K K N Films Production

25/11/2022
भोजपुरी सिने सम्मान में प्रविण कुमार राय होंगे सम्मानितभोजपुरी सिनेमा संपादन के क्षेत्र में प्रविण कुमार राय का नाम आज क...
22/04/2022

भोजपुरी सिने सम्मान में प्रविण कुमार राय होंगे सम्मानित

भोजपुरी सिनेमा संपादन के क्षेत्र में प्रविण कुमार राय का नाम आज कल सुर्खियों में है भोजपुरी सिनेमा इतिहास में ऐसा तहलका मचाया है कि दर्शकों ने उन्हें सिनेमा संपादन की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ एडिटर की कुर्सी पर बिठा दिया है. जी हां! हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के बनारस के रहने वाले प्रविण कुमार राय जी का जो वर्तमान में लोटस स्टुडियो मुम्बई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और लगातार बेहतरीन से बेहतरीन फिल्मों को एडिट कर रहे हैं। आपका नाम अगस्त मे राष्ट्रीय लोक कलाकार मंच द्वारा आयोजित होने वाली भोजपुरी सिने सम्मान समारोह में सम्मानित करने हेतु चयनित किया गया है इन्होंने भोजपुरी सिनेमा में अपने संपादन के दाम पर एक जबरदस्त परिवर्तन करने का प्रयास किया है अभी हाल ही में इनके द्वारा एडिट फिल्म रोटी का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे देखकर भोजपुरी दर्शकों को गर्व की अनुभूति हुई प्रविण कुमार राय ने अबतक दर्जनों फिल्मों को एडिट किया है जिसमें तु दिया हम बाती, काबिल, साथ छुटे ना साथिया आदी बेहतरीन फिल्में हैं । इन्हें बेहतरीन एडिटर के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा यह अवार्ड उन्हें भोजपुरी सिनेमा में एक से बढ़कर एक बेहतरीन सिनेमा में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा । इस सम्मान समारोह में सम्मानित हेने तथा नाम चयनित होने को लेकर प्रविण कुमार राय ने आयोजक गण का आभार व्यक्त किया है और अपने सभी फैंस, श्रोताओं और चाहने वालों को तहेदिल से धन्यवाद दिया है.

गौरतलब है कि एडिटर प्रविण कुमार राय ने भोजपुरी सिनेमा जगत में ऐसा इतिहास रचा है, जिसे वर्षों तक लोग याद रखेंगे. सिनेमा जगत में कदम रखते ही तु दिया हम बाती काबिल रोटी मेरे रंग में रंगने वाली साथ छुटे ना साथिया आदी बेहतरीन फिल्मों ने ऐसा जादु चलाया कि सबको भोजपुरी की खाँटी मिट्टी से जुड़े विषयों की ओर लौटने पर विवश होना पड़ा. जहां भोजपुरी सिनेमा में लहंगा चोली सईया देवर आदि के अलावा किसी भी मेकर को कुछ सूझता ही नहीं था, वहीं एक क्रिएटिव मैन के रूप में प्रविण कुमार राय आगे और भोजपुरी सिनेमा का ट्रेंड ही बदल दिया. ऐसे समय में प्रविण कुमार राय एडिटिंग स्टार बन कर फिल्म मेकर्स को विवश कर दिया खेत-खलिहान व भोजपुरी लोकेशन तथा भारतीय संस्कृति व भोजपुरी माटी से जुड़े सिनेमा बनाने के लिए.
बात की जाय साफ सुथरे व पारिवारिक फिल्में तो इस पर प्रविण कुमार राय ने जितनी फिल्में की है हिट दिए हैं और सबके सब फिल्में बड़े प्लेटफार्म से और मिनियन क्लब में शामिल हुए हैं. क्या बच्चे, क्या जवान सभी के जुबान पर चढ़ा हुआ है प्रविण कुमार राय का नाम और लगभग सभी बेहतरीन निमार्ता निर्देशक प्रविण कुमार राय जी के क्रिएटिव सोच को पसंद करते हैं और इनके साथ काम करना चाहते हैं। प्रविण कुमार राय ने अपने कई भोजपुरी फिल्मों में नया एक्सपेरिमेंट भी किया है, जिसे भोजपुरी दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है और सभी फिल्में हिट और वायरल हुए हैं. साथ ही उनके गानों पर रिकॉर्डतोड़ रील्स भी बने हैं. उनके हर फिल्में को नए लुक दिए हैं जो काफी अट्रैक्टिव लगे हैं. इतना ही नहीं प्रविण कुमार राय भोजपुरी सिनेमा जगत में फिल्म के ट्रेलर बनाने के मास्टर माने जाते हैं रोटी जैसी भोजपुरी सिनेमा का ट्रेलर इन्होंने बनाया जिसे दर्शकों ने खूब सराहा भोजपुरी बदल रहा है और इसमें एडिटर प्रविण कुमार राय जी का शानदार योगदान हमेशा याद रहेगा ।
फिलहाल इन दिनों प्रविण कुमार राय एक के बाद एक कई फिल्मों की एडिटिंग में भी व्यस्त हैं. इन दिनों अपने कार्य क्षेत्र लोटस स्टुडियो में भोजपुरी फिल्म "बलमुआ नदिया पार के" की एडिटिंग में व्यस्त हैं. जिसके नायक संग्राम सिंह पटेल एवं नायिका प्रतिष्ठा ठाकुर और काजल पाण्डेय हैं. लेखक नौशाद खान ,विलयन चेतन सिंह, राजेश शुक्ला, संजय पांडे, अनिल रश्तोगी, सीपी भट्ट, संजना शिल्क, इरफान, रमेश सिंह मौर्यवंशी, अनुप अरोड़ा, सशिता राय, मोना, नन्दकिशोर आर्या, बब्लु यादव, कुलदीप, मनोज अकर्वशी, हुमा कमाल, फिल्म के कार्यकारी निर्माता हासिम ख़ान है तथा फिल्म के निर्माता निर्देशक संदीप मिश्रा नेता जी हैं ।

23/02/2022

दिनेश लाल यादव

26 फरवरी को Befa Award में पहली बार दिखेगा खेसारीलाल यादव और सनी लियोनी का जलवामनोरंजन के क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभान...
04/02/2022

26 फरवरी को Befa Award में पहली बार दिखेगा खेसारीलाल यादव और सनी लियोनी का जलवा

मनोरंजन के क्षेत्र में सशक्त भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित करने के लिए इस बार Befa Award 2022 का आयोजन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में किया जा रहा है, जिसका मुख्य आकर्षण भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारीलाल यादव और सुपर हॉट सनी लियोनी होंगी. ये जानकारी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी.

संजय ने बताया कि Befa Award 2022 का आयोजन 26 फरवरी को लखनऊ के होटल रमादा में होगी. इसमें भोजपुरी व हिंदी जगत की कई जानीमानी हस्तियाँ शामिल हो रही हैं. इनमें सबकी नजर खेसारीलाल यादव और सनी लियोनी की धमाकेदार परफॉरमेंस पर भी होगी. इसके अलावा इस अवार्ड में टेलीविजन जगत की भी जानीमानी हस्तियां शामिल होंगी. इसके लिए तैयारियां जोर शोर से जारी हैं.

संजय ने बताया कि इस अवार्ड शो में सिने कलाकारों के बेहतरीन योगदान के लिए प्रोत्‍साहन स्‍वरूप सम्‍मानित किया जायेगा. अवार्ड शो के दौरान हम खास तौर पर कोविड प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखा जायेगा. Befa Award में बेस्‍ट फिल्‍म, बेस्‍ट ऐक्‍टर अवॉर्ड, बेस्‍ट ऐक्‍ट्रेस अवॉर्ड, स्पेशल मेंशन अवॉर्ड, बेस्ट नरेशन, बेस्ट म्यूजिक, बेस्ट ऑडियोग्रफी, बेस्ट लोकेशन साउंड, बेस्ट सिनमैटॉग्रफी, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट फिल्म ऑन सोशल इशू, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट ऐक्शन डायरेक्टर , बेस्ट कोरियॉग्रफी, बेस्ट लिरिक्स, बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट सिनमैटोग्रफी, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर आदि कैटेगरी में यह अवार्ड दिया जायेगा.

Kuldeep Kumar Chaurasiya

https://youtu.be/peROHZM4xC8
19/01/2022

https://youtu.be/peROHZM4xC8

खेसारी लाल के प्रोग्राम में मचा बड़ा बवाल | जान बचाकर भागे Lal Yadav | Night Show In Nepalआज रात नेपाल में खेसारी लाल यादव का प्रोग्.....

निर्देशक संदीप नेता ने अपने जन्मदिन पर दिया दर्शको को बड़ा तौहफा संदीप मिश्रा नेता जी भोजपुरी सिनेमा के शानदार निर्देशक क...
30/12/2021

निर्देशक संदीप नेता ने अपने जन्मदिन पर दिया दर्शको को बड़ा तौहफा

संदीप मिश्रा नेता जी भोजपुरी सिनेमा के शानदार निर्देशक का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन के मौके पर मैक्स प्लेयर के तरफ से आपको शानदार तौहफा के साथ आपके द्वारा निर्देशित हिंदी वेब सीरीज का फर्स्ट लुक जारी किया । जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है वहीं 5 जनवरी को ऐमज़ॉन प्राइम वीडियो पर भी आपके द्वारा निर्देशित वेव सिरीज़ लांच की जा रही है। जननी फिल्म प्रोडक्शन की प्रस्तुति लस्ट लव के निर्माता राजेश शुक्ला ने संदीप मिश्रा नेता जी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनके निर्देशन में बनने वाली भोजपुरी फिल्म प्यार में एग्रीमेंट व बलमुआ नदिया पार के बारे में जानकारी दी और कहा की ये दोनों फिल्में भोजपुरी के दर्शकों को खूब पसंद आएगी । जिसमें दबंग स्टार संग्राम सिंह, प्रतिष्ठा ठाकुर, चेतन सिंह, अयाज खान, काजल पाण्डेय, अनुप अरोड़ा तथा संजय पाण्डेय, सीपी भट्ट, सृष्टि उत्तराखंडी, लक्ष्मी कश्यप आदि भोजपुरी सिनेमा के चर्चित कलाकार काम किए हैं। पी आर ओ अरविंद मौर्य, कुलदीप चौरसिया है। जिस फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन कार्य समाप्त हो गया है। भोजपुरी सिनेमा में नाना पाटेकर के रुप में मशहुर चेतन सिंह तथा इरफान अहमद ने इस फिल्म में खलनायक के रूप में एक शानदार किरदार को निभाया है जो दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाएगा । पी आर ओ अरविन्द मौर्या व कुलदीप चौरसिया। Sandeep Neta Ji

आखिरकार समर सिंह  के सामने  झुकना पड़  गया खेसारी लाल यादव को लखनऊ।। भोजपुरी के तथाकथित सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपने घमं...
21/12/2021

आखिरकार समर सिंह के सामने झुकना पड़ गया खेसारी लाल यादव को

लखनऊ।।
भोजपुरी के तथाकथित सुपरस्टार खेसारीलाल यादव अपने घमंड में चूर होकर अपने जूनियर स्टारों के बारे में काफी भला बुरा कहा था जिसका वीडियो वायरल हो गया था जिस पर भोजपुरी के सारे एक्टर एक्ट्रेस एवं निर्माता निर्देशक तकनीशियन उनकी निंदा की जिसकी वजह से उनको सारेआम लाइव आकर समर सिंह से माफी मांगनी पड़ी। उनकी वायरल वीडियो को देखकर चाहे वह आम जनता हो या सिनेमा से जुड़े लोग सभी लोगों ने निंदा की और समर सिंह को काफी सपोर्ट किया । कि आपकी तरक्की देख अपने आप को भोजपुरी का माई बाप समझने वाले आशंकित है की उनकी जो भी मान सम्मान बचा है कहीं वह समाप्त ना हो जहां तक भोजपुरी सिनेमा की बात करूं तो जितने बड़े अपने को सुपरस्टार समझते उन्होंने उतना ही भोजपुरी का नाम डूब गया है यूं कहें तो बॉलीवुड फिल्मों का बे सहूर सस्ता कॉपी करके अपनी पिक्चर को प्रस्तुत किया जिससे आज तक भोजपुरी सिनेमा में कोई ऐसी फिल्म नहीं आ सकी जिसे लोग मिसाल दे सके उसके ऊपर से इंवड़े सुपर स्टारों का इतना घमंड शायद कुएं की मेंढक वाली कहावत उन पर फिट बैठ रही है समर सिंह इस समय गानों की ट्रेनिंग में कहा जाए तो टॉप पर चल रहे हैं जिससे सबसे ज्यादा जलन खेसारी लाल यादव को हो रही है इसी वजह से उन्होंने रितेश कल्लू सहित समर सिंह को बहुत भला बुरा कहा और साथ ही समर सिंह पर झूठा इल्जाम भी लगाया कि वह बनारस में 200 लोगों के साथ उनको मारने आए थे जब सबको उनकी असलियत की पता चली तो उनकी इतना फजीहत है की उनका बाहर निकलना है मुश्किल हो गया आखिरकर बेशर्मी की तरीके से उन्हें समर सिंह से सोशल मीडिया पर लाइव आकर माफी मांगने पड़ी | इस मामले में समर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि हम हमेशा सभी को अपना बड़ा भाई मानता हूं पर ना जाने खेसारी लाल को मुझसे क्या परेशानी है की जो मुझे इतना भला बुरा कहा और झूठा आरोप लगाया कि मैं उन्हें जान से मारने के लिए 200 लोगों के साथ उन्हें पास आया था । उनका पब्लिसिटी स्टैंड है जिससे वह ट्रेंडिंग में रह सकें बाकी तो भगवान ऊपर है वह क्या सही है क्या झूठ है सब देख रहे है.|
Samar Singh Khesari Lal Yadav Samar Singh

रिबेल हीरो राहुल सिंह, तनुश्री की फ़िल्म छैला सन्दू को झारखंड बिहार में मिली बम्पर ओपनिंगबिहार। रीबल हीरो राहुल सिंह और त...
09/12/2021

रिबेल हीरो राहुल सिंह, तनुश्री की फ़िल्म छैला सन्दू को झारखंड बिहार में मिली बम्पर ओपनिंग

बिहार। रीबल हीरो राहुल सिंह और तनुश्री की रोमांटिक जोड़ी वाली फ़िल्म छैला सन्दू जब झारखंड बिहार के सिनेमाघरों में भव्य रूप से प्रदर्शित की गई तो यहां इसे बम्पर ओपनिंग मिली। दर्शकों की भीड़ इस सच्ची कथा से इंसपायर फ़िल्म को देखने के लिए उमड़ पड़ी। बहुत सारे ऑटोरिक्शा में फ़िल्म के पोस्टर लगाकर और माइक लगा कर इसका प्रचार किया गया जिसका प्रभाव सिनेमाघरों में देखा जा रहा है।
जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू को बिहार झारखंड के सिनेमाहॉल में रिलीज किया गया है और दर्शक इसे खूब एन्जॉय कर रहे हैं।
बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने फ़िल्म का ट्रैलर और सांग रिलीज किया था जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किए गए हैं।
झारखंड की सच्ची प्रेम कथा पर बेस्ड छैला सन्दू एक ट्रैंगल लव स्टोरी और एक मनोरंजक पारिवारिक फिल्म हैं। जिसकी शूटिंग झारखंड में हुई हैं। रिबेल हीरो राहुल सिंह और तनु श्री की रोमांटिक जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रही है। वहीं फ़िल्म में एक्शन कॉमेडी और फैमिली ड्रामा भी भरपूर देखने को मिल रहा है।
फ़िल्म का गीत संगीत बेहद ही कर्णप्रिय है, जो पूर्ण रूप से बॉलीवुड स्टाइल में तैयार किया गया हैं। इस फिल्म के प्रमुख कलाकार रिबेल राहुल सिंह, तनुश्री, उदय श्रीवास्तव, आनन्द देव मिश्रा, गोपाल राय, माया यादव, आशा चौहान, राहुल सिंह राज, उज्ज्वल कुमार रॉकी और अरविन्द कुमार हैं। अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का आइटम सांग भी दर्शकों को इस फ़िल्म में दिख रहा है।
छैला सन्दू के निर्माता राजेन्द्र बगड़िया, सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन,निर्देशक संजय आर निषाद, सहायक निर्देशक व प्रोडक्शन मैनेजर बीरेंद्र सिंह, लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश मिश्रा, गीतकार मुकेश सावन, छायांकन इमरान अंसारी, नृत्य निर्देशक स्वर्गीय मयंक श्रीवास्तव व संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह और कला निर्देशक सतीश गिरी हैं।

08/12/2021

भोजपुरी सिनेमा जगत में पहली बार छैला सन्दू को  #सूर्यवंशी के साथ   ने ट्रीजर रिलीज किया #मुम्बई। जय श्रीकृष्णा फ़िल्म प्र...
05/11/2021

भोजपुरी सिनेमा जगत में पहली बार छैला सन्दू को #सूर्यवंशी के साथ ने ट्रीजर रिलीज किया

#मुम्बई। जय श्रीकृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फ़िल्म छैला सन्दू त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित एक मनोरंजक व पारिवारिक फ़िल्म हैं। जो झारखण्ड की सत्य घटनाओं से प्रेरित हैं या यूँ कहें कि सत्य घटना को काल्पनिक रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया हैं। #राहुल_सिंह की फिल्म #छैला_संदू के ट्रेलर को अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सूर्यवंशी के साथ UFO ने रिलीज किया।
आज भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बेहतरीन दिन था, क्योंकि किसी का सपना होता है अक्षय कुमार, अजय देवगन और भी बड़े सितारों के साथ काम करने का लेकिन इन्हीं सितारे की फिल्म सूर्यवंशी के साथ भोजपुरी की बेहतरीन फिल्म छैला संदू का ट्रेलर UFO ने रिलीज किया है। ये भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए बहुत बढ़ी बात है, ये फ़िल्म बहुत जल्द इसी महीने की 19 तारीख को पूरे बिहार और झारखंड में रिलीज की जाएगी बड़े धूमधाम से राहुल सिंह की पहली भोजपुरी मूवी प्लेट फार्म नम्बर 2 भी काफी हिट फिल्म रही है। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में राहुल सिंह ने एक अपनी नई पहचान बनाई है, जिससे आज उनकी लगातार फिल्मों को साइन करते हैं। वीरगति भोजपुरी फिल्म की शूटिंग नवम्बर में छठ पूजा पर्व के बाद शूटिंग शुरू हो रही हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में की गई हैं और झारखंड के कलकारों ने भी इस फ़िल्म में काम किया हैं।
राहुल सिंह इस फ़िल्म में भोजपुरी की चर्चित अदाकारा तनु श्री के संग रोमांस करते नजर आयेंगे।अन्य प्रमुख कलकारों में उदय श्रीवास्तव,आनन्द देव मिश्रा,गोपाल राय,माया यादव,आशा चैहान,राहुल सिंह राज, उज्जवल कुमार राॅकी और अरविन्द कुमार भी नजर आयेंगे।जबकि,आकांक्षा दुबे का आइटम सांग भी फ़िल्म में हैं। इस फ़िल्म के निर्माता राजेन्द्र बगड़िया, सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन, निर्देशक संजय आर. निषाद, लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश मिश्रा, गीतकार मुकेश सावन, छायांकन इमरान अंसारी, नृत्य निर्देशक मयंक, संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल, मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह एवं कला निर्देशक सतीश गिरी हैं। UFO, करन जौहर, #अक्षय_कुमार, #रोहित_शेट्टी और #बिरेन को राहुल सिंह ने स्पेशल थैंक कहा । वहीं इस फ़िल्म के प्रचारक #कुलदीप_कुमार_चौरसिया हैं।

जय श्री राम, ये अयोध्या नगरी का अद्भुत दृश्य देखकर मन प्रसन्न हो गया। जय श्री राम । एक लाइक व शेयर तो बनता है। कमेंट में...
03/11/2021

जय श्री राम,
ये अयोध्या नगरी का अद्भुत दृश्य देखकर मन प्रसन्न हो गया। जय श्री राम । एक लाइक व शेयर तो बनता है।
कमेंट में अवश्य लिखें।

अजब गजब की शादी😍😍😍
28/10/2021

अजब गजब की शादी😍😍😍

पिया बकलोल खोरठा फ़िल्म का मुहूर्त हुआ सम्पन्नझारखंड। एस राज खोरठा वीडियो के बैनर तले बन रही फिल्म की कल रांची में पिया ब...
28/10/2021

पिया बकलोल खोरठा फ़िल्म का मुहूर्त हुआ सम्पन्न

झारखंड। एस राज खोरठा वीडियो के बैनर तले बन रही फिल्म की कल रांची में पिया बकलोल खोरठा फ़िल्म की मुहूर्त हुआ। जिसकी शूटिंग झारखंड व रांची के बेहद खूबसूरत वादियों की जायेगी। कल मुहूर्त पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के शिक्षा मंत्री के सुपुत्र अखिलेश महतो (राजू) व अन्य लोग उपस्थित हुए। इस फ़िल्म की शूटिंग छठ पूजा के बाद शुरू होगी। फ़िल्म कहानी बहुत ही अच्छी है जिसमे कॉमेडी, रोमांस से भरपूर है। जिसके लेखक और निर्देशक तिलक जी है, वहीं निर्माता सुरेंद्र कुमार व जयराम है। संगीत एस राज खोरठा वीडियो दिया है व डीओपी अविनाश गुप्ता हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार सुरेंद्र कुमार, मिस्टी प्रिया, भोला दास, काका जी, महेंद्र प्रसाद, सुनील , जयराम, अंकित, तिलक जी, मनोज , एम के सिंह व अन्य कलाकार नजर आएंगे। इस मूवी के फ़िल्म प्रचारक कुलदीप कुमार चौरसिया है।

आप सब के बीच में बहुत ही जल्द फस्ट लुक और ट्रेलर लांच किया जाएगा आप सब अपना आशीर्वाद और प्यार सदा बनाएं रखिए संदीप मिश्र...
27/10/2021

आप सब के बीच में बहुत ही जल्द फस्ट लुक और ट्रेलर लांच किया जाएगा आप सब अपना आशीर्वाद और प्यार सदा बनाएं रखिए संदीप मिश्रा नेता जी स्टाइल सिनेमा
#भोजपुरी सिनेमा के #दबंग स्टार संग्राम सिंह जी के साथ प्रतिष्ठा ठाकुर एवं सुपर स्टार अयाज खान के साथ काजल_पाण्येय के
#सुपरहिट गाना से सजल #पारिवारिक फिल्म
#बलमुआ_नदियां_पार_के

भोजपुरी फिल्म: बलमुआ नदिया पार के
मुख्य कलाकार: संग्राम सिंह, प्रतिष्ठा ठाकुर,अयाज खान, काजल पाण्डेय, चेतन सिंह, अनुप अरोड़ा, मिर्जा इलयास, अनिल रश्तोगी, ससिता राय, मनोज अकर्वशी, नन्दकिशोर आर्या, प्रतिभा शाहु, रवि राज, अभय राज, वीर सावरकर यादव, कुलदीप, नीरज सिंह

निर्देशक: संदीप मिश्रा नेता जी
निर्माता: धर्मेन्द्र तिवारी
सह-निर्माता: नौशाद अली राहत
कार्यकारी निर्माता: हासिम खान
कहानी एवं गीत : नौशाद खान
संगीत: नौशाद अली राहत
छायांकन: अमिताभ चंद्रा
संकलन: आई फोकस स्टुडियो अजय पाल
एक्शन: अशोक यादव
नृत्य- प्रियंका ठाकुर
मेकअप- शोभीत
प्रचारक :- कुलदीप चौरसिया
प्रस्तुति #धर्मेन्द्रा सिने आर्ट एवं आइरिस क्रिएशन

#भोजपुरी #फिल्म khyan


https://youtu.be/JYQ0C6OOAY8
11/10/2021

https://youtu.be/JYQ0C6OOAY8

Pramod premi exclusive interview | देखिए प्रमोद प्रेमी ने क्या कहा खेसारी लाल यादव की फ़िल्म लिट्टी चौखा भोजपुरी मूवी के बारें। ...

27/09/2021

राजा हिंदुस्तानी फिल्म अभिनेता,,
आमिर खान को भी शायद मालूम नहीं होगा कि मेरे गाने का ऐसे भी उपयोग हो सकता है 😜😝👇🏼

बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में हुआ भोजपुरी फिल्म, दिदिया के देवरा दिल ले गईल, का भव्य मुहूर्त से साथ शूटिंग शुरू ए...
21/09/2021

बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस में हुआ भोजपुरी फिल्म, दिदिया के देवरा दिल ले गईल, का भव्य मुहूर्त से साथ शूटिंग शुरू

एम जे फिल्म्स & स्टूडियो और मां शांति मोशन पिक्चर के बैनर तले बनारस की धरती पर ,दिदिया के देवर दिल ले गईल, का मुहूर्त के साथ साथ शूटिंग शुरू इस फ़िल्म के निर्माता ,मनीष जैन ,वेद प्रकाश तिवारी ,अशोक पांडेय जी। निर्देशक नील सिंह है
आप सभी को बताना चाहेंगे कि यह फ़िल्म बहुत ही साफ सुथरी के साथ साथ सम्पूर्ण रूप से पारिवारिक है हाल है में रिलीज प्रदीप पांडेय ,,चिंटू की फ़िल्म । ,,,अर्जुन कमांडो ,,,मैं दर्शकों ने बहुत ही ज्यादा प्यार दुलार और आशीर्वाद दिया उस फिल्म में प्रदीप आर पांडे चिंटू का बहुत ही जबरदस्त एक्शन सीन देखने को मिला और दर्शक ने बहुत ही ज्यादा पसंद किया
आप सभी को ,दिदिया के देवर दिल ले गईल , इस फिल्म के माध्यम से भी मनोरंजन करते नजर आएंगे इस फिल्म में आप सभी को मनोरंजन के साथ-साथ एक्शन ड्रामा का तड़का आप सभी को देखने को मिलेगा इस फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोलर ,मुकेश तिवारी हैं जिन्होंने अभी तक कई फिल्मों का काम प्रोडक्शन कंट्रोलर के रूप में किया और ज्यादा तर फिल्में ,प्रदीप आर पांडे चिंटू , के साथ किया है इस फिल्म के प्रचारक कुलदीप चौरसिया/ बृजेश जयसवाल हैं कैमरामैन ,सरफराज खान कथा नीलमणि कुमार । पटकथा और संवाद । नीलमणि कुमार आवर साजिद मालिक का है

इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में प्रदीप आर पांडेय चिंटू , खुशी दुबे ,गरिमा ,अनूप अरोड़ा ,राखी जायसवाल।
Pradeep Pandey Pradeep Pandey 'Chintu'Pradeep Pandey 'Chintu'Pradeep Pandey 'Chintu'

अंकुश राजा, काजल राघवानी ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म "तू मेरी मोहब्बत है" की शूटिंग, भव्य मुहूर्त वाराणसी में संपन्नभोजपु...
16/09/2021

अंकुश राजा, काजल राघवानी ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म "तू मेरी मोहब्बत है" की शूटिंग, भव्य मुहूर्त वाराणसी में संपन्न

भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में एक नई संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण शुरू किया गया है, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर सिंगर अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। जी हां,
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत अंकुश राजा और काजल राघवानी स्टारर निर्देशक सूरज शाह के कुशल निर्देशन में नई भोजपुरी फिल्म "तू मेरी मोहब्बत है" का भव्य मुहूर्त करके वाराणसी में शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म के निर्माण में विशेष सहयोग फ़िल्म मेकर अमित श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के देवों के देव महादेव की नगरी वाराणसी में विभिन्न भव्य एवं मनोरम लोकेशन पर शूटिंग की जाएगी। फ़िल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार उपस्थित होकर फ़िल्म की पूरी यूनिट का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर आए हुए सभी अतिथियों ने फिल्म के निर्माता, निर्देशक तथा पूरी यूनिट को बधाई दी एवं फ़िल्म की सफलता की कामना की।

इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म दीवानापन बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आ रहे हैं। जबकि इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं।
निर्देशक सूरज शाह फ़िल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगी। वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। उम्मीद की जाती है कि यह फिल्म उसी तरह उम्मीद पर खरा उतरेगी।

मुहूर्त के शुभ अवसर पर फ़िल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने बताया कि अंकुश राजा की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी संख्या में है, साथ ही काजल राघवानी के भी करोड़ो दीवाने हैं, ऐसे में हमारी यह फ़िल्म दोनों के फैन्स और भोजपुरी के दर्शकों के लिए एक एंटेरटेनिंग प्रोजेक्ट है। मुहूर्त के बाद हमने बनारस में इसका फिल्मांकन शुरू कर दिया है, जो बेहद ही रोमांटिक ड्रामा है।

गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फ़िल्म "तू मेरी मोहब्बत है" के निर्देशक सूरज शाह, प्रेजेंटर रत्नाकर कुमार, लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। फिल्म के डीओपी हितेश बेलदार, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, फाइट मास्टर श्रवण कुमार हैं। कला शैलेंद्र चौरसिया व पंकज यादव का है। फ़िल्म के एसोसिएट डायरेक्टर संतोष पाल हैं। फ़िल्म के पीआरओ रामचन्द्र यादव व हिमांशु यादव हैं।
फिल्म के मुख्य कलाकार अंकुश राजा, काजल राघवानी, देव सिंह, आनन्द मोहन, जफर खान, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, गुड़िया, राहुल श्रीवास्तव, पारितोष कुमार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अमित राज जायसवाल आदि हैं।

गौरतलब है कि भव्य पैमाने पर बन रही भोजपुरी फिल्म तू मेरी मोहब्बत है की शूटिंग कंप्लीट होने के तुरंत बाद एक और भोजपुरी फिल्म अंकुश राजा को लेकर शुरू की जाएगी। जिसका नाम रखा गया है "ये दिल आशिकाना"। सूरज शाह के निर्देशन में इस फिल्म की शूटिंग भी तत्काल प्रभाव से वाराणसी के मनोरम लोकेशन पर की जाएगी।

प्रचारक कुलदीप कुमार चौरसिया

आ रहा  है रोमांटिक सॉन्ग वेव म्यूजिक  से सोनू बनारसी और प्रिया सिंह का ‘प्यार का परिंदा’इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में गाय...
13/09/2021

आ रहा है रोमांटिक सॉन्ग वेव म्यूजिक से सोनू बनारसी और प्रिया सिंह का ‘प्यार का परिंदा’

इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री में गायकी के क्षेत्र एक जोड़ी काफी कमाल कर रही है और वो जोड़ी है सोनू बनारसी और प्रिया सिंह की। सोनू बनारसी अपने गायकी को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। उनके गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो रहते हैं। अब वेव म्यूजिक ऑफिसियल भोजपुरी चैनल से एक्ट्रेस का सिंगर सोनू बनारसी का एक नया रोमांटिक वीडियो सांग यूट्यूब पर आने वाला है। इसमें दोनों के बीच की शानदार जुगलबन्दी दर्शकों को सुनने को मिलने वाली है। इस भोजपुरी रोमांटिक वीडियो सॉन्ग के बोल- ‘प्यार का परिंदा’।

वेव म्यूजिक चैनल द्वारा निर्मित गाने का पोस्टर अपने ऑफिसियल फेसबुक व इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि
बहुत जल्द आ रहा है सोनू बनारसी का नया रोमांटिक सॉन्ग ।
सोनू बनारसी और प्रिया सिंह रोमांटिक सैंड सॉन्ग (प्यार का परिंदा) का विडियो सॉन्ग। तो आप लोग इस विडियो को देखे और प्यार आशीर्वाद दे | धन्यवाद।

इस रोमांटिक सॉन्ग को लिखा है हरेराम डेंजर,म्यूजिक अमरजीत सोनी ,निर्देशन अभय यादव, मिक्स मास्टरिंग अधिराज स्टूडियो । पी आर ओ कुलदीप चौरसिया।

Arvind Maurya

12/09/2021

IFC Bhojpuri Cine Award 2020/21 लखनऊ में,
जल्द होगा स्टारों का धमाल, जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पे भोजपुरी अवॉर्ड फंक्शन,
कार्यक्रम स्थल, सेलिब्रिटी और तारीख पे मंथन जारी....
IFC Award show se जुड़ने के लिए संपर्क करें +91 7607804124 Lucknow
आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद बनाए रखे🤲😊❤🙏

अच्छेलाल सोनी पूर्व राज्यमंत्री Abhishek Giri
Aaditya Mohan Shahnawaz Hussain
M Faisal Riaz Naushad Khan Hashim R Khan Dilip Shukla Shailendra Singh Rupesh Mishra Naushad Ali Rahat Deepak Tripathi Neeraj Tiwari Mohitv Shukla Pawan Yadav
#2020/21

07/09/2021

एक व्यक्ति ने अगरबत्ती की दुकान खोली, नाना प्रकार की अगरबत्तियां थीं। उसने दुकान के बाहर एक साइन बोर्ड लगाया "यहाँ सुगन्धित अगरबत्तियां मिलती हैं।"

दुकान चल निकली! एक दिन एक ग्राहक उसके दुकान पर आया और कहा आपने जो बोर्ड लगा रखा है, उसमें एक विरोधाभास है! भला अगरबत्ती सुगंधित नहीं होंगी तो क्या दुर्गन्धित होंगी ?

उसकी बात को उचित मानते हुए विक्रेता ने बोर्ड से सुगंधित शब्द मिटा दिया! अब बोर्ड इस प्रकार था "यहाँ अगरबत्तियां मिलती हैं!"

इसके कुछ दिनों के पश्चात किसी दूसरे सज्जन ने उससे कहा आपके बोर्ड पर "यहाँ" क्यों लिखा है ? दुकान जब यहीं है तब यहाँ लिखना निरर्थक है!

इस बात को भी अंगीकार कर विक्रेता ने बोर्ड पर यहाँ शब्द मिटा दिया! अब बोर्ड था "अगरबत्तियां मिलती हैं !"

पुनः उस व्यक्ति को एक रोचक परामर्श मिला अगरबत्तियां मिलती हैं का क्या प्रयोजन? अगरबत्ती लिखना ही पर्याप्त है! दूकान है तो मिलती ही हैं। अतः वह बोर्ड केवल एक शब्द के साथ रह गया
"अगरबत्ती।

विडम्बना देखिये! एक शिक्षक ग्राहक बन कर आये और अपना ज्ञान वमन किया दुकान जब मात्र अगरबत्तियों की है तो इसका बोर्ड लगाने का क्या लाभ ? लोग तो देखकर ही समझ जायेंगे कि मात्र अगरबत्तियों की दुकान है! इस प्रकार वह बोर्ड ही वहाँ से हट गया!

कालांतर में दुकान की बिक्री मंद पड़ने लगी और विक्रेता चिंतित रहने लगा!
एक दिन में उसका पुराना मित्र उसके पास आया। अनेक वर्षों के उपरांत वे मिल रहे थे!
मित्र से उसकी चिंता ना छिप सकी और उसने इसका कारण पूछा तो व्यवसाय के गिरावट का पता चला!

मित्र ने सबकुछ ध्यान से देखा और कहा तुम बिल्कुल ही मूर्ख हो! इतनी बड़ी दुकान खोल ली और बाहर एक बोर्ड नहीं लगा सकते थे यहाँ सुगंधित अगरबत्तियां मिलती हैं !!!

आपको जीवन में प्रत्येक पग पर सुझाव देने वाले मिलेंगे, जो उस विषय के विशेषज्ञ नहीं हैं परंतु लगेगा कि सारा विज्ञान, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र इत्यादि उनमें ही अंतर्निहित है !

आप ऐसे व्यक्तियों की सुनेंगे या अनुपालन करेंगे तो आप के जीवन का बोर्ड भी गायब हो जाएगा। आपकी स्थिति भी उस विक्रेता की भाँति हो जायेगी!

आप किसी भी समस्या या विषय के निराकरण के लिये उससे सम्बन्धित विशेषज्ञों की सुनेंगे या अपने अंतः चेतन की! क्योंकि आपको आपसे अधिक कोई नहीं जानता !!!

ब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री जी यह नीति सूबे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हम सब आपके इस क्रानितकारी फ...
04/09/2021

ब्रेकिंग न्यूज़
लखनऊ। माननीय मुख्यमंत्री जी यह नीति सूबे के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। हम सब आपके इस क्रानितकारी फैसले के साथ हैं।

MYogiAdityanath

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़ https://bekhaufkhabar.com/news/56915फ़िल्म प्रचारक:- कुल...
04/09/2021

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़

https://bekhaufkhabar.com/news/56915

फ़िल्म प्रचारक:- कुलदीप कुमार चौरसिया

Krcfilms India Shashi Nath Dubey

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़ परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीट लखनऊ। .....

परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीट, परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़ https://www.headlinehindi.c...
04/09/2021

परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीट, परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़

https://www.headlinehindi.com/citizen-news/परवाज-फ़िल्म-का-सेंकड-सिड्/

PRO Kuldeep kumar chaurasiya

Krcfilms India Shashi Nath Dubey

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़ परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीट लखनऊ। .....

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीटलखनऊ। अभिनेता मय...
04/09/2021

भोजपूरी फिल्म परवाज़ में अभिनेता मयंक दुबे का दिखेगा अलग अन्दाज़

परवाज फ़िल्म का सेंकड सिड्यूल हुआ कंप्लीट

लखनऊ। अभिनेता मयंक दुबे अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म परवाज़ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम पुनः शुरू हुआ। लॉकडाउन के कारण फ़िल्म परवाज़ का पोस्ट प्रोडक्शन का काम रुका हुआ था। फ़िल्म के कहानीकार ,निर्माता,निर्देशक शशिनाथ दुबे ने बताया कि पोस्ट प्रोडक्शन के बाद बहुत जल्द फर्स्ट लुक जारी होगा। फ़िल्म की कहानी की बात करे तो यह एक परिवार के ग़रीबी का है जो अपनी मेहनत लगन से तरक़्क़ी करता है ये युवा वर्ग के संघर्ष की कहानी है इस फ़िल्म में आपको एक्शन रोमांश व फैमली ड्रामा राजनीति का फूल डोज मिलेगा फ़िल्म पूरी तरह साफ़ सुथरी आर्ट फ़िल्म को टक्कर देने वाली है।

यह फ़िल्म बहुत ही अच्छी बनी है जो कि आप सभी को बहुत बहुत पसंद आएगी और इस फ़िल्म के गाने की बात करे तो फ़िल्म के गाने खुद फ़िल्म के निर्माता शशिनाथ दूबे ने अच्छे अच्छे गाने संतोष पूरी से लिखवाये है और इस फ़िल्म के गाने में कोई भी अश्लीलता दो अर्थी वाले शब्द का उपयोग नही किया गया है। संगीत प्रेमी को फ़िल्म परवाज़ के गाने बहुत बहुत पसंद आएगा।

फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक कहानीकार शशिनाथ दुबे है । कार्यकारी डायरेक्टर और पटकथा संवाद ओम प्रकाश का है। सहायक निर्देशक दुर्गा प्रताप यादव , प्रीतिका वर्मा है। नृत्य अशोक और मारधाड़ अशोक लाल यादव , दिनेश यादव का है। गीत संगीतकार अभिजीत झा ( अमन श्लोक) ,गीत संतोष पूरी ने लिखा है ,फ़िल्म के डीओपी संदीप गुप्ता व बिनोद शर्मा है।फ़िल्म की एडिटिंग गुलमुहमद के द्वारा की जा रही है ,

फ़िल्म के मुख्य भूमिका में मयंक दुबे है हीरोइन अंजलि सिंह , तथा बृजेश त्रिपाठी , मनोज टाईगर , दिनेश शर्मा , लोटा तिवारी , वंदना शुक्ला , पुष्पा यादव , अभय राय , अनिल कृष्णा , उपेन्द्र यादव ,उमशकर तिवारी ,महेश सिंह ,दिलशाद ,अनुपसिंह आदि अन्य कलाकार नजर आएंगे।फ़िल्म के प्रोडक्शन प्रबंधक अभिषेक दुबे,अमित दुबे,कान्हा दुबे ,मार्ग दर्शन के आर सी ग्रुप के शोभनाथ दुबे, शेष नाथ दुबे ,अखलेश दुबे है फ़िल्म के आर सी मीडिया कार्पोरेशन के बैनर से बनी है ,फ़िल्म के पीआरओ कुलदीप कुमार चौरसिया, ऋतिक कोशिक तथा ब्रिजेश जयसवाल है ।

Krcfilms India Shashi Nath Dubey Sandeep Neta Ji Anup Singh Manoj Singh Tiger

आज भोजपुरी फ़िल्म जगत बेहतरीन कॉमेडियन के के गोस्वामी जी का जन्मदिन है।जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई के के गोस्वामी जी आप सदै...
03/09/2021

आज भोजपुरी फ़िल्म जगत बेहतरीन कॉमेडियन के के गोस्वामी जी का जन्मदिन है।
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई के के गोस्वामी जी आप सदैव स्वस्थ रहे हँसते मुस्कुराते रहे महादेव की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे और ऐसे दर्शको का मनोरंजन करते रहे।

Happy Birthday K K Goshwami Ji
प्रचारक- Kuldeep Kumar Chaurasiya

02/09/2021

रिपोर्ट: Kuldeep kumar chaurasiya लखनऊ। संदीप मिश्रा (नेता जी) के फिल्म निर्देशक में बन रही भोजपुरी फिल्म दबंग भाईजान की जल्द ही सा....

लखनऊ में होगा भोजपुरी फ़िल्म महोत्सव,लखनऊ|कृष्ण जन्म उत्सव के दिन लखनऊ के गोमती नगर में केआरसी ग्रुप  के आफिस में निर्मात...
31/08/2021

लखनऊ में होगा भोजपुरी फ़िल्म महोत्सव,

लखनऊ|कृष्ण जन्म उत्सव के दिन लखनऊ के गोमती नगर में केआरसी ग्रुप के आफिस में निर्माता निर्देशक शशि नाथ दुबे के साथ नेपाल से पधारे फ़िल्म निर्माता किशोर यादव तथा राजकुमार अग्रहरी ,तथा अभिनेता गणेश गुप्ता,मयंक दुबे के साथ आगामी नवम्बर में "अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी फ़िल्म महोत्सव तथा अवार्ड सो "के लिए बैठक की गई "
,इस बैठकमें सीएमडी शशिनाथ दुबे के निर्णय को सभी ने माना की सभी तरह के तकनीशियन तथा एक्टर को भी अवार्ड सो में शामिल किया जायेगा साथ ही पुराने निर्माता निर्देशक ,अभिनेता अभिनेत्री को सम्मानित किया जायेगा जिनका भोजपुरी सिनेमा को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका थी भले वो आज गुमनामी के अंधेरे में हो ,,
ये फ़िल्ममहोत्सव दो दिन का होगा जिसमें एक दिन विभिन्न विषय पर चर्चा परिचर्चा का होगा ,जिसमें फ़िल्मकारों की समस्या पर विचार होगा ।महोत्सव नवम्बर 2021के 7तथा 8 तारीख को करने पर आखरी सहमत बनी ।
Krcfilms India K K N FILMS PRODUCTION R. K. ShuklaR. K. Shukla R. K. ShuklaR. K. Shukla Shukla कुमार युडी K K N Films Production Sash*ta Roy Shashi Nath Dubey

जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म छैला सन्दू का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने लिया।म...
30/08/2021

जय श्री कृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन की पहली फ़िल्म छैला सन्दू का ऑल इलेक्ट्रॉनिक मीडिया राइट्स वर्ल्ड वाइड रिकार्ड्स ने लिया।
मुम्बई : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की बहुचर्चित व लोकप्रिय कंपनी वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के द्वारा राहुल सिंह अभिनीत भोजपुरी फ़िल्म छैला सन्दू का ऑडियो वीडियो डिजिटल व सैटेलाइट राइट्स लिया गया।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के शुभ दिन फ़िल्म की टीम में से गणमान्य द्वारा कंपनी के मालिक रत्नाकर कुमार से मुलाकात कर राइट्स दिया गया।बहुत जल्द फ़िल्म का ट्रैलर, गाना और अंततः पूरी फिल्म वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया जाएगा।फ़िल्म की टीम में खुशी की लहर हैं।खास कर राहुल सिंह इससे काफी ज्यादा उत्साहित हैं।इससे पूर्व राहुल सिंह की फिल्में वेव म्यूजिक व बी4यू भोजपुरी पर आ चुकी हैं।लेकिन,यह राहुल सिंह की पहली फ़िल्म होगी।जो वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी से रिलीज होगी।
जय श्रीकृष्णा फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित यह फ़िल्म छैला सन्दू त्रिकोणीय प्रेम कहानी पर आधारित एक मनोरंजक व पारिवारिक फ़िल्म हैं।जो झारखण्ड की सत्य घटनाओं से प्रेरित हैं या यूँ कहें कि सत्य घटना को काल्पनिक रूप में प्रस्तुत करने का प्रयास किया गया हैं।इस फ़िल्म की शूटिंग झारखंड में की गई हैं और झारखंड के कलकारों ने भी इस फ़िल्म में काम किया हैं।
राहुल सिंह इस फ़िल्म में भोजपुरी की चर्चित अदाकारा तनु श्री के संग रोमांस करते नजर आयेंगे।अन्य प्रमुख कलकारों में उदय श्रीवास्तव,आनन्द देव मिश्रा,गोपाल राय,माया यादव,आशा चैहान,राहुल सिंह राज, उज्जवल कुमार राॅकी और अरविन्द कुमार भी नजर आयेंगे।जबकि,आकांक्षा दुबे का आइटम सांग भी फ़िल्म में हैं।इस फ़िल्म के निर्माता राजेन्द्र बगड़िया, सह निर्माता लक्ष्मी प्रसाद अग्रवाल व मुकेश सावन,निर्देशक संजय आर. निषाद,लेखक मनोज कुमार शर्मा, संगीतकार उमेश मिश्रा, गीतकार मुकेश सावन, छायांकन इमरान अंसारी,नृत्य निर्देशक मयंक,संतोष सर्वदर्शी, मारधाड़ सुयोग रिजाल,मार्केटिंग हेड दिलशाद शाह एवं कला निर्देशक सतीश गिरी हैं।वहीं इस फ़िल्म के प्रचारक रामचंद्र यादव व कुमार युडी हैं।
Rahul Singh K K N Films Production Suraj Samrat R. K. ShuklaR. K. Shukla R. K. ShuklaR. K. Shukla Shukla K K N FILMS PRODUCTION कुमार युडी Mukesh Sawan Baleshwar Singh Solanki Brijesh Jaiswal Pro Brajesh Pathak Bir Master Surendra Surendra BedardiSurendra BedardiSurendra BedardiSurendra Bedardi

Address

Fardahiya
Singahi
262995

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K K N Films Production posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category


Other Video Creators in Singahi

Show All