Shyahi Ki Awaz

  • Home
  • Shyahi Ki Awaz

Shyahi Ki Awaz सच्चे समाचार अच्छे विचार - साप्ताहिक अख़बार

12/05/2025

08/05/2025
     #2025
08/05/2025

#2025

*ब्रेकिंग : पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान पकड़ा:AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्‌टी बांध फोटो जारी की*पहलगाम...
24/04/2025

*ब्रेकिंग : पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब बॉर्डर पर BSF जवान पकड़ा:AK-47 भी छीनी, आंखों में पट्‌टी बांध फोटो जारी की*
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इसी बीच पाकिस्तानी रेंजर्स ने पंजाब के इंडो-पाक बॉर्डर पर BSF के जवान को हिरासत में लिया है। जिस दौरान उसके हाथ से AK-47 भी छीन ली गई।

हिरासत में लेने के बाद वे जवान को अपने साथ ले गए। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में जवान की 2 फोटो जारी की गईं। एक फोटो में आंख पर पट्‌टी बांधी गई है तो दूसरी में बीएसएफ जवान AK-47 और पानी की बोतल के साथ खड़ा है।

पकड़ा गया BSF जवान पीके सिंह मूल रूप से कोलकाता के जिला हुगली का रहने वाला है। अभी तक उसे छोड़ा नहीं गया है। BSF के अधिकारी लगातार पाक रेंजर्स के संपर्क में हैं।

हालांकि, सूत्रों से पता चला है कि पाक रेंजर्स फिरोजपुर के हुसैनीवाला में फ्लैग मीटिंग के लिए नहीं आ रहे हैं। जिसके चलते बात सिरे नहीं चढ़ पाई है। उधर, अभी तक BSF की तरफ से कोई बयान भी नहीं आया है।

*25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान, 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल; नोटिफिकेशन जारी*
12/07/2024

*25 जून संविधान हत्या दिवस घोषित, केंद्र सरकार का ऐलान, 1975 में इसी दिन लगा था आपातकाल; नोटिफिकेशन जारी*

सिमडेगा:- लोकसभा चुनाव है। नेता घर-घर जाकर लोगों के बीच वोट मांग रहे हैं। अपने विकास कार्यों को गिना रहे हैं लेकिन कई गा...
07/05/2024

सिमडेगा:- लोकसभा चुनाव है। नेता घर-घर जाकर लोगों के बीच वोट मांग रहे हैं। अपने विकास कार्यों को गिना रहे हैं लेकिन कई गांव ऐसे भी हैं जहां पर आज भी लोग ढिबरी युग में जीने पर मजबूर हैं। जिला मुख्यालय से महज 18 किलोमीटर दूर ठेठईटांगर प्रखंड के घुटबहार बांडिंग टोली गांव में आजादी के 7 दशक बाद भी इस गांव में बिजली नहीं पहुंची। 3 वर्ष पहले ग्रामीणों को बिजली का मीटर थमा दिया गया। ग्रामीण इससे क्षुब्ध हैं।

*गांव में विद्युतीकरण के नाम पर थमाया मीटर*
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युतीकरण के नाम पर यहां पर कुछ भी नहीं हुआ है। न तो गांव में बिजली का खंभा और ना ही तार लगा है। ग्रामीणों को मीटर दे दिया गया है। ऐसे में कई ग्रामीणों का बिजली बिल आ रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों के अंदर भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका गांव दुर्गम जंगलों के बीच है। ये एलिफेंड कॉरिडोर क्षेत्र में भी आता है। गांव अक्सर जंगली हाथियों के विचरण से भयभीत रहता है। बिजली नहीं होने की वजह से बच्चों का पठन-पाठन भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान से उनको 1 लीटर मिट्टी का तेल मिलता है लेकिन उससे महीने भर भी काम नहीं चल पाता।

*जनप्रतिनिधियों से शिकायत पर भी कुछ नहीं हुआ*
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सरकार आपके द्वारा या फिर जनता दरबार में लिखित आवेदन दिया गया लेकिन किसी प्रकार की सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों को बार- बार कहने के बाद भी आज तक इस गांव में विद्युतीकरण नहीं हुआ है। ग्रामीण अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बारिश के दिनों में एक जगह पुलिया नहीं होने की वजह से मुख्यालय का संपर्क टूट जाता है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग से आग्रह किया है कि गांव में जल्द से जल्द विद्युतीकरण किया जाए जिससे कि लोगों को बिजली को जटिल समस्या से निजात मिल सके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसका भी बिजली बिल आ रहा है उनकी जांच करते हुए उसे बंद किया जाए ताकि लोगों के अंदर जो संशय है वह दूर हो।

06/05/2024

झारखंड में 9 जगह ED की रेड, ₹20 करोड़ बरामदः मंत्री आलमगीर आलम के पीए के सर्वेट के घर हुई जब्ती, नोटों की गिनती जारी

28/04/2024

*थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे की बहादुरी : आग में फंसी बच्ची को बचाया*
गोड्डा जिला के बलबड्डा थाना क्षेत्र के एक घर में आग लग गई। थाना प्रभारी को सूचना मिली तो वह अग्निशमन को सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि जलते हुए घर के अंदर एक छोटी सी बच्ची फंसी हुई है लेकिन सिलिंडर होने की वजह से कोई घर में प्रवेश नहीं कर रहा था। तभी थाना प्रभारी राहुल कुमार चौबे ने बहादुरी दिखाते हुए जलते हुए घर के अंदर प्रवेश हुए और बच्ची को बचाते हुए घर से बाहर निकालकर अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की इस मानवीय कदम की जितनी तारीफ की जाए कम है। राहुल जैसे पुलिस अफसर को सलाम है।

21/03/2024

भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए मोदी का परिवार लिख दिया है। अमित शाह पीयूष गोयल नितिन ...
04/03/2024

भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए मोदी का परिवार लिख दिया है। अमित शाह पीयूष गोयल नितिन गडकरी समेत कई भाजपा नेताओं X पर अपना बायो बदल लिया है। बता दें कि शनिवार को लालू यादव ने पीएम मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। आज पीएम मोदी ने कहा की पूरा देश उनका परिवार है।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shyahi Ki Awaz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shyahi Ki Awaz:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share