Daily post Sirsa

Daily post Sirsa Sirsa news

12/11/2022

थाना कालांवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों के सरपंच विजेताओं की लिस्ट
गांव तारूआना में गुरप्रीत कौर 199 वोटों से जीती
गांव तिलोकेवाला से मनदीप कौर 347 वोटो से जीती
गांव दादू में बलतेज सिंह 422 वोटों से जीते
गांव पक्का शहीदां से बलबीर सिंह 36 वोटों से जीते
गांव केवल में गुरप्रीत सिंह 139 वोटो से जीते
गांव धर्मपुरा मंे कुलदीप सिंह 270 वोटो से जीते
गांव सिंहपुरा में मोहनप्रीत सिंह 400 वोटों से जीते
गांव गदराना में समरपाल कौर 54 वोटो से जीती
गांव चकेरियां में अमनदीप कौर 126 वोटों से जीती
गांव पिपली में मास्टर कुलदीप 288 वोटों से जीते
गांव माखा में लवप्रीत सिंह 25 वोटों से जीते
गांव खोखर से सतबीर कौर 182 वोटो से जीती
गांव नौरंग में सुखदीप सिंह 1109 वोटो से जीते
गांव कालांवाली में अजैब सिंह 373 वोटों से जीते
गांव देसूमलकाना में गुरजीत कौर 857 वोटो से जीती
गांव जगमालवाली में हरजिंद्रजीत कौर 351 वोटो से जीती
गांव असीर में मलकीत सिंह 203 वोटों से जीते

25/10/2022
सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत:मंदिर से माथा टेककर वापस घर लौट रहा था, स्कॉर्पियो ने मारी टक्करहरियाणा के सिरसा में...
25/09/2022

सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत:मंदिर से माथा टेककर वापस घर लौट रहा था, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर
हरियाणा के सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा डबवाली रोड पर टप्पी के पास हुआ। यहां मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहे 30 वर्षीय अमनदीप को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। मामले की सूचना ओढ़ा पुलिस को दी गई।सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत:मंदिर से माथा टेककर वापस घर लौट रहा था, स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर

सिरसा20 घंटे पहले

हरियाणा के सिरसा में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। हादसा डबवाली रोड पर टप्पी के पास हुआ। यहां मंदिर में माथा टेक कर वापस लौट रहे 30 वर्षीय अमनदीप को स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। मामले की सूचना ओढ़ा पुलिस को दी गई।

ओढ़ा थाना पुलिस ने अज्ञात स्कॉर्पियो चालक के मामला दर्ज कर लिया। नागरिक अस्पताल में शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम हुआ। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतक के परिजन जगदेव सिंह ने बताया कि उसका भतीजा अमनदीप घर से मंदिर में माथा टेकने गया था। मंदिर एनएच- 9 पर है। जैसे ही वह मंदिर से माथा टेक कर घर पैदल लौट रहा था तो टप्पी पर एक स्कॉर्पियो चालक उसे टक्कर मारकर भाग गया।

सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे। अमनदीप को ओढ़ा के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ओढ़ा थाना पुलिस ने जगदेव सिंह के बयान पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शव का पोस्टमार्टम करवाने आए परिजन राजपाल ने बताया कि मृतक अमनदीप की हादसे में मौत हुई है। हम अपने स्तर पर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और चालक की तलाश कर रहे हैं।

गबन का मामला:मनरेगा योजना के पौने तीन लाख के गबन का मामला, 29 सितंबर को विभागीय विजिलेंस करेगी जांचजिला ग्रामीण विकास अभ...
25/09/2022

गबन का मामला:मनरेगा योजना के पौने तीन लाख के गबन का मामला, 29 सितंबर को विभागीय विजिलेंस करेगी जांच
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की जा रही
डबवाली खंड के गांव लखुआना में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2021 में करवाए गए कार्य में अनियमितता बरते जाने के मामले में जहां प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं अब यह मामला पंचायती राज विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक एवं चौकसी सेल के पास भी पहुंचा हुआ है। बीती 6 मार्च को विभागीय विजिलेंस ने तीन दिन तक मामले की पड़ताल की थी और रिकार्ड अपने कब्जे में लिया था। अब विभागीय विजिलेंस की ओर से 29 व 30 सितंबर को फिर से मामले की जांच की जाएगी। गांव लखुआना के जागरूक नागरिक सुलेंद्र सिंह ने मनरेगा में धांधली बरते जाने की शिकायत की थी।गबन का मामला:मनरेगा योजना के पौने तीन लाख के गबन का मामला, 29 सितंबर को विभागीय विजिलेंस करेगी जांच

सिरसा7 घंटे पहले
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की जा रही
डबवाली खंड के गांव लखुआना में मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2021 में करवाए गए कार्य में अनियमितता बरते जाने के मामले में जहां प्रशासनिक अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। वहीं अब यह मामला पंचायती राज विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक एवं चौकसी सेल के पास भी पहुंचा हुआ है। बीती 6 मार्च को विभागीय विजिलेंस ने तीन दिन तक मामले की पड़ताल की थी और रिकार्ड अपने कब्जे में लिया था। अब विभागीय विजिलेंस की ओर से 29 व 30 सितंबर को फिर से मामले की जांच की जाएगी। गांव लखुआना के जागरूक नागरिक सुलेंद्र सिंह ने मनरेगा में धांधली बरते जाने की शिकायत की थी।

शिकायत में बताया कि डबवाली खंड के गांव लखुआना में गांव से 60-70 किलोमीटर दूर ढाणी सुखचैन गांव चामल(ब्लॉक रानियां) रानियां विधानसभा के आधा दर्जन लोगों के जॉब कार्ड बनाकर उन्हें मनरेगा मजदूर दर्शाया गया है। मनरेगा मेट की ओर से अपने बयान में कहा गया कि उक्त जॉब कार्ड एबीपीओ मनरेगा द्वारा ऑनलाइन बनाए गए है। नियमानुसार गांव से बाहर के निवासी का जॉब कार्ड नहीं बनाया जा सकता। जांच टीम ने मीरा देवी व अजय सिंह, सुरेंद्र, पूनम रानी व हरमीत कौर निवासी ढाणी सुखचैन को दो लाख 84 हजार 671 रुपये की मजदूरी अदा किया जाना पाया। शिकायतकर्ता सुलेंद्र ने बताया कि मामले में पर्दा डालने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि तीन माह आ चुकी जांच रिपोर्ट के बाद उन्हें फिर से 22 सितंबर को सुनवाई के लिए बुलाया गया। उनके साथ ही पंचायत अधिकारी, बीडीपीओ, एबीपीओ के बयान दर्ज किए गए। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच टीम की रिपोर्ट को दबाने की कोशिश की जा रही है।

वोटिंग:15 कार्यकारिणी सदस्यों का सिरसा क्लब चुनाव कैंसिल अब केवल पांच पदाधिकारियों के लिए होगी वोटिंगवोटिंग:15 कार्यकारि...
25/09/2022

वोटिंग:15 कार्यकारिणी सदस्यों का सिरसा क्लब चुनाव कैंसिल अब केवल पांच पदाधिकारियों के लिए होगी वोटिंग
वोटिंग:15 कार्यकारिणी सदस्यों का सिरसा क्लब चुनाव कैंसिल अब केवल पांच पदाधिकारियों के लिए होगी वोटिंग

सिरसा7 घंटे पहले
वर्ष 2017 में भी हुई थी चुनाव प्रक्रिया, अब नामांकन भरवाकर किया चुनाव कैंसिल, 23 उम्मीदवार थे मैदान में
करीब पांच साल बाद हो रहे सिरसा क्लब के चुनाव में अचानक नया मोड़ आ गया है। जिससे चुनाव के सारे समीकरण ही बदल सकते हैं। अचानक गठित एडहॉक कमेटी ने क्लब के बाइलॉज का हवाला देते हुए 15 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को कैंसिल कर दिया है। बाइलॉज के अनुसार कार्यकारिणी सदस्यों का चयन चुने गए पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। ऐसे में अब 9 अक्टूबर को केवल वरिष्ठ उपप्रधान, उपप्रधान, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए ही चुनाव होगा।सिरसा क्लब के चुनाव को लेकर नियुक्त रिटर्निंग अधिकारी संजय गोयल एडवोकेट, संदीप कंबोज, नमित गोयल, धमेंद्र चौहान व दिपांशु मक्कड़ ने कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव कैंसिल किए जाने बारे सूचना जारी की है। बताया कि संस्था के मेमोरेंडम में कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव को लेकर उल्लेख किया गया है कि उनका चुनाव सदस्यों की बजाए चुने गए पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। ऐसे में 9 अक्टूबर को कार्यकारिणी सदस्य के लिए चुनाव नहीं होंगे। यहां उल्लेखनीय है कि सिरसा क्लब के लगभग पांच वर्ष के बाद चुनाव हो रहे है। जिसके लिए 12 सितंबर से चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई थी। जिसमें कार्यकारिणी के सदस्य बनने के लिए 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हुए थे।

प्रतियोगिता:राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 27 को, पहले चरण में करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप बनाया गयाजिला...
25/09/2022

प्रतियोगिता:राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता 27 को, पहले चरण में करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप बनाया गया
जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गए
जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा आगामी 27 से 29 सितंबर तक बाल भवन में राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता का करवाया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 27 सितंबर को उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा के प्रधान पार्थ गुप्ता द्वारा किया जाएगा। जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए चार ग्रुप बनाए गए हैं।
पहले चरण में करवाई जाने वाली प्रतियोगिता में ग्रीन ग्रुप बनाया गया है, जिसमें 5 से 9 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। दूसरे चरण की प्रतियोगिता के लिए व्हाइट ग्रुप जिसमें 10 से 16 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं। अन्तिम चरण में होने वाली प्रतियोगिता में विकलांग बच्चों के लिए दो विशेष ग्रुप बनाये गये हैं। जिसके येलो ग्रुप में 5 से 10 वर्ष तक के तथा रैड ग्रुप में 11 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।

रोष जताया:हठधर्मिता छोड़ कर मांगों को पूरा करे प्रदेश सरकार, 6 आढ़ती क्रमिक अनशन पर बैठेसरकार द्वारा लागू की गई ई नेम प्र...
25/09/2022

रोष जताया:हठधर्मिता छोड़ कर मांगों को पूरा करे प्रदेश सरकार, 6 आढ़ती क्रमिक अनशन पर बैठे
सरकार द्वारा लागू की गई ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़तियों का धरना बारिश के बावजूद छठे दिन भी जारी है। दो दिन से हो रही बारिश के बाद भी आढ़तियों का धरना जारी है। मंडी के आढ़ती, दलाल, मुनीम, मजदूर धरने में शामिल हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छठे दिन क्रमिक अनशन के तहत महेद्र बणीवाला, अंकित गोयल, चेतन कुमार, सतपाल कंबोज, बजरंग शर्मा, राजेश मित्तल ने अनशन रखा। धरने बैठे आढ़तियों ने कहा कि सरकार आढ़तियों की जायज मांग पर हठधर्मिता अपना रही है।
सरकार को हठ छोड़कर बड़ा दिल दिखाते हुए आढ़तियों की मांग को तुरंत पूरा करना चाहिए, क्योंकि हड़ताल की वजह से किसानों को भी परेशानी हो रही है। मंडियों में बाजरा की फसल आने लगी है। मजदूर भी बेरोजगार हो रहे हैं। ऐसे में सरकार को चाहिए कि इस दिशा में जरूरी कदम उठाते हुए आढ़तियों की मांग को पूरा करके हड़ताल खत्म करवाए। सरकार की मंशा है कि ई नेम प्रणाली लागू करके आढ़तियों को बर्बाद किया जाए तथा मंडियों को बंद कर दे, लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे। आढ़ती किसी भी सूरत में सरकार के इस तुगलकी फरमान को लागू नहीं होने देंगे, भले ही इसके लिए कोई भी कुर्बानी देनी पड़े। आढ़ती पीछे हटने वाले नहीं है। आढ़तियों का यह आंदोलन कम होने की बजाय और तेज होगा। आने वाले समय में मुख्यमंत्री का पुतला फूूंका जाएगा तथा काले झंडे लेकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।

आढ़ती एसोसिएशन के सचिव दीपक मित्तल, कोषाध्यक्ष कुणाल जैन, वरिष्ठ आढ़ती वीरभान मेहता, प्रदीप मेहता, देवराज कंबोज ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा अनाज की खरीद ई-ट्रेडिंग से करने के आदेश से प्रदेश के आढ़ती, किसान व पल्लेदारों में बड़ी भारी नाराजगी है जबकि किसान की फसल खुली बोली में बेचने से किसानों को अपनी फसल के पूरे भाव मिलते हैं। ई-ट्रेडिंग के माध्यम से अनाज बेचने से बड़े-बड़े उद्योगपतियों को इससे लाभ होगा। मेहता ने कहा कि सरकार नए-नए फरमान जारी करके किसान व आढ़तियों को बर्बाद करने पर तुली हुई है। सरकार को किसान की फसल पहले की तरह खुली बोली में बेचने के आदेश जारी करने चाहिए ताकि प्रदेश के किसान व आढ़तियों को राहत मिल सके। इस मौके पर प्रधान मनाेहर मेहता, सुखजिंद्र सिंह, दीपक नढा, राजेंद्र नढा, सुनील आहुजा, गौरव गोयल, चमन लाल, केहर सिंह, भाल सिंह, विक्रम कुकरेज, सुनील कंदोई, राकेश वधवा उपस्थित थे।

अफीम बरामद:अफीम व बिना नंबर की बाइक सवार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लियातलाशी लेने पर बाइक के मीटर के प...
25/09/2022

अफीम बरामद:अफीम व बिना नंबर की बाइक सवार सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया
तलाशी लेने पर बाइक के मीटर के पास नीचे की तरफ एक पारदर्शी मोमी लिफाफा में अफीम बरामद हुई
सीआईए डबवाली पुलिस टीम ने गश्त व चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को 200 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। सीआईए इंचार्ज प्रेम कुमार ने बताया कि उनकी एक टीम एएसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में गश्त व चेकिंग के दौरान गांव आसाखेड़ा से जंडवाला बिश्नोईयां में माईनर पर बने मकान के पास बिना नंबर की बाइक पर 2 संदिग्ध युवक थे।जिसको पुलिस ने शक के बिनाह पर काबू कर नाम पता पूछा तो बाइक चालक ने अपना नाम संजय पुत्र सतपाल निवासी जंडवाला बिश्नोईयां बतलाया और बाइक के पीछे बैठे युवक ने अपना नाम भीम सैन उर्फ नेतू पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव जंडवाला बिश्नोईयां बतलाया। तलाशी लेने पर बाइक के मीटर के पास नीचे की तरफ एक पारदर्शी मोमी लिफाफा में अफीम बरामद हुई। जिसका वजन किया तो 200 ग्राम अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में इनेलो का शक्ति प्रदर्शनसिरसा। पूर्व उपप्रधानमंत्री जन नायक चौधरी देवीलाल की जयंती...
25/09/2022

चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में इनेलो का शक्ति प्रदर्शन
सिरसा। पूर्व उपप्रधानमंत्री जन नायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में रविवार को सम्मान दिवस रैली के जरिये इनेलो शक्ति प्रदर्शन करेगा। रैली में दूसरों प्रदेशों के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।रविवार को फतेहाबाद में प्रस्तावित रैली को लेकर इनेलो ने तैयारियां कर ली है। इनेलो नेताओं का दावा है कि सिरसा से रैली में जाने के लिए 2500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों की बुकिंग की गई है। इसमें बड़ी संख्या में समर्थक रैली के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में सिरसा कार्यकर्ताओं की बैठक भी कई दिन पहले हो चुकी है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला फतेहाबाद में ही समर्थकों की बैठक भी ले चुके हैं।होम

हरियाणा

सिरसा

अंबाला

करनाल

कुरुक्षेत्र

कैथल

चरखी दादरी

Ankita Murder Case
Navratri Ghatasthapana Muhurat 2022
शव के साथ डेढ़ साल
Weekly Wrap
विपक्ष का शंखनाद
Mumbai
Sarkari Jobs Result 2022
Delhi
Weather Report
Rajasthan New CM
Hindi News › Haryana › Sirsa › INLD's Show Of Strength In Fatehabad On The Birth Anniversary Of Chaudhary Devi Lal
चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में इनेलो का शक्ति प्रदर्शन
Amar Ujala Bureauअमर उजाला ब्यूरो
Updated Sat, 24 Sep 2022 11:00 PM IST
INLD's show of strength in Fatehabad on the birth anniversary of Chaudhary Devi Lal
विज्ञापन

गुड मॉर्निंग, खास आपके लिए
सिरसा: टॉप 10
सिरसा की ताज़ा ख़बर और ब्रेकिंग न्यूज़

आज का अखबार
पढ़ें आज का अमर उजाला ई-पेपर

आज का राशिफल
कैसा रहेगा आज का दिन? क्या कहते हैं आपके सितारे?

कैसा रहेगा आज का दिन?
आज का अंक ज्योतिष
आपका लकी नंबर और शुभ रंग कौन सा होगा?

व्हाट्सएप कोट्स
दिल को छू लेने वाले शानदार कोट्स का संग्रह

दिल को छू लेने वाले शानदार कोट्स का संग्रह
वेब स्टोरीज़
साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगातीं अवनीत कौर

न्यूज ब्रीफ
पढ़ें हर खबर का सार

आज का इतिहास
आज के दिन की प्रमुख घटनाएँ

सिरसा। पूर्व उपप्रधानमंत्री जन नायक चौधरी देवीलाल की जयंती पर फतेहाबाद में रविवार को सम्मान दिवस रैली के जरिये इनेलो शक्ति प्रदर्शन करेगा। रैली में दूसरों प्रदेशों के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।

रविवार को फतेहाबाद में प्रस्तावित रैली को लेकर इनेलो ने तैयारियां कर ली है। इनेलो नेताओं का दावा है कि सिरसा से रैली में जाने के लिए 2500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों की बुकिंग की गई है। इसमें बड़ी संख्या में समर्थक रैली के लिए रवाना होंगे। इस संबंध में सिरसा कार्यकर्ताओं की बैठक भी कई दिन पहले हो चुकी है। इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला फतेहाबाद में ही समर्थकों की बैठक भी ले चुके हैं।
Sponsored Links
The shirt company disrupting retail
Proper Cloth

वहीं, विपक्षी दलों को एकजुट करने के साथ ही रैली से लोकसभा चुनाव-2024 के लिए शंखनाद किए जाने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि विभिन्न राज्यों से इस रैली में नेता आएंगे। इनमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश यादव, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ-साथ, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, संजय झा, शरद पवार, फारूक अब्दुल्ला, ममता बनर्जी के कोई प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह के आने की भी उम्मीद है।
राजस्थान की ओर से भी आएंगे चाहवान
इनेलो के लिंक राजस्थान में भी हैं। इसलिए उम्मीद है कि राजस्थान की ओर से भी समर्थक सिरसा से होते हुए फतेहाबाद की ओर रैली में आ सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन भी सतर्क है। शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस अधिकारियों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बदलने के निर्देश दिए गए हैं।
रैली को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सिरसा से रैली में जाने के लिए 2500 से ज्यादा छोटे-बड़े वाहनों की बुकिंग की गई है। इसके अलावा कई बड़े नेता भी रैली में शिरकत करेंगे।

मिडिल स्कूल को दूसरे स्कूल में विलय से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शनऐलनाबाद। गांव अमृतसर कलां के मिडिल स्कूल को दूसरे...
25/09/2022

मिडिल स्कूल को दूसरे स्कूल में विलय से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ऐलनाबाद। गांव अमृतसर कलां के मिडिल स्कूल को दूसरे स्कूल में विलय से खफा ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि 20 से कम बच्चों वाले विद्यालयों का शिक्षा विभाग की ओर से अन्य विद्यालयों में विलय किया जा रहा है। गांव के स्कूल में 51 बच्चे पढ़ रहे हैं, फिर भी इसे दूसरे स्कूल में विलय किया जा रहा है। वे सरकार के इस फैसले को लागू नहीं होने देंगे।मास्टर मुख्तियार सिंह, प्रो. सुखदेव सिंह, हरभेज सिंह, गुरमीत सिंह, कामरेड पाल सिंह, सुमित विर्क, भूपिंद्र सिंह, बग्गा सिंह, हरवेल सिंह, बहादुर सिंह, जंग सिंह, जोगिंदर सिंह ने कहा है कि यह स्कूल 1952 से चल रहा है। उनकी कई पीढ़ियां यहां पढ़ चुकी हैं। अब सरकार इसे बंद करने पर तुली हुई है। सरकार ने इस स्कूल में पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों का तबादला कर दिया है, जबकि कोई नया शिक्षक नहीं आया है। स्कूल में अब पंजाबी विषय का केवल एक शिक्षक है। लोगों ने मांग की है कि उनके स्कूलों में शिक्षकों की कमी जल्द से जल्द पूरी की जाए। सरकार ऐसा नहीं करती है तो वे सड़क जाम कर विरोध करेंगे। पंजाबी शिक्षक जोध सिंह ने कहा कि उन्होंने इस समस्या को शिक्षा विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में ला दिया है। विद्यार्थियों का कहना है कि उनके हाफ टर्म के पेपर 29 सितंबर से शुरू हो रहे हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने से वे परेशान हैं।

जिले में मिले डेंगू के दो नए मरीज, 30 तक पहुंचा आंकड़ासिरसा। जिले में शनिवार को डेंगू दो मरीज मिले हैं। इसके चलते पीड़ित...
25/09/2022

जिले में मिले डेंगू के दो नए मरीज, 30 तक पहुंचा आंकड़ा
सिरसा। जिले में शनिवार को डेंगू दो मरीज मिले हैं। इसके चलते पीड़ितों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है। डेंगू पीड़ितों का स्वास्थ्य सामान्य बताया जा रहा है।जिले में बीते एक सप्ताह से हर रोज मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में मच्छर भी अब पनप रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है। शनिवार को शहर में ही दो डेंगू पीड़ित मिल हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनके परिजनों के सैंपल भी लिए हैं और घर में फॉगिंग करवाई है। इसके साथी ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से लारवे के लिए घरों में जांच की जा रही है। लारवा मिलने पर अब तक करीब 800 लोगों को नोटिस दिए गए हैं। डेंगू के मरीजों की स्थिति सामान्य हो रही है। इसके चलते अस्पताल के ब्लड बैंक में भी खून व प्लेटलेट्स की अधिक आवश्यकता नहीं पड़ रही है। हालांकि ब्लड बैंक में स्प्रेटर मशीन से प्लेटलेट्स तैयार किए जा रहे हैं।वर्जन
शहर में डेंगू के दो मरीज मिले हैं। इनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए हैं। जिले में अब तक डेंगू के 30 मरीज मिल हैं। कई आशंकितों का अस्पताल में इलाज भी किया जा रहा है। - डॉ. संजय कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी।

युवती ने पहले इच्छा से बनाया संबंध फिर साथी ने धमकी देकर मांगे एक लाख रुपये, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तारसिरसा। एक व्यक्...
25/09/2022

युवती ने पहले इच्छा से बनाया संबंध फिर साथी ने धमकी देकर मांगे एक लाख रुपये, दो महिलाओं सहित तीन गिरफ्तार
सिरसा। एक व्यक्ति को जाल में फंसाकर पहले युवती ने अपनी इच्छा से शारीरिक संबंध बनाया और बाद में धमकी देकर रुपये ऐंठने की साजिश रची। इस गिरोह के तीन सदस्यों को शहर थाना पुलिस ने 55 हजार रुपये की राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरोह में दो महिलाएं व एक युवक शामिल हैं। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रीमा, निवासी इटावा यूपी हाल निवासी कल्याण नगर, कंगनपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है, जबकि एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।मिली जानकारी के अनुसार बेगू रोड निवासी एक व्यक्ति ने शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार को इस मामले की शिकायत दी थी। इसमें पीड़ित ने आरोपियों पर एक लाख रुपये की मांग किए जाने के आरोप लगाए। शनिवार शाम को आरोपियों ने पीड़ित को नकद राशि लेकर कंगनपुर के एक मकान में बुलाया था। ऐसे में पुलिस टीम भी पहुंच गई और पीड़ित को राशि देकर अंदर भेज दिया। जैसे ही उसने उक्त आरोपियों को 55 हजार रुपये दिए, तो पुलिस ने तुरंत तीनों आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी रीमा पर पहले भी नशे की सप्लाई संबंधित मामला दर्ज हैं, जबकि पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी रिकॉर्ड खंगालने में जुटी हुई है ।ये है पूरा मामला
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित बताया कि करीब चार दिन पहले कमरा किराये पर लेने के लिए एक युवती का उसके पास फोन आया। वह युवती को कमरा दिखाने के लिए उसके साथ चला गया। ऐसे में उक्त युवती ने उसके साथ इच्छा अनुसार संबंध बनाए और बाद में वहां से चली गई। आरोप है कि अगले ही दिन उसका एक साथी आया और एक लाख रुपये की मांग रखी। जब उसने रुपये देने से इन्कार किया तो उक्त युवक ने उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। उक्त युवती ने 22 सितंबर को महिला थाना में मकान मालिक के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज करवाया था।
वर्जन
ब्लैकमेलिंग किए जाने की बेगू रोड निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। इसके आधार पर एक टीम तैयार की गई। टीम ने 55 हजार रुपये लेते हुए गिरोह के तीन सदस्यों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पिछला रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। -प्रदीप कुमार, शहर थाना प्रभारी, सिरसा ।

आफत की बारिश: शहर में जलभराव खेतों में नरमे की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव, मौसम ने ठंडक बढ़ीशनिवार को आठ एमएम बारिश से कई स...
25/09/2022

आफत की बारिश: शहर में जलभराव खेतों में नरमे की गुणवत्ता पर बुरा प्रभाव, मौसम ने ठंडक बढ़ी
शनिवार को आठ एमएम बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं मुख्य सड़क और गलियों में बने गड्ढे के कारण शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी।मानसून की विदाई का समय है, लेकिन विदाई से पहले शनिवार को सिरसा में आठ, रोड़ी में 30, गोलेवाला में 40, कालांवाली में 10 एमएम बारिश आफत बनकर बरसी। बारिश से शहर में जहां कीचड़ व निचले इलाकों में पानी भरने से लोग परेशान हैं, वहीं फसलों को भी नुकसान हुआ है। नरमे की फसल अब खिलकर तैयार है। ऐसे में बारिश के कारण रूई की क्वालिटी पर अब काफी बुरा प्रभाव पड़ेगा।तीन दिन से बदले मौसम ने ठंडक बढ़ा दी है। शनिवार को अलसुबह से ही सिरसा में हल्की बूंदाबांदी होना शुरू हो गई, जो दिनभर जारी रही। दोपहर बाद कुछ समय के लिए हल्की धूप निकली, लेकिन इसके कुछ समय बाद ही फिर से काले बादल छा गए। सिरसा में बीते दिन 12 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।वहीं शनिवार को आठ एमएम बारिश से कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं मुख्य सड़क और गलियों में बने गड्ढे के कारण शहरवासियों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं गड्ढों में पानी भरने के कारण सड़की की रोड़ी भी बाहर निकली भी शुरू हो गई है। मौसम विशेषज्ञ अनुसार आने वाले दो दिनों तक मौसम साफ होने का अनुमान है। इससे कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

30 फीसदी तक बढ़े मरीज
मौसम में बदलाव होने के कारण अब नगारिक अस्पताल में मरीजों की संख्या भी पहले से बढ़ना शुरू हो चुकी है। अस्पताल में खांसी, बुखार व जुकाम के मरीज पहले से करीब 30 फीसदी तक बढ़ गए हैं।

पहले मुश्किल से तैयार हुई फसल, अब फिर से स्थिति हुई खराब
किसान रमेश कुमार, मनीष कुमार, रामलाल, हरी सिंह, जगदेव सिंह ने कहा कि पहले मुश्किल से ही फसल को तैयार किया है, लेकिन तीन दिनों से मौसम खराब होने के कारण फिर से परेशानी बढ़ गई है। बारिश के कारण नरमे की फसल पर अधिक प्रभाव पड़ा है। नरमे की चुगाई का कार्य चल रहा है। लेकिन अब रूई पर पानी पड़ने से वह खराब हो गई है। इसकी क्वालिटी पर काफी प्रभाव पड़ेगा।इन स्थानों पर हुई है इतनी बारिश
स्थान एमएम
सिरसा 08
गोलेवाला 40
रोड़ी 30
कालांवाली 20
पंजुआना 10
अबूबशहर 04
नहराणा 08
ओटू बूंदाबांदी
डिंग 10
नोट: आंकड़े शाम चार बजे तकसिरसा में हल्की बारिश से खिली हुई नरमे की फसल की क्वालिटी पर प्रभाव पड़ेगा। अन्य किसी भी तरह की बीमारी फैलने का अभी डर नहीं है। धान की भी कटाई का काम चल रहा है। - डॉ. बाबूलाल, कृषि उपनिदेशक, कृषि विभाग सिरसा।

मुख्यमंत्री को पत्र भेजा:नगर पालिका के सामने खाली जगह पर पार्क बनाने की मांगकचहरी रोड स्थित नगर पालिका के कार्यालय के सा...
24/09/2022

मुख्यमंत्री को पत्र भेजा:नगर पालिका के सामने खाली जगह पर पार्क बनाने की मांग
कचहरी रोड स्थित नगर पालिका के कार्यालय के सामने त्रिभुजाकार की खाली जगह पर पार्क बनाने की मांग को लेकर हैफेड के पूर्व मैनेजर मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मनोहर लाल ने पत्र में लिखा है कि नगर पालिका के समक्ष हर समय गंदा पानी खड़ा रहता है। वहीं शाम के समय बेसहारा गोवंश का जमावड़ा लगा रहता है। जिस कारण गंदगी मचाते रहते हैं।उन्होंने कहा कि जब वे इस मामले में ईओ से मिले तो उन्होंने कहा कि इस जगह को बिश्नोई मंदिर वालों को दान में दी हुई है और वहां पर बिश्नोई मंदिर का एक बोर्ड भी लगा हुआ है। उन्होंने ईओ व बिश्नोई मंदिर के मैनेजर से आग्रह किया है कि वे इस खाली जगह पर जल्दी से जल्दी इस पार्क को तैयार करें। ताकि सर्दियों में गंदे पानी से मलेरिया होने का डर न रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे डीसी को निर्देश दें कि इस कार्य को जल्दी से करवाया जाए।

दुर्घटना:सड़क हादसे में क्रोकरी विक्रेता की मौतबेगू रोड स्थित कल्याण नगर के निकट सड़क हादसे में डेरा के निकट सचदेवा क्रो...
24/09/2022

दुर्घटना:सड़क हादसे में क्रोकरी विक्रेता की मौत
बेगू रोड स्थित कल्याण नगर के निकट सड़क हादसे में डेरा के निकट सचदेवा क्रोकरी हाउस का संचालन करने वाले राकेश सचदेवा की मौत हो गई। शहर सिरसा पुलिस ने अज्ञात स्कूटी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।हन्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि वीरवार रात्रि लगभग साढ़े 9 बजे उसके पिता अपने मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहे थे। पीछे से तेज रफ्तार आए एक स्कूटी चालक ने उसके पिता के बाइक में टक्कर मार दी। उसने अपने पिता को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई।

अनिश्चितकालीन हड़ताल:ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़ती एसो. के सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोषई नेम प्रणाली के विर...
24/09/2022

अनिश्चितकालीन हड़ताल:ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़ती एसो. के सदस्यों ने काले बिल्ले लगाकर जताया रोष
ई नेम प्रणाली के विरोध में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा की ओर से शुरू की गई अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना पांचवें दिन भी जारी है। आज काले बिल्ले लगाकर रोष जताया गया। बारिश के बावजूद आढ़तियों के जोश में कोई कमी नहीं आई है और आढ़ती, किसान, दलाल, मुनीम व मजदूर पूरे जोश व उत्साह के साथ धरने में शामिल हो रहे हैं।धरने के साथ ही आढ़तियों ने क्रमिक अनशन भी शुरू किया हुआ है। आढ़ती राजेंद्र, सुरेंद्र व मनोहर लाल सचदेवा अनशन पर रहे। उन्हें वरिष्ठ आढ़ती वीरभान मेहता ने माला पहनाकर अनशन पर बैठाया। आढ़तियाें ने कहा कि सरकार ई नेम प्रणाली लागू करके आढ़तियों व किसानों को बर्बाद करना चाहती है। यह प्रणाली लागू होने से न सिर्फ आढ़तियों को आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि किसानों का भी आर्थिक शोषण होगा। मिल मालिक किसानों का आर्थिक शोषण करेंगे।

आढ़तियों को नुकसान होने से दलाल व मुनीम तथा मंडी मजदूर भी बेरोजगार हो जाएंगे, लेकिन सरकार को शायद इसकी कोई चिंता नहीं है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार आढ़तियों की मांग को नहीं मानेगी, तब तक उनका यह धरना चलता रहेगा। आढ़ती सरकार की दमनकारी नीतियों से डरने वाले नहीं है। सरकार की ऐसी नीतियों का सामना किया जाएगा क्योंकि आढ़ती झुकने वाले नहीं है।

सरकार को ही आढ़तियों के सामने झुकना होगा। उधर आढ़ती एसोसिएशन के उपप्रधान प्रेम बजाज व कोषाध्यक्ष कुणाल जैन सीएम सिटी करनाल में चल रहे धरने में गए हैं जहां वे आमरण अनशन पर बैठेंगे। उन्हें प्रधान मनोहर मेहता, सचिव दीपक मित्तल, धर्मपाल जिंदल व दीपक कंबोज ने रवाना किया। मंच संचालन आढ़ती महावीर शर्मा ने किया।

के धरने में मुख्य रूप से आढ़ती एसोसिएशन के मनोहर मेहता, सचिव दीपक मित्तल, वरिष्ठ आढ़ती वीरभान मेहता, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मिचनाबादी, पूर्व प्रधान गुरदयाल मेहता, धर्मपाल मेहता, श्याम लाल गर्ग, देवराज कंबोज, सुधीर मेहता, चेयरमैन रूलीचंद गांधी, विजय चौधरी, लाभ चंद कंबोज, मोहन लाल चौधरी, धर्मपाल जिंदल,ललित जैन्र, मोहन लाल सरपंच, कीर्ति गर्ग मौजूद थे।

अभियान:पुलिस की 6 टीमों ने जेल में दो घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशनजिला जेल में डीएसपी साधु राम के नेतृत्व में 6 पुलिस टीमों...
24/09/2022

अभियान:पुलिस की 6 टीमों ने जेल में दो घंटे तक चलाया सर्च ऑपरेशन
जिला जेल में डीएसपी साधु राम के नेतृत्व में 6 पुलिस टीमों द्वारा सर्च अभियान चलाया गया। सर्च अभियान के दौरान जिला जेल की बैरकों की गहनता से जांच की गई।डीएसपी साधूराम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के निर्देश पर अपराध व अपराधियों, गैर कानूनी धंधा करने वालों और नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान चलाया गया।डीएसपी साधु राम ने बताया कि इस सर्च अभियान में जिला की शहर थाना पुलिस,सिविल लाईन,सीआईए सिरसा,नारकोटिक्स सेल सिरसा व सदर थाना की पुलिस टीमों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा जेल के अंदर तमाम बैरेकों, शौचालयों,जेल के बाहर तथा अन्य जगहों की गहनता से तलाशी लेकर जांच की गई। डीएसपी साधु राम ने बताया कि इसके अलावा जेल में हवालातियों व कैदियों की और उनके सामान की तलाशी ली गई,तलाशी के दौरान किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक कोई सामान बरामद नहीं हुआ।

जिला जेल में बंद कैदियों व हवालातियों तक किसी भी सूरत में मोबाइल, सिम और मादक पदार्थ जैसी गैर कानूनी चीजें न पहुंचे इसको लेकर पुलिस ने औचक निरीक्षण किया और सर्च अभियान चलाया। डीएसपी के नेतृत्व में सुबह 6.30 बजे से लेकर 8.30 बजे तक सर्च अभियान चलाया गया इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने जेल का चप्पा-चप्पा खंगाला। सर्च अभियान के दौरान कोई प्रतिबंधित सामान तो बरामद नहीं हुआ,लेकिन हड़कंप की स्थिति जरूर बनी रही।

विवाद:लड़ाई झगड़े के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केसगांव भंगू में हुए झगड़े में 2 नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कि...
24/09/2022

विवाद:लड़ाई झगड़े के मामले में 4 लोगों के खिलाफ केस
गांव भंगू में हुए झगड़े में 2 नामजद सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में सुरजीत सिंह निवासी गांव भंगू ने बताया कि शाम के समय वह गांव में ही पैदल किसी काम से जा रहा था। जब वह चौक के निकट पहुंचा तो वहां पहले से ही गुरप्रीत सिंह व हंसा निवासी भगूं मौजूद थे। जबकि गुरप्रीत सिंह ने बाइक आगे लगाकर उसका रास्ता रोक लिया और गाली गलौच करने मारपीट करने लगा।इतने में ट्रेक्टर लेकर उसके मामा का लड़का रामरखा आ गया। जो बीच बचाव करने लगा तो भोलू सिंह ने लोहे की पाइप से उसके सिर पर वार कर दिया। परिजनों ने उसे व रामरखा को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया।

गिरफ्तार आरोपी ने किया खुलासा:महिला को लेकर जम्मू में शिफ्ट होना चाहता था महावीर, इंकार करने पर बनाया हत्या का प्लानकरीब...
24/09/2022

गिरफ्तार आरोपी ने किया खुलासा:महिला को लेकर जम्मू में शिफ्ट होना चाहता था महावीर, इंकार करने पर बनाया हत्या का प्लान
करीब 20 दिन पहले शहर की सुभाष कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली 35 वर्षीय रमनदीप पत्नी बलविंद्र निवासी ढाणी नानकपुर की हत्या के मामले में सीआईए थाना और सिटी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हत्या करने वाले उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महावीर निवासी कैथल महिला की हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया था।एसपी ने आरोपी को पकड़ने लिए सीआईए पुलिस की जिम्मेदारी लगाई थी। आरोपी अभी तक पुलिस की निगाह से बचा हुआ ठिकाने बदल रहा था। अब सीआईए थाना प्रभारी राजपाल की टीम ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है। शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी कभी पंजाब तो कभी हिमाचल में छुपता घूम रहा था। अब पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।

मां की मौत के बाद बेटा-बेटी अपने साथ ले गई बुआ

मृतक महिला रमनदीप के एक 17 वर्षीय बेटा और एक उससे छोटी बेटी थी। जो उसके पहले पति से थे। अब दूसरी शादी बलविंद्र निवासी ढाणी नानकपुर से हुई थी। उसके साथ भी विवाद होने के कारण वह सिरसा में रहती थी। महिला की हत्या के बाद बच्चों को बलविंद्र ने अपने घर ले जाने से इंकार कर दिया था। उसके बाद बच्चों को पुलिस ने एक आश्रम में छोड़ा। फिर बच्चों की बुआ आई और उनको ले गई। अब दोनों बुआ के पास रहते हैं।

3 सितंबर को चारपाई पर मिला था महिला का शव

बीती तीन सितंबर को सुभाष कॉलोनी में किराये के मकान पर रहने वाली 35 वर्षीय रमनदीप पत्नी बलविंद्र निवासी ढाणी नानकपुर ऐलनाबाद की हत्या हो गई थी। मृतका के बेटे गगनदीप ने बताया था कि उनके घर में कैथल का महावीर नामक व्यक्ति आता था। जिसे वे अंकल कहते थे। वह पिछले 25 दिन से यहीं पर रह रहा था। शनिवार को उसने गगनदीप को कहा कि चल तेरी कटिंग करवाकर लाता हूं। उसे शाह सतनाम सिंह चौक के पास नाई की दुकान पर ले गया। वह कटिंग करवाने लगा। तभी महावीर ने कहा कि वह 20 मिनट में आता है। करीब डेढ़ घंटे तक जब महावीर नहीं आया तो गगनदीप अपने घर गया। घर में देखा की उसकी मां रमनदीप चारपाई पर पड़ी है। गले में चुन्नी फंसी हुई थी है।

महिला घर का खर्च चलाने के लिए मांगती थी पैसे

शहर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपी महावीर ने स्वीकार किया है कि उसने ही चुन्नी से गला दबाकर हत्या की थी। इस वारदात को करने का प्लान उसने पहले ही बना लिया था। इसलिए वह उसके बेटे को कटिंग करवाने के बहाने नाई की दुकान पर छोड़ आया था। महावीर ने पुलिस को बताया कि रमनदीप लगातार उससे पैसे मांग रही थी। उसके चक्कर में वह 7 से 8 लाख रुपये का कर्जदार हो गया था।

उसके घर खर्चा भी उसे उठाना पड़ रहा था। पैसे नहीं देने पर झगड़ा करती थी। वह रमनदीप को लेकर जम्मू कश्मीर में शिफ्ट होना चाहता था। मगर इसके लिए रमनदीप राजी नहीं थी। उस दिन भी उसने पैसे मांगे थे और झगड़ा किया था। इसलिए उससे पीछा छुड़ाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

दिग्विजय चौटाला ने अफवाहों पर विराम लगाया:ट्वीट लिखा- विरोधी फैला रहे, 25 सितंबर की फतेहाबाद रैली में शामिल नहीं होंगे ड...
24/09/2022

दिग्विजय चौटाला ने अफवाहों पर विराम लगाया:ट्वीट लिखा- विरोधी फैला रहे, 25 सितंबर की फतेहाबाद रैली में शामिल नहीं होंगे डिप्टी CM
चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती इनेलो द्वारा फतेहाबाद में मनाई जा रही है। सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि इस रैली में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी पहुंच सकते हैं। जजपा कार्यकर्ताओं ने इनेलो वर्करों पर ऐसी सूचनाएं प्रसारित करने के आरोप लगाए हैं, जिस पर जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने ट्वीट किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहों का खंडन किया है।जजपा महासचिव दिग्विजय चौटाला ने 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जयंती पर दुष्यंत चौटाला के शामिल होने की बात पर कहा कि यह विरोधियों द्वारा फैलाई गई अफवाह है। 25 सितंबर को हमारे 2 कार्यक्रम हैं। एक कैथल में और दूसरा दादरी में। हम किसी भी एक रैली में नहीं, बल्कि जन नायक युगपुरुष चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अनावरण के दोनों कार्यक्रमों में शामिल होंगे। विरोधियों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों से बचें।

दिग्विजय ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुझे बड़ा हास्यापद लगता है कि अब बेचारे बौखलाकर ऐसी चर्चा करने लग गए हैं। ऐसा संभव नहीं है। न ही ऐसा होने वाला है। यह उन लोगों की बौखलाहट है। हम बड़े धूमधाम से चौधरी देवीलाल की कैथल और दादरी में मूर्ति स्थापित करने जा रहे हैं। जजपा का कार्यकर्ता किसी एक रैली में नहीं, इन दोनों जगहों पर जाएगा।चाचा अभय का नाम लिए बिना किया था कटाक्ष

दिग्विजय चौटाला ने शुक्रवार को कहा था कि हिसार ने 33 साल के युवा दुष्यंत चौटाला को डिप्टी CM बना दिया। कुछ लोगों के पेट में दर्द है कि 33 साल का युवा डिप्टी मुख्यमंत्री बन गया। यदि हिसार वालों का बस चला तो अगली बार मुख्यमंत्री भी बनाएंगे। हमारी पुरानी पार्टी वाले कहते हैं कि मेरे सामने रैली करके दिखाओ, परंतु हम चौटाला साहिब के सेवक हैं, आज भी उनका सम्मान करते हैं और ताउम्र सम्मान करते रहेंगे। हम चौधरी देवीलाल के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं। चौटाला साहब के सामने रैली करें, यह हमें शोभा नहीं देता।

सिरसा में 12, ओटू, पंजुआना में 6 एमएम बारिश, नरमा व कपास को भारी नुकसानसिरसा। जिले में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव क...
24/09/2022

सिरसा में 12, ओटू, पंजुआना में 6 एमएम बारिश, नरमा व कपास को भारी नुकसान
सिरसा। जिले में बीते दो दिनों से मौसम में बदलाव के चलते शुक्रवार सुबह को शहर में 12, ओटू व पंजुुआना में 6 एमएम बारिश दर्ज की गई। जिसके चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं बारिश के कारण नरमा, कपास, धान और ग्वार की फसल पर भी इसका काफी प्रभाव पड़ा है। नरमा की फसल में अब चुगाई का कार्य किया जा रहा है। लेकिन बारिश के कारण अब रूई भीगने के कारण काम अधर में लटक गया। ऐसे में अधिक दिनों तक इस तरह का मौसम रहा तो रूई काली होने की भी आशंका बनी हुई है। जिसका किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। वहीं मौसम विशेषज्ञ अनुसार शनिवार को फिर से मौसम में बदलाव होने की आशंका है।शुक्रवार सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी से मौसम में बदलाव होना शुरू हो गया। ऐसे में दोपहर 11 बजे तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दे दी। बारिश व ठंडी हवाओं ने यहां एक तरफ शहरवासियों को राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ किसानों की चिंता बढ़ गई है। किसानों की धान, नरमा, ग्वार सहित अन्य फसलें अब तैयार हो रही है। जबकि कई स्थानों पर तो नरमा की चुगाई करने, धान और ग्वार की कटाई करने का कार्य किया जा रहा है। लेकिन बारिश के कारण अब किसानों का कार्य अधर में ही लटक गया है और किसान जल्द ही मौसम साफ होने के कयास लगा रहे हैं ताकि वह फसल को खेत से निकाल सके।30 डिग्री तक पहुंचा अधिकतम तापमान
शुक्रवार को सुबह से ही तापमान में बदलाव होने के कारण ठंडी हवाओं ने लोगों को गर्मी से राहत दी। वहीं अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री दर्ज किया गया। अब रात को भी ठंड ने दस्तक देनी शुरू कर दी है।
12 एमएम बारिश से शहर में कई स्थानों पर बनी जलभराव की स्थिति
बारिश के बाद शहर के कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। जिसके कारण वाहन चालकों को आन जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के हिसारिया बाजार, सदर बाजार, रोड़ी बाजार में भी कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई। वहीं शहर के डबवाली रोड और हिसार रोड पर कीचड़ के कारण वाहन चालकों को इस परेशानी का सामना करना पड़ा। यहां पर कई वाहन चालक कीचड़ में गिरते हुए भी नजर आए।
ऐलनाबाद में नरमा और कपास को भारी नुकसान, किसान परेशान
ऐलनाबाद क्षेत्र में हल्की से मध्यम बरसात ने नरमे और कपास की फसल को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। किसान सुमित सिंह, कुलदीप कुमार, जरनैल सिंह, सुरिंदर सिंह ने बताया कि पिछली बारिश के कारण क्षेत्र के अधिकांश गांवों में नरमे और कपास की फसल पर बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया था। जिसके बाद में कई गांवों के किसानों को खेत में खड़ी अपनी फसल को नष्ट करना पड़ा।किसानों ने कहा कि इस बार जहां बीमारियों ने नरमा व कपास की फसल को अपनी चपेट में ले लिया है। वहीं कुदरती प्रकोप से भी फसल बर्बाद हो गई है। ज्यादातर खेतों में फसल पीली पड़ गई है और फल भी नहीं लगा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने कहा कि अब नरमा व कपास की फसल पूरी तरह से पक चुकी है और खेतों में इनकी चुगाई भी शुरू हो गई है। लेकिन शुक्रवार को हुई बारिश ने एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ा दी है। इस बारिश से फसल को बड़े नुकसान की आशंका है।

Address

SIRSA
Sirsa
125201

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Daily post Sirsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Newspapers in Sirsa

Show All