भारत एक्सप्रेस न्यूज

भारत एक्सप्रेस न्यूज Thanks for visiting Bharat Express-News

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
26/01/2024

सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

16/01/2024

जिस राम मंदिर का फैसला आस्था के आधार पर हुआ, आज उस मंदिर के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को कांग्रेसी और राहुल गांधी राजनैतिक कार्यक्रम बता रहे हैं।
जनता इनको जवाब देगी

संसद में जो हमला किया है उसमें यह मनोरंजन गौड़ा आईटी इंजीनियर था 2 साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में बेंगलुरु में अच्छी नौक...
16/12/2023

संसद में जो हमला किया है उसमें यह मनोरंजन गौड़ा आईटी इंजीनियर था 2 साल तक एक मल्टीनेशनल कंपनी में बेंगलुरु में अच्छी नौकरी किया यह बेंगलुरु में पीजी में रहता था और इसके साथ एक वामपंथी छात्र रहता था उसे वामपंथी छात्र ने इसको इस कदर ब्रेनवाश करके वामपंथी बना दिया कि यह नौकरी छोड़कर वामपंथी संगठन से जुड़ गया और सब जगह भाषण बाजी करता था

तस्वीर में वही मनोरंजन है जो एक वामपंथी कार्यक्रम में भाषण दे रहा है

इसके घर छापे पर आधा ट्रक वामपंथी साहित्य मिला

इसके पिता का कहना है कि मेरा बच्चा बहुत अच्छा था लेकिन बेंगलुरु में कुछ दोस्तों के संगत में बिगड़ गया इसकी अंतिम सैलरी ₹80000 महीना थी

एक लड़की नीलम है 42 साल उम्र है इसलिए इसे लड़की नहीं बल्कि महिला कहना चाहिए

BA, MA, MPHiL, लौरा लहसुन एमफिल नेट पता नहीं क्या-क्या पढ़ाई की है दलित है पिताजी मिठाई की दुकान चलाते हैं

पिछले 10 सालों से पूरे भारत में कोई ऐसा आंदोलन नहीं होगा जिसमें यह हिस्सा ना लेती हो किसान आंदोलन और शाहीन बाग के समय यह जब तक आंदोलन चला तब तक वहीं टेंट में रहती थी चेन्नई हैदराबाद लखनऊ पटना झारखंड आंदोलन चाहे किसी का हो मंच पर नीलम जरूर बैठी दिखती थी यहां तक की हरियाणा चुनाव में इसने कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार किया

एक सागर शर्मा है जो बढई है हालांकि शर्मा सरनेम देखकर मुस्लिम और वामी लोगों ने ब्राह्मणों के खिलाफ जहर उगल दिया था 12 फेल है ई रिक्शा चलाता है इसके पापा बढई मिस्त्री हैं

और एक अमोल शिंदे है 12 पास है पिताजी सफाई कर्मचारी हैं

इन सब में एक बात कॉमन है कि ये सब एक फेसबुक के वामपंथी ग्रुप में मिले सभी स्मार्टफोन चलाते थे फिर मनोरंजन ने सबको भड़काया

और यह हमला हुआ अब कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत का युवा बेरोजगार है फ्रस्ट्रेटेड है इसीलिए यह हमला हुआ

चाहे किसी को बुरा लगे लेकिन मेरा मानना है बेरोजगारी होती ही नहीं है सिर्फ मानसिक बेरोजगारी होती है दुनिया के किसी भी देश में काम की कमी नहीं है लेकिन जब आप किसी छुन्नी देवी महाविद्यालय से BA MA करके और खुद को कलेक्टर मान लेंगे और छोटे-मोटे काम नहीं करेंगे तब आप बेरोजगार रहेंगे

अब जो नीलम है वह चाहती तो बच्चों का ट्यूशन कर सकती थी कोचिंग क्लास खोल सकती थी इसमें अच्छा खासा पैसा है लेकिन भारत में ही नहीं दुनिया में बेरोजगार वही है जो या तो खुद को कलेक्टर मान चुका हो या जो यह सोच ले कि मैं फलाने की पढ़ाई किया है तो मैं यह काम क्यों करूं

मैंने भी जीवन में बहुत संघर्ष किया है अब भी कर रहा हूं इसी फेसबुक पर मेरे कई मित्र हैं जो मेरे संघर्ष के गवाह है।

लेकिन मैंने की कभी बेरोजगारी की वजह से नगर पालिका पर भी हमला नही किया। और कुछ जाहिल इस हमले की वजह बेरोजगारी बता रहे हैं।

एक बार राहुल गांधी ने सच बोला था कि बेरोजगारी एक मानसिक अवस्था है हालांकि तब कांग्रेस सत्ता में थी

इस घटना से कुछ सबक मिला

आपके बच्चे किस संगत में है यह बहुत महत्वपूर्ण है एक उम्र के बाद शादी विवाह करना जरूरी है क्योंकि नीलम उम्र 42 साल मनोरंजन उम्र 35 साल और बाकी सब की उम्र 30 से ऊपर है अब इस उम्र में भी उनकी शादी नहीं हुई है फिर इनका जो एनर्जी है उनके जो हारमोंस है वह दूसरी तरफ डायरेक्ट हो गए

अगर यह लोग शादी विवाह कर लेते फिर जब इनके ऊपर जिम्मेदारी आती तब ये लोग कुछ भी मेहनत मजदूरी ट्यूशन नौकरी करते

23/11/2023

अवसर के बिना काबिलियत कुछ भी नहीं है।

21/11/2023

नीतीश कुमार ने लागू किया 75% आरक्षण बिहार सरकार का सराहनीय कदम

20/11/2023

मिया सलमान दीपावली के दिन अपने शो बिग बॉस में रामधुन ही बजवा देते
जिन कलाकारों ने भर दो झोली वाला गीत गाया उन्ही में से किसी से रामधुन भी गवा दिए होते

19/11/2023

Well done team India
वर्ल्ड कप नही जीते तो क्या, दिल तो टीम इंडिया ने ही जीता है।
हम सब भारतीय आपकी भावनाओं की कद्र करते हैं
Heads off

ये दो टिकट हैं, एक जब रेल्वे स्टेशनो का संचालन खुद रेलवे किया करता था। एक अब जब रेल्वे स्टेशनो का संचालन प्राइवेट कंपनिय...
10/10/2023

ये दो टिकट हैं, एक जब रेल्वे स्टेशनो का संचालन खुद रेलवे किया करता था। एक अब जब रेल्वे स्टेशनो का संचालन प्राइवेट कंपनियां कर रही है। क्या इनके लिए कोई मानक नही है? क्या ये प्राइवेट कंपनियां किसी रेगुलेटरी के अधीन नही है? सुविधा के नाम पर मनमाना वसूली का अधिकार आखिर किसने दिया है। हर व्यक्ति सुविधाओं का उपभोग नही करता, जो व्यक्ति गरीब है अब वो स्टेशन जाना छोड़ दे। सरकार को इस पर विचार करना चाहिए।

15/04/2023

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई को पुलिस प्रशासन के बीच में 3 अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या

कुशीनगर इंटरनेशनल हवाई अड्डा का खूबसूरत दृश्य
18/02/2023

कुशीनगर इंटरनेशनल हवाई अड्डा का खूबसूरत दृश्य

18/02/2023

भारत एक्सप्रेस न्यूज के सभी शुभचिंतकोन को महाशिवरात्रि की ढेर सारी शुभकामनाएं

कुशीनगर क्रिकेट अकैडमी के विवेक सिंह पुत्र गोरख सिंह हाटा का निवासी उत्तर प्रदेश के अंडर -19 टीम मे चयन हुआ हैं. कुशीनगर...
05/10/2022

कुशीनगर क्रिकेट अकैडमी के विवेक सिंह पुत्र गोरख सिंह हाटा का निवासी उत्तर प्रदेश के अंडर -19 टीम मे चयन हुआ हैं. कुशीनगर क्रिकेट अकैडमी और पुरे कुशीनगर की तरफ से विवेक को हार्दिक बधाई व शुभकमनाए.

07/08/2022

Address

State Chauk Siswa Bazar
Siswa Bazar
273163

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when भारत एक्सप्रेस न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to भारत एक्सप्रेस न्यूज:

Share