बड़ी खबर:-
बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड नं-1, आदमवान गांव निवासी लाल बाबु शर्मा के पुत्र मणी कुमार (15 वर्ष) को बदमाशों द्वारा चाकू मारकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। बदमाशों ने जख्मी को घर से बुधवार रात्रि में बुलाकर ले गया तथा गला पर चाकू से वार कर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया है। परिजनों द्वारा जख्मी को सीएचसी बैरगनिया ले जाया गया था, जहां से डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। घटन बुधवार रात्रि 12 बजे के की बताई जा रही है।
बैरगनिया नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 अवस्थित बाबा लाल दास मठ रोड की नरकीए दुर्दशा पर वार्ड वासी नगर परिषद कार्यालय का घेराव कर नगर परिषद के विरुद्ध नारेबाजी की ।
ब्रेकिंग न्यूज़:-
सीतामढ़ी जेल में कैदी की हुई, मौत से मचा कोहराम, बथनाहा थाना क्षेत्र के बथनाहा गांव के वार्ड नम्बर 12 के निवासी मुकेश मुखिया की हुई जेल में मौत, शराब बेचने अथवा पीने के मामले में हुई थी, चार दिन पहले #गिरफ्तारी
बड़ी खबर:-
बैरगनिया।नगर परिषद क्षेत्र के सिंदुरिया गांव में नवविवाहित नूरजहाँ खातून की हुई निर्मम हत्या के विरोध में मृतिका के परिजन व ग्रामीण पटेल चौक पर टायर जलाकर,शव रखकर गिरफ्तारी की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन।लगा रहे है पुलिस के विरुद्ध नारेबाजी,मौके पर पहुँची पुलिस, चल रही वार्ता।
सीतामढ़ी जिला के बैरगनिया का ऐतिहासिक महावीरी झंडा।
बैरगनिया महावीरी झंडा की झलक
बैरगनिया महावीरी झंडा की झलक
बैरगनिया महावीरी झंडा की झलक
बैरगनिया।अनुसूचित जाति (SC) के आरक्षण में क्रीमीलेयर पर सुप्रीम कार्ट के फैसले के विरोध में बुधवार को बैरगनिया बाजार बंद करने के क्रम हुई झड़प में पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि भूषण बिहारी एवं प्रखंड कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार पासवान सहित कई लोग घायल हो गये। घायल भूषण बिहारी एवं संतोष कुमार पासवान का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है।
ब्रेकिंग न्यूज़:-
बैरगनिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता लोडेड देशी कट्टा के साथ एक शराब तस्कर गिरफ्तार।
******************************************************
बैरगनिया थाना को सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व के अपराधी निशांत कुमार उर्फ मणि कुमार नेपाल देश से थानाक्षेत्र के सैनिक रोड मुसाचक एवं भकुरहर चौक होते हुए अवैध शराब तस्करी के फिराक में है। प्राप्त सूचना के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, सीतामढ़ी के निर्देशानुसार बैरगनिया थाना द्वारा सूचना के सत्यापन हेतु सैनिक रोड मुसाचक एवं भकुरहर चार मुहानी सड़क के पास पहुँचने पर देखा गया कि एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे पुलिस दल द्वारा खदेड़कर पकड़ लिया गया। पुछताछ में उसके द्वारा अपना नाम निशांत कुमार उर्फ मणि कुमार पिता स्व० शम्भू प्रसाद, ग्राम मुसाचक, थाना बैरगनिया, जिला-सीतामढ़ी बताया। पकड़ाये व्यक्ति के बदन की तलाशी लेने पर उस
ब्रेकिंग न्यूज़:-
बैरगनिया। प्रखंड क्षेत्र के वार्ड-24 डूमरवाना निवासी सुरेंद्र पासवान की 13 बर्षीय पुत्री शिल्पी कुमारी की मौत तलाब के गहरे पानी में डूबने से हो गयी है।पुत्री को डूबते देख बचाने गयी माँ गुड़िया देवी-35 भी डूबने लगी तब कुछ महिलाओं ने उसे बचाया और बच्ची को जबतक तालाब से निकाला गया उसकी मौत हो चुकी थी।सीओ रंजीत कुमार तथा पुलिस पदाधिकारी दीपक कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है।मालूम हो कि मृतिका अपनी माँ के साथ मवेशी का चारा हेतु घास काटने गयी थी इसी क्रम में पैर पिछलने के कारण वह तालाब में चली गयी जहाँ डूबने से मौत हो गयी है।
ब्रेकिंग न्यूज़:-
बैरगनिया में चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ पांच चोर गिरफ्तार,उनलोगों के पास से एक देशी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस भी हुआ जप्त।
बैरगनिया में मुहर्रम पर्व जुलूस में करतब दिखाते लोग।
ब्रेकिंग न्यूज़:-
बैरगनिया। स्थानीय थाना क्षेत्र में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों का प्रसिद्ध पर्व मुहर्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। मुहर्रम के अवसर पर ताजिया जुलूस में अपना अपना कलाबाजियां करते स्थानीय हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोग।
ब्रेकिंग न्यूज़:-
बैरगनिया।शिवहर सांसद लवली आनन्द,पूर्व सांसद आनन्द मोहन,विधायक मोतीलाल प्रसाद ने बैरगनिया सामुदायिक केंद्र का किया औचक निरीक्षण,कई चिकित्सक,कर्मी को अनुपस्थित पाया साथ ही अस्पताल की कुव्यवसथा पर भड़के और प्रभारी चिकित्सक डॉ. अब्दुल बहाव को फटकार लगाकर सीएस को व्यवस्था सुदृढ करने का निर्देश दिया।