Himal News 24

  • Home
  • Himal News 24

Himal News 24 News potal

28/01/2025
 #वसुधैव_कुटुम्बकम्_का_भाव_ही_सनातन_धर्म_का_भाव :  #योगी_आदित्यनाथ - कहाँ असली अमृत का महाकुम्भ दिखा सद्भावना सम्मेलन मे...
27/01/2025

#वसुधैव_कुटुम्बकम्_का_भाव_ही_सनातन_धर्म_का_भाव : #योगी_आदित्यनाथ
- कहाँ असली अमृत का महाकुम्भ दिखा सद्भावना सम्मेलन में
प्रयागराज 27 जनवरी : मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में विराट सद्भावना सम्मेलन, सेक्टर 8, नागवासुकी जोन, बजरंगदास मार्ग, बेनीमाधव मार्ग एवं पद्मामाधव मार्ग के बीच में स्थित कुम्भ मेला क्षेत्र के त्रिदिवासीय मानव धर्म शिविर में उपस्थित लाखों जन समूह को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहाँ कि प्रख्यात समाज सेवी प्रखर धर्म गुरू उत्तराखंड सरकार के वरिष्ठ मंत्री और सदैव मानवता के सेवा के समर्पित भाव के साथ कार्य करने वाले आदरणीय सद्गुरु श्री सतपाल जी महाराज और उनके धर्म परिवार को प्रयागराज का इस धरती पर हृदय से सुस्वगत व अभिनन्दन करता हूँ । श्री महाराज जी देवभूमि उत्तराखंड में जन्म लिए उनके पूज्य गुरुदेव एक सिद्ध योगी थे। जिनकी साधना भारत के सनातन धर्म की पवित्र परम्परा से आगे बड़ करके मानव कल्याण के महत्व को प्रशस्त की और श्री सतपाल जी महाराज ने दुनिया के अलग अलग क्षेत्रों में जाकर इस सद्भावना सम्मेलन का माध्यम से सनातन धर्म के मूल्यों को पूरी माझबूती के साथ स्थापित करने का काम किया है। जब हम वसुधैव कुटुंबकम की बात करते है। यह तेरा है यह मेरा है यह बातें संकुचित बुद्धि के लोग कहते है। उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम् का भाव है यही सनातन धर्म का भाव है वही यह सद्भावना का संदेश पूरे मानवता को देने के लिए विश्व मानवता आज करा रही है उसको देने का संदेश श्री सतपाल जी महाराज के माध्यम से देश के कोने कोने से पूरे दुनिया के कोने कोने तक जाता है। इसी सद्भावना सम्मेलन में अपने आप महाकुम्भ का दर्शन कर रहा हूँ। संगम मोक्ष पर एरावत घाट पर श्रद्धालु द्वारा गंगा जमुना सरस्वती की इस त्रिवेणी में डुबकी लगाकर आनंद की अनुभूति हो रही है पुण्य के भागीदारी बन गए है। लेकिन असली अमृत का महाकुम्भ यह सद्भावना सम्मेलन में है। यही असली अमृत का महाकुम्भ है। जहाँ पर देश, समाज सद्भावना के बारे में और एकता के बारे में महाकुम्भ का त्रिवेणी पर माँ गंगा, जमुना और सरस्वती का संगम पर महाकुम्भ का संदेश एकता से ही अखंड लहराएगी। बिना भेद भाव से सबको गले लगाकर सबको जोड़ने का काम हो रहा है। योगी जी ने कहाँ कि इस महाकुम्भ पर आये श्रद्धालुओं को भगवान प्रयागराज व माँ गंगा का आशिर्वाद सदैव बनी रहे और सबकी मनोकामना पूर्ण करें।
इस अवसर पर श्री सतपाल जी महाराज ने सद्भावना सम्मेलन में पधारने के लिए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री महाराज जी ने कहाँ कि सद्भावन सम्मेलन का व्यवस्था व स्थान देने के लिए मुख्यमंत्री योगी ने सहयोग दी इसके लिए आभार प्रकट की। आगे उन्होंने कहाँ कि योगी जी आप आगे बढ़ो हम आपके साथ है हम सब मिलकर अमृत का सोपान कराएँगे।

 #प्रयाग_में_युगों_पूर्व_अमृत_की_बूंदें_गिरी,  #इसलिए_लोग_यहां_आयोजित_होता_है_कुम्भ :  #सतपाल_जी_महाराज -  महाकुम्भ का व...
27/01/2025

#प्रयाग_में_युगों_पूर्व_अमृत_की_बूंदें_गिरी, #इसलिए_लोग_यहां_आयोजित_होता_है_कुम्भ : #सतपाल_जी_महाराज
- महाकुम्भ का विशाल आयोजन के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी साधुवाद के पात्र
- आज होगा विशाल रथयात्रा, लाखों भक्तगण होंगे शामिल
प्रयागराज 27 जनवरी : प्रयाग में युगों पूर्व अमृत कुम्भ से अमृत की बूंदें गिरी, इसलिए लोग यहाँ कुम्भ मनाने आते है। अगर अमृत की बून्द नहीं गिरता तो यहाँ लोग नहीं आते। इसलिए वह अमृत क्या है इसकी खोज होनी चाहिए। यह बातें आज सुविख्यात अध्यात्म तत्त्ववेत्ता एवं लब्ध प्रतिष्ठित समाजसेवी परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज ने कही। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में विराट सद्भावना सम्मेलन, सेक्टर 8, नागवासुकी जोन, बजरंगदास मार्ग, बेनीमाधव मार्ग एवं पद्मामाधव मार्ग के बीच में स्थित कुम्भ मेला क्षेत्र के त्रिदिवासीय मानव धर्म शिविर में उपस्थित अपार जन समूह को प्रथम दिन सम्बोधित करते हुए श्री महाराज जी ने कहाँ कि जो संगम में स्नान करने वाले है, कुम्भ में आने वाले वह जिज्ञासु या भक्त है उन्हें अमृत कि तलाश करनी चाहिए। उस अमृत से ही कुम्भ पर्व का महत्व काफी बड़ गया है। 'मृत्योर्मा अमृतँ गमय' की वैदिक सूक्ती मृत्यु से अमरता की और अग्रसर होने की प्रेरणा देती है। उसी अमृत का स्मरण कराकर उसके पान कराने के उद्देश्य से भारत की पवित्र भूमि में कुम्भ महापर्वो का आयोजन होता है। श्री महाराज जी ने आगे कहाँ कि प्रयाग, हरिद्वार, उज्जैन और नासिक ये चार पुण्य स्थल है जहाँ युगों पूर्व अमृत कुम्भ से अमृत की बुँदे गिरी थी तथा इन तिर्थो से प्राचीन ऋषि मुनियों ने पूरे विश्व को शान्ति, सौहार्द, प्रेम ओर सद्भावना का संदेश दिया। श्री गुरू महाराज जी ने कहाँ कि प्रयागराज विश्व में सबसे बड़ा मेला महाकुम्भ का विशाल आयोजन किया इसके लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी जी साधुवाद के पात्र है। श्री योगी जी उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना चाहते है। उनका अथक प्रयास से यह सब शुभ कार्य संपन्न हो रहा है।
श्री सतपाल जी महाराज ने सद्भावना सम्मेलन के मंच से कहाँ कि मंगलवार को सद्भावना सम्मेलन प्रांगण से ताकरीबन 7 किलोमीटर का विशाल रथयात्रा सुबह 10 बजे से प्रारम्भ होगा। इस शुभयात्रा में लाखों कि संख्या में भक्तगण शामिल होंगे।
सनातन धर्म, संस्कृति और अध्यात्म ज्ञान का प्रचार प्रसार कर सद्भावना, पारस्परिक प्रेम एवं सौहार्द कि भावना को देश के कोने कोने में जागृत करना तथा भारत विश्व गुरू बनाना ही परम पूज्य श्री सतपाल जी महाराज का मूल उद्देश्य है।

इस विराट सद्भावना सम्मेलन में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखण्ड, दिल्ली, हरियाणा, मुम्बई, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल तथा देश विदेश के लाखों श्रद्धालु भक्तगण पधार चुके है। सम्मेलन में भाग लेने आये भक्तो के लिए भोजन आवास एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था कि गयी है।

https://youtu.be/XOkacj_sA8E?si=v_6gZxMrx3VQTqC_
03/01/2024

https://youtu.be/XOkacj_sA8E?si=v_6gZxMrx3VQTqC_

अध्यात्म को जानना ही वास्तविक धर्म है : श्री सतपाल जी महाराजसिलीगुड़ी 1 जनवरी : मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा आयोजित ...

31/12/2023

#समाज_तथा_देश_में_सद्भावना_की_आवश्यकता : #श्री_सतपाल_जी_महाराज
-सद्भवना सम्मेलन के पहले दिन भक्तिमय रस से सराबोर हुआ मझुआ गांव

सिलीगुड़ी 31 दिसंबर : सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन 2023-24 के प्रथम दिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक परेड मैदान में सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज एवं पूरे दिव्य परिवार की उपस्थिति में मानव सेवा दल का परेड, बाल-सभा के बच्चों द्वारा अति सुन्दर ड्रिल, युवा बाल-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति के बाद भक्तों की भीड़ में अलग ही जोश तथा आनन्द का नजारा दृष्टिगोचर हो रहा था। सुबह 10 बजे सद्भावना सम्मेलन के परेड मैदान में हजारों भक्तों की उपस्थिति में सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज ने दिव्य परिवार की उपस्थिति में मानव सेवा दल का झण्डा फहराया तथा मानव सेवा दल के तीनों मंडलों द्वारा दी गई परेड की सलामी ली। उसके पश्चात पूज्य महाराज जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज समाज तथा देश में सद्भावना की आवश्यकता है। उन्होंने सन 1985 में नेपाली भाषा को मान्यता देने के लिए सिलीगुड़ी से गंगटोक तक की गई पदयात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि जब महापुरुष किसी कार्य का बीड़ा उठाते हैं तो वह निश्चित पूरा होता है। श्री महाराज जी ने 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम लला का मंदिर के उद्घाटन का जिक्र करते हुए कहा कि ये हमारे लिए बहुत ही खुशी एवं गर्व का विषय है कि करीब 500 वर्षों के इंतजार तथा संघर्ष के बाद राम मंदिर बन कर तैयार है। 22 तारीख के बाद सभी उस मन्दिर में रामलला का दर्शन कर सकते हैं। श्री महाराज जी ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता तथा संस्कृति को बचा के रखना हम सब का फर्ज है। उसके बाद प्रमुख मानव सेवा दल के महासचिव ओम प्रकाश शर्मा, यू.पी. के प्रांतपाल, हरि राम जी, रिटायर्ड कर्नल डी.सी. राई तथा उत्तर पूर्वांचल क्षेत्र के केंद्रीय कमिटी के प्रमुख सलाहकार गिरीश चंद्र राई की उपस्थिति में मानव सेवा दल के दार्जिलिंग, सिक्किम एवं डुआर्स मंडल सहित बाल-सभा, युवा बाल-बालिकाओं तथा हंस बैंड की परेड प्रतियोगिता संपन्न हुआ। उसके बाद बाल-सभा के बच्चों ने श्रीयांशजी महाराज के जन्मदिन की शुभकामना व्यक्त करते हुए सुन्दर ड्रिल प्रस्तुत किया। इसी क्रम में नेपाली समाज की राई जाति का मनमोहक शकीला नृत्य प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात डुवार्स के कर्मठ कार्यकर्त्ता गौतम नाग के दिशा निर्देशन में सुन्दर सादरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार नेपाली तथा गोरखा समाज की बहुचर्चित खुखरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। जयगांव तहसील के भक्तों द्वारा सनातन धर्म के लोगों द्वारा वर्ष भर में मनाई जाने वाली 13 प्रमुख पर्व की सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। अंत में हंस-बैंड की टीम ने अनिकेत राई की अगुवाई में सुन्दर झांकी प्रस्तुत की। उसके पश्चात चारों मंडल प्रमुख तथा समिति के मूल सचिव ने श्री सद्गुरु महाराजजी को वार्षिक प्रतिवेदन पेश किया। अंत में महाराजजी के हाथों परेड प्रतियोगिता में भाग लेने वाले टीमों को प्रोत्साहन स्वरुप पारितोषिक प्रदान किया गया।
#मानवधर्म

30/12/2023

#सद्भवना_सम्मेलन_३१_दिसंबर, #देश_विदेश_के_श्रद्धालु_पहुंचे
-संध्या छह बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे श्री सतपालजी महाराज
-मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद

सिलीगुड़ी 30 दिसंबर : मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव श्री सतपालजी महाराज 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को सालुगाड़ा के निकट मानव धर्म आश्रम में सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। महाराज जी के साथ माता श्री अमृता जी, श्री विभुजी महाराज, माता श्री आराध्य जी, श्री सुयश जी महाराज सहित परिवार के सभी सदस्य पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार सद्भावना सम्मेलन के पहले दिन सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामंग मुख्य अतिथि होंगे और सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती विशेष अतिथि होंगे। सद्भावना सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें विशाल भंडारा, शौचालय, विभिन्न विभागों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों ने अंतिम रिहर्सल पूरी कर ली है। 31 दिसंबर की सुबह 108 कलाकारों का सकेला नृत्य मुख्य आकर्षण होगा। सांस्कृतिक विभाग के अध्यक्ष बिमल राई ने बताया कि कलाकार पूरी तरह से तैयार हैं। समिति के उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अध्यक्ष महात्मा अदीना बाईजी और प्रांत पाल प्रकाश हांगखिम, भीम प्रकाश राई और हेमराज गुरुंग के अनुसार सम्मेलन में आवास और स्थायी सत्संग पंडाल की व्यवस्था भी की गई है। 31 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से सद्भावना सम्मेलन के परेड मैदान में श्री हंस बैंड के साथ मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों की पीटी परेड होगी, साथ ही विभिन्न स्थानीय भाषाओं में सांस्कृतिक झाँकियाँ एवं नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। समिति के प्रचार सचिव ने बताया कि श्री गुरु महाराज जी शाम 6 बजे से विशाल सत्संग पंडाल में सद्भावना सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ करेंगे। यह जानकारी समिति के प्रचार-प्रसार सचिव माधव बुधाथोकी और मेघनाथ छेत्री ने दी है।

29/12/2023

#सद्भवना_सम्मेलन_में_भाग_लेने_आज_आ_रहे_हैं_सतपाल_जी_महाराज
-सालुगाड़ा स्थित मझुआ ग्राम में 31 दिसम्बर से बहेगी भक्ति की गंगा

सिलीगुड़ी 29 दिसंबर : मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा स्थित मझुआ ग्राम में दो दिवसीय विराट सद्भवना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सद्भवना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मानव धर्म के प्रणेता सदगुरू श्री सतपाल जी महाराज आज मानव धर्म आश्रम सालुगाड़ा पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए आश्रम परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दो दिवसीय सत्संग समारोह का शुभारंभ 31 दिसम्बर को होगा, जिसका समापन नव वर्ष एक जनवरी को होगा। इस सद्भवना सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिव्य परिवार पहले ही सालुगाड़ा आश्रम आ चुके हैं, जबकि सतपाल जी महाराज का पदार्पण आज होगा। सद्गुरु श्री सतपाल जी महाराज को मानव सेवा दल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद स्वागत समारोह का आयोजन होगा। सद्गुरु के सम्मान में कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। श्रद्धालुओं के रहने के लिए मानव धर्म आश्रम सालुगाड़ा में जबरदस्त तैयारी की गई है। इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पड़ोसी देश नेपाल व भूटान से भी श्रद्धालु पहुंचेंगे। उनके ठहरने के विशेष इंतजाम किया गया है। सत्संग के लिए आधुनिक पंडाल का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं को प्रवचन सुनने व देखने में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए एलईडी भी लगाए जाएंगे।

 #स्वतंत्रता_दिवस_पर_मानव_धर्म_आश्रम_में_शान_से_फहरा_तिरंगा- भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले  सैन्य जवान श्याम गुरूं...
15/08/2023

#स्वतंत्रता_दिवस_पर_मानव_धर्म_आश्रम_में_शान_से_फहरा_तिरंगा
- भारत-पाक युद्ध में हिस्सा लेने वाले सैन्य जवान श्याम गुरूंग ने सुनाई लड़ाई की दास्तान

सिलीगुड़ी 15 अगस्त : स्थानीय मानव धर्म आश्रम, मझुआ ग्राम, सालुगाड़ा में 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मानव उत्थान सेवा समिति के सालुगाड़ा शाखा के प्रभारी महात्मा दक्षिणा बाईजी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। महात्मा दक्षिणा बाईजी ने कहा कि आज का हर भारतीय उन जांबाज शहीदों और हस्तियों को याद करता है, जिन्हें आजादी दिलवाने में अपनी जान तक कुर्बान कर दी थीं। देशभक्ति से ओतप्रोत छोटे-छोटे नन्हे बच्चों ने रंगा-रंग कार्यक्रम पेश किया गया। मालूम हो कि आज ही के दिन मानव धर्म के प्रणेता सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज के पुत्र श्री सुयेश जी महाराज का पावन जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया।
मानव उत्थान सेवा समिति के शाखा प्रभारी महात्मा दक्षिणा बाईजी तथा महात्मा केशव बाईजी ने देश के सुरक्षा में तैनात तथा अवकाशप्राप्त सैनिकों को खादा देकर सम्मान किया। भारत पाकिस्तान युद्ध में शामिल भारतीय गोरखा सैनिक के अवकाशप्राप्त श्याम गुरुंग, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के उमेश गुरुंग तथा सीआईएसएफ के सुदेश छेत्री को समिति के तरफ से सम्मान देते हुए महात्मा दक्षिणा बाईजी ने कहा कि देश सेवा सर्वोपरि है। आज देश के बॉर्डर में सैनिक तैनात है उनके सुरक्षा से ही हम सभी देशवासी सुरक्षित है। भूतपूर्व अवकाश प्राप्त 4/5, गोरखा रेजिमेंट के सैनिक श्याम गुरुंग ने सन 1971 के दिसंबर माह में भारत पाकिस्तान युद्ध में शामिल आपबीती बताया। उन्होंने कहा कि भारत पाक युद्ध में मेरेमा, नागालैंड में तैनात थे उसके बाद उनके प्लाटून को शिलॉट, बांग्लादेश के लिए रवाना किया गया। सन 1985 में अवकाशप्राप्त सैनिक श्री गुरुंग ने कहा कि युद्ध के दौरान मेरा दोनो पैर में गोली लगने से घायल हो गया था। दुश्मन लगातार गोलियां बरसा रहे थें हमारा प्लाटून लगातार जवाबी हमला कर रहे थे। दोनो पैर में गोली लगने से काफी देर तक लड़ते लड़ते बेहोश हो गए। उसके बाद घायल सैनिको को एम्बुलेंस के जरिये भारत सीमा का क्षेत्र से हेलीकाप्टर द्वारा गुवाहाटी सैनिक अस्पताल में चिकित्सा कराया गया। उन्होंने बताया कि लड़ाई के दौरान भगवान कि कृपा से सुरक्षित बच गए और दुश्मन को धूल चटा दिया। उन्होंने बताया कि उनके साथ लड़ रहे कई साथी सैकड़ो के संख्या में सैनिक शहीद हुए। श्री गुरुंग को दो गोली लगने के बाद भी सुरक्षित बच गये। श्री गुरुंग अवकाश प्राप्त होने के बाद मानव धर्म आश्रम में प्रचार प्रसार में संलग्न है। स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक श्याम रतन साहू ने की। श्रद्धालुओं को भजन कलाकार बिमल राई, कु. सुदिता राई, अनुराग सुब्बा ने देश भक्ति गीत व भजनों से मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता दामोदर पौडयाल, श्रीमती नीमू शेरपा, श्रीमती आशा देवी सोनार, श्रीमती रोमा खड्का, श्रीमती सरस्वती गुरुंग, श्रीमती सुमि राई, श्रीमती सुषमा राई, श्रीमती शर्मिला योंजन, श्रीमती विष्णु सुब्बा, श्रीमती समझौता निरौला, श्रीमती बसंती खड्का राई, श्रीमती प्रतिमा राई, कु. पूर्णिमा सोनार उदास्तान थी।

नेपाल में विमान हादसा होने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 5 भारतीय भी थे सवार - Himal News 24
15/01/2023

नेपाल में विमान हादसा होने से 40 से ज्यादा लोगों की मौत, 5 भारतीय भी थे सवार - Himal News 24

काठमांडू 15 जनवरी : नेपाल के पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर रनवे पर 72 सीटों वाला यात्री विमान रविवार को दुर्घटनाग...

https://youtu.be/y6bK8fkYdN4
11/01/2023

https://youtu.be/y6bK8fkYdN4

सिलीगुड़ी 11 जनवरी : मानव उत्थान सेवा समिति, उत्तर-पूर्वांचल क्षेत्र के मूल सचिव प्रकाश हाँगखिम के निवास स्थान उत्तर ...

11/01/2023

मानव उत्थान सेवा समिति के उत्तरपूर्वांचल क्षेत्र के मूल सचिव प्रकाश हाँगखिम के निवास स्थान उत्तरपलाश में संत समागम में महात्मा अक्षरानंद जी का प्रवचन...

https://youtu.be/vPhkkSM3D3Q
04/01/2023

https://youtu.be/vPhkkSM3D3Q

सिलीगुड़ी 4 जनवरी : मानव उत्थान सेवा समिति के उत्तर-पूर्वांचल क्षेत्र की प्रभारी महात्मा अदिना बाईजी के नेतृत्व में...

03/01/2023

बिजनबाड़ी खेल मैदान में 11 दिवसीय महाशिवपुराण

बिजनबाड़ी खेल मैदान में 31 दिसंबर 2022 से से चल रहे 11 दिवसीय महाशिवपुराण के चौथे दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। इस क्रम में नेपाल की कथावाचक राधिका दासजी महाशिवपुराण की कथा प्रस्तुत कर रही हैं। वहीं भजन गायक विकास निरौला अपनी टीम के साथ सुंदर भजन प्रस्तुत कर रहे हैं। व्यासपीठ पर श्री भीम कोइराला, श्री मनोज गौतम, श्री शेखर खातीवाड़ा आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आयोजक समिति द्वारा श्रद्धालुओं से उक्त शिव महापुराण की कथा सुनने का विशेष आग्रह किया गया है।

31/12/2022

सिलीगुड़ी : सद्भावना सम्मेलन (पहिलो दिन)

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Himal News 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Himal News 24:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share