पोखरा के स्पोर्ट्स होटल में रहकर घूमघाम करने के बाद शुक्रवार को बस से काठमांडू के लिए रवाना हो गए थे लेकिन 11 बजे दिन में अबुखैरेनी गाउपालिक वार्ड-2 ऐना पहाड़ के समीप सड़क से करीब पांच सौ फीट नीचे मस्यांड्डी नदी में जाते जाते किनारे में फंस गई।डीएम श्री गौतम के अनुसार बस में चालक,सह चालक सहित कुल 43 पर्यटक थे जिनमें 27 की मौत हो गयी है।बुरी तरह जख्मी 16 पर्यटकों को सेना के हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए काठमांडू भेजा गया है लेकिन उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।डीएम ने बताया कि तनहू के दमौली में मृतक पर्यटकों का पोस्टमार्टम कर भारतीय दूतावास के आग्रह पर इन शव को पोखरा स्थित पोखरा स्वास्थ्य विज्ञान प्रतिष्ठान में रखा जा रहा है जहाँ से शव को मृतकों के परिजन को पहचान के आधार पर सुपुर्द कर दिया जाएगा।बस दुर्घटना के तुरंत बाद ही सशस्त्र पुलिस बल नेपाल विपद व्यवस्थापन प्रशिक्षण केंद्र के एसएसपी माधव पौडेल के नेतृत्व में 10 गोताखोर सहित 45 सदस्यीय टीम व 23 मनोकामना गण के 35 सुरक्षाकर्मी पर्यटकों को बचाने पहुँच चुके थे।डीएम श्री गौतम ने मृतक व घायलों के नाम,पता बताने में कुछ समय लगने की बात कही है।

21/08/2024

बैरगनिया।अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को बैरगनिया बाजार बंद करने के क्रम हुई झड़प में पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भूषण बिहारी एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान सहित कई लोग घायल हो गये। घायल भूषण बिहारी एवं संतोष कुमार पासवान का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है।

बैरगनिया।आज दिनांक 20/08/2024 को देशरत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद आश्रम कांग्रेस कार्यालय बैरगनिया में भारत के पूर्व प्रधानमं...
20/08/2024

बैरगनिया।आज दिनांक 20/08/2024 को देशरत्न डॉo राजेंद्र प्रसाद आश्रम कांग्रेस कार्यालय बैरगनिया में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वo राजीव गांधी की 80 वीं जयंती कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष श्री संतोष कुमार पासवान की अध्यक्षता में मनाई गई, जयंती पर अध्यक्ष श्री पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के कम्प्यूटराइजेशन और टेलीकम्युनिकेशन क्रान्ति का श्रेय उन्हें जाता है। स्थानीय स्वराज्य संस्थाओं में महिलाओं को 33% रिजर्वेशन दिलवाने का काम उन्होंने किया । मतदाता की उम्र 21 वर्ष से कम करके 18 वर्ष तक के युवाओं को चुनाव में वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने दिलवाया। मौके पर कांग्रेस कार्यालय प्रभारी जगदीश झा, महमद अमरुल, धीरज गुप्ता, भूषण बिहारी, प्रखंड उपाध्यक्ष सजाद अंसारी,साहू बंशी विवेक, मुकेश पासवान, एमडी दानिश खान, ललन राम, जीतन महतो, पवन राम, सुभाष पटेल, रंजन पासवान आदि लोगों वहां मौजूद थे।

आप सभी को  PmaLive News की तरफ से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
19/08/2024

आप सभी को PmaLive News की तरफ से रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

रक्षाबंधन की शुभकामना संदेश
19/08/2024

रक्षाबंधन की शुभकामना संदेश

खबर, विज्ञापन, इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट्री के लिए संपर्क करें :-
15/08/2024

खबर, विज्ञापन, इंटरव्यू एवं डॉक्यूमेंट्री के लिए संपर्क करें :-

आप सभी को  PmaLive News की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
15/08/2024

आप सभी को PmaLive News की तरफ से स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

शुभकामना संदेश
14/08/2024

शुभकामना संदेश

Address

Sitamarhi

Telephone

+919155085074

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PMA Live News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share