Ajay pandey

Ajay pandey atv news channel live
सच बिकेगा नही,अब दिखेगा।

15/12/2021
14/08/2021
22/07/2021

ऑंचलिक खबरें साप्ताहिक समाचार पत्र सिंगरौली

21/07/2021

टूटी फूटी जर्जर सड़क में पैदल भी चलना मुश्किल, सिवरेज का पानी सड़कों पर, ननि अमले के खिलाफ रहवासियों में बढऩे लगा, न.....

28/05/2021
26/05/2021
जिला बना अवैध रेत  माफियाओं का गढ़ प्रशासन और खनिज विभाग बेखबर https://atvnewschannel.tv/?p=3345
15/04/2021

जिला बना अवैध रेत माफियाओं का गढ़ प्रशासन और खनिज विभाग बेखबर https://atvnewschannel.tv/?p=3345

सिंगरौली :: मुख्यालय से महज़ कुछ दुर स्थीत ग्राम भरूहा की जहां पर एनसीएल अमलोरी परियोजना के भूमि से रेत उत्खनन कर अक...

09/01/2021

*आवश्यक सूचना*
आप सभी मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ जिला सिंगरौली के सदस्यों से आग्रह है कि 12 तारीख को केटीएल कंपनी में आंदोलन करने की तारीख तय की गई है जिसमें आप सभी को जयंत बस स्टैंड पहुंच कर सुबह 10:00 बजे एकत्रित होना है और अपने साथ अपना रिज्यूम बायोडाटा लेकर जाना है क्योंकि हाल ही में एक न्यूज़ प्रेस विज्ञप्ति में पता चला था की सिंगरौली जिले के सभी बेरोजगारों के लिए सभी कंपनियों के अफसरों की माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा बैठक लिया गया था जिसमें निर्देशित किया गया था कि आप सभी लोग अपने कंपनी की रिक्त जगह की जानकारी होने वाले 15 तारीख को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सभी लोग अपना रिज्यूम बायोडाटा कलेक्ट्रेट में जमा कराएं इसीलिए आप सभी लोग अपना अपना रिज्यूम बायोडाटा और फोटो अपने पास अवश्य रखें और 12 जनवरी सुबह 10:00 बजे जयंत बस स्टैंड पहुंचकर बेरोजगार युवा सिंगरौली और चिरायू जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों से मुलाकात कर आंदोलन की रणनीति की तैयारी करें आप सभी लोग अवश्य इस आंदोलन में अपनी भूमिका निभाए अपने घर से निकले और अपने हक के लिए सिंगरौली के बेरोजगारों के लिए आगे आएं हम आशा करते हैं की आप सभी लोग अवश्य पहुंचेंगे
🙏🙏🙏🙏बहुत-बहुत धन्यवाद🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏 पहुंचकर इस नंबर पर संपर्क करें 9977040040
*आपका*
*बृत्तलेश द्विवेदी*
*जिला अध्यक्ष*
मध्य प्रदेश युवा बेरोजगार संघ जिला सिंगरौली
*ओमप्रकाश* *पांडेय*
*सिंगरौली* 9755025616

*जिला कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान संघर्ष यात्रा दिखाया अपनी ताकत भारी संख्या में जुटे गणवेश धारी सेवादल के सिपाही**स...
09/01/2021

*जिला कांग्रेस सेवादल ने निकाली किसान संघर्ष यात्रा दिखाया अपनी ताकत भारी संख्या में जुटे गणवेश धारी सेवादल के सिपाही*

*सेवादल ने दिखाई अपनी ताकत जिला कांग्रेस सिंगरौली सहित किसानों का मिला अभूतपूर्व जन समर्थन* ,
----------------------------------*-------------------------------
सिंगरौली:-जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली द्वारा किसान संघर्ष यात्रा का शुभारंभ चाचा नेहरू पार्क वैढन से प्रारंभ कर पैदल चार किलोमीटर चल कर राजीव चौक माजन मोड़ में समाप्त हुआ।
यात्रा के संबंध में जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली के अध्यक्ष रूपेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई के मार्गदर्शनर्शन में तथा मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रजनीश हरवंश सिंह के निर्देशन में आज 8 जनवरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष माननीय हरिशंकर राय यात्रा प्रभारी तथा अशोक क्रांतिकारी सचिव मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल यात्रा प्रभारी के उपस्थिति में सर्वप्रथम कांग्रेस सेवादल के संस्थापक डॉ एन.एस हार्डिकर जी के प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर जिला कांग्रेस सेवादल सिंगरौली के अध्यक्ष रूपेश चन्द्र पाण्डेय को तिरंगा राष्टीय ध्वज को मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राय ने सलामी देकर सम्मान के साथ सौपा इसके बाद यात्रा शहर अध्यक्ष रामबाबू सिंह, महिला कांग्रेस सेवादल की शहर अध्यक्ष शालिनी श्रीवास्तव, शामली दुबे ग्रामीण अध्यक्ष महिला कांग्रेस सेवादल के साथ यात्रा को पूर्व मंत्री बन्समणि बर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रा में सबसे आगे डीजे गाड़ी में नारा लगाते हुए सेवादल के जवान चल रहे थे उसके पीछे बैंड पार्टी की टुकड़ी देशभक्ति से ओतप्रोत करने वाली धुन पर चल रही थी उसके पीछे सेवादल के अध्यक्ष, महिला अध्यक्ष तथा जिले के सभी बरिष्ठ कांग्रेस नेता चल रहे थे उसके पीछे किसान भाई-बहने तथा सबसे पीछे कांग्रेस सेवादल के साथी पूर्ण गणवेश सफेद फूल यूनिफॉर्म में अनुशासित तरीके से दो की लाइन लग कर चल रहे थे जो आकर्षण के केंद्र थे सबकी नजर उन सेवादल के सिपाहियों पर थी जो अर्शे बाद सड़को पर दिखे थे 3 घण्टे की पैदल यात्रा राजीव चौक माजन मोड़ पहुची जहाँ पर जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रुपेश चन्द्र पाण्डेय ने सभी बरिष्ठ कांग्रेस जनो का पूरे किसान यात्रा में साथ चलने पर आभार व्यक्त किया तथा यात्रा के संबंध में बिस्तार से बताया कि यात्रा अब सरई जाएगी जहाँ पर किसान नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया है उसमें भाग लेकर सीधी जिले के लिए प्रस्थान करेगी सीधी जाकर तिरंगा ध्वज को सीधी जिला कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष को सौप कर वापस आएगी तथा रास्ते मे केंद्र की गूंगी-बहरी मोदी सरकार को जगाने के लिए किसानों से एक मुट्ठी मिट्टी एक मुठी अनाज लेकर रवाना होगी।

इसके बाद यात्रा सरई बाजार पहुच कर नुक्कड़ सभा सम्पन हुई वक्ताओं ने बिस्तार से केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये मोटा भाई और छोटा भाई की सरकार किसान हित में नही है यह सरकार उद्योगपतियों के लिए अम्बानी, अडानी के लिए कार्य कर रही है पहले अंग्रेज गुजरात के रास्ते आकर देश को गुलाम बनाये थे अब यही उद्योगपति मोदी के साथ मिलकर देश को बेच देंगे।
अंत मे किसान संघर्ष यात्रा सीधी जिला पहुच कर सीधी के जिला कांगेस सेवादल के अध्यक्ष को ध्वज सौप कर वापस आ गई ।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बन्समणि बर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौली के शहर अध्यक्ष अरविन्द सिंह चंदेल,रूपेश चन्द्र पाण्डेय जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल,पूर्व महापौर रेनू शाह,पूर्व बिधानसभा प्रत्यासी तथा कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस सिंगरौली पंडित रामअशोक शर्मा,मध्य प्रदेश कांग्रेस के सचिव भास्कर मिश्रा, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सी पी शुक्ला, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक शाह,शहर अध्यक्ष रामबाबू सिंह, महिला सेवादल अध्यक्ष शहर शालिनी श्रीवास्तव, सामली दुबे महिला अध्यक्ष सेवादल ग्रामीण,महिला कांग्रेस की अध्यक्ष कृष्णा सिंह परिहार,जिला कोषाध्यक्ष राघवेन्द्र श्रीवास्तव मुनखु भाई ,जिला कांग्रेस के सचिव रवि सिंह तोमर, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जुल्फिकारअली,अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल बर्मा,आई टी सेल के अध्यक्ष रामनिवास तिवारी,रामदयाल शाह ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस खुटार,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाअध्यक्ष प्रवीण सिंह चौहान, एनएसयुआई के जिलाध्यक्ष पंकज पाण्डेय, युवा कांग्रेस सिंगरौली के बिधानसभा अध्यक्ष अजय सिंह चंदेल डब्बू, मनोज सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस,अतुल शुक्ला,
सहित जिले कांग्रेस सेवादल सिंगरौली के जाबाज हीरामणि शुक्ला, उपेंद्र द्विवेदी,शिवेन्द्र तिवारी, राकेश द्विवेदी, रणबहादुर सिंह, ठाकुर प्रसाद बैस,रामदास कुशवाहा ,मीडिया प्रभारी अनिल प्रजापति,राम ललित वर्मा, बिजय जायसवाल, मोहन जायसवाल, अरविंद बसोर,अम्बिका रावत,संतोष चौबे सत्येंद्र उपाध्याय,बिजय बैस, सूर्यवली पाण्डेय, मनोज दुबे,अंजनी नाई, देबिशंकर पाण्डेय, अविनाश पाण्डेय (साहब भैया),दीपक पाण्डेय मिन्टू,रोहित पाण्डेय, सम्पन्न मिश्रा चंदन,अम्बिका रावत संतधारी देशमुख राकेश द्विवेदी,अंकित तिवारी गुड्डू,सुरेश रावत, जमुना प्रजापति, सिपाही लाल साकेत, सुदर्शन साकेत, रामभजन पनिका, ओमनारायण सोनी, सहित भारी संख्या में सेवादल के समर्पित सैनिक उपस्थित होकर किसान संघर्ष यात्रा में जय जवान जय किसान तथा किसानों के सम्मान में सेवादल मैदान में
पहले लड़े थे गोरो से अब लड़ेंगे चोरों से का नारा लगाकर अपनी उपस्थिति का अहसाह कराया ।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ajay pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ajay pandey:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share