सीतामढ़ी समाचार

सीतामढ़ी समाचार बिहार की ताजा खबरें हिंदी में, ब्रेकिंग न्यूज़, जनसमस्या,चुनाव कवरेज, शिक्षा की तमाम अपडेट... Sitamarhi Samachar

नेपाल से भेजी गई रिपोर्ट में भी मुखिया के नागरिक होने की पुष्टिसोनबरसा प्रखंड की भलुआहा पंचायत के मुखिया बिल्टू राय उर्फ...
04/04/2024

नेपाल से भेजी गई रिपोर्ट में भी मुखिया के नागरिक होने की पुष्टि

सोनबरसा प्रखंड की भलुआहा पंचायत के मुखिया बिल्टू राय उर्फ बिलट राय पर चुनाव आयोग ने दो देशों की नागरिकता को लेकर कार्रवाई की है। बिहार निर्वाचन आयोग ने भलुआहा पंचायत के मुखिया बिल्टू राय उर्फ बिलट राय को मुखिया पद पर नेपाली नागरिक होते हुए चुनाव लड़ने के कारण अवैध ठहराते हुए उन्हें पद से हटाने का फैसला सुनाया है। साथ ही आदेश का पालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को फैसले की जानकारी भेजी गई है।

बतादें कि पूर्व मुखिया मुकेश कुमार साह द्वारा वर्तमान मुखिया सोनबरसा के लरकावा निवासी सह नेपाल के कपिलवासी बिल्टू राय उर्फ बिल्ट राय, बिल्टू प्रसाद यादव पर बिहार पंचायत अधिनियम 2006 की धारा-135 एवं 136 (2) के तहत नेपाली नागरिक के दावे के आधार पर पंचायत राज भलुआहा के मुखिया पद से हटाने के लिए वाद संख्या 19/2023 दायर किया गया था। इसमें दोनों पक्षों की दलील के बाद यह फैसला लिया गया है। अपने फैसले में निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कहा है कि नेपाल का नागरिक होने और नागरिकता समाप्त करा लेने से कोई पुनः भारतीय नागरिक नहीं बन सकता है। इसके लिए कानूनी प्रावधान है।

कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया, बीरगंज, नेपाल को भी पत्र लिखा गया था और नागरिकता से संबंधित वहां से जो पत्रांक बीआईआरजी/415/3/2023( आईए)-19 दिनांक 30 अक्टूबर 2023 द्वारा भी जो जानकारी दी गई थी। उसमे बताया गया था की 22 मई 2023 को नागरिकता से हटाने का अधिसूचना और 30 मई 2023 को नेपाली नागरिकता से बिलट राय को हटाया गया था। जबकि पंचायत चुनाव 8 दिसंबर 2021 को बिलट राय उर्फ बिल्टू राय नेपाली नागरिक थे।

इधर, मुखिया बिल्टू राय ने नेपाली नागरिकता समाप्त करने का पक्ष आयोग के समक्ष रखा था। लेकिन आयोग ने उनके सभी दावों को नकारा दिया। वहीं वाद संख्या 19/2023 में पूर्व मुखिया मुकेश कुमार साह के दावों को सत्य मानते हुए मुखिया बिल्टू राय को हटाने का फैसला सुनाया है। इस मुकदमे में यह साबित हुआ कि मुखिया बिल्टू राय कबीलासी नगरपालिका के पिपरिया ग्राम में वर्ष 2007 से ही नेपाली नागरिक थे और आज भी हैं।

सीतामढ़ीशांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भय मुक्त निर्वाचन के मद्देनजर  जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी के ...
03/04/2024

सीतामढ़ी
शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं भय मुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के द्वारा पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य किया जा रहा है। स्वयं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा लगातार फील्ड विजिट किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सोनवर्षा प्रखंड के भूतही एवं इंडो–नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में उत्पाद विभाग के टीम एवं एस एस बी के साथ वाहनों की जांच की गई।वहीं परिहार प्रखंड के कुम्मा में भी सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।

सीतामढ़ीसीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने विद्युत के पोल में मारा टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते बचा,रीगा कुश...
25/03/2024

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित कार ने विद्युत के पोल में मारा टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते बचा,रीगा कुशमारी चौक से सटे दक्षिणी हुआ हादसा ,मौके से कार चालक हुआ फरार, जाँच में जुटी पुलिस।।

25/03/2024

समस्त जिलावासियों को होली की हार्दिक बधाई।❤️💐

बड़ी खबर      बिहार में कोसी पर बन रहे सबसे लंबे पुल का स्लैब गिरा, कई मजदूरों के घायल होने की आशंकासुपौल में बड़ा हादसा ...
22/03/2024

बड़ी खबर बिहार में कोसी पर बन रहे सबसे लंबे पुल का स्लैब गिरा, कई मजदूरों के घायल होने की आशंका
सुपौल में बड़ा हादसा हुआ है. कोसी पर बन रही सबसे सबसे लंबी पुल का स्लैब गिरा. इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना आ रही है.
सुपौल. बिहार में बन रहे देश के सबसे लंबे पुल का एक स्लैब गिरने की सूचना आ रही है. इस हादसे में कई मजदूरों के घायल होने की सूचना है. बंगाल के एक मजदूर की मौत की सूचना है, लेकिन अब तक उसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से 1200 करोड़ की लागत से बन रहे इस 10.2 किलोमीटर लंबे महासेतु का निर्माण कार्य पिछले कई वर्षों से जारी है. इस पुल के निर्माण के बाद सुपौल से मधुबनी की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी. फिलहाल लोगों को मधुबनी जाने के लिए 100 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है,जो घटकर 70 किमी हो जाएगी.

दो एजेंसियां कर रही हैं काम
इस पुल की एप्रोच रोड मिलाकर पुल की लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी के उमगांव से महिषी तारापीठ (सहरसा) के बीच बन रहे फोरलेन सड़क के एलाइनमेंट में यह पुल बन रहा है. यह निर्माण कार्य दो एजेंसी मिलकर कर रही है. इसमें गैमन इंडिया एवं ट्रांस रेल लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इस पुल का निर्माण भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत हो रहा. भारतमाला प्रोजेक्ट 5 पैकेजों में बन रहा है. इन्हीं में से एक पैकेज में इस पुल का निर्माण हो रहा है. यह पुल सामरिक दृष्टिकोण से भी बहुत ही महत्वपूर्ण है. नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के साथ उत्तर-पूर्व के राज्यों को जोड़ेगा.

पुल के लिए बनने हैं 171 पिलर
इस पुल में कुल 171 पिलर बन रहे हैं. इनमें 166 पिलर का निर्माण पूरा हो चुका है. बकौर की ओर से 36 पिलर और भेजा की ओर से 87 पिलर होंगे. इसमें बकौर की ओर से 2.1 किलोमीटर और भेजा की तरफ से 1 किलोमीटर एप्रोच पथ का निर्माण किया जाना है. एप्रोच रोड मिलाकर पुल की लंबाई 13.3 किलोमीटर होगी. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत मधुबनी के उमगांव से महिषी तारापीठ (सहरसा) के बीच बन रहे फोरलेन सड़क के एलाइनमेंट में यह पुल बन रहा है. यह निर्माण कार्य दो एजेंसी मिलकर कर रही है.

इसी साल पूरा होना है काम
कोसी पर सुपौल जिले के बकौर से मधुबनी जिले के भेजा के बीच बन रहे इस महासेतु के सिरे के दोनों तरफ बने तटबंध (पूर्वी और पश्चिमी) से सीधे जोड़ा जा रहा है. इस कारण से यह महासेतु देश में सबसे लंबा हो जाएगा. बता दें कि भारतमाला प्रोजेक्ट फेज 5 के तहत निर्माण किए जा रहे इस पुल का कार्य इसी साल पूरा होना है. इसका उद्घाटन वर्ष 2023 में होना था, लेकिन कोरोना के कारण विलंब हुआ और अब मार्च 2024 में संभावित है, लेकिन इसमें कुछ और विलंब हो सकता है.

सीतामढ़ी पुलिस ने एक लाख के इनामी अपराधी कुख्यात इंदल महतो को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश जिले के ...
20/03/2024

सीतामढ़ी पुलिस ने एक लाख के इनामी अपराधी कुख्यात इंदल महतो को उसके एक साथी के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश जिले के टॉप टेन बदमाशों में शुमार हैं। पुलिस को कई मामलों में लंबे समय से इनकी तलाश थी।

सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि पकड़े गए इंदल महतो पर एक लाख का इनाम घोषित था। इन दोनों गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। सदर डीएसपी रामकृष्ण के नेतृत्व में की गई छापेमारी में दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

एसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों पर जिले के विभिन्न स्थानों में दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार दूसरे अपराधी का मोनू सिंह है, जो सुप्पी का निवासी बताया जा रहा है। एसपी ने कहा है कि दोनों गिरफ्तार अपराधी जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शुमार थे।

*ब्रेकिंग :- सीतामढी और पूर्वी चंपारण के दो अपराधी नेपाल में गिरफ्तार,पुलिस ने एक अपराधी को मारी गोली,ऑटोमैटिक पिस्टल,मै...
20/03/2024

*ब्रेकिंग :- सीतामढी और पूर्वी चंपारण के दो अपराधी नेपाल में गिरफ्तार,पुलिस ने एक अपराधी को मारी गोली,ऑटोमैटिक पिस्टल,मैगजीन,कारतूस समेत अन्य सामग्री बरामद,गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण सिंह के पुत्र सन्नी कुमार सिंह और पूर्वी चंपारण के गंगापिपरा निवासी अशोक राउत के पुत्र जितेंद्र राउत के रूप में की गई*

भारत-नेपाल सीमा पर क्यों पहुंचे DG, IG और DIG? लोकसभा चुनाव से पहले क्या है चौकसी की तैयारीनेपाल के रास्ते भारत में अवैध...
18/03/2024

भारत-नेपाल सीमा पर क्यों पहुंचे DG, IG और DIG? लोकसभा चुनाव से पहले क्या है चौकसी की तैयारी

नेपाल के रास्ते भारत में अवैध तरीके से दाखिल होने वाले तत्वों के खिलाफ सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी के डीजी दलबीर सिंह सोमवार को अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर सुरक्षा इंतजामों का उन्होंने जायजा लिया और जरूरी निर्देश भी दिए।

एसएसबी के डीजी ने सोनबरसा में बार्डर का लिया जायजा

एसएसबी के डीजी दलबीर सिंह ने सोमवार को आईजी पंकज दराद , डीआईजी दीपक कुमार के साथ सोनबरसा हनुमान चौक स्थित बार्डर का निरीक्षण किया।

इस दौरान द्वितीय कमांडेड आशीष कुमार पांडेय, उप कमांडेड अवनीश कुमार चौबे, सहायक कमांडेड हिमांशु राठौड़ के अलावा नेपाल के डीएसपी लक्ष्मण बराल व इंस्पेक्टर सागर राय भी मौजूद थे। डीजी सिंह ने अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीतामढ़ी के मेजरगंज में भी उन्होंने बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।इस सीमा से हथियारों, गोला-बारूद की तस्करी और देश विरोधी तत्वों की अवैध रूप से भारत में आवाजाही का खतरा रहता है।

सीतामढी जिले में बड़ा हादसा होते होते टल गया। खाई में गिरी ट्रक...चालक और खलासी फरार नशे में वाहन चलाने की जताई जा रही आश...
18/03/2024

सीतामढी जिले में बड़ा हादसा होते होते टल गया। खाई में गिरी ट्रक...चालक और खलासी फरार नशे में वाहन चलाने की जताई जा रही आशंका, कंट्रोल खोने से हुआ हादसा

सीतामढी जिले में बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, गाढ़ा थाना क्षेत्र के गाढ़ा पेट्रोल पंप के समीप गाढ़ा गांव जाने वाली सड़क के पास एक ट्रक रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क से 15 फुट नीचे जा गिरा। इस भयानक हादसे में चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल है। लेकिन, ट्रक पलटने के बाद दोनों मौके से फरार है। फिलहाल पुलिस बालू लदी ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गाढ़ा पेट्रोल पंप और मिडिल स्कूल के बीच सोमवार की सुबह करीब 4 बजे मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी के तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए एनएच से 15 फुट नीचे जा गिरा।

रेलिंग और डिवाइडर को तोड़कर खाई में गिरी ट्रक

गाढ़ा थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने बताया कि, यह हादसा सोमवार की सुबह करीब चार बजे हुआ। घटना के बाद से चालक और खलासी फरार है। बता दें की 20-25 फिट तक रेलिंग और डिवाइडर को तोड़ते नीचे गिर है। वही बताया गया की स्थानीय ग्रामीणों को तब पता चला जब तेज आवाज आई। जिसके बाद कुछ लोगों ने थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी।

सूचना पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। तबतक चालक और खलासी फरार हो गए थे। बताया जा रहा है की जिस जगह पर हादसा हुआ है। वहा दो रास्ता कटी हुई है। जो एक पुरानी एनएच का रास्ता, अनुमान लगाया जा रहा है की ड्राइवर नशे के हालत में होगा जिसके वजह से उसे रास्ता समझ नहीं आया और कंट्रोल करते करते यह हादसा हो गया होगा।

डीएम व एसपी ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा कीस्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण ...
17/03/2024

डीएम व एसपी ने लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 की तैयारियों की समीक्षा की

स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताः डीएम व एसपी

सभी अधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनके कार्य निष्पक्षता परिलक्षित भी होनी चाहिए----डीएम

सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर पैनी नजर रखें। अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों के विरुद्ध विभिन्न प्रावधानों के तहत करें सख्त कार्रवाई ---पुलिस अधीक्षक

पदाधिकारियों को अन्तर्कोषांगीय समन्वय स्थापित कर निर्वाचन सफलतापूर्वक कराने का डीएम ने दिया निदेश

बूथों पर न्यूसेंस क्रिएट करने वाले उपद्रवी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए अपेक्षित कार्रवाई की जाए।माफिया, शराब माफिया, न्यूसेंस मेकर और असामाजिक एवं गुंडा तत्व इत्यादि पर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए-- डीएम और एसपी ने कहा

सीतामढ़ी,रविवार, दिनांक 17.03.2024ः जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सीतामढ़ी श्री रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक, सीतामढ़ी श्री मनोज कुमार तिवारी ने कहा है कि *लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त, पारदर्शी एवं सहभागितापूर्ण माहौल में सम्पन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा आज समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की गई एवं स्वच्छ ,निष्पक्ष, पारदर्शी तथा भय मुक्त चुनाव आयोजन के मद्देनजर उपस्थित सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि *सभी पदाधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों के अनुरूप आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन कराएंगे। निदेशों की अवहेलना या उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि *निर्वाचकों को प्रभावित करने के लिए नकदी या घूस की कोई भी वस्तु का वितरण या बाहुबल का इस्तेमाल करना आईपीसी की धारा 171(ख) और धारा 171(ग) के अंतर्गत अपराध है। असामाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी वरीय पुलिस पदाधिकारियों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारियों, नोडल पदाधिकारियों तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं सभी थानाध्यक्षों ,सभी बीडीओ एवं सीओ के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, विधि-व्यवस्था संधारण, कम्युनिकेशन प्लान, मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता, पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण, पोर्टल पर प्रविष्टि, मतदान कर्मियों के लिए वाहनों की व्यवस्था सहित सभी बिन्दुओं पर एक-एक कर समीक्षा की गई तथा अद्यतन प्रगति का जायजा लिया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि *चुनाव का हर एक चरण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। नाम निर्देशन, संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापसी, मतदान, मतगणना सहित निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति तक सभी पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में संलग्न सभी पदाधिकारी लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत प्रतिनियुक्ति की तारीख से निर्वाचन परिणाम घोषित किए जाने की तारीख तक भारत निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्त समझे जाते हैं और तदनुसार उस अवधि के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन कार्यरत रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि *सभी पदाधिकारी न केवल निष्पक्षता के साथ कार्य करेंगे बल्कि लोगों के बीच उनकी कार्य निष्पक्षता परिलक्षित* भी होनी चाहिए।

डीएम ने *असामाजिक तत्वों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि भेद्य मतदाताओं को प्रभावित करने के प्रयास को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।*

जिलाधिकारी ने वाहन कोषांग के नोडल पदाधिकारी को वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर निर्वाचन कार्य के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया।

जिलाधिकारी ने मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निदेश दिया। सभी मतदान केन्द्रों पर रैम्प, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, विद्युत, साईनेज, हेल्पडेस्क आदि की व्यवस्था रहनी चाहिए। उन्होंने सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के तहत मतदाताओं के बीच वृहत स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाने का निदेश दिया।

*जिलाधिकारी ने चुनाव में अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय पर लगातार नजर रखने का निर्देश दिया। संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अभ्यर्थियों द्वारा प्रचारित/ प्रकाशित किए जाने वाले प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,सोशल मीडिया ऑडियो/वीडियो वैन से संबंधित प्रचार सामग्रियों को आदर्श आचार संहिता के मानकों के अनुसार एमसीएमसी द्वारा प्रकाशन के पूर्व जांच एवं प्रमाणीकरण करने का निर्देश दिया*।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी निर्देशों का अक्षरशःअनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

लोडेड देशी कट्टा के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार....सीतामढ़ी ब्रेकिंग : कन्हौली थानाध्यक्ष, थानाक्षेत्र के ग्राम मुरहाडीह मदरसा...
15/03/2024

लोडेड देशी कट्टा के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार....

सीतामढ़ी ब्रेकिंग : कन्हौली थानाध्यक्ष, थानाक्षेत्र के ग्राम मुरहाडीह मदरसा चौक पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के कम में नेपाल के तरफ से सिल्वर रंग की एक NISSAN DATSUN GO+ चार पहिया वाहन आता हुआ दिखाई दिया। जिसे संदेश के आधार पर रोककर चेक किया गया। वाहन में एक चालक एवं एक अन्य व्यक्ति बैठा हुआ था। दोनों व्यक्तियों का विधिवत् तलाशी लेने पर चालक गुलशन कुमार उर्फ रोहित कुमार पिता राकेश सिंह के बदन से एक लोडेड देशी क‌ट्टा तथा बैठे अमित सिंह उर्फ भुट्टा सिंह पिता सुधीर सिंह के पास एक जिंदा गोली बरामद हुआ।

#सीतामढ़ी #बिहार

सीतामढ़ी : चकमहिला निवासी मुन्ना यादव के पुत्र की सड़क हादसे में मौत, पटना के अटल पथ पर एंडेवर कार डिवाइडर से टकरा गई जिस...
11/03/2024

सीतामढ़ी : चकमहिला निवासी मुन्ना यादव के पुत्र की सड़क हादसे में मौत, पटना के अटल पथ पर एंडेवर कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें एक युवक के शरीर के अंदर लोहे का रॉड घुस गया जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई जबकि इसी कार में सवार चार लोग घायल हैं।

सीतामढ़ी के डीएम रिची पाण्डेय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।निवर्तमान डीएम मनेश कुमार मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा ...
08/03/2024

सीतामढ़ी के डीएम रिची पाण्डेय ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण कर लिया है।

निवर्तमान डीएम मनेश कुमार मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा है रूचि पांडेय बिहार कैडर के 2016 बैच के तेजतर्रार आईएएस अधिकारी है, हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर उनका गाना गाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले वह जहानाबाद के डीएम थे।

सीतामढ़ी के डीएम बने रिची पाण्डेय, मनेश कुमार मीणा का हुआ तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। श्री प...
06/03/2024

सीतामढ़ी के डीएम बने रिची पाण्डेय, मनेश कुमार मीणा का हुआ तबादला, सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। श्री पांडेय बिहार कैडर के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी है। इससे पहले वह जहानाबाद के डीएम थे।

ब्रेकिंग : सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल को दो कंपनियों ने मिलकर खरीद लिया है। अब से हलदिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड और भारत एग...
01/09/2023

ब्रेकिंग : सीतामढ़ी के रीगा चीनी मिल को दो कंपनियों ने मिलकर खरीद लिया है। अब से हलदिया स्टील प्राइवेट लिमिटेड और भारत एग्रो बायोटेक लिमिटेड लिमिटेड नामक दो कंपनियां मिलकर रीगा चीनी मिल चलाएगी। गुरुवार को हुए ई-नीलामी के बाद अंतिम रूप से इन दोनों कंपनियों का चयन किया गया है।

भुला भटका | कृपया मदद कीजिए 🙏यह वृद्ध व्यक्ति जो अपना नाम गगनदेव राय, पुत्र का नाम उपेंद्र राय बता रहा है फिल्हाल शिवनगर...
10/05/2023

भुला भटका | कृपया मदद कीजिए 🙏

यह वृद्ध व्यक्ति जो अपना नाम गगनदेव राय, पुत्र का नाम उपेंद्र राय बता रहा है फिल्हाल शिवनगर रीगा, सीतामढ़ी में है..

अपने गांव का नाम सही से नही बता पा रहा है कृपया इनको घर परिवार से मिलाने में मदद कीजिए..

प्रेस विज्ञप्तिपटना;-विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नारायण सिंह जी की नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का...
10/04/2023

प्रेस विज्ञप्ति

पटना;-विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रविंद्र नारायण सिंह जी की नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल को मिलकर ज्ञापन दिया।

ज्ञापन देने के पश्चात पत्रकारों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र नारायण सिंह जी ने कहा कि सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण नीति के आधार पर कार्यवाही कर रही है टारगेट कर एकपक्षीय कार्रवाई की जा रही है और विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल को बदनाम किया जा रहा है। रामनवमी शोभा यात्रा में हुए गोलीबाजी, पत्थरबाजी के पीछे पीएफआई का हाथ होना प्रतीत हो रहा है। सरकार इस दृष्टिकोण से विचार कर एक उच्चस्तरीय जांच कराने का आग्रह करने के लिए विश्व हिंदू परिषद का शिष्टमंडल महामहिम राज्यपाल को मिला है। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष श्री कामेश्वर चौपाल जी ने कहा है कि विगत दिनों पीएफआई की सक्रियता बिहार में बढ़ रही है बिहार में हुए कई बम धमाकों तथा गन फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ है। इस घटना से प्रतीत होता है कि इसकी साजिस पहले से ही चल रही थी। राम नवमी शोभायात्रा की तैयारी के दृष्टि से प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था विगत वर्षों की तुलना में काफी कमजोर थी ।

प्रशासन द्वारा अब तक अधिकतम पीड़ित हिन्दू समाज पर कार्यवाई की जारही है और शोभायात्रा में गोली चलाने वाले पथराव करने वाले खुल्लेआम घूम रहे है। इस दृष्टि से सरकार को सख्ती से कार्यवाही करनी चाहिए। बिहार शरीफ और सासाराम में स्थानीय प्रशासन द्वारा एकपक्षीय कार्यवाही की जा रही है जो कि उचित नहीं है इस घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए,विश्व हिंदू परिषद की यह मांग है। प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री आनंद कुमार जी, प्रांत मंत्री श्री परशुराम कुमार जी, तथा पटना विभाग के मंत्री गौरव अग्रवाल जी उपस्थित थे ।

भवदीय
गौरव अग्रवाल
महानगर मंत्री विश्व हिंदू परिषद पटना महानगर

05/04/2023

बिहार मे #जातिगत_जनगणना से मिलने वाला लाभ..

1- प्रत्येक जिले मे हर जात का अपना एयरपोर्ट बनेगा..!
2- हर जात का अपना रेलवे स्टेशन होगा..!!
3- हर जात का अपना AIIMS हॉस्पिटल होगा...!!
4- हर जात का अपना स्कूल और कॉलेज होगा..!!
5- प्रत्येक जात के नाम पर सड़क बनेगा जिसपर वही जात चलेंगे, दूसरे जात वाले जाने पर चलान की सुविधा रहेगी...!!
6- हर जात का अपना थाना होगा, दूसरे जात वाले थाने हस्तछेप नहीं करेंगे...!!
7- जिस जात की ज्यादा संख्या होंगी उसको घर बैठे..!! नौकरी दी जाएगी, अगर वो काम पर नहीं जाएंगे तब भी उनके पैसे नहीं काटे जाएंगे..!!
8- जिस जात की संख्या कम होंगी उसको चाँद पर भेजा जाएगा..!!
😂🙄😂

जय श्री राम 🙏🚩  #रामनवमी
30/03/2023

जय श्री राम 🙏🚩 #रामनवमी

बिहार टॉपर सीतामढ़ी की बेटी भूमि..❤️सीतामढ़ी (सुरसंड) की बेटी भूमि कुमारी को इंटर परीक्षा, बिहार बोर्ड में 94.8 % मार्क्स ...
21/03/2023

बिहार टॉपर सीतामढ़ी की बेटी भूमि..❤️

सीतामढ़ी (सुरसंड) की बेटी भूमि कुमारी को इंटर परीक्षा, बिहार बोर्ड में 94.8 % मार्क्स
बिहार राज्य में वाणिज्य संकाय में तीसरी स्टेट टॉपर 😊
खूब बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं
💐💐

10/03/2023

बिहार में चावल घोटाले का खुलासा 25 पैक्स अध्यक्षों की गिरफ्तारी का आदेश जारी, 16000 क्विंटल का ऐसे किया गबन..

20/02/2023

सीतामढ़ी जिले में एक पुरुष की हत्या पे सही से कार्रवाई नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को भगा भगा के मारा !!

बगही धाम ♥️  जय श्री सीताराम 🙏सीतामढ़ी के रंजीतपुर में स्थित बगही धाम में आज 17 फरवरी से शुरू है सीताराम नाम जप महायज्ञ 2...
18/02/2023

बगही धाम ♥️ जय श्री सीताराम 🙏
सीतामढ़ी के रंजीतपुर में स्थित बगही धाम में आज 17 फरवरी से शुरू है सीताराम नाम जप महायज्ञ 26 फरवरी 2023 तक, नौ दिवसीय ।
जय श्री सीताराम 🙏🙏
#बगही_धाम

14/02/2023

बिहार बोर्ड मैट्रीक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी परीक्षार्थियों को उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएँ!
💐💐💐

13/02/2023

जय बगही सरकार 🙏💐🚩
#बगही_धाम #सीतामढ़ी

 #बगही_धाम महायज्ञ 🙏🚩17 फरवरी 2023 से होने वाली महायज्ञ को लेकर सीतामढी के रंजीतपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाली बगही धाम ...
12/02/2023

#बगही_धाम महायज्ञ 🙏🚩
17 फरवरी 2023 से होने वाली महायज्ञ को लेकर सीतामढी के रंजीतपुर पंचायत के अंतर्गत आने वाली बगही धाम सज धज कर तैयार।

Address

Sitamarhi
843302

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीतामढ़ी समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीतामढ़ी समाचार:

Videos

Share