#समाज_तथा_देश_में_सद्भावना_की_आवश्यकता : #श्री_सतपाल_जी_महाराज
-सद्भवना सम्मेलन के पहले दिन भक्तिमय रस से सराबोर हुआ मझुआ गांव
सिलीगुड़ी 31 दिसंबर : सिलीगुड़ी सद्भावना सम्मेलन 2023-24 के प्रथम दिन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक परेड मैदान में सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज एवं पूरे दिव्य परिवार की उपस्थिति में मानव सेवा दल का परेड, बाल-सभा के बच्चों द्वारा अति सुन्दर ड्रिल, युवा बाल-बालिकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति के बाद भक्तों की भीड़ में अलग ही जोश तथा आनन्द का नजारा दृष्टिगोचर हो रहा था। सुबह 10 बजे सद्भावना सम्मेलन के परेड मैदान में हजारों भक्तों की उपस्थिति में सद्गुरु श्री सतपालजी महाराज ने दिव्य परिवार की उपस्थिति में मानव सेवा दल का झण्डा फहराया तथा मानव सेवा दल के तीनों मंडलों द्वारा दी गई परेड की सलामी ली। उसके पश्चात पूज्य महाराज ज
#सद्भवना_सम्मेलन_३१_दिसंबर, #देश_विदेश_के_श्रद्धालु_पहुंचे
-संध्या छह बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे श्री सतपालजी महाराज
-मुख्य अतिथि के रूप में सिक्किम के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद
सिलीगुड़ी 30 दिसंबर : मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरुदेव श्री सतपालजी महाराज 31 दिसंबर एवं 1 जनवरी को सालुगाड़ा के निकट मानव धर्म आश्रम में सद्भावना सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया। महाराज जी के साथ माता श्री अमृता जी, श्री विभुजी महाराज, माता श्री आराध्य जी, श्री सुयश जी महाराज सहित परिवार के सभी सदस्य पहुंच गए हैं। जानकारी के अनुसार सद्भावना सम्मेलन के पहले दिन सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तामंग मुख्य अतिथि होंगे और सिक्किम विधानसभा अध्यक्ष अरुण उप्रेती विशेष अतिथि होंगे। सद्भावना सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, जिसमें विशाल भं
#सद्भवना_सम्मेलन_में_भाग_लेने_आज_आ_रहे_हैं_सतपाल_जी_महाराज
-सालुगाड़ा स्थित मझुआ ग्राम में 31 दिसम्बर से बहेगी भक्ति की गंगा
सिलीगुड़ी 29 दिसंबर : मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से सिलीगुड़ी के सालुगाड़ा स्थित मझुआ ग्राम में दो दिवसीय विराट सद्भवना सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सद्भवना सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मानव धर्म के प्रणेता सदगुरू श्री सतपाल जी महाराज आज मानव धर्म आश्रम सालुगाड़ा पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए आश्रम परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। दो दिवसीय सत्संग समारोह का शुभारंभ 31 दिसम्बर को होगा, जिसका समापन नव वर्ष एक जनवरी को होगा। इस सद्भवना सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिव्य परिवार पहले ही सालुगाड़ा आश्रम आ चुके हैं, जबकि सतपाल जी महाराज का पदार्पण आज होगा। सद्गुरु श्री सतपाल जी महाराज को मानव सेवा दल की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इ
मानव उत्थान सेवा समिति के उत्तरपूर्वांचल क्षेत्र के मूल सचिव प्रकाश हाँगखिम के निवास स्थान उत्तरपलाश में संत समागम में महात्मा अक्षरानंद जी का प्रवचन...
बिजनबाड़ी खेल मैदान में 11 दिवसीय महाशिवपुराण
बिजनबाड़ी खेल मैदान में 31 दिसंबर 2022 से से चल रहे 11 दिवसीय महाशिवपुराण के चौथे दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। इस क्रम में नेपाल की कथावाचक राधिका दासजी महाशिवपुराण की कथा प्रस्तुत कर रही हैं। वहीं भजन गायक विकास निरौला अपनी टीम के साथ सुंदर भजन प्रस्तुत कर रहे हैं। व्यासपीठ पर श्री भीम कोइराला, श्री मनोज गौतम, श्री शेखर खातीवाड़ा आदि मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। आयोजक समिति द्वारा श्रद्धालुओं से उक्त शिव महापुराण की कथा सुनने का विशेष आग्रह किया गया है।
#shivpuran #Bijanbari
सिलीगुड़ी : सद्भावना सम्मेलन (पहिलो दिन)
#ManavDharam #SatpalMaharaj
Sadbhawana Sammelan 2022-2023 happening in Siliguri. The Pioneer of Manav Dharma Sadgurudev SatpalJi Maharaj along with the divine family is here to bless all the devotees.
Speaker: Dr Ritu Rai
Venue: Manav Dharam Ashram, Majhua, Salugara, Siliguri, WestBengal.
सिलीगुड़ी 31 दिसंबर : सद्भावना सम्मेलन को पहिलो दिन... (नेपाली)
#ManavDharam #SatpalMaharaj
#मानव_में_सद्भवना_के_संचार_से_भारत_बनेगा_विश्वगुरु : #सतपाल_जी_महाराज
-श्रद्धालुओं के जनसैलाब के बीच दिया मानवता का संदेश
-नृत्य-संगीत और अध्यात्म की गंगा में सराबोर हुए भक्त
सिलीगुड़ी 31 दिसंबर : मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय सद्भवना सम्मेलन के पहले दिन मानव धर्म के प्रणेता सद्गुरु सतपाल जी महाराज ने हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के बीच मानवता का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग और पड़ोसी राज्य सिक्किम में पर्यटन की संभावनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य में सकारात्मक और नकारात्मक दोनों ही शक्तियां होती है।
#SatpalMaharaj #ManavDharam
#हिंदी_दिवस के मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियों को संबोधित किया। इस दौरान श्री शाह ने देश की एकता में भाषाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। आप भी सुनिए, अमित शाह ने क्या कहा।
#HindiDiwas #हिंदीदिवस #AmitShah #HomeMinister