11/12/2024
उत्तर प्रदेश के जौनपुर के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। बेंगलुरु में नौकरी करने वाले अतुल सुभाष ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। उन्होंने जान देने से पहले सुसाइड नोट और 90 मिनट का एक वीडियो छोड़ा है, जिसमें अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न और उसके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करने का आरोप लगाया है। दुनिया को अलविदा कहने से पहले उन्होंने जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर घूसखोरी और उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने आत्महत्या से पहले वीडियो में सारे आरोप लगाए हैं।